Aurangabad

Jan 09 2024, 19:33

बेटी के लैव मैरेज से नाराज परिवार ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, बेटी-दामाद और दो वर्षीय नातिन की गोली मारकर कर दी हत्या

नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में बेटी के प्रेम-विवाह से नाराज पिता ने बेटी-दामाद और 2 वर्षीय नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी है। 

मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी चंदन कुमार, उसकी पत्नी चांदनी कुमारी और उसकी दो वर्षीय बच्ची रौशनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है।  

 

बताया जा रहा है की चंदन कुमार ने दो वर्ष पूर्व गांव की ही चांदनी कुमारी से लव मैरिज किया था। जिससे लड़की के परिवार वाले नाराज चल रहे थे और आज मौका पाते हीं तीनो को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। 

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

धीरेन्द्र की रिपोर्ट

Aurangabad

Jan 09 2024, 18:23

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सचिव ने पैनल अधिवक्ताओं के साथ की बैठक, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

औरंगाबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, श्री सुकल राम द्वारा आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अन्तर्गत सूचीबद्ध सभी पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सचिव के द्वारा पैनल अधिवक्ताओं को 09 मार्च को आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने स्तर से पहल करते हुए अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निस्तारण के लिए सक्रिय सहभागिता हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उन्हें आगामी 09 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनीय आपराधिक वादों को अपने स्तर से चिन्ह्ति कर निष्पादन करवाने का निर्देश दिया गया।

सचिव के द्वारा पैनल अधिवक्ताओं से साल के पहले राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले को सभी मामलें में सर्वश्रेष्ठ बनाने हेतु पूर्ण सहयोग की अपील किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में लगभग 3 माह का समय है और अगर आज से ही युद्धस्तर पर कार्यवाई शुरू किया गया और आप लोग सहयोग करते हैं तो प्राधिकार अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण में पुनः रिकॉर्ड बनाएगा।

जिसपर सभी पैनल अधिवक्ताओं ने अपने स्तर से पहल करते हुए सुलहनीय वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक निस्तारण करने में अपनी पुरी क्षमता के साथ सहयोग करने में अपनी सक्रिया भूमिका निभाने के लिए सहमति प्रदान करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 09 2024, 17:43

मारपीट मामले के आरोपी को कोर्ट ने दिया दोषी करार, सुनाई एक साल कैद की सजा


औरंगाबाद : व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सात सुनील कुमार सिंह ने बारूण थाना कांड संख्या -223/08 एसटीआर 299/12,316/22में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र अभियुक्त रमेश दुबे झुमर डिहरा बारूण को भादंवि धारा 323 में दोषी करार देते हुए एक साल कैद की सज़ा सुनाई है।

एपीपी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि अन्य पांच अभियुक्त मनोज दुबे, अशोक दुबे, आलोक दुबे,शोभा देवी,प्रभा देवी को दोषमुक्त किया गया है।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक सिकंदर दुबें झुमर डिहरा बारूण ने 02/11/08 को अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि जमीनी विवाद में अभियुक्तों ने सिकंदर दुबें, अमित दुबे और प्रमिला देवी को मारपीट कर घायल कर दिया था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 09 2024, 17:36

औरंगाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी कार्यकर्ताओं मे दिख रहा गजब का उत्साह


औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीने ही बाकी है। ऐसे में इस चुनाव को लेकर देश की तमाम छोटी- बड़ी राजनीतिक पार्टी अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है।

इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के बड़े चेहरे का बिहार दौरा होने जा रहा है। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को बिहार के बेतिया का दौरा कर सकते हैं।

फरवरी माह के प्रारंभ में ही चुनावी शोर होना तय है। वैसे सूत्रों से पता चला है कि अप्रैल और मई माह में लोकसभा का चुनाव कराया जायेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले चरण के बिहार दौरे में औरंगाबाद जिले में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

हालांकि, अभी तिथि का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री की सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।

भाजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे। अभी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है। संभावना है कि जनवरी माह के अंत में या फरवरी माह के प्रारंभ में प्रधानमंत्री औरंगाबाद पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

सूत्रों से यह भी पता चला है कि 15 जनवरी से प्रधानमंत्री अपने बिहार दौरे की शुरुआत बेतिया से करेंगे। एक और बात यह है कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर औरंगाबाद भाजपा में उत्साह का माहौल चरम पर पहुंच चुका है। यूं कहे कि लगभग इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। सभा स्थल के चयन को लेकर भाग दौड़ भी शुरू हो चुका है।

बताते चले कि चित्तौड़ गढ़ के नाम से मशहूर औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा वाली सीट रही है। वर्तमान में सुशील कुमार सिंह भाजना से ही सांसद हैं, वैसे विधान परिषद पर भी भाजपा का ही कब्जा है और दिलीप कुमार सिंह विधान पार्षद हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 09 2024, 17:29

बार और बेंच का मधुर सम्बन्ध से वाद निष्पादन में आएगी तेजी : जिला जज

औरंगाबाद: आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में नये जिला जज अशोक राज ने अपना पदभार ग्रहण किया। जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह सहित अन्य ने जिला जज अशोक राज के पदोन्नति करते हुए पुनः न्यायमंडल औरंगाबाद आगमन पर बुके देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर जिला जज ने कहा कि बार और बेंच का मधुर सम्बन्ध से लम्बित मामलों के निष्पादन में तेजी आएगी। हमारे लिए न्यायमंडल औरंगाबाद नया नहीं है।

कहा कि सभी अधिवक्ताओं से अपील है कि व्यवहार न्यायालय के सुरक्षा में उठाए कदम को सहयोग करें , तथा लोक अदालत के रिकार्ड वाद निष्पादन में की जा रही बार की ओर से सहयोग बरकरार रखें।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के 31 वें जिला जज अशोक राज 16 जनवरी 2023 से मुंगेर में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश थे। इससे पूर्व 04 जनवरी 2018 से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे और 25 फरवरी 2022 से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एमपी एमएलए कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश थे।

जनवरी 2023 में पटना हाईकोर्ट ने इनका तबादला कर मुंगेर जिला में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बनाया था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 09 2024, 13:54

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में अंबे महोत्सव कुटुंबा को लेकर हुई बैठक, लिए गए यह निर्णय

औरंगाबाद: आज 9 जनवरी को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में अंबे महोत्सव, कुटुंबा के आयोजन हेतु बैठक आहूत की गई|

दो दिवसीय अंबे महोत्सव माघ गुप्त नवरात्रि के प्रथम एवं द्वितीय तिथि यथा 10 एवं 11 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा|

महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों के चयन हेतु उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया|

जिला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद को निर्देशित किया गया कि अंबे महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, छात्र-छात्राओं आदि को आने जाने हेतु पर्याप्त वाहन की व्यवस्था जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद से समन्वय स्थापित कर करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न विभाग यथा आईसीडीएस, डीआरसीसी, मद्य निषेध, कृषि, सामाजिक सुरक्षा, जीविका आदि द्वारा अपने-अपने विभागीय लाभकारी योजनाओं एवं निदेशक डीआरडीए, औरंगाबाद द्वारा जल जीवन हरियाली योजना का स्टॉल अंबे महोत्सव में लगाया जाएगा।

कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, औरंगाबाद को समारोह स्थल पर मंच, बैरिकेडिंग ग्रीन रूम आदि के निर्माण हेतु निर्देशित किया गया|

कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, औरंगाबाद समारोह स्थल पर विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगेI

कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण औरंगाबाद समारोह स्थल पर पानी एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गयाI

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी औरंगाबाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी औरंगाबाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुटुंबा एवं अंचल अधिकारी कुटुंबा उपस्थित हुए|

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 08 2024, 20:19

सूर्यनारायण रथ यात्रा समिति ने देव में बैठक कर सामूहिक विवाह के लिए गठित की उपसमिति, पारंपरिक रीति रिवाज़ से सूर्यकुंड से देव किला तक निकलेगी दुल

औरंगाबाद - सूर्यनारायण रथ यात्रा समिति, देव की स्थानीय पर्यटन विकास केंद्र में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से देव में आयोजित किए जाने वाले सामूहिक विवाह के लिए उप समिति गठित की गई। अध्यक्ष पद पर अभिनेश सिंह, सचिव के लिए समाजसेवी शक्ति मिश्रा, उपाध्यक्ष अमरेश राणा, कोषाध्यक्ष रणधीर चंद्रवंशी औऱ संयोजक देव नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू साहिल चुने गए। समाजसेवी आलोक सिंह, पत्रकार धीरज पांडेय, रविकांत पाठक, मदन मिश्रा, उमाकांत सिंह क़ो कार्यसमिति में शामिल किया गया।

 

सामूहिक विवाह में नव दंपती को मिलेगी ये सामग्रिया- 

नव दंपती को समिति की ओर पलंग, मैट्रेस, कुर्सी, तकिया, बर्तन सेट, सिलाई मशीन, आलमीरा, पायल, बिछिया, नथिया, श्रृंगार सेट, शेरवानी, लहंगा, अपर्णा, शाल एवं अन्य उपहार प्रदान किए जाएंगे।

यह होगी वैवाहिक व्यवस्था-

इस दौरान लड़की, लड़का पक्ष के ठहरने के लिए अलग अलग कमरों की व्यवस्था की जाएगी। वर पक्ष औऱ कन्या पक्ष से आए हुए लोगों को शुद्ध शाकाहारी भोजन कराया जाएगा। कन्या का केंद्र की पुष्पांजलि देवी की नारी शक्ति के ब्यूटीशियन द्वारा मेकअप कराया जाएगा 

 

इन्हें मिल सकेगा लाभ-

देव पर्यटन विकास केंद्र प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा निराश्रित, निर्धन और जरूरतमंद बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सके। कन्या अविवाहित हो अथवा विधवा, तलाकशुदा सभी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इसके अलावा इस योजना का लाभ जिले के उन सभी परिवारों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय अति नगन्य हो और कन्या की आयु 18 एवं वर की आयु 21 वर्ष से अधिक हो। विवाह के लिए निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो दिव्यांग हो को प्राथमिकता भी दी जाएगी।

ये दस्तावेज होंगे जरूरी-

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कन्या और वर की पासपोर्ट साइज की फोटो और आधार कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा दोनों का जन्म प्रमाण पत्र, वधु का आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आवेदन करने वाले परिवार क़ो देव पर्यटन विकास केंद्र द्वारा बनाये गये फॉर्म क़ो भरना होगा।

 

कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने में ये रहे शामिल-

बैठक में देव पर्यटन विकास केंद्र के अध्यक्ष उदय सिंह, लक्षमण गुप्ता कंचनदेव सिंह, दीपक गुप्ता, पुष्पांजलि सिंह, शशि मालाकार, पूर्व मुखिया नंदकिशोर मेहता, उमाकांत सिंह, आपीश्वर सिंह चंद्रवंशी, रविरंजन प्रकाश, शिवम् गुप्ता, रोशन प्यारे, तरुण सिन्हा, पिंटू साहिल, अभिनेश सिंह, अमरेश राणा, आपीश्वर सिंह, उदय सिंह, सुनील प्रताप, गुलशन सिंह, बिनोद चौधरी, रणधीर चंद्रवंशी, दीनदयाल विश्वकर्मा, समीर मिश्रा एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। 

सभी सदस्यों नें प्रस्ताव दिया कि विवाह में जयमाला व सूर्यकुंड तालाब से देव किला तक पारम्परिक सिंघा बाजा के साथ बारात निकाला जाएगा।सामूहिक विवाह के लिए प्रोत्साहित कर 11 जोड़ों क़ो लाने वाले समाजसेवियों क़ो औऱ पत्रकार बंधुओं क़ो सम्मानित किया जाएगा। 

गौरतलब है कि 16 फ़रवरी क़ो देव सूर्यनारायण रथ यात्रा 17, 18 फ़रवरी क़ो महाआरती सह प्रसाद वितरण, 19 फ़रवरी को आदर्श सामूहिक विवाह, 20 फ़रवरी क़ो भगवान भाष्कर की मूर्ति का विसर्जन होगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 08 2024, 19:57

सेल बोकारो की टीम ने जीता औरंगाबाद गोल्ड कप अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब

औरंगाबाद - शहर के गेट स्कूल मैदान में आयोजित औरंगाबाद गोल्ड कप अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट 2023-24 का फाइनल मैच सेल बोकारो बनाम केजीएन क्लब, दुर्गापुर के बीच खेला गया। 

टूर्नामेंट के अध्यक्ष सदर विधायक आनंद शंकर सिंह एवं सचिव फकरे आलम के नेतृत्व में आयोजित टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व कांग्रेस के जिला प्रभारी अवधेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार फुटबॉल संगठन के इम्तियाज हुसैन शामिल हुए।

टूर्नामेंट के फाइनल मैच की शुरुआत खेल मैदान में मुख्य अतिथि, आयोजन समिति के अध्यक्ष, सचिव विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य ने सबसे पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद फुटबॉल का खेल शुरू हुआ। सेल बोकारो बनाम केजीएन क्लब, दुर्गापुर के खिलाड़ियों ने मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान सेल बोकारो के खिलाड़ियों ने पहले हाफ में 01 पर अंत तक बने रहे। इस प्रकार सेल बोकारो की टीम से विजयी रही। 

खेल के उपरांत मैन ऑफ द टूर्नामेंट अजीत कुमार दुर्गापुर को सम्मानित किया गया एवं मैन ऑफ द मैच मोहम्मद फजल बोकारो सेल के खिलाड़ी को घोषित किया गया। मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह एवं टूर्नामेंट के अध्यक्ष सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि इम्तियाज अहमद ने विजेता एवं उप विजेता टीम को शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। 

खेल के देखरेख और निर्णय के लिए रेफरी की भूमिका संतोष पांडेय, मो. सलाम और हर्षित आनंद ने सराहनीय कर्तव्य निभाया। कार्यक्रम के दौरान एनाउंसर आफताब राणा का भी प्रशंसनीय सहयोग रहा। उन्होंने बहुत ही अच्छा एनाउंसर का रोल निभाया। दर्शकों की अपार भीड़ खेल खत्म होने तक बनी रही। औरंगाबाद के बच्चों ने खिलाड़ियों का हंसते हुए फील्ड पर स्वागत किया। 

कार्यक्रम के आयोजन में श्री सीमेंट एवं एनटीपीसी का सराहनीय सहयोग रहा। सहयोग के लिए आयोजन समिति ने श्री सीमेंट एवं एनटीपीसी के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो. महबूब आलम, सिकंदर हयात, नगर पार्षद इम्तियाज कुरैशी, नगर पार्षद धर्मेंद्र पासवान, नगर पार्षद धीरेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. तुलसी यादव, मुन्ना खान, सिद्धि यादव, मुखिया जितेंद्र सिंह एवं विजय नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 08 2024, 19:30

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक, डीएम ने पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

औरंगाबाद - आज 8 जनवरी को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में जिला योजना सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यों एवं उसकी प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

 सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद ने जनजीवन हरियाली अंतर्गत विभिन्न कार्य योजना से संबंधित कार्य प्रगति एवं उपलब्धियां की जानकारी दीI उप विकास आयुक्त ने बताया की इस वित्तीय वर्ष में चेक डैम निर्माण में जिला की उपलब्धि सत प्रतिशत हैI नए जल स्रोतों के सृजन में भी जिला ने सराहनीय कार्य किया हैI इस संदर्भ में कृषि विभाग को शेष जल स्रोतों का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया| 

जिला पदाधिकारी ने कुआं जीर्णोद्धार के कार्य प्रगति असंतोषजनक होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं इसे ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने वर्षा जल संचयन के कार्य में प्रगति लाने हेतु शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम, औरंगाबाद को वर्षा जल संचयन से संबंधित जागरूकता प्रचार प्रसार के माध्यम से बढ़ाने को एवं नक्शा के अनुसार बिल्डिंग नहीं बनाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तर पर कुल 22, सदर अनुमंडल के स्तर पर कुल 23 एवं दाउदनगर अनुमंडल के स्तर पर कुल 4 परिवाद लंबित है। जिला में सीपीग्राम से संबंधित 45 आवेदन, ई-डैशबोर्ड पर 357 आवेदन एवं "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री" कार्यक्रम से संबंधित 376 आवेदन लंबित हैं। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी द्वारा लंबित मामलों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया।

लोक सेवा के अधिकार (आरटीपीएस) अंतर्गत विभिन्न सेवाओं में कार्य प्रगति संतोषजनक रहा। अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा बताया गया की ऑनलाइन राशन कार्ड निर्गत करने से संबंधित लंबित आवेदनों की संख्या में काफ़ी कमी आई है। पिछले कुछ महीनो में लगभग 40,000 आवेदनों का निष्पादन किया गया है और शेष बचे हुए करीब 4,600 आवेदनों का निष्पादन भी जल्द कर दिया जाएगा। इस पर जिला पदाधिकारी ने लोक सेवा के अधिकार के तहत हुए कार्य प्रगति पर प्रशंसा व्यक्त की। 

जिला पदाधिकारी ने माननीय उच्च न्यायालय में दायर CWJC/MJC वादों का निष्पादन ससमय पूर्ण करने का निदेश जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को दिया। जिला पदाधिकारी ने जिला कोषागार पदाधिकारी को प्रखंड एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारीयों को एकाउंटिंग से संबंधित प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद द्वारा बताया गया की जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कुल 222 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 192 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। शेष 30 आवेदनों का निष्पादन भी शीघ्र कर लिया जाएगा। जिला पदाधिकारी महोदय ने जन समाधान कार्यक्रम, जो कि जिला मे हर शनिवार को आयोजित की जा रही है, के दौरान प्राप्त हो रहे आवेदनों को भी ससमय निष्पादित करने का निर्देश दियाI 

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, समेकित बाल विकास सेवाएं ( आईसीडीएस), औरंगाबाद द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 881 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में चल रहे हैं जिसमें से कुल 151 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए अंचल अधिकारी से एनओसी प्राप्त हुआ है। नए आंगनबाड़ी निर्माण कार्य पंचायती राज विभाग एवं मनरेगा के सहयोग से प्रारंभ करने हेतु विचार किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 208 आंगनवाड़ी केंद्र अर्ध निर्मित अवस्था में हैं, 389 भवनों में शौचालय की आवश्यकता है तथा 480 केंद्रों में चापाकल की आवश्यकता है। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी ने योजना विभाग एवं पी एच ई डी की सहायता से चापाकल की व्यवस्था करने पर विचार किया गया। साथ ही भवन निर्माण विभाग से प्रखंड वार शौचालय निर्माण का प्राक्कलन तैयार करवाने का निर्देश दिया।

इस कार्यक्रम में डीडीसी अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सहायक समाहर्ता गौरव कुमार, जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 08 2024, 17:18

पत्नी के हत्यारोपी पति दोषी करार, 18 जनवरी को सुनाई जायेगी सजा

औरंगाबाद : आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दो धनंजय कुमार मिश्रा ने नगर थाना कांड संख्या -246/21 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र काराधीन बंदी अभियुक्त पति विवेक कुमार, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पीछे शाहपुर को भादंवि धारा-304 बी में दोषी करार दिया गया है। सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 18/01/24 निर्धारित किया गया है। 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अभियोजन कि ओर से एपीपी राजाराम चौधरी, वरीय अधिवक्ता योगेन्द्र प्रसाद योगी, दिलीप कुमार सिंह ने भाग लिया। 

एपीपी राजाराम चौधरी ने बताया कि एक अन्य अभियुक्त ससुर नन्द किशोर मेहता को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया गया है।

अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त घटना के समय से ही जेल में बंद है। अधिवक्ता ने आगे बताया प्राथमिकी सूचक भौला प्रसाद कुकही ,हेदरनगर पलामू ने 26/06/21 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

जिसमें कहा था कि चारपहिया वाहन के लिए अभियुक्तगण मेरी बेटी पर काफी दबाव बनाते थे। मैं कहता था कि जब रिटायरमेंट का पैसा मिलेगा तो खरीद कर दे देंगे। परन्तु मधु के ससुराल वालों ने नहीं माना।

25/06/21 को लड़के के मां फोन कर कहती है कि आपकी बेटी का तबियत बहुत खराब है जबकि एक दिन पहले बात मधु से की थी तो बिल्कुल ठीक थी और दहेज मांगने की बात कही थी।

26/06/21 को सुबह मधु के ससुराल गया तो देखा कि उसके कमरे में उसकी लाश चौकी पर पड़ी थी। जिसे देखने से प्रतीत हो रहा था कि अभियुक्तों द्वारा गला दबाकर हत्या की गई है। मधु और विवेक की शादी 18/11/19 को हुई थी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र