Gorakhpur

Jan 10 2024, 17:58

*निषाद पार्टी के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी 13 जनवरी को होने वाले संकल्प दिवस की सफलता सहित अन्य विषयों पर हुई चर्चा*

गोरखपुर। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के तत्वावधान में बुधवार को नगर अध्यक्ष सुग्रीव निषाद के नेतृत्व में भगवानपुर खास कार्यालय पर शहर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों संग बैठक किया गया।

जिसमें मुख्य उद्देश्य 13 जनवरी को निषाद पार्टी का 11 वाँ संकल्प दिवस रमाबाई पार्क, लखनऊ में मनाए जाने की तैयारियों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सुग्रीव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह 2017 में आप लोगों ने इकट्ठा होकर अपनी ताकत दिखाई थी। जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। फिर 2019 में समाज ने अपनी ताकत दिखाई।

एक बार फिर रमाबाई पार्क मैदान को भरकर मछुआ समाज अपनी ताकत दिखाएं और अपना और अपना हक हिस्सा अधिकार ले। अब पार्टी का विस्तार तेजी से आगे बढ़ रहा है। योगी, मोदी व संजय निषाद के नेतृत्व में कई योजना मिली है। जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना व मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण कोष तमाम योजनाओं में सब्सिडी का लाभ मिल रहा है ।

साथियों भाजपा सरकार में जिस तरह समाज आगे बढ़ रहा अन्य किसी भी सरकार में नहीं हुआ था। आज हमारे पास 11 विधायक है, सांसद है, कैबिनेट मंत्री हैं, एमएलसी हैं साथ में हजारों, लाखों कार्यकर्ता है।

इतना 6 वर्षों में अन्य कोई भी पार्टी विस्तार नहीं कर सकी। हमें धैर्य रखकर व अपने अगुआ नेताजी पर विश्वास करके निरंतर आगे बढ़ाना है। पिछली सरकारों में हमारे लोग बस वोट देते थे पर जब से निषाद पार्टी आई है। हमारे सांसद, विधायक सब मौजूद है। एक बार पुनः 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। इसी तरह भाजपा सरकार में समस्याओं का हल निकालना संभव है।

कार्यक्रम में उपस्थित मनीष अश्वनी राजकुमार अमित राजकमल कमलेश नारायण पटवा विष्णु पटवा सतीश सोनकर वेद प्रकाश रमेश साहनी व अन्य मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 10 2024, 17:57

*ट्राई साइकिल दौड़ प्रतियोगिता में राकेश रहे अव्वल*

गोरखपुर। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीआरसी गोरखपुर द्वारा गोरखपुर महोत्सव से संबंधित दिव्यांगजनों के लिए ट्राई साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ा स्थल सिविल लाइंस गोरखपुर में किया गया।

जिसमें जनपद के 25 से ज्यादा दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राकेश कुमार ने प्रथम, देवेंद्र कुमार शर्मा ने द्वितीय तथा धर्मेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोरखपुर के सहायक सूचना निदेशक श्री प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बतौर विशिष्ट अतिथि सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग लिए प्रमाण-पत्र भी दिया गया। गोरखपुर के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री आले हैदर ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कहा कि समावेशन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आवश्यक है।

जिसमें शारीरिक रूप से दिव्यांगजन अपना शत-प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थि

त रहे।

Gorakhpur

Jan 10 2024, 17:47

*जिम्मेदारों के ना पहुचने पर कट्या में चौथी बार कोटा चयन की प्रक्रिया रद्द*

गोरखपुर।क्षेत्र के कट्या (चेचुवापार) में रिक्त चल रहे कोटा चयन की प्रक्रिया तहसीलदार के नही आने पर बुधवार को चौथी बार रद्द कर दी गयी, इससे पहले तीन बार खुली बैठक में हँगामें के कारण चयन प्रक्रिया रद्द कर दी गयी थी।

ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी जानबूझकर कोटे के चयन नही कर रहे है। बुधवार को गांव के लोगो को उम्मीद थी कि इस बार कोटा चयन हो जाएगा, जिससे भारी संख्या में ग्रामीण खुली बैठक में बाग में मौजूद रहे। लेकिन पुनः ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी। तहसीलदार राकेश कन्नौजिया से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन कट कर दिया।

इसके बाद जिलाधिकारी गोरखपुर से फोन पर कोटे के सम्बंध में वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि कोटा चयन प्रक्रिया में रुचि नहीं लेने वाले जिम्मेदारों की जांच की जाएगी इसके लिये एसडीयम को निर्देशित किया गया है।

Gorakhpur

Jan 10 2024, 17:20

*विद्यार्थियों की असुविधा के विरोध में किया प्रदर्शन*

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर में चल रही सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान असुविधा को लेकर छात्रों एनएसयूआई महानगर के छात्रों ने विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया |

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहें महानगर अध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने कहा की विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन, कला संकाय में परीक्षा चल रही हैं लेकिन शौचालयों की स्थिति बहुत खराब हैं , पीने के लिए स्वच्छ जल भी नहीं उपलब्ध हैं , सेंट्रल लाइब्रेरी में भी शौचालयों की स्थिति भी दयनीय हैं |

प्रदर्शन के बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव से मुलाक़ात की ओर ज्ञापन सौंपा ||

प्रदर्शन करने ओर ज्ञापन करने वालों में बद्री विशाल मिश्रा, अमन मिश्रा , आदित्य किरन , कुलदीप कुमार, रिशु दुबे , राजवीर सिंह , आदि उपस्थित रहें |

Gorakhpur

Jan 10 2024, 17:19

*के्यान डिस्टलरी पूर्वांचल के विकास एवं रोजगार की दृष्टि से साबित होगा वरदान, उद्यमी : विनय कुमार सिंह*

सहजनवां,गोरखपुर। चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज ने उद्योग भवन गीडा में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन हुआ। गीडा के संस्थापक सदस्य एस के अग्रवाल,देवकी नंदन अग्रवाल, विष्णुआजित सरिया के गौरवमई उपस्थिति में चेंबर के अध्यक्ष आर एन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बड़े समारोह का संचालन चेंबर के महासचिव प्रवीन मोदी ने किया।

गोरखपुर के विकास में गीडा को जहां जन्मदात्री गंगोत्री की संज्ञा देते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के दृढ़ इच्छा शक्ति,ईमानदार नेतृत्व को विकास का मेरुदंड बताया वहीं उनके कुशल मार्गदर्शन में गोरखपुर की पूरी दिशा और दशा को बदल डाला।

अकल्पनीय,अदभुत निर्भीक वातावरण ने पूरे उद्योग जगत में आशा का न केवल संचार पैदा किया बल्कि गीडा जैसी मातृ संस्था के बेहद सक्रिय भूमिका ने उद्यमियों को जटिलता से मुक्त कर तेजी से विकास का मार्ग प्रस्तुत कर दिया। कभी किसी जमाने में गोरखपुर अपराध के लिए जाना जाता था,आज विकास का रोल मॉडल बन कर चतुर्दिक विकास का तिरंगा लहरा रहा है। गीडा स्थित भीटी रावत का सेक्टर-26 जहां दिन दहाड़े लूट हत्या के साथ भय व्याप्त रहता था,वहा आज बारह सौ करोड़ की के्यान डिस्टिलिरिज स्थापित होने जा रही है जिसमे एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

वहीं दस हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। पूर्वांचल के युवा उद्यमी विनय कुमार सिंह द्वारा लगाई जा रही के्यान का इथेनॉल प्लांट एशिया की तीसरी सबसे बड़ी यूनिट होगी,ज्ञान दूध का प्लांट,तत्वा प्लास्टिक फैक्ट्री ये दोनो उत्पादन भी शुरू कर चुके हैं,चेंबर की बड़ी भूमिका उद्यमियों की मूल भूत कठिनाइयों को लेकर जिस तरीके से जीवंत प्रयास में जुटी रहती है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।

समारोह को संबोधित करते हुए केयान डिस्टिलिरिज के प्रसाशनिक प्रबंधक आत्मानंद सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने गीडा गोरखपुर की दिशा और दशा बदल कर ऐसा माहौल तैयार कर दिया की जहां पांच सौ करोड़ का भी निवेश कठिन था,वहां आज पांच हजार करोड़ से भी अधिक निवेश के साथ पेप्सिको जैसी कंपनी जो भारत की सातवीं और प्रदेश की तीसरी यूनिट लगाने का काम शुरू कर चुकी है। नव वर्ष के मिलन समारोह को संबोधित करते हुए आत्मानंद सिंह ने उद्यमियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ईमानदारी के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में समाज को शिक्षा,स्वास्थ्य और जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ने का आह्वान किया,नव वर्ष जहां ढेरों उम्मीदों को अपनी पावन कोख में लेकर आया है वहीं कुछ चुनौतियां भी हो सकती हैं उन्ही चुनौतियों में निरंतर प्रगति का मार्ग भी छुपा रहता है ।

जिसे धैर्य,संयम,साहस, श्रम से सकारात्मक परिणाम पैदा करने की बड़ी शक्ति गोरखपुर के उद्यमियों में भरी है। चेंबर के लिए ये वर्ष स्वर्णिम वर्ष होगा,इन्ही कामनाओं के साथ प्रदेश सरकार के शानदार नेतृत्व में गीडा आने वाले वक्त में नोएडा की बराबरी हासिल कर बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर भारत को चकित करेगा।

इस अवसर पर गीडा के ओएसडी,एसीओ,मुख्य अभियंता वितरण गोरखपुर के सभी उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। गीडाचेंबर के महासचिव आकाश जालान ने भी सह संचालक की भूमिका अदा करते हुए सभी का अभिनंदन किया। आखिर में चेंबर के लोकप्रिय अध्यक्ष आर एन सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Gorakhpur

Jan 09 2024, 20:28

*गोरखपुर महोत्सव 2024 का उद्घाटन 11 जनवरी को पर्यटन मंत्री द्वारा किया जायेगा*

गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव 2024 का उद्घाटन पर्यटन मंत्री समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमरों द्वारा किया जाएगा मंडलायुक्त सभागार में सांसद रवि किशन मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्राचीन काल से भारत वर्ष की सांस्कृतिक एवं धार्मिक महायोगी गोरक्षनाथ जी की नगरी एवं बुद्धिष्ठ सेक्टर के केन्द्र बिन्दु के रूप में अपनी पहचान स्थापित किये हुए है ।

सास्कृतिक पर्यटन विकास के दृष्टिगत भारत वर्ष की सांस्कृतिक नगरी गोरखपुर में पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग, सूचना विभाग, जिला प्रशासन एवं स्थानीय उद्यमियों के संयुक्त प्रयास से गोरखपुर महोत्सव समिति द्वारा गोरखपुर महोत्सव का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माघ मास के कृष्ण पक्ष की दसवी से प्रारम्भ होकर क्रियोदशी लोहडी मकर सक्रान्ति तक तद्‌नुसार दिनाक 11 से 13 जनवरी तक किया जा रहा है, महोत्सव अवधि में दिनांक 11 से 17 जनवरी तक विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल / प्रदर्शनी भी लगायी जायेंगी। गोरखपुर महोत्सव के आयोजन के माध्यम से जहां एक ओर गोरखपुर में पर्यटन सास्कृतिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार को उत्तरोत्तर गति प्राप्त होगी, वहीं दूसरी ओर आगन्तुक देशी/विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय जनता को भी एक ही स्थान पर कला, संस्कृति एवं गीत सगीत साहसिक पर्यटन एवं क्रीड़ा का अदभुत समागम प्राप्त हो सकेगा।

उक्त के साथ ही गोरखपुर महोत्सव 2024 के अंतर्गत प्रथम बार गोरखपुर के इतिहास से जुडी आध्यात्मिक सास्कृतिक स्वतंत्रता व अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से परिचय कराने वाली प्रदर्शनी का भी आयोजन हो रहा है, उपरोक्त आयोजन से गोरखपुर के समेकित पर्यटन विकास एवं पर्यटन महत्व के साथ अधिकाधिक देशी-विदेशी अतिधियों का आगमन एवं अवस्थान हो सकेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक पूँजी निवेश एवं युवाओं के रोजगार सृजन में उत्तरोत्तर वृद्धि हो सकेगी।

गोरखपुर महोत्सव 2024 के अंतर्गत प्रमुख आयोजन निम्नवत हैं- दिनांक 11 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन समारोह चम्पा देवी पार्क में पर्यटन मंत्री उ०प्र० के कर कमलों द्वारा किया जायेगा उ‌द्घाटन के अवसर पर सुश्री शिजिनी कुलकर्णी द्वारा गणेश वंदना एवं कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी, तत्पश्चात सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी, उक्त कार्यक्रम के उपरांत सांयकाल में सुश्री सुरभी सिंह द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी।

तत्पश्चात सांय 07 बजे से बॉलीवुड नाईट के अंतर्गत बी प्राक द्वारा गायन में प्रस्तुति दी जायेगी। दिनांक 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे से मुख्य मंच पर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम प्रारम्भ होंगे, तत्पश्चात दोपहर में टेलेन्ट हन्ट के अंतर्गत चयनित कलाकारों द्वारा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी जायेंगी।

तत्पश्चात लोकरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी सांय 04 बजे से राष्ट्रीय स्तर के कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, तत्पश्चात सुपरस्टार एवं मा० सांसद रवि किशन तथा सुश्री आराधना सिंह एण्ड टीम द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति दी जायेगी, तत्पश्चात साय 06 बजे से सुश्री अनुपमा यादव तथा द्वारा भोजपुरी बेण्ड का आयोजन होगा, रात्रि 08 बजे से भोजपुरी नाईट के अंतर्गत सुश्री कल्पना पटवारी द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति दी जायेगी।

13 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव का समापन समारोह मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार के कर-कमलों द्वारा किया जायेगा, समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सम्मान समारोह, महोत्सव स्मारिका विमोचन सुपर स्टार एवं मा० सांसद रवि किशन द्वारा काव्य पाठ एवं पद्मश्री सुरेश वाडेकर द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

तत्पश्चात सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी, उक्त कार्यक्रम के पश्चात वनटांगिया ग्रामवासियों के द्वारा सुश्री सुगम सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में फैशन शो का आयोजन होगा उक्त के पश्चात बॉलीवुड नाईट के अंतर्गत सांय 07 बजे से सुश्री कनिका कपूर द्वारा गायन की प्रस्तुति दी जायेगी।

Gorakhpur

Jan 09 2024, 20:28

*सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर ने पिता की पुण्यतिथि पर पांच टीबी मरीजों को गोद लिया*

गोरखपुर, सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर अरूण कुमार सिंह ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर पांच टीबी मरीजों को गोद लेकर नजीर पेश की है ।

जिला क्षय रोग केंद्र में मंगलवार को टीबी मरीजों को गोद लेने के बाद उन्होंने संकल्प लिया कि वह इलाज चलने तक उनका साथ देंगे। हर माह पोषक सामग्री देंगे और समय समय पर हालचाल लेकर उन्हें मानसिक संबल भी प्रदान करेंगे ।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि इस समय जनपद में 3046 मरीजों को एडॉप्ट कर अरूण कुमार सिंह जैसे 1024 निक्षय मित्र उनके साथ खड़े हैं । उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वह भी जन्मदिन, पुण्यतिथि और वैवाहिक वर्षगांठ जैसे जीवन के महत्वपूर्ण अवसरों पर अपनी क्षमता के अनुसार टीबी मरीज गोद लें और उनकी स्वेच्छा से मदद करें।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी मरीजों को गोद लेने से आशय उन्हें पोषण में सहायता और उनको मानसिक तौर पर मजबूत बनाये रखने में मदद करना है । टीबी मरीज कई बार बीच में दवा छोड़ देते हैं जिससे ड्रग रेसिस्टेंट टीबी होने की आशंका बढ़ जाती है और इसका इलाज जटिल है । ऐसे में अगर कोई व्यक्ति लगातार टीबी मरीज के सम्पर्क में रहे और हालचाल लेता रहे तो मरीज का मनोबल बढ़ा रहता है और उसकी दवा बीच में बंद नहीं हो पाती है ।

टीबी मरीज को पौष्टिक खानपान जैसे फल, हरी सब्जियां, मीट, पनीर, दूध आदि के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रति माह सरकार इलाज चलने तक दे रही है । इन मरीजों को गोद लेने वाले व्यक्ति (निक्षय मित्र) से जब हर माह पोषण पोटली मिलती है तो मरीज की आहार विविधता और भी बढ़ जाती है और पौष्टिक खानपान से उसे जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है । पोषण पोटली में फल, मूंगफली, गजक, गुड़ और चना आदि देना होता है ।

निक्षय मित्र के तौर पर तीन ड्रग रेसिस्टेंट टीबी मरीजों और दो ड्रग सेंसिटिव टीबी मरीजों को गोद लेने वाले अरूण कुमार सिंह ने बताया कि उनके पिता स्व रामनगीना सिंह की मृत्यु वर्ष 1986 में हुई थी।

उनके पिता पेशे से अध्यापक थे। सेना से रिटायर होने के बाद करीब सात वर्षों तक उन्होंने खुद भी टीबी एचआईवी कोआर्डिनेटर के तौर पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ाव रखा। इस दौरान उन्होंने टीबी मरीजों की दिक्कतों को काफी करीब से देखा है । बीमारी से पीड़ित कई ऐसे मरीज भी उनके सामने आए जिनके पास सामान्य खानपान के पैसे नहीं रहते थे। पहले भी उन्होंने ऐसे मरीजों की मदद की थी ।

चार मरीजों को गोद लेकर स्वस्थ होने में मदद भी कर चुके हैं। हर साल पिता की पुण्यतिथि पर कम्बल बांटते रहे हैं। टीबी मरीजों के एडॉप्शन के प्रचार प्रसार से प्रेरित होकर उन्होंने तय किया कि इस बार पिता की पुण्यतिथि टीबी मरीजों को गोद लेकर मनाएंगे ।

इस अवसर पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्रा, मिर्जा आफताब बेग, एसटीएस गोबिंद और मयंक आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

ठीक होने में मिलेगी मदद

सेवानिवृत्ति सूबेदार ने जिन पांच मरीजों को गोद लिया है उनमें से चार मरीज 32 से 54 वर्ष आयु वर्ग की महिलाएं और एक 24 वर्षीय युवक है । युवक सुमित (काल्पनिक नाम)ने बताया कि साल भर पहले खांसी की दिक्कत होने पर करीब तीन महीने तक मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाया।

जब ठीक नहीं हुआ तो डॉक्टर को दिखाया और डॉक्टर ने जांच में ड्रग रेसिस्टेंट (डीआर) टीबी पाया । इसके बाद उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया और वहां से आगे की दवाओं के लिए उसे जिला क्षय रोग केंद्र भेजा गया । जबसे इलाज शुरू हुआ है खांसी बंद हो गयी और सुबह शाम का बुखार भी नहीं आ रहा है ।

चिकित्सक ने बताया है कि दवा 18 माह के पहले बंद नहीं करनी है । सुमित का कहना है कि उसे एडॉप्ट करते समय बताया गया है कि हर माह पौष्टिक आहार में सहयोग मिलेगा और किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर निक्षय मित्र उसका सहयोग करेंगे । उसका मानना है कि इससे जल्दी ठीक होने में काफी मदद मिलेगी ।

जिले में टीबी की स्थिति

कुल नोटिफिकेशन 15936

उपचाराधीन डीआर टीबी मरीज 363

उपचाराधीन डीएस टीबी मरीज 9726

Gorakhpur

Jan 09 2024, 18:53

*गोला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी* 12 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

गोरखपुर। जिले के गोला तहसील के अंतर्गत आने वाले गोला थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने गोला थाने में दिनांक 8 जनवरी कि प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बांसगांव थाना क्षेत्र के मतीनिया गांव के निवासी नजीर के 25 वर्षीय पुत्र जुबेर ने उसके साथ शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाता रहा।

जहां शादी के नाम पर युवक ने गाली, गुप्ता व जान से करने की धमकी देते हुए पीड़िता महिला के घर मैं रखा हुआ पांच थन सोने का गहना मोबाइल व 30000 रुपये लेकर फरार हो गया जहां पीड़िता ने 8 जनवरी की देर शाम गोला थाने में तहरीर देकर मामले की जानकारी दें। जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दिनांक 9 जनवरी को जुबेर को बांसगांव थाना क्षेत्र के मटीहिनीया से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

Gorakhpur

Jan 09 2024, 18:53

*प्रदेश उपाध्यक्ष व गोरखपुर बस्ती मंडल के संगठन प्रभारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत*

गोरखपुर। विश्वविद्यालय चौक पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं गोरखपुर बस्ती मंडल के संगठन प्रभारी केशव चंद्र यादव का वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने किया स्वागत।

स्वागत से अभिभूत केशव चंद यादव ने कहा उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में समर्पित निष्ठावाकार्यकर्ताओं की उपेक्षा नहीं की जाएगी और कांग्रेस जनों से विचार विमर्श करके 2024 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दम पर पंचम फहराएगी।

इसी क्रम में प्रदेश महासचिव एवं गोरखपुर जिला प्रभारी अमरेंद्र माल का भी स्वागत किया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मीडिया प्रभारी अनिल सोनकर ने बताया मा.केशव चंद्र यादव आगामी 16 जनवरी को उ0प्र0 पूर्वी जोन की बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे के कार्यक्रमके लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ संवाद एवं बैठक किया।

स्वागत करने वालों में गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री वरिष्ठ नेता राजेश तिवारी पीसीसी सदस्य महेंद्र मोहन गुड्डू तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा महासचिव मीडिया प्रभारी अनिल सोनकर सि के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमित पांडे, ऋषि यादव, पूर्व प्रदेश महिला सेवा दल की संगठन श्रीमती निर्मला वर्मा, कुसुम पांडे, अतुल मिश्रा सुबोध पांडे दिनेश जायसवाल देवेंद्र यादव कालन्जय राम त्रिपाठी उमेंद्र पांडे आदि लोग उपस्थित।

Gorakhpur

Jan 09 2024, 18:52

*आंगनबाड़ी में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के केवटली बंगला पांडेय गांव के आंगनबाडी केन्द्र में गांव की गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म अदायगी कराई गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण का विशेष ध्यान दिया जाता है।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज केवटली गांव के आंगनवाडी केन्द्र में गांव की कुल 9 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराते हुए उन्हें फल ताजी हरी सब्जियां और पौष्टिक आहार दिया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्री शीला पांडेय और चन्दना पांडेय सहायिका मीरा देवी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर फल और पौष्टिक आहार वितरण किया।

शीला पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्भावस्था के दौरान अपने शरीर और आसपास की स्वच्छता पर विषेश ध्यान दें। पौष्टिक आहार देते हुए उन्हें समय से भोजन करने दाल का पानी पीने भारी वजन वाले सामान न उठाने सहित अन्य आवश्यक सलाह दी गई।

इस दौरान क्षेत्र पचायत सदस्य बिट्टू यादव पुर्व प्रधान लवकुश पांडेय समूह सखी सुमन सरिता यादव आदि मौजुद रहे।