*पुरानी पेंशन बहाली हेतु एन एफ आई आर एवम एन जे सी ए के आह्वान पर आयोजित भूख हड़ताल में कर्मचारियों ने भरी हुंकार*
गोरखपुर। NFIR के राष्ट्रीय महामंत्री एम राघवैया और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी के आह्वान पर आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच NJCA के गोरखपुर के सयोजक एवं महामंत्री पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ विनोद राय और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के गोरखपुर के अध्यक्ष और सह संयोजक रूपेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज गोरखपुर मंडल के सभी जिलों के पदाधिकारी रेलवे स्टेशन गेट नंबर 1 पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन के पास भूख हड़ताल पर बैठे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय और संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष कनिष्क गुप्ता ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री विनोद राय ने कहा कि पुरानी पेंशन का मुद्दा आज राष्ट्र का सबसे ज्वलंत मुद्दा है,लेकिन वर्तमान की कर्मचारी विरोधी सरकार हमारे आंदोलन को कुचल कर हमारा हक मारना चाहती है, लेकिन हम चुप बैठने वाले नहीं हैं, हम पुरानी पेंशन के इस लड़ाई को सांस तक लड़ेंगे और अपने इस संवैधानिक हक को प्राप्त कर के ही मानेंगे । महामंत्री विनोद राय ने कर्मचारियों का आह्वान किया कि वह एन एफ आई आर/एन जे सी ए के साथ कंधा से कंधा मिलाकर अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएं जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके और पुरानी पेंशन बहाल हो सके।
अपने संबोधन में सह संयोजक रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की हम बरसों से अपने सरकार से अपना संवैधानिक हक मांग रहे हैं यह गूंगी बहरी सरकार सुनने को तैयार नहीं है जहां जहां एनपीएस आग में झोंक दिया गया है वही सभी माननीयों जैसे मा० सांसद, मा० विधायक, मा० विधान परिषद सदस्य हमारे आईएएस आफिसर तथा सभी जजों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू है। हम सरकार से यह मांग करते हैं कि देश में वन नेशन वन पेंशन व्यवस्था लागू करे और व्यवस्थापिका की तरह कार्यपालिका में भी पुरानी पेंशन बहाल करें ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि सरकार हमारे सब्र का इम्तहान ले रही है लेकिन अब कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया है और सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे।
डिप्लोमा इंजिनियर संघ के अध्यक्ष अनिल किशोर पाण्डेय ने कहा की न्यू पेंशन स्कीम कैंशर के तरह है जो धीरे धीरे कर्मचारियों के भविष्य को निगल रहा है।विशिष्ठ बीटीसी संघ के तारकेश्वर शाही ने कहा कि सरकार हमारे हक के पैसे से अंबानी की झोली भर रही है।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज द्विवेदी ,आरपी भट्ट, के एम मिश्रा,एस सी अवस्थी, , कौशल कुमार सिंह, दीपक चौधरी, ए क सिंह रामकृपाल शर्मा कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद विद्यासागर, विजय पाठक, देवेश सिंह, अंशुमाल पाठक,ए बी पांडे,अजय त्रिपाठी,आरडी सिंह, धीरज सिंह, धीरज हरकेश बहादुर चंद्रशेखर चौबे लक्ष्मी श्रीवास्तव, हरिकेश बहादुर ,निशांत यादव, चंद्र शेखर चौबे परमात्मा सिंह, प्रदीप कुमार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के श्री गोविंद जी, मदन मुरारी शुक्ला , श्याम नारायण शुक्ला, अनिल द्विवेदी ,अनूप कुमार, अशोक पाण्डेय विशिष्ठ, संजय सिंह संजय मिश्र, अशोक सिंह , फुलई पासवान, ओंकार नाथ राय ,रामधनी पासवान , अशोक कुमार पाण्डेय, निर्भय नारायण सिंह, राजकुमार पाण्डेय, कमलेश सिंह, प्रदुम्मन सिंह, चंदन द्रिवेदी ,राम मिलन पासवान, परमेशवर पासी सहित तकरीबन 200 कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया।
Jan 09 2024, 17:05