*कोहरे में वाहन की गति रखें नियंत्रित : आलोक तिवारी*
![]()
ललितपुर। शराब के नशे में वाहन न चलायें और वर्तमान में पड़ रहे कोहरे के कारण वाहन को धीमी गति में चलाते हुये इंडीकेटरों का प्रयोग आवश्यक रूप से करें, ताकि सामने या फिर पीछे से आ रहे वाहन को भी आपके वाहन की जानकारी हो सके।
यह बात रविवार को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करते हुये यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने कही।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के निर्देशन में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, स्थानों पर आम जनमानस तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।
शहर में अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों विशेष रूप से शराब, नशीले पदार्थों का सेवन कर, स्टंटिंग करते हुये वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्व आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी। इसके अलावा कोहरे के कारण घटित होने वाली सड़क दुर्घटनओं को दृष्टिगत रखते हुये, वाहन में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा किया गया तथा वाहन चालकों को फॉग लाइट के बारे में जागरूक किया गया।
साथ ही नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर यातायात पुलिस टीम मु.आ. बन्श बहादुर सिंह, आरक्षी आशुतोष गुप्ता, मु.आ. बलराम कुशवाहा के साथ दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये, अवैध अस्थाई, स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक किया गया।
चेकिंग के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 04, स्टंटिंग करते हुये वाहन चलाने वालों के विरूद्व 03, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर 14, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी बैठाकर चलने पर 29, दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट न लगाने पर 47, 207 एम.वी. एक्ट के तहत चार वाहन सीज किये गये।
Jan 08 2024, 20:13