*पड़ने लगी ठंड की मार, अब तो अलाव जलवाओ सरकार*
कानपुर- जमुना देवी जन कल्याण समिति (रजि) की ओर से काशीराम कॉलोनी हाईवे सिटी के पास जनमानस के लिए अलाव जलाया गया। संस्थापक/अध्यक्ष समाजसेवी सुशील सोनी ने बताया बीते 3-4 दिनों से सर्दी का सितम शुरू हो गया है, सर्दी की ठिठुरन में घरों में रहने वालों से ज्यादा सड़क किनारे रहने वालों लोगों पर अपना असर दिखाने लगी है। सड़क पर दिन-रात काम करने वाले मजदूर, रिक्शा चालक और रेहड़ी लगाने वालों के साथ अंधेरा ढलते ही मुश्किल का दौर शुरू हो जाता है। ऐसे लोग शरीर को गर्म करने के लिए आज जमुना देवी जन कल्याण समिति की ओर से अलाव की व्यवस्था जनता के लिए शुरू की गई।
अध्यक्ष ने बताया हर वर्ष हम लोग लेबर मंडी एवं मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था संस्था की ओर से करते है। लेकिन समाज सेवियों का कहना है कि सरकारी स्तर पर नगर प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाने वाले अलाव की व्यवस्था काफी देर से शुरू हो पाती है समाजसेवी सुशील सोनी ने नगर प्रशासन से शीघ्र ही शहर के सभी मुख्य स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग की है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक/अध्यक्ष सुशील सोनी, डॉ आर के सिंह,डॉ.अच्छेलाल निषाद,सीताराम सोनी,राजेश शर्मा,राजेंद्र सोनी,दिनेश पांडे समाजसेवी महिला अध्यक्ष शिक्षक रश्मि सोनी,नीलम मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
Jan 07 2024, 20:19