*स्व सुरेन्द्र पाण्डेय की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन, मुख्य अतिथि रहे सीओ गोला रतनेश्वर सिंह*
गोरखपुर। गोला ब्लाक के खोपापार गांव निवासी स्व सुरेन्द्र पाण्डेय की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक आवास पर बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व नेत्र परीक्षण शिविर तथा कंबल वितरण का आयोजन किया गया।
जिसमें अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए तथा गरीबों में कंबल वितरित किया गया। साथ स्वास्थ्य कैम्प में सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच, इलाज के लिए उचित सलाह देने के साथ निशुल्क दवा वितरण किया गया।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी गोला रत्नेश्वर सिंह ने स्व पांडेय के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का रिबन काटकर उद्घाटन किया। एवं गरीबों व असहायों में कंबल वितरण किया। तथा इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने कहा कि अपनों की पुण्य स्मृति में गरीबों एवं असहायों की सेवा ही सच्ची मानवता हैं। और यह सेवा ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह, अप्रवासी भारतीय उमेश कुमार यादव, पूर्व जिपसं घनानंद यादव व भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नवनीत राय ने पुण्यतिथि पर गरीबों एवं असहायों की सेवा को सबसे बड़ा पुण्य कर्म बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद पांडेय व संचालन भाजपा मण्डल अध्यक्ष संतोष तिवारी ने किया।
अंत में कार्यक्रम आयोजक स्व सुरेन्द्र पांडेय के अनुज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रमोहन पांडेय तथा पुत्र समाजसेवी राजेश पाण्डेय व संजय पांडेय ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा परिवार से मिले संस्कारों को ही आगे बढाया जा रहा है।
इस अवसर पर सीएचसी गोला प्रभारी ए0एन0 ठाकुर, उपनिरीक्षक पुलेन्द्र यादव, मायाराम यादव,
डाक्टर अभयरंजन सिंह, डाक्टर दानिश, डाक्टर स्वेता, आशा नीता पाण्डेय, सध्या श्रीवास्तव व नीलम, कांग्रेस नेता गणेश मिश्र, श्रवण यादव, नागेन्द्र पाण्डेय, सत्यनारायण तिवारी, पुनीत तिवारी, राजेश शर्मा, जेपी कुशवाहा, बसंत यादव, राजकुमार हिंदुस्तानी, मृत्युंजय यादव दुर्गेश दूबे, कोदई शर्मा, रिषिकेश पाण्डेय, हर्ष, प्रतीक, शिखर व कुशाग्र आदि लोग उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य कैम्प में 190 लोगों की हुई जांच
खोपापार गांव में स्व सुरेन्द्र पांडेय की पुण्यतिथि पर सीएचसी गोला व धर्मा हास्पिटल के तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व नेत्र परीक्षण शिविर में 190 मरीजों की जांच हुई। जहां उन्हे इलाज के उचित सलाह देने के साथ ही निशुल्क दवा का वितरण किया गया।स्वास्थ्य कैंप में नेत्र रोग सर्जन डा अभय रंजन सिंह व डा दानिश ने नेत्र परीक्षण किया। तथा सीएचसी गोला प्रभारी अधीक्षक डाक्टर ए0एन0 ठाकुर, डाक्टर स्वेता आशा नीता पाण्डेय, सध्या श्रीवास्तव व नीलम ने लोगों की स्वास्थ्य जांच किया तथा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जानकारी देकर जागरूक किया।
Jan 11 2024, 17:01