जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर में ‘एरोबे प्रयोगशाला’ और ‘खेलो इंडिया’ के अंतर्गत ‘महिला किक बॉक्सिंग’ का विद्यालय परिसर का हुआ आगाज
पूर्णिया : आज 7 जनवरी रविवार को जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया के प्रांगण में स्वर्णिम अध्याय लिखा गया| आज के दिन ‘एरोबे प्रयोगशाला’ और ‘खेलो इंडिया’ के अंतर्गत ‘माहिला किक बॉक्सिंग’ का विद्यालय परिसर में आगाज हुआ| इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुंदन कुमार (आईएएस), जिला पदाधिकारी पूर्णिया एवं मुख्यअतिथि मनोज कुमार (आईएएस), पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त एवं वाको इंडिया के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल तथा विद्यालय के अध्यक्ष महोदय डॉ. पियूष अग्रवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता जी,विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मोपाली मित्रा के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर आज के उत्सव का आगाज किया गया|
कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में कई दिनों से जोर-शोर से तैयारियां चल रही थी | विद्यालय को बहुत ही मनमोहक रूप से सुसज्जित किया गया था | कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी के समक्ष बिहार में पहली बार एयर शो का करतब विद्यालय के बच्चों के द्वारा दिखाया गया | उस एयर शो में सभी के ऊपर पुष्प वर्षा किया गया जिसे देखकर उपस्थित गणमान्य ने तालियों और शोर के साथ विद्यालय के बच्चों का स्वागत किया।
जीडी गोयनका बिहार का पहला स्कूल है जिसने अपने छात्रों के लिए एयरोबे एआई लैब की शुरुआत की है | यह लैब बच्चों को रोबोटिक्स, एयरो डायनामिकस, 3D कॉन्सेप्ट्स, सॅटॅलाइट लौन्चिंग और कई तरह के ज्ञान विज्ञानं से सम्बंधित विषयों पर इस इस इलाके के बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए यह लैब एक उपयोगी संसाधन के रूप में उभरकर कर सामने आएगा, इसके साथ साथ बच्चों के द्वारा का AIRSHOW कार्यक्रम का प्रदर्शन भी किया गया, जो सभी को आश्चर्यचकित कर दिया | आज के दिन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित, महिला प्रतिभागी खेलो इंडिया महिला किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हर्षौल्लास के साथ हुआ और हमें विश्वास है कि आपका दृष्टिकोण और कवरेज बच्चों की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देगा। साथ ही साथ महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा और सुरक्षा भी प्रदान करेगा।
इसी क्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चों के द्वारा ‘विष्णु स्तुति’ पर एक बहुत ही रोचक नृत्य की प्रस्तुति दी गई तथा ‘वंदेमातरम्’ गाने पर गायन की प्रस्तुति दी गई जिसे सुनकर उपस्थित अभिभावक एवम गणमान्य सभी ने जोरदार तालियों के साथ बच्चो का उत्साहवर्धन किया | विद्यालय के बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट की प्रस्तुति सभी के समक्ष किया गया | इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने मुख्य अतिथि को विद्यालय का प्रतिक चिन्ह, पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया |
मुख्य अतिथि मनोज कुमार (आईएएस)जी ने अपने आशिरवचन में बच्चो को हमेशा जीवन में शिष्टाचार एवं अपने कर्मठ अभियान को जारी रखने की बात कहे| उन्होंने अपने शब्दों के मध्यम से बच्चों को हमेशा अपने संघर्ष पर भरोसा करने को बताया | उनके साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि कुंदन कुमार (आईएएस) जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयी शिक्षा के साथ साथ बच्चों को शारीरिक शिक्षा और खेल भी उनके सर्वांगीण विकाश के लिए अति आवश्यक है । साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय प्रबंधन का आभार भी व्यक्त किया । आज के कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ शांति पूर्वक संपन्न किया गया।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Jan 08 2024, 18:34