*डांस कार्यक्रम में सिपाहियों का हंगामा, वीडियो हुआ वायरल*
लखीमपुर खीरी। जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव रंजीतपुर निवासी एक व्यक्ति के घर मांगलिक कार्यक्रम में हो रहे डांस कार्यक्रम में उचौलिया थाने के दो सिपाहियों ने जमकर हंगामा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर फजीहत के बाद थानाध्यक्ष ने मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।
उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव रंजीतपुर निवासी एक व्यक्ति के घर में मांगलिक कार्यक्रम था।
डांस कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। कुछ लोगों ने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। सीओ मोहम्मदी के निर्देश पर उचौलिया थाने के गिरिजेश कुमार ने मौके पर जाकर डांस बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि बाद में थाने के दो सिपाही विवेक भारती और शैलेंद्र कुमार गांव पहुंचे उचौलिया कस्बे के कुछ लोग भी साथ थे। उनके पहुंचने पर डांस फिर से शुरू हो गया। सूचना मिली तो गिरिजेश कुमार ने डांस दोबारा कार्यक्रम में पहुंचकर बंद कराया।
इस बात से नाराज सिपाही हंगामा करने लगे। किसी ने सिपाहियों के हंगामे का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया गिरिजेश कुमार के डांस बंद करने के बाद सिपाही विवेक भारती और शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए इस दौरान वहां हंगामा होने लगा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सिपाहियों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई है। बिना परमिशन डांस पार्टी करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Jan 10 2024, 12:32