Lakhimpurkhiri

Jan 09 2024, 16:28

*डांस कार्यक्रम में सिपाहियों का हंगामा, वीडियो हुआ वायरल*

लखीमपुर खीरी। जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव रंजीतपुर निवासी एक व्यक्ति के घर मांगलिक कार्यक्रम में हो रहे डांस कार्यक्रम में उचौलिया थाने के दो सिपाहियों ने जमकर हंगामा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर फजीहत के बाद थानाध्यक्ष ने मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव रंजीतपुर निवासी एक व्यक्ति के घर में मांगलिक कार्यक्रम था।

डांस कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। कुछ लोगों ने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। सीओ मोहम्मदी के निर्देश पर उचौलिया थाने के गिरिजेश कुमार ने मौके पर जाकर डांस बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि बाद में थाने के दो सिपाही विवेक भारती और शैलेंद्र कुमार गांव पहुंचे उचौलिया कस्बे के कुछ लोग भी साथ थे। उनके पहुंचने पर डांस फिर से शुरू हो गया। सूचना मिली तो गिरिजेश कुमार ने डांस दोबारा कार्यक्रम में पहुंचकर बंद कराया।

इस बात से नाराज सिपाही हंगामा करने लगे। किसी ने सिपाहियों के हंगामे का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया गिरिजेश कुमार के डांस बंद करने के बाद सिपाही विवेक भारती और शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए इस दौरान वहां हंगामा होने लगा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सिपाहियों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई है। बिना परमिशन डांस पार्टी करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Lakhimpurkhiri

Jan 09 2024, 14:56

*दम घुटने से दो बच्चों की मौत, सर्दी से बचने के लिए जलाई अंगीठी बनी काल, माता-पिता की हालत गंभीर*

लखीमपुर खीरी। खीरी जिले के मैलानी में धुएं के कारण दम घुटने से दो बच्चों की मौत हो गई। उनके माता-पिता की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात दंपती कमरे में अंगीठी जलाकर बच्चों के साथ सोए थे।

लखीमपुर खीरी के मैलानी में सर्दी से बचाव के लिए कमरे में जलाकर रखी अंगीठी दो बच्चों के लिए काल बन गई। कस्बे के कस्बे के मोहल्ला वार्ड नंबर-12 में अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। उनके माता-पिता की हालत गंभीर हैं। इन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मैलानी कस्बे के वार्ड नंबर 12 में रमेश विश्वकर्मा अपनी पत्नी रेणु और दो बच्चों अंशिका (7) और कृष्णा (8) के साथ कमरे में सोए थे। उन्होंने सर्दी से बचाव के लिए कमरे में अंगीठी जलाई थी। कमरे का दरवाजा बंद होने से धुआं भरता रहा। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज लगाई।

कमरे से कोई आवाज नहीं आई। इस पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए। बिस्तर पर कृष्णा और अंशिका मृत पड़े थे। दंपती बेहोश थे। परिजन उनको लेकर अस्पताल पहुंचे। गंभीर हालत होने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Lakhimpurkhiri

Jan 07 2024, 20:16

*मैगलगंज पुलिस ने डीजल चोर गिरोह का किया खुलासा भेजा जेल*

लखीमपुर खीरी। थाना मैगलगंज पुलिस ने डीजल चोरी गिरोह का खुलासा किया। चोरी किए गए डीजल व उपकरण तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद।

चोरी की घटना में शामिल सहित 05 नफर अभियुक्तों को दबोचा भेजा जेल

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाए। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 07.01.2024 को थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा रात्रि गस्त व चेकिंग अभियान के दौरान मारुति स्विफ्ट न. DL9C 9827 के साथ डीजल चोरी करने वाले गिरोह के अभियुक्तगण 01.विकास सक्सेना पुत्र विजय सक्सेना नि० ग्राम शामतगंज थाना सदर बाजार जनपद शाहजहापुर 02.राजवीर पुत्र रामभरोसे नि० ग्रा. मैनिया थाना पुवाया जिला शाहजहांपुर 03.राजा पुत्र पप्पू नि० टाउनहाल बाडूजयी थाना सदर बाजार जिला शाहजहांपुर 04.बलदीप राज पुत्र रामबाबू नि० सैनी कालोनी थाना सदर बाजार जिला शाहजहांपुर 05.सुनील सिंह पुत्र गोवर्धन नि० ओसरी थाना मैगलगंज जिला खीरी को मय चोरी किये गये डीजल व उपकरणों सहित समय गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में थाना मैगलगंज पर मु0अ0सं0 03/024 धारा 401/413/411 भादवि पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

Lakhimpurkhiri

Jan 07 2024, 18:06

*15 हजार इनामी आरोपी को खीरी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार मुकदमा दर्जकर भेजा जेल*

लखीमपुर खीरी।थाना खीरी पुलिस ने गौकसी के मामले में वांछित चल रहे 15 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

पकड़े गए अभियुक्त मोहम्मद मियां पुत्र लड्डन को अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अवैध शस्त्रों के निर्माण/बिक्री/परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया गया।

अभियान के अन्तर्गत आज थाना खीरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0624/22 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 व मु0अ0सं0 0631/22 धारा 307 भादवि व 11(क) पशु प्रति क्रूरता निवारण अधि0 में वांछित 15,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त मोहम्मद मियां पुत्र लड्डन उर्फ इस्तियाक निवासी मोहल्ला देवी स्थान कस्बा व थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित बरामद हुआ है। आरोपी को खीरी थाना क्षेत्र के जिन्सी रेलवे क्रासिंग कस्बा खीरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्द विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

मोहम्मद मियां पुत्र लड्डन उर्फ इस्तियाक नि0 मोहल्ला देवी स्थान कस्बा व थाना मोहम्मदी जनपद खीरी

बरामदगी-

एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर

एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0 1846/11 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना मोहम्मदी व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना मोहम्मदी खीरी

2.मु0अ0सं0 0487/17 धारा 323/504/506/406/295ए भादवि थाना मोहम्मदी जिला खीरी

3.मु0अ0सं0 0513/18 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना मोहम्मदी जिला खीरी

4.मु0अ0सं0 0458/19 धारा 307 भादवि थाना निघासन जिला खीरी

5.मु0अ0सं0 0459/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना निघासन जिला खीरी

6.मु0अ0सं0 0624/22 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना खीरी जिला खीरी

7.मु0अ0सं0 0631/22 धारा 307 भादवि व 11(क) पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना खीरी

8.मु0अ0सं0 0011/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खीरी जिला खीरी

Lakhimpurkhiri

Jan 07 2024, 18:06

*फरधान पुलिस विभिन्न मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल*

लखीमपुर खीरी। फरधान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अभियुक्त के पास देशी अवैध तमंचा एवं दूसरे के पास से अवैध नशीला गांजा बरामद हुआ है।

एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया मुखबिर की सूचना पर लकेसर निवासी उमेश चंद को भूलनपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक अवैध 315 बोर तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुई है। वही लकेसर गांव के मोहम्मद उमर को एक किलो सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ हसनापुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। दोनो अभियुक्तों पर मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।

Lakhimpurkhiri

Jan 07 2024, 14:38

*तिकोनिया पुलिस ने आधा दर्जन वारंटी किए गिरफ्तार भेजा जेल*

लखीमपुर खीरी। थाना तिकुनिया पुलिस ने छह नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए वारंटी कई दिनों से फरार चल रहे थे।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाया अभियान।

अभियान के अंतर्गत आज थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा 1. जागीर सिंह पुत्र हजारा सिंह नि0 ग्रान इन्द्रनगर थाना तिकुनियां जनपद खीरी, सम्बन्धित वाद सं0 50/95 धारा 323/504/506 भादवि थाना तिकुनियां जनपद खीरी 2. राजेश पुत्र बटेश्वर निवासी सुथना बरसोला थाना तिकुनियां जनपद खीरी सम्बन्धित वाद सं0 52/22 धारा 60 आब0 अधि0 थाना तिकुनियां जनपद खीरी 3. इरसाद पुत्र गोबरे निवासी खमरिया कोईलार थाना तिकुनियां जनपद खीरी सम्बन्धित अप0 सं0 120ए/95 धारा 323/324/504 भादवि थाना तिकुनियां जनपद खीरी 4. विजय पुत्र शत्रोहन निवासी खमरिया कोईलार थाना तिकुनियां जिला खीरी सम्बन्धित अप0 सं0 257/20 धारा 323/504/506 भादवि थाना तिकुनियां जनपद खीरी 5. बाबू पुत्र कामता निवासी बरसोला कलां थाना तिकुनियां जनपद खीरी सम्बन्धित वाद सं0 2570/23 अप0 सं0 463/14 धारा 325/323/504 भादवि थाना तिकुनियां जनपद खीरी 6. पैयमा उर्फ विक्रम पुत्र कामता निवासी ग्राम बरसोला कलां थाना तिकुनियां जनपद खीरी सम्बन्धित वाद सं0 2570/23 अप0 सं0 463/14 धारा 325/323/504 भादवि थाना तिकुनियां जनपद खीरी ,वारंटीगण उपरोक्त को उनके घरो पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।

वारंटी/अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।

Lakhimpurkhiri

Jan 06 2024, 20:00

*कक्षा 11 की छात्रा सोनम गुप्ता बनी एक दिन की थानाध्यक्ष, 8 वाहनों का किया चालान*

लखीमपुर खीरी- थाना खमरिया पुलिस ने कक्षा 11 की छात्रा को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया। एक दिन की एसओ सोनम गुप्ता ने थाने का कमा काज जाना। थानाध्यक्ष बनने के बाद सोनम ने 8 वाहनों का चालान किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ द्वारा यू0पी0 मिशन शक्ति 4.0 राज्य की महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधो से उनकी सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करने एंव सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन प्रदान किये जाने के क्रम मे जनपद लखीमपुर खीरी में पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साह के आदेशानुसार एंव अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी धौरहरा के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक खमरिया अजय कुमार राय द्वारा कु0 सोनम गुप्ता पुत्री राम नरेश गुप्ता एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया। सोनम गुप्ता कक्षा 11 में सीताराम मनवार इण्टर कालेज खमरिया खीरी की छात्रा है। जिसे खमरिया थाने का एक दिवस का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त थानाध्यक्ष कु0 सोनम गुप्ता द्वारा थाना पर आने वाले फरियादियो की समस्या सुनकर निस्तारण किया गया। नवनियुक्त थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे थाना खमरिया पुलिस द्वारा प्रभावी रूप से वाहन चेंकिग करते हुये कुल 38 वाहनो को चेक किया गया। जिसमे से 8 वाहनो का चालान किया गया। कस्बे में भ्रमण करते हुए अतिक्रमण किये हुये पटरी दुकानदारो, रेडियो के स्वामियों को हिदायत किया। प्रभारी निरीक्षक थाना खमरिया द्वारा की गयी इस कार्यवाही से आम जन मानस मे अपनी बच्चियो / बालिकाओ को पुलिस सेवा में जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा इसकी चर्चा आम जनमानस मे है । आम जन मानस द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।

Lakhimpurkhiri

Jan 06 2024, 19:57

*समाधान दिवस में एसपी और डीएम ने सुनीं लोगों की समस्याएं*

लखीमपुर खीरी- जिलाधिकारी खीरी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधीनस्थों को मौके पर जाकर जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आज दिनांक 06.01.2024 को माह के प्रथम शनिवार को जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी खीरी महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा तहसील सदर पर उपस्थित रहकर "संपूर्ण समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल की तहसीलों में उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया।

Lakhimpurkhiri

Jan 06 2024, 19:40

*फरार चल दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

लखीमपुर खीरी- कोतवाली सदर पुलिस हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे दो इनामियाँ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से आलाकत्ल अवैध तमंचा और कारतूस हुआ बरामद। वांछित 02 नफर शातिर 25-25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्तों को आलाकत्ल अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जनवरी को थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला प्रकाशनगर में निर्माणाधीन टंकी की बाउंड्री के पास गली के पास गए। अभियुक्तगण मोटर साइकिल रोककर तथा बाउंड्री वॉल पर शराब की बोतल रखकर शराब पीने लगे। इस बात को लेकर टंकी पर मौजूद बलराम ने मना किया। शराब पीने से मना करने की बात लेकर कहासुनी होने लगी। तीनो बाइक सवारों ने बलराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक बलराम पुत्र रंजीत नि0 सिरटा थाना सदर जिला कैथल राज्य हरियाणा की हत्या कर सभी मौके से फरार हो गए। जिसके संबंध में थाना कोतवाली सदर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों पर पच्चीस पच्चीस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था।

आज शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर द्वारा मय पुलिस फोर्स के थाना कोतवाली सदर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2024 धारा 302 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट की घटना में वांछित दो नफर शातिर 25-25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्तों 1. कुलदीप बाजपेई पुत्र राकेश बाजपेई व 2.विकास दीक्षित उर्फ विक्कू पुत्र रमाशंकर दीक्षित को लालपुर बैरियर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप बाजपेई के कब्जे से आलाकत्ल 01 अदद अवैध तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया। अभियुक्त विकास दीक्षित उर्फ विक्कू के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्पलेण्डर मोटरसाइकिल रजि0 नं0-UP31 BZ 4566 को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Lakhimpurkhiri

Jan 06 2024, 17:43

*राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी ने गन्ना मूल्य निर्धारण को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन*

शिवम दिक्षित

लखीमपुर खीरी- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन पलिया तहसील के पदाधिकारी ने गन्ना मूल्य निर्धारण को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। तहसील दिवस में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के ज्ञापन में कहा गया अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की गई। जिससे किसान परेशान है और असमंजस की स्थिति है।गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर में गन्ना मूल्य की अनुमानित लागत लगभग 325 रुपए प्रति कुंतल आ रही है। प्रधानमंत्री के कथन के अनुसार लागत के डेढ़ गुना दाम 487 रुपए प्रति कुंतल शीघ्र घोषित किया जाए और गाना अधिनियम के अनुसार 14 दिन के अंतराल में किसानों को हर हालत में भुगतान कराया जाए।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने अपने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर गन्ना मूल्य की घोषणा एक सप्ताह में सरकार नहीं करती है, तो संगठन मजबूर होकर 15 जनवरी को चीनी मिल को गन्ना सप्लाई रोक देंगे और तहसील पहुंचकर अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर बहुत से किसान साथी उपस्थित रहे।।