*पति ने पत्नी व एक साल की मासूम को उतारा मौत के घाट*

ललितपुर। सोमवार की सुबह मोहल्ला चांदमारी निवासी नीरज कुशवाहा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर में आधा दर्जन बदमाशों ने घुसकर उसकी पत्नी व एक साल की पुत्री की हत्या कर सोने-चांदी के जेवरात लूट लिये गये हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।

तदोपरान्त एसपी मो.मुश्ताक, एएसपी अनिल कुमार व सीओ सदर अभय नारायण राय ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और जांच के लिए एसओजी, फॉरेंसिक, सर्विलांस टीमों के अलावा कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया था। मामले का महज चार घण्टों में ही पुलिस ने खुलासा करते हुये पति को ही गिरफ्तार कर लिया।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को पुलिस लाइन में बुलाकर जानकारी दी।

गौरतलब है कि चांदमारी निवासी नीरज कुशवाहा ने बताया कि देर रात करीब 2-3 के दरम्यान करीब आधा दर्जन लोग उसके घर में घुस आये और तोडफ़ोड़ करने लगे। आवाज सुनकर वह व उसकी 24 वर्षीय पत्नी मनीषा जाग गये। आरोप है कि बदमाशों ने उसकी पत्नी के सिर पर किसी भारी हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी, जबकि वह जब बचाने पहुंचा तो उसे भी घायल कर दिया।

इसी बीच एक वर्षीय मासूम पुत्री र्निपेक्षा को भी मौत के घाट उतार दिया गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और जल्द से जल्द मामले के पटाक्षेप के निर्देश दिये। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में जांच की, जिसमें पाया गया कि पिछले 12 घण्टों से कोई भी अन्य व्यक्ति घर के अंदर जाते हुये नहीं दिखा। इधर मृतका का पति लगातार डकैती की कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस टीम की जांच में निकलकर आया कि अवैध सम्बन्धों के चलते नीरज का उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ करता था। पुलिस ने जब नीरज से गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पति नीरज का कबूलनामा

मृतका के पति नीरज ने बताया कि रात करीब दो बजे उसके व पत्नी मनीषा के मध्य विवाद हो गया। इस बीच उसने क्रिकेट बैट से मनीषा के सिर पर कई बार प्रहार किये और उसके बाद एक वर्षीय पुत्री निपेक्षा का गला दबा दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गयी। बताया कि साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसने सोने-चांदी के जेवरात को टी.वी. के पीछे छिपाते हुये डकैती की मनगढ़न्त कहानी बनायी। पुलिस ने आलाकत्ल के रूप में बैट भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने इन धाराओं में किया मामला दर्ज

पूरे प्रकरण को लेकर मृतका मनीषा के पिता मोहल्ला चौबयाना निवासी पुरुषोत्तम कुशवाहा पुत्र सीताराम कुशवाहा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नीरज कुशवाहा पुत्र मोहन कुशवाहा के खिलाफ धारा 498 ए, 323, 304 बी, 302, 120 बी व दहेज उत्पीडऩ एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

हत्याकाण्ड का खुलासा करने वाली टीम में यह थे शामिल

देर रात अंजाम दिये गये मासूम पुत्री व पत्नी के हत्याकाण्ड को लेकर जांचोपरान्त पति को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी शशिभूषण, अतिरिक्त निरीक्षक जर्नादन, गोविन्द सागर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पारूल, उप निरीक्षक विवेक धामा, उप निरीक्षक रामप्रकाश, निरीक्षक हरीशंकर चन्द एसओजी व सर्विलांस टीम से उप निरीक्षक सतीश कुमार शामिल रहे।

*जनसमस्यायें सुलझाना शासन की प्राथमिकता : रामरतन*

ललितपुर। कड़ाके की सर्दी में भी प्रतिदिन सुबह सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के आवास पर जनता दरबार लगता है। जिसमें सुबह से ही फरियादियों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाता है।

सोमवार को अल सुबह सदर विधायक के आवास पर ग्रामीण और शहरी लोग अपनी समस्यायें सुलझाने आये। इसमें मुख्य समस्या खनन पट्टाधारकों के ऊपर सन-2016-17 में खनन डैडरैण्ट का लाखों रुपये बकाया बताने का की मामला था। पट्टाधारक नरेन्द्र राजा जाखलौन ने बताया कि सभी पट्टाधारक रॉयल्टी के रूप में डैडरैण्ट जमा करने को तत्समय तैयार थे।

परन्तु उनसे एडवाँस में एमएम-11 के बदले ली जाने वाली रॉयल्टी खनन विभाग द्वारा नहीं ली गयी और बाद में एक तरफा लाखों रुपये डैडरैण्ट बकाया निकाल कर आरसी जारी कर दी गयी है। सदर विधायक ने इस पर फोन पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी से बात की और न्याय करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मामले को शासन को संदर्भित कर दिया जाये और शासन से निर्देश आने तक वसूली स्थगित रखी जाये।

इस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार पीडि़तों की मदद का आश्वासन दिया। भूमि और सेवा से संबंधित पीडि़तों के अन्य मामलों में भी सदर विधायक ने फरियादियों की मदद की। सदर विधायक ने कहा कि उनका जनता दरबार लोगों की मदद के लिये हमेशा खुला रहेगा।

*अपना दल (एस) की मासिक बैठक संपन्न*

ललितपुर। केन्द्रीय मंत्री/अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार रविवार को बड़ी नहर के पास चौकाबाग में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश सचिव कपूर सिंह पटेल व प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच लोकेन्द्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि के मौजूद रहे।

जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोहर पटेल ने की। बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुट जायें और गांव-गांव जाकर पार्टी का प्रचार करते हुये नीतियों से लोगों को अवगत करायें। यह भी कहा गया कि पार्टी की नीतियों से समाज के लोगों व आमजन को होने वाले लाभ के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जाये।

बैठक में प्रदेश सचिव कपूर सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच लोकेन्द्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष मनोहर पटेल, जिला महासचिव सोहन लाल निरंजन, राजेन्द्र सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर राजपूत, जिला सचिव सुखलाल कुशवाहा, फ्रण्टल जिलाध्यक्ष युवा आशीष पटेल, महिला मंच विद्या श्रीवास्तव, छात्र मंच शैलेश पटेल, व्यापार मंच मोदी जिनेन्द्र जैन, सुमन यादव, कुबती,चतुर्भुज सिंह राजपूत, गिरबल राजपूत ने सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र यादव ने आभार जताया।

*कोहरे में वाहन की गति रखें नियंत्रित : आलोक तिवारी*

ललितपुर। शराब के नशे में वाहन न चलायें और वर्तमान में पड़ रहे कोहरे के कारण वाहन को धीमी गति में चलाते हुये इंडीकेटरों का प्रयोग आवश्यक रूप से करें, ताकि सामने या फिर पीछे से आ रहे वाहन को भी आपके वाहन की जानकारी हो सके।

यह बात रविवार को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करते हुये यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने कही।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के निर्देशन में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, स्थानों पर आम जनमानस तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

शहर में अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों विशेष रूप से शराब, नशीले पदार्थों का सेवन कर, स्टंटिंग करते हुये वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्व आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी। इसके अलावा कोहरे के कारण घटित होने वाली सड़क दुर्घटनओं को दृष्टिगत रखते हुये, वाहन में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा किया गया तथा वाहन चालकों को फॉग लाइट के बारे में जागरूक किया गया।

साथ ही नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर यातायात पुलिस टीम मु.आ. बन्श बहादुर सिंह, आरक्षी आशुतोष गुप्ता, मु.आ. बलराम कुशवाहा के साथ दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये, अवैध अस्थाई, स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक किया गया।

चेकिंग के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 04, स्टंटिंग करते हुये वाहन चलाने वालों के विरूद्व 03, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर 14, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी बैठाकर चलने पर 29, दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट न लगाने पर 47, 207 एम.वी. एक्ट के तहत चार वाहन सीज किये गये।

*पुलिस ने एक परिवार का कराया पुर्नमिलन*

ललितपुर। पुलिस लाइन्स ललितपुर सभागार में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया।

प्रोजेक्ट नई किरण के सदस्यों द्वारा समझाने के बाद एक परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया गया। मौके पर ही परिवार खुशी-खुशी, साथ-साथ रहने को तैयार हो गया और आपस में मिठाई खिलाकर रिश्तों की मिठास का संदेश दिया गया।

प्रोजेक्ट के दौरान सात अन्य मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी। प्रोजेक्ट नई किरण के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है। इस दौरान सदस्य अजय बरया, डा.दीपक चौबे, डा.जनक किशोरी शर्मा, सुधा कुशवाहा, डा.संजीव कुमार शर्मा, डा. एस.पी.पाठक, प्रो.भगवत नारायण शर्मा, निरीक्षक महिला थाना विनीता सारथी, महिला आरक्षी नीलम, महिला आरक्षी रीना यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।

*रैकवार निषाद केवट धीवर समाज का विशाल विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन*

ललितपुर। रैकवार समाज धर्मशाला अमझरा घाटी मंदिर पर रैकवार निषाद केवट धीवर समाज का विशाल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री द्वारका प्रसाद रैकवार जाखलौन ने की मुख्य अतिथि महेश रैकवार हरपुरा जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी ललितपुर रहे कार्यक्रम संयोजक श्री हरलाल रैकवार ने किया।

विशिष्ट अतिथि श्री पीयूष रैकवार युवा मोर्चा पार्टी अध्यक्ष निषाद पार्टी मुकेश रैकवार वरिष्ठ जिला महासचिव अतिथिगण श्री अर्जुन रैकवार ग्राम प्रधान ऐरावनी पूजा रैकवार ग्राम प्रधान तुर्का आदि रहे जिसमें सभी समाजबंधुओं ने एक राय होकर निषाद पार्टी में आस्था जताते हुए सदस्यता ली एवं समाज के लोगों ने अमझरा सरकार के प्रांगण में शपथ ली कि हम अपने नेता अपनी पार्टी अपना झंडा लेकर अपना हिस्सा अधिकार केवल पार्टी दिला सकती है जैसे दलित को बीएसपी पार्टी में यादवों को सपा ने हिस्सा दिलाया उसी तर्ज पर केवट निषाद को हिस्सा अधिकार सिर्फ निषाद पार्टी दिला सकती है।

इसलिए हम सभी समस्त समाज के लोग निषाद पार्टी में कार्य करेंगे जो हमारी पार्टी का नारा लगाएगा हम उसकी 2024 में नैया पार लगाएंगे और जो निषाद पार्टी का नारा नहीं लगाएगा उसे 2024 में हम लोग किनारा करेंगे जो कभी त्रेता युग में प्रभु श्री राम ने निषाद राज को गले लगाया था तब रामराज्य स्थापित किया था उसी प्रकार आज के दिन में जो पार्टी नारा लगा रही है वह सरकार बना रही है हम लोग धन्य है कि निषाद समाज में जन्म लिया ऐसे युग में जन्म लिया जिसमें हमारे राजनीतिक गुरु महामना डॉक्टर संजय कुमार निषाद जी है जो कि आज के दिन में देश के प्रधानमंत्री जिस समाज के घर जाकर रामराज लाने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं ऐसे प्रधानमंत्री को बारंबार धन्यवाद कार्यक्रम में सभी समाज बंधु उपस्थित रहे मीडियाप्रभारी पंकज रैकवार कार्यक्रम का संचालन श्री समरथ रैकवार कारीपहाडी ने किया।

*एएसपी व सीओ ने बन्दूकों से साधा निशाना,पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में हुआ दंगा नियंत्रण अभ्यास*

ललितपुर। किसी भी आपातकालीन स्थिति से त्वरित निपटने के लिए रविवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ दंगा नियंत्रण अभ्यास का आयोजन किया गया। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में पुलिस लाइन ललितपुर परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण ड्रिल का आयोजन किया गया।

उक्त ड्रिल में जनपद के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया। दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानो एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास किया गया। तत्पश्चात दंगा नियंत्रण हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले विभिन्न उपकरणों जैसे- अश्रुगैस गन, एण्टी राइट गन आदि के संचालन का अभ्यास किया गया। पुलिस लाइन ललितपुर परेड ग्राउंड में आयोजित दंगा नियंत्रण ड्रिल अभ्यास के दौरान मौजूद समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुये बताया गया कि ड्यूटी के दौरान यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल करते हुये स्थिति को सामान्य किया जा सके।

अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी एवं बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया। साथ ही उपकरणों को प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। बलवा ड्रिल का रिहर्सल के दौरान 09 पार्टियों में एल.आई.यू., सिविल पुलिस, फायर सर्विस, अश्रु गैस, लाठी पार्टी, फायर पार्टी, रिजर्व पार्टी, फस्र्ट एड पार्टी, फील्ड यूनिट एवं फोटो एवं वीडियोग्राफी का गठन कर रिहर्सल कराया गया। दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास किया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक तथा जनपद के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारी, पुलिसकर्मी व एनसीसी कैडिट्स मौजूद रहे।

*लेखपाल व कानूनगो पर फसल दबंग को नाप देने का आरोप, पीडि़त वृद्ध किसान ने मुख्यालय पहुंच कर डीएम को भेजा शिकायती पत्र*

ललितपुर- थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम बरौदा स्वामी निवासी संतोष पुत्र रमुआ ने मुख्यालय आकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में पीडि़त ने बताया कि उसकी जमीन संख्या 749, 750 जो कि गांव में स्थित है। बताया कि उसकी जमीन पर लेखपाल व कानूनगो द्वारा उसकी फसल गांव के लखन पुत्र अमर सिंह को नाप दी।

आरोप है कि लेखपाल ने उससे अवैध तरीके से सुविधा शुल्क के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की, जिसकी पूर्ति न कर पायी। बताया कि जब उसने अपनी माली हालत का हवाला लेखपाल के समक्ष दिया तो उसने गांव के लखन को उसकी फसल नाप देने की धमकी दी थी। बताया कि 29 दिसम्बर 2023 को लेखपाल ने उसकी फसल लखन को नाप दी। फसल नापते समय लेखपाल ने उसे भी सूचना नहीं दी।

बताया कि वह उसी जमीन में वह मकान बनाकर रहता भी है। आरोप है कि लेखपाल और कानूनगो की शह पर गांव का उक्त दबंग व्यक्ति अब उसे उसी की जमीन से बेखल करना चाहता है। पीडि़त ने जिलाधिकारी से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

*रोजगार मेले में 90 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*

ललितपुर- उ.प्र. कौशल विकास मिशन सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन जनपद ललितपुर के विकास खण्ड जखौरा के माँ जागेश्वरी निजी आईटीआई परिसर सिरसी रोड जखौरा में किया गया। शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वतीजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।

रोजगार मेले में 15 नियोक्ता, कम्पनी यथा एलआईसी, मदरसन, फेम, एलेकॉन बन्सू, श्रीनिवास एजूकेशन, एक्साईड बैटरी, टाटा ऑटोकोम, लावा इंटरनेशनल लि., सुब्रोश लि., नूवेनो हेल्थकेयर प्रा.लि., वेक्सटेक्स, ईपेक, के.पी. रिलाइवल टेक्नीक, कृष्णा मारूति लिमिटेड इत्यादि के प्रतिनिधियों द्वारा नियोजक के रूप में प्रतिभाग किया गया। उक्त रोजगार मेला में कुल 132 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार में भाग लिया गया। जिनमें से 90 अभ्यार्थियों का प्रतिभागी विभिन्न कम्पनियों के द्वारा चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा मंच से ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

रोजगार मेले में अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र कुमार रजक, जिला समन्वयक विवेक कुमार तिवारी, प्राचार्य/प्रबन्धक बालाजी विद्या मंदिर अरूण कुमार, जीआईसी जखौरा प्रधानाचार्य डा.मनोज कुमार, जिला कौशल प्रबंधक आरिफ खान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश कुमार गौतम, कार्यालय सहायक प्रेमचन्द्र प्रजापति, कमलेश सेन व माँ जागेश्वरी निजी आईटीआई के समस्त स्टाफ तथा विकास खण्ड के प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

*तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, फरियादियों की समस्याओं का हुआ निस्तारण*

ललितपुर- शासन के निर्देशानुसार सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत आच्छादन, प्रचार-प्रसार एवं सुदूर क्षेत्र के लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के एक ही स्थान पर त्वरित निस्तारण के लिए जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारियों ने सम्बंधित तहसीलों में फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना व सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।

तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 11, पुलिस के 04, विद्युत के 06, विकास विभाग का 01 तथा अन्य विभागों के 13 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 17, विकास विभाग के 04, पुलिस के 11, पूर्ति के 20, विद्युत के 05 तथा अन्य विभागों के 13 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 12 का मौके पर निस्तारण कराया गया।

तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 110 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 30, पुलिस विभाग के 13, विकास के 14, पूर्ति के 28, विद्युत के 02, चकबंदी का 01 तथा अन्य 22 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 34 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 08, विकास विभाग के 04, पुलिस विभाग के 04, पूर्ति के 13, सिंचाई के 02 तथा अन्य विभागों के 03 प्रार्थना पत्र शामिल हैै, जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 05, पुलिस के 02, सिंचाई के 02, विकास के 02 तथा अन्य विभागों के 05 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 01 का मौके पर निस्तारण कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सम्बंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।