*15 हजार इनामी आरोपी को खीरी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार मुकदमा दर्जकर भेजा जेल*
लखीमपुर खीरी।थाना खीरी पुलिस ने गौकसी के मामले में वांछित चल रहे 15 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
पकड़े गए अभियुक्त मोहम्मद मियां पुत्र लड्डन को अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अवैध शस्त्रों के निर्माण/बिक्री/परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया गया।
अभियान के अन्तर्गत आज थाना खीरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0624/22 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 व मु0अ0सं0 0631/22 धारा 307 भादवि व 11(क) पशु प्रति क्रूरता निवारण अधि0 में वांछित 15,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त मोहम्मद मियां पुत्र लड्डन उर्फ इस्तियाक निवासी मोहल्ला देवी स्थान कस्बा व थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित बरामद हुआ है। आरोपी को खीरी थाना क्षेत्र के जिन्सी रेलवे क्रासिंग कस्बा खीरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्द विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
मोहम्मद मियां पुत्र लड्डन उर्फ इस्तियाक नि0 मोहल्ला देवी स्थान कस्बा व थाना मोहम्मदी जनपद खीरी
बरामदगी-
एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर
एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 1846/11 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना मोहम्मदी व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना मोहम्मदी खीरी
2.मु0अ0सं0 0487/17 धारा 323/504/506/406/295ए भादवि थाना मोहम्मदी जिला खीरी
3.मु0अ0सं0 0513/18 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना मोहम्मदी जिला खीरी
4.मु0अ0सं0 0458/19 धारा 307 भादवि थाना निघासन जिला खीरी
5.मु0अ0सं0 0459/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना निघासन जिला खीरी
6.मु0अ0सं0 0624/22 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना खीरी जिला खीरी
7.मु0अ0सं0 0631/22 धारा 307 भादवि व 11(क) पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना खीरी
8.मु0अ0सं0 0011/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खीरी जिला खीरी
Jan 07 2024, 18:06