*रैकवार निषाद केवट धीवर समाज का विशाल विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन*

ललितपुर। रैकवार समाज धर्मशाला अमझरा घाटी मंदिर पर रैकवार निषाद केवट धीवर समाज का विशाल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री द्वारका प्रसाद रैकवार जाखलौन ने की मुख्य अतिथि महेश रैकवार हरपुरा जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी ललितपुर रहे कार्यक्रम संयोजक श्री हरलाल रैकवार ने किया।

विशिष्ट अतिथि श्री पीयूष रैकवार युवा मोर्चा पार्टी अध्यक्ष निषाद पार्टी मुकेश रैकवार वरिष्ठ जिला महासचिव अतिथिगण श्री अर्जुन रैकवार ग्राम प्रधान ऐरावनी पूजा रैकवार ग्राम प्रधान तुर्का आदि रहे जिसमें सभी समाजबंधुओं ने एक राय होकर निषाद पार्टी में आस्था जताते हुए सदस्यता ली एवं समाज के लोगों ने अमझरा सरकार के प्रांगण में शपथ ली कि हम अपने नेता अपनी पार्टी अपना झंडा लेकर अपना हिस्सा अधिकार केवल पार्टी दिला सकती है जैसे दलित को बीएसपी पार्टी में यादवों को सपा ने हिस्सा दिलाया उसी तर्ज पर केवट निषाद को हिस्सा अधिकार सिर्फ निषाद पार्टी दिला सकती है।

इसलिए हम सभी समस्त समाज के लोग निषाद पार्टी में कार्य करेंगे जो हमारी पार्टी का नारा लगाएगा हम उसकी 2024 में नैया पार लगाएंगे और जो निषाद पार्टी का नारा नहीं लगाएगा उसे 2024 में हम लोग किनारा करेंगे जो कभी त्रेता युग में प्रभु श्री राम ने निषाद राज को गले लगाया था तब रामराज्य स्थापित किया था उसी प्रकार आज के दिन में जो पार्टी नारा लगा रही है वह सरकार बना रही है हम लोग धन्य है कि निषाद समाज में जन्म लिया ऐसे युग में जन्म लिया जिसमें हमारे राजनीतिक गुरु महामना डॉक्टर संजय कुमार निषाद जी है जो कि आज के दिन में देश के प्रधानमंत्री जिस समाज के घर जाकर रामराज लाने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं ऐसे प्रधानमंत्री को बारंबार धन्यवाद कार्यक्रम में सभी समाज बंधु उपस्थित रहे मीडियाप्रभारी पंकज रैकवार कार्यक्रम का संचालन श्री समरथ रैकवार कारीपहाडी ने किया।

*एएसपी व सीओ ने बन्दूकों से साधा निशाना,पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में हुआ दंगा नियंत्रण अभ्यास*

ललितपुर। किसी भी आपातकालीन स्थिति से त्वरित निपटने के लिए रविवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ दंगा नियंत्रण अभ्यास का आयोजन किया गया। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में पुलिस लाइन ललितपुर परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण ड्रिल का आयोजन किया गया।

उक्त ड्रिल में जनपद के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया। दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानो एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास किया गया। तत्पश्चात दंगा नियंत्रण हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले विभिन्न उपकरणों जैसे- अश्रुगैस गन, एण्टी राइट गन आदि के संचालन का अभ्यास किया गया। पुलिस लाइन ललितपुर परेड ग्राउंड में आयोजित दंगा नियंत्रण ड्रिल अभ्यास के दौरान मौजूद समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुये बताया गया कि ड्यूटी के दौरान यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल करते हुये स्थिति को सामान्य किया जा सके।

अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी एवं बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया। साथ ही उपकरणों को प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। बलवा ड्रिल का रिहर्सल के दौरान 09 पार्टियों में एल.आई.यू., सिविल पुलिस, फायर सर्विस, अश्रु गैस, लाठी पार्टी, फायर पार्टी, रिजर्व पार्टी, फस्र्ट एड पार्टी, फील्ड यूनिट एवं फोटो एवं वीडियोग्राफी का गठन कर रिहर्सल कराया गया। दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास किया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक तथा जनपद के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारी, पुलिसकर्मी व एनसीसी कैडिट्स मौजूद रहे।

*लेखपाल व कानूनगो पर फसल दबंग को नाप देने का आरोप, पीडि़त वृद्ध किसान ने मुख्यालय पहुंच कर डीएम को भेजा शिकायती पत्र*

ललितपुर- थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम बरौदा स्वामी निवासी संतोष पुत्र रमुआ ने मुख्यालय आकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में पीडि़त ने बताया कि उसकी जमीन संख्या 749, 750 जो कि गांव में स्थित है। बताया कि उसकी जमीन पर लेखपाल व कानूनगो द्वारा उसकी फसल गांव के लखन पुत्र अमर सिंह को नाप दी।

आरोप है कि लेखपाल ने उससे अवैध तरीके से सुविधा शुल्क के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की, जिसकी पूर्ति न कर पायी। बताया कि जब उसने अपनी माली हालत का हवाला लेखपाल के समक्ष दिया तो उसने गांव के लखन को उसकी फसल नाप देने की धमकी दी थी। बताया कि 29 दिसम्बर 2023 को लेखपाल ने उसकी फसल लखन को नाप दी। फसल नापते समय लेखपाल ने उसे भी सूचना नहीं दी।

बताया कि वह उसी जमीन में वह मकान बनाकर रहता भी है। आरोप है कि लेखपाल और कानूनगो की शह पर गांव का उक्त दबंग व्यक्ति अब उसे उसी की जमीन से बेखल करना चाहता है। पीडि़त ने जिलाधिकारी से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

*रोजगार मेले में 90 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*

ललितपुर- उ.प्र. कौशल विकास मिशन सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन जनपद ललितपुर के विकास खण्ड जखौरा के माँ जागेश्वरी निजी आईटीआई परिसर सिरसी रोड जखौरा में किया गया। शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वतीजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।

रोजगार मेले में 15 नियोक्ता, कम्पनी यथा एलआईसी, मदरसन, फेम, एलेकॉन बन्सू, श्रीनिवास एजूकेशन, एक्साईड बैटरी, टाटा ऑटोकोम, लावा इंटरनेशनल लि., सुब्रोश लि., नूवेनो हेल्थकेयर प्रा.लि., वेक्सटेक्स, ईपेक, के.पी. रिलाइवल टेक्नीक, कृष्णा मारूति लिमिटेड इत्यादि के प्रतिनिधियों द्वारा नियोजक के रूप में प्रतिभाग किया गया। उक्त रोजगार मेला में कुल 132 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार में भाग लिया गया। जिनमें से 90 अभ्यार्थियों का प्रतिभागी विभिन्न कम्पनियों के द्वारा चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा मंच से ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

रोजगार मेले में अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र कुमार रजक, जिला समन्वयक विवेक कुमार तिवारी, प्राचार्य/प्रबन्धक बालाजी विद्या मंदिर अरूण कुमार, जीआईसी जखौरा प्रधानाचार्य डा.मनोज कुमार, जिला कौशल प्रबंधक आरिफ खान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश कुमार गौतम, कार्यालय सहायक प्रेमचन्द्र प्रजापति, कमलेश सेन व माँ जागेश्वरी निजी आईटीआई के समस्त स्टाफ तथा विकास खण्ड के प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

*तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, फरियादियों की समस्याओं का हुआ निस्तारण*

ललितपुर- शासन के निर्देशानुसार सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत आच्छादन, प्रचार-प्रसार एवं सुदूर क्षेत्र के लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के एक ही स्थान पर त्वरित निस्तारण के लिए जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारियों ने सम्बंधित तहसीलों में फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना व सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।

तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 11, पुलिस के 04, विद्युत के 06, विकास विभाग का 01 तथा अन्य विभागों के 13 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 17, विकास विभाग के 04, पुलिस के 11, पूर्ति के 20, विद्युत के 05 तथा अन्य विभागों के 13 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 12 का मौके पर निस्तारण कराया गया।

तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 110 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 30, पुलिस विभाग के 13, विकास के 14, पूर्ति के 28, विद्युत के 02, चकबंदी का 01 तथा अन्य 22 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 34 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 08, विकास विभाग के 04, पुलिस विभाग के 04, पूर्ति के 13, सिंचाई के 02 तथा अन्य विभागों के 03 प्रार्थना पत्र शामिल हैै, जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 05, पुलिस के 02, सिंचाई के 02, विकास के 02 तथा अन्य विभागों के 05 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 01 का मौके पर निस्तारण कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सम्बंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

*समस्त विद्यालयों में आयोजित होंगे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम : एडीएम*

ललितपुर। आगामी 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विविध कार्यक्रमों के आयोजन हेतु आज अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं स्वीप कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी विचार विमर्श किया गया तथा कार्ययोजना तैयार की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम- 2024 के अंतर्गत 18 जनवरी 2024 तक तहसील स्तर पर समस्त विद्यालयों में निबन्ध, वाद-विवाद, स्लोगन, चित्रकला, रंगोली एवं नुक्कड नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित कराये जाने हेतु तहसील स्वीप प्रमारी/प्रधानाचार्य को निर्देश दिये।

साथ ही सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने यूपी स्वाइप योजना के अंतर्गत फ्लेक्सी लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाए जाने, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं एएनएम के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान प्रारंभ कराए जाने एवं थर्ड जेंडर व दिव्यांग मतदाताओं के विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए।

जिला विद्यालय निरीक्षक-नोडल अधिकारी स्वीप ने बताया कि तहसील स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों की 20 जनवरी 2024 को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

बैठक के अंत में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने आभार व्यक्त किया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, जीआईसी प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार, जीआईसी तालबेहट प्रधानाचार्या अंजना वर्मा, सी.बी.गुप्ता इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला परिषद इण्टर कॉलेज पाली प्रधानाचार्य किशन लाल चौधरी, सरस्वती इण्टर कॉलेज मड़ावरा प्रधानाचार्य अरविन्द नामदेव, राजकीय हाईस्कूल दावनी प्रधानाचार्य कोमल सिंह नरवरिया, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, प्रधान सहायक धर्मेंद्र कुमार मौर्य, वरिष्ठ सहायक जावेद खान आदि मौजूद रहे।

*जाखलौन थाने का निरीक्षण कर एसपी ने दिये निर्देश*

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने थाना जाखलौन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, ड्यूटी रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया, तथा सम्पूर्ण थाना परिसर में साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। 

थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों को चेक कर व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देश दिये गये। मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण एवं सही रखरखाव, शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक जाखलौन को निर्देशित किया गया। थाने में लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों, वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 

प्रभारी निरीक्षक थाना जाखलौन को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन थाने पर आने वाले फरियादियों की शत-प्रतिशत जन सुनवाई कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण किया जाये। थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और जमीनी संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। 

एसपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक जाखलौन को निर्देशित किया गया कि यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें एवं चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की जाये एवं हाइवे पर अवैध कट के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 

थाना जाखलौन क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त कर व्यापारियों और आमजन मानस से संवाद किया गया एवं समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी। साथ ही दुकानों पर स्वेच्छा से सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। व्यापारियों, आमजन मानस में सुरक्षा का भाव जागृत कर त्यौहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। एसपी द्वारा थाना पर उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी एवं ड्यूटी के दौरान सर्दी से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

*विकास खण्ड बार में रोजगार मेला संपन्न, 101 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*

ललितपुर। उ.प्र. कौशल विकास मिशन सेवायोजन कार्यालय एवं आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन विकास खण्ड बार के विकासखण्ड परिसर में किया गया।

शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वतीजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। रोजगार मेले में 14 नियोक्ता, कम्पनी यथा एल.आई.सी., मदरसन, फेम, एलेकॉन बन्सू, मिन्डा इलेक्ट्रीकल्स प्रा.लि., श्रेयांस इन्स्ट्रीट्यूट टेेक्निोलॉजी एण्ड साइंस, एम.वी. एजूकेट प्रा.लि., निफ्टी ग्रीन, अरविन्द लिमिटेड, श्रीनिवास एजूकेशन, एक्साईड बैटरी, टाटा ऑटोकोम, लावा इंटरनेशनल लि., सुब्रोश लि. इत्यादि के प्रतिनिधियों द्वारा नियोजक के रूप में प्रतिभाग किया गया।

उक्त रोजगार मेला में कुल 133 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार में भाग लिया गया। जिनमें से 101 अभ्यार्थियों का प्रतिभागी विभिन्न कम्पनियों के द्वारा चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को जनप्रतिनिधियों, माननीयों के द्वारा मंच से ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। रोजगार मेले में अतिथिगण के रूप में ब्लॉक प्रमुख बार प्रतिनिधि कल्याण सिंह लोधी, खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार, जिला समन्वयक विवेक कुमार तिवारी, जिला कौशल प्रबंधक आरिफ खांन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश कुमार गौतम एवं समस्त स्टाफ के समस्त प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

*रणछोर धाम मेले की व्यवस्थाओं में न हो कोई लापरवाही : डीएम*

ललितपुर। तहसील ललितपुर अंतर्गत ग्राम धौजरी/धौर्रा क्षेत्र में 13 से 20 जनवरी तक प्रस्तावित रणछोर धाम मेले के आयोजन की तैयारियों का जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने जायजा लिया।

मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी भव्यता के साथ मेले का आयोजन किया जाएगा, मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है, इसलिए मेले की व्यवस्था में कोई लारवाही नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ मेला स्थल का भ्रमण किया तथा निर्देश दिये कि सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी मेले से सम्बंधित व्यवस्थाएं पूर्ण करा लें। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि मेला अवधि में अस्थायी पुलिस चौकी, पुलिस बल, फायर ब्रिगेेड यूनिट, तैराकी जवान व गोताखोरों सहित नावे तैनात की जाएं।

जल संस्थान द्वारा पेयजल हेतु पर्याप्त पानी के टैंकर उपलब्ध रखें, वन विभाग द्वारा मेला स्थल पर अलाव तथा कच्चे रास्ते पर मुरम डाली जाये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला अवधि के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा, जिसमें महिला कॉन्सटेबिल भी शामिल होंगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

मौके पर मेला अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग, मेला परिसर में सफाई हेतु डीपीआरओ, अस्थायी शौचालयों हेतु ईओ, वाटरपू्रफ टेण्ट हेतु तहसीलदार, वाहन व्यवस्था हेतु एआरटीओ को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित विभागों के अधिकारी, मेला समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

*पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व संरक्षक मास्टर प्रताप सिंह पटेल*

ललितपुर। सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में प्रेस क्लब (रजि.) अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता व संरक्षक मण्डल सदस्यों की उपस्थिति में प्रेस क्लब के संरक्षक सदस्य रहे स्व. मास्टर प्रताप सिंह पटेल की पुण्यतिथि मनायी गयी।

मौके पर पत्रकार साथियों ने पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं प्रेस क्लब के संरक्षक सदस्यों व वरिष्ठ पत्रकारों ने स्व.मास्टर प्रताप सिंह पटेल के जीवन कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा दिये गये योगदान को याद किया गया।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्व.ज्ञानचंद अलया की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल अलया, पत्रकार अक्षय अलया, अजय अलया की पूज्यनीय माताजी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। पत्रकार साथियों ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनिट का मौन धारण कर ईश्वर से कामनायें की गयीं।

सभा उपरान्त पत्रकार साथियों ने अलया जी के कटरा बाजार स्थित आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त कर शोक पत्र सौंपा। इस मौके पर संरक्षक सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा, सुनील शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अंतिम जैन पारौल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार, पवन संज्ञा, जयेश बादल, अजित जैन भारती, सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया, मो.नसीम, रवि चुनगी, अमित सोनी, संजीव नामदेव, अबरार अली, बृजेश तिवारी, बृजेश पंथ, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, मनीष सोनी, सुनील सैनी, अमर प्रताप सिंह पाली, मकरंद किलेदार, अनूप मोदी, रविशंकर सेन, कुन्दन पाल, संजू श्रोती, शत्रुघन शुक्ल, आलोक चतुर्वेदी, कमलेश साहू, आलोक खरे, प्रमोद झां, शैलेष जैन पिन्टू, दिनेश संज्ञा, अमित लखेरा, विकास त्रिपाठी, शिब्बू राठौर, विनोद मिश्रा, नीलेश प्यासा, राममूर्ति तिवारी, इमरान मंसूरी, पंकज रायकवार, राहुल साहू खिरिया, शुभम पस्तोर, विकास सोनी, सुमित रैकवार, निहाल सेन, अर्जुन झां, पुष्पा झां, मनोज जैन, पुनीत परिहार, अजय तोमर, अनन्त सराफ, कृष्णकांत सोनी, निशु दुबे, श्याम बिहारी दीक्षित, प्रशान्त तिवारी, ऋषि शुक्ला, ऋषि नायक, प्रदीप रिछारिया के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे।