*एएसपी व सीओ ने बन्दूकों से साधा निशाना,पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में हुआ दंगा नियंत्रण अभ्यास*
![]()
ललितपुर। किसी भी आपातकालीन स्थिति से त्वरित निपटने के लिए रविवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ दंगा नियंत्रण अभ्यास का आयोजन किया गया। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में पुलिस लाइन ललितपुर परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण ड्रिल का आयोजन किया गया।
उक्त ड्रिल में जनपद के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया। दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानो एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास किया गया। तत्पश्चात दंगा नियंत्रण हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले विभिन्न उपकरणों जैसे- अश्रुगैस गन, एण्टी राइट गन आदि के संचालन का अभ्यास किया गया। पुलिस लाइन ललितपुर परेड ग्राउंड में आयोजित दंगा नियंत्रण ड्रिल अभ्यास के दौरान मौजूद समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुये बताया गया कि ड्यूटी के दौरान यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल करते हुये स्थिति को सामान्य किया जा सके।
अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी एवं बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया। साथ ही उपकरणों को प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। बलवा ड्रिल का रिहर्सल के दौरान 09 पार्टियों में एल.आई.यू., सिविल पुलिस, फायर सर्विस, अश्रु गैस, लाठी पार्टी, फायर पार्टी, रिजर्व पार्टी, फस्र्ट एड पार्टी, फील्ड यूनिट एवं फोटो एवं वीडियोग्राफी का गठन कर रिहर्सल कराया गया। दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास किया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक तथा जनपद के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारी, पुलिसकर्मी व एनसीसी कैडिट्स मौजूद रहे।
Jan 07 2024, 18:26