असमाजिक तत्वों से थानेदार को रहना होगा दूर, पब्लिक के साथ बनाना होगा फ्रेंडली रिलेशन,नए एसएसपी का पुलिस अधिकारियों का शख़्त निर्देश

धनबाद -एसएसपी एचपी जनार्दनन ने जिले के सभी थाना, OP प्रभारी, इंस्पेक्टर, डीएसपी , एसडीपीओ के साथ समीक्षा बैठक किया जिसमें महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए!इस बैठक में जिले के कप्तान ने जिला के विधिव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बहुत हीं शख़्त दिखे।

धनबाद के नए एसएसपी ने जिले की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं पुलिस पब्लिक के बीच में फ्रेंडली रिलेशंस को बढ़ाने के लिए जो निर्देश जारी किए हैं उसमें सबसे महत्वपूर्ण है!

जिले के सभी थाना और ओपी परिसर में असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ थाना पदाधिकारी एवं प्रभारी के साथ मधुर संबंध पर पूर्ण पाबंदी होगी!

वरीय पदाधिकारियो द्वारा जांच के दौरान पाए जाने पर संबंधित थाना, ओपी प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी!

सभी थाना ओपी भवन परिसर में आवश्यक स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु निर्देशित किया गया!

सभी थाना ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु अगले एक माह का एक्शन प्लान तैयार कर एसएसपी धनबाद को समर्पित करेंगे!

सभी थाना ,ओपी में शिकायत लेकर आने वाले परिवादियों के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया!

पुलिस को 24 घंटे सड़क पर दिखने हेतु थाना स्तर से गस्ती व्यवस्था को सुचारू रूप से कार्यशील बनाने एवं महत्वपूर्ण समय में महत्वपूर्ण स्थान पर थाना ,ओपी प्रभारी को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया!

सभी थाना ओपी एवं वरीय पदाधिकारी के कार्यालय में शिकायत पेटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया

शहरी क्षेत्र में क्यूआर कोड आधारित पुलिस की गस्ती व्यवस्था सुचारू रूप से संधारित हेतु निर्देशित किया गया जिस पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को मॉनिटरिंग करने हेतु जवाब देही दी गई!

जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी को जेल की सुरक्षा, न्यायालय सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाए गए सुरक्षा गार्ड की औचक जांच हेतु निर्देशित किया गया!

सभी थाना ,ओपी में आगंतुक पंजी खोलने एवं थाना ओपी में आने वाले प्रत्येकों आगंतुक की सूचना अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया है!

अवैध कोयला उत्खनन , भंडारण परिवहन ,प्रसंस्करण पर प्रभावी रूप से छापेमारी करने हेतु निर्देशित किया गया

थाना स्तर पर जन सहयोग समिति का गठित करने एवं समिति का सुझाव रजिस्टर में अंकित कर उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है!

जिले में लंबित कांडों के त्वरित अनुसंधान एवं निष्पादन हेतु सभी थाना ,ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया है!

उपरोक्त बिंदुओं के अलावा कई अन्य कार्यों के ससमय निष्पादित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए!

एसएसपी के नए निर्देश से पुलिस के प्रति जनता में बढ़ा विश्वास*

यहां बता दें धनबाद के नए एसएसपी जिले की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अपना मंशा बता चुके है कोयला तस्करों पर कार्रवाई के साथ अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले कई पुलिस कर्मियों और दो थानेदार पर कार्रवाई कर अपना इरादा बता चुके है कि उन्हें आम जनता की सुरक्षा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं धनबाद की जनता कुछ इसी तरह की सख़्त पुलिसिंग की इंतेजार में थी जहां सिर्फ हेलमेट की चेकिंग भर में ना उलझे बल्कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ पैदा हो वैसे भी पुलिस का इकबाल ही आम आदमी को सुरक्षा का विश्वास दिलाता है मतलब साफ़ है कि यदि इन निर्देशों शत प्रतिशत पालन हो जाएं तो पुलिस पर भरोसा कायम होना लाज़िमी है!

गोविंदपुर में पुलिस का छापा, एक हजार टन अवैध कोयला जब्त

धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवापूर्व सुपर मोड़ स्थित नव ईंधन उद्योग में शनिवार को पुलिस ने छापामारी कर करीब एक हजार टन अवैध कोयला जब्त किया है. यह छापेमारी गोविंदपुर थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई. संस्थान में पुलिस टीम के घुसते ही कोयला तस्कर, कर्मी व मुंशी भाग निकले.

पुलिस ने वहां जमा अवैध कोयले की सर्वेयर टीम के सहयोग से मापी कराई. इसके बाद वहां जवानों को तैनात कर दिया गया है. थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में संजय सिंह, विजय यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

उल्लेखनीय है कि यहां लंबे समय से कोयला तस्करी की जा रही थी। कई जगहों से यहां अबैध कोयला का भंडारण किया जा रहा था। नए पुलिस कप्तान की सख्ती से पूरे जिले में अबैध कारोबारी के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की आस में 30 वर्ष से मौन धारण करने वाली सरस्वती देवी, प्राण प्रतिष्ठा के दिन तोड़ेगी मौन व्रत, अयोध्या से आया

*

धनबाद : श्री राम पर शबरी की आस्था थी इसी लिए प्रभु राम उनकी कुटिया में पधारे थे।

 कलयुग में भी एक ऐसी राम भक्त है जो 30 वर्ष से मौन रहकर रामलला के अयोध्या में आने का इंतजार कर रही है। धनबाद जिला के कर्माटांड की रहने वाली 85 वर्षीय वृद्ध महिला सरस्वती अग्रवाल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर 30 साल से मौन है, जो 22 जनवरी को प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सीताराम शब्द से अपना मौन तोड़ेगी। प्रभु राम के चरणों में अपना जीवन समर्पित करने वाली महिला सरस्वती देवी लिखकर बताती है कि मेरा जीवन धन्य हो गया राम लला ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए बुलाया है।

 मेरी तपस्या, साधना सफल हुई 30 साल के बाद मेरा मौन राम के नाम के साथ छूटेगा।

सरस्वती अग्रवाल 1992 में अयोध्या गई थी वहां राम जन्मभूमि के अध्यक्ष नित्य गोपाल दास से मिली उन्होंने इन्हें कामतानाथ पहाड़ की परिक्रमा करने के लिए कहा वहां से वे त्रिकूट चली गई साढ़े सात महीना कल्पवास में एक गिलास दूध पीकर रही फिर कामतानाथ पहाड़ की 14 किलोमीटर की परिक्रमा रोज करती थी परिक्रमा के बाद अयोध्या लौटी।

 6 दिसंबर 1992 को स्वामी नित्य गोपाल दास से मिली उनकी प्रेरणा से मौन धारण किया और संकल्प लिया कि जिस दिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसी दिन मौन तोड़ेगी। 

अब जब राम लला का मंदिर अयोध्या में बन रहा है और प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण आया है निमंत्रण मिलने से पूरा परिवार खुश है। बताया की सरस्वती देवी का देवकीनंदन अग्रवाल के साथ विवाह हुआ था जो अब नही रहे। इनका मायके राजस्थान में है ये कभी स्कूल नहीं गई पति ने उन्हें अक्षर ज्ञान दिया था उसके बाद किताबें देखकर पढ़ना लिखना सीख रामचरितमानस सहित अन्य धार्मिक ग्रंथ रोज पढ़ती है दिन में एक बार सात्विक भोजन ग्रहण करती है। इनका पूरा भरा पूरा परिवार है।

एसएसपी ने एक साल किये गए कामो की समीक्षा

*

धनबाद। एसएसपी एचपी जनार्दन ने एसएसपी कार्यालय सभागार में जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और थाना,ओपी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. एसएसपी के रूप में पदस्थापित होने के बाद यह पहली बैठक नए एसएसपी की है.

 बैठक के दौरान विगत एक साल में किए गए कार्यों और लंबित मामलों की समीक्षा के बाद उचित दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही एक साल तक किस तरह से काम करना है उसका प्लान बनाया गया.

वही एसएसपी एचपी जनार्दन ने कहा कि सभी डीएसपी थाना प्रभारी के साथ पहली बैठक आज किये है. एक साल तक काम करने का प्लान और विगत साल किये गए कामो का समीक्षा किया गया है. लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. 

साथ ही अपराध नियंत्रण करने, जेल से छूटे अपराधियों पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है.

सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न


Dhanbad :- सांसद पशुपतिनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई.बैठक के दौरान पूर्व हुई दिशा की बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना, निरसा गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना (उत्तर एवं दक्षिण), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान सहित अन्य बिंदुओं एवं उसके अनुपालन पर विस्तार से चर्चा की गई।

वहीं बैठक में सांसद ने कहा कि नए वर्ष में जिले के नए उपयुक्त के साथ नई उम्मीद से दिशा की बैठक संपन्न हुई है। जिले के विकास के लिए उपायुक्त और उप विकास आयुक्त जितनी रुचि ले रहे हैं और गंभीर है, उतना ही गंभीर अन्य विभाग के पदाधिकारियों को बनना पड़ेगा।

सांसद ने कहा कि जिले के लोगों को अच्छी सड़क, सुगम यातायात, स्वच्छ पानी व पर्यावरण, निर्बाध बिजली आपूर्ति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा तथा विधि व्यवस्था अच्छी चाहिए। दिशा की बैठक का उद्देश्य भी यही है।

 कहा कि जिले में प्रदूषण को रोकने के लिए बिना तिरपाल ढंके और बिना टायरों को धोकर कोलियरी से कोयला लेकर निकलने वाले भारी वाहनों की धर-पड़क कर जुर्माना करें। बिना तिरपाल ढंके कोयले का परिवहन होने से गोधर, धनसार, राजापुर सहित अन्य स्थानों में बड़े पैमाने पर वायु प्रदूषण हो रहा है। 

सुगम यातायात व्यवस्था एवं सड़कों पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए माननीय सांसद ने बिजली एवं टेलीफोन के अनुपयोगी पोल को हटाने का सुझाव दिया। सांसद ने बिजली विभाग को जर्जर तार दुरुस्त करने, बिजली बिल में हो रही गड़बड़ी और बिजली आपूर्ति में आने वाली बाधा को दूर कर निर्बाध बिजली देने का निर्देश दिया।

सांसद ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रोटेशन वाइज चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने और उसकी सूची माननीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।बैठक में कस्तुरबा आवासीय विद्यालय तोपचांची के इंचार्ज के स्थानांतरण पर चर्चा हुई। इस पर उपायुक्त ने कहा कि इंचार्ज पर विभागीय कार्रवाई करें और उन्हें बच्चियों के स्कूल में नहीं भेजें।

बैठक में धनबाद नगर निगम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में कुछ लाभुकों को अधिक राशि मिलने की चर्चा की गई। जिस पर नगर आयुक्त ने कहा कि एक जांच समिति बनाई गई है। जो इस मामले की जांच कर रही है। अबतक अधिक भुगतान लेने वाले लोगों से 26 लाख रुपए की रिकवरी कर ली गई है। इस पर उपायुक्त ने अधिक भुगतान लेकर राशि नहीं लौटने वालों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया।बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि एसीबी जांच के कारण वैसे पथ जिस पर काम नहीं हो रहा है, उसके क्लियरेंस के लिए एसीबी से पत्राचार किया गया है।

बैठक में बीपीएल कोटा के तहत नामांकन नहीं लेने वाले विद्यालयों की भी चर्चा की गई। जिस पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस वर्ष से बीपीएल कोटा में नामांकन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी तरीके से संपन्न की जाएगी। जो विद्यालय जिला प्रशासन के निर्देश को नहीं मानते हैं उनका एफीलिएशन रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी।बैठक में माननीय विधायक निरसा ने निरसा गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना (उत्तर एवं दक्षिण) के पूरा होने में हो रहे विलंब के कारण उत्पन्न परेशानी से अवगत कराया। साथ ही निरसा सीएचसी में पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

बैठक में विधायक झरिया के प्रतिनिधि ने झरिया में पाइप लाइन का काम शीघ्र पूरा करने, आउटसोर्सिंग कंपनियों को नदी एवं नाला में ओवर बर्डन गिराने से रोकने, विधायक बाघमारा के प्रतिनिधि ने सभी पेयजल आपूर्ति एजेंसियों की एक संयुक्त बैठक करने, विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि ने वार्ड 53 एवं 54 में पानी की समस्या से अवगत कराया। विधायक धनबाद के प्रतिनिधि ने धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर के एप्रोच रोड पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को दूर करने व रेलवे क्रॉसिंग से दुर्गा मंदिर तक सड़क बनाने का अनुरोध किया।

बैठक में महुदा के पास एनएच को जोड़ने वाली सड़क, गोविंदपुर और निरसा में लगने वाले जाम, केंदुआ पुल, मटकुरिया पुल सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।बैठक से पूर्व उपायुक्त ने सांसद का तथा वन प्रमंडल पदाधिकारी ने माननीय विधायक निरसा का पुष्पा गुच्छ देकर स्वागत किया।

सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न

धनबाद। एसएसपी एचपी जनार्दन ने एसएसपी कार्यालय सभागार में जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और थाना,ओपी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. एसएसपी के रूप में पदस्थापित होने के बाद यह पहली बैठक नए एसएसपी की है.

 बैठक के दौरान विगत एक साल में किए गए कार्यों और लंबित मामलों की समीक्षा के बाद उचित दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही एक साल तक किस तरह से काम करना है उसका प्लान बनाया गया.

वही एसएसपी एचपी जनार्दन ने कहा कि सभी डीएसपी थाना प्रभारी के साथ पहली बैठक आज किये है. एक साल तक काम करने का प्लान और विगत साल किये गए कामो का समीक्षा किया गया है. लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. 

साथ ही अपराध नियंत्रण करने, जेल से छूटे अपराधियों पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है.

एसएसपी ने की एक साल किये गए कामो की समीक्षा

धनबाद। एसएसपी एचपी जनार्दन ने एसएसपी कार्यालय सभागार में जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और थाना,ओपी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. एसएसपी के रूप में पदस्थापित होने के बाद यह पहली बैठक नए एसएसपी की है.

 बैठक के दौरान विगत एक साल में किए गए कार्यों और लंबित मामलों की समीक्षा के बाद उचित दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही एक साल तक किस तरह से काम करना है उसका प्लान बनाया गया.

वही एसएसपी एचपी जनार्दन ने कहा कि सभी डीएसपी थाना प्रभारी के साथ पहली बैठक आज किये है. एक साल तक काम करने का प्लान और विगत साल किये गए कामो का समीक्षा किया गया है. लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. 

साथ ही अपराध नियंत्रण करने, जेल से छूटे अपराधियों पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है.

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने एक पुलिस अधिकारी और झामुमो नेता पर लगाया गंभीर आरोप,कहा इसकी जांच ईडी करे

*

धनबाद। बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो धनबाद सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए और धनबाद के पूर्व एक पुलिस अधिकारी और झामुमो के एक नेता पर जमकर हमला बोला ।

मीडिया से बात करते हुए ढुलू महतो ने कहा कि धनबाद में कोयले की लूट 50 हजार करोड़ के आसपास हुई है।उक्त अधिकारी और धनबाद के उक्त झामुमो नेता एवं कांग्रेस के कुछ नेताओं की मिली भगत से हुई थी।उनके तबादले के साथ ही कोयला चोरी पर अब रोक लग गयी।

केंद्र सरकार से आग्रह किया कि उनके कार्यकाल का जांच सीबीआई ईडी से होनी चाहिए।झामुमो कांग्रेस के नेताओं से ढुलू ने मांगा जवाब,कहा उन्हें जवाब देना चाहिए।

कई लोग अवैध माइनिंग के दौरान मारे गयें,कई मर्डर हुए हैं। जब तक उस अधिकारी पर कार्रवाई नही होती है तब तक चुप नही बैठेंगे।धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में भी ढुलू ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है ।

धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित लिपिक को एसीबी ने किया गिरफ्तार


धनबाद। रणधीर वर्मा स्थित शिविल सर्जन कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एसीबी की टीम ने लिपिक उमेश कुमार सिंह को रंगे हाथ धर दबोचा. बताया जाता है कि उमेश कुमार सिंह नामक लिपिक धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित है, जो विभाग में दिव्यांग, मेडिकल तथा डॉक्टर की संचिका की जिम्मेवारी संभालता था. 

क्लर्क के खिलाफ एसीबी कार्यालय को रिश्वत मांगने से संबंधित सूचना मिली थी। जिसके सत्यापन करने के बाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को सुनियोजित तरीके से सिविल सर्जन कार्यालय में घेराबंदी कर क्लर्क उमेश कुमार सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर 4000 रिश्वत मांगने वाले सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क उमेश प्रसाद को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया.टीम ने आरोपी क्लर्क को हिरासत में लेकर एसीबी कार्यालय ले गई है.

धनबाद क्रिकेट संघ व रेलवे की बीच शीतयुद्ध के कारण धनबाद से छिनी रणजी की मेजबानी,अब यह खेल जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में होगी

धनबाद : धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) और रेलवे के बीच चल रहे शीतयुद्ध का खामियाजा धनबाद के क्रिकेट प्रेमियों को भुगतना पड़ रहा है. दो फरवरी-2 से आयोजित झारखंड-मणिपुर मैच की मेजबानी धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन को मिलनी थी, लेकिन बीसीसीआई ने मैच की मेजबानी धनबाद से छीनकर कीनन स्टेडियम जमशेदपुर को दे दी है.

धनबाद क्रिकेट संघ ने रणजी ट्रॉफी मैच को लेकर दो-पांच फरवरी तक के लिए निर्धारित शुल्क चुकाते हुए रेलवे स्टेडियम की बुकिंग भी कर ली थी.

जेएससीए सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेडियम में पैवेलियन और मैदान की स्थिति से बीसीसीआई संतुष्ट नहीं था.

इस वजह से बीसीसीआई ने मैच को धनबाद से छीनकर जमशेदपुर शिफ्ट कर दिया है. बीते सात वर्षों से धनबाद रेलवे स्टेडियम में एक भी रणजी मैचों का आयोजन नहीं हुआ है. इस बार उम्मीद जगी थी, लेकिन एक बार फिर से धनबाद के हाथों में निराशा लगी.

पिछले दिनों जेएससीए की पिच कमेटी के अध्यक्ष सह बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर एसबी सिंह और सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने रेलवे स्टेडियम का निरीक्षण किया था.

निरीक्षण के बाद उम्मीद जगी थी कि धनबाद में रणजी मैच का आयोजन होग, लेकिन यह उम्मीद खत्म हो गई.

रेलवे स्टेडियम को लेकर डीसीए-रेलवे में खींचतान रेलवे स्टेडियम को लेकर धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) और रेलवे के बीच पिछले सात वर्षों से विवाद चल रहा है. स्थिति यह है कि यहां अब जिला स्तरीय लीग का भी आयोजन नहीं होता है.

रेलवे अपने नए नियमों का हवाला देकर मुफ्त मैदान देने से इनकार कर दिया है. वहीं धनबाद क्रिकेट संघ ने भी शुल्क देने से मना कर यहां मैच का आयोजन ही बंद कर दिया. जिला स्तरीय लीग नहीं होने की वजह से रेलवे स्टेडियम का मेंटेनेंस भी नहीं हो रहा है. मैदान के चारों ओर झाड़ियां उगी हुई हैं. पैवेलियन भी दर्शकों के बैठने लायक नहीं है.

इस बाबत धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि धनबाद में रणजी ट्राफी के आयोजन की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है.

जनवरी में जेएससीए की टीम आकर रेलवे स्टेडियम का निरीक्षण करेगी. जेएससीए ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर कीनन का एक मैच धनबाद में कराने का आग्रह किया है. रेलवे स्टेडियम पूरी तरह से बोर्ड मैच कराने के लिए उपयुक्त है.