*अन्ना मवेशियों को पकड़वाने को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*

कायमगंज /फर्रुरवाबाद भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुटके कई पदाधिकारी तहसील परिसर पहुंचे ।जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । इसी के साथ किसान नेताओं ने अन्ना मवेशियों को पकड़वाने की मांग एवं अन्य समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा ।

उनका कहना है कि अन्ना मवेशियो से किसान परेशान है। प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ हैै। उनका कहना है अताईपुर कोहना में अन्ना मवेशियो से किसान बेहद परेशान है। फसलो को बरबाद कर रहे है। किसान नेताओं ने कहा कंपिल सूत मिल वर्षो से बंद पड़ा है। इसे चालू कराया जाए ताकि लोगो को रोजगार मिल सके।

किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने किसानो से मुफ्त बिजली का वादा किया था । लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया है। बिजली मुफ्त की जाए। माघ मेला रामनगरिया व ढाई घाट पर प्रशासन व्यवस्थाएं बेहतर करे। आने जाने वाले मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था की जाए। वही शुलभ शौचालय, स्नान घर भी बनवाए जाए। गहरे पानी में बेरीकेडिंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कई गांव में कई लोगो ने सरकारी हैंडपंप घरो के अंदर कर लिए है। ऐसी जगह को चिन्ह्रित कर कार्यवाही की जाए। परमनगला में सांड से लोग परेशान है।

कई लोगो पर हमला कर चुका है। उसे पकड़वाया जाए। इस दौरान किसान नेताओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व डीएम को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार आलोक कटियार को सौपा।

ज्ञापन के दौरान मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह यादव, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र सक्सेना, हरिलाल सिंह राजपूत, कश्मीर गंगवार, अजय कुमार गंगवार, राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, मोतीलाल, राजेश कुमार, रमेश चंद्र पाल, रजनी सिंह शाक्य आदि संगठन पदाधिकारी तथा सदस्य गण मौजूद रहे।

*किशोर छात्रा को भगा ले जाने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज*

कायमगंज /फर्रुखाबाद lनगर के समीप बसे कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी नाबालिक बेटी जो इस समय कक्षा 5 की छात्रा है। उसे जिला मैनपुरी का निवासी एक युवक वहला फुसला कर भाग ले गया ।

पीड़ित के अनुसार उसने अपनी नाबालिक बेटी के भाग जाने के बाद संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन की , लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला । इसी बीच उसे लड़की के गायब होने का असली कारण ज्ञात हुआ ।

उसके अनुसार पिता ने तहरीर में घटना का विवरण देते हुए आरोपी का नाम तथा पता भी स्पष्ट किया है । पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लड़की का पता लगाकर उसे बरामद करने का आश्वासन दिया है।

*मृत महिला के मामले में पिकअप चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज*

कायमगंज / फर्रुखाबाद l कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर दो जनवरी को ई-रिक्शा तथा पिकअप के बीच भिड़ंत हो गई थी । जिसमें ई-रिक्शा पर सवार माया देवी पत्नी विशुनचंद निवासी ग्राम मिलिकिया पपड़ी खुर्द बुजुर्ग तथा रेशमा देवी पत्नी बृजभान निवासी सिकंदरपुर महमूद व उनकी बेटी मोनी एवं मोनी के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।

इन घायलों में से माया देवी तथा मोनी के पुत्र अभय की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी । बाकी लोगों का इलाज जारी है । माया देवी के पति विशुनचंद पुत्र मोहनलाल की तहरीर के आधार पर पिकअप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

*राम भक्तों ने घर-घर जाकर वितरित किए पूजित अक्षत*

फर्रुखाबाद l जनपद में राम भक्तों द्वारा पूजित अक्षत वितरित किए जा रहे हैं। विकासखंड राजेपुर के ग्राम अमृतपुर में राम भक्तों द्वारा पूजित अक्षतों का वितरण किया जा रहा है।22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर की प्रतिमा का विधि विधान से पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

पूरे भारत देश मेंअयोध्या धाम से श्री राम भक्तों के लिए पूजित अक्षत वितरण किये जा रहे है। रविवार को कस्बा अमृतपुर में भक्तों ने टोली बनाकर कस्बे के हर एक घर में जा जाकर अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत वितरण किए।ग्रामीणों ने भक्तों का स्वागत सहित पूजित अक्षत लिए और उन अक्षतों को अपने अपने पूजा घर और रसोई में रखा।साथ ही माताओं का मानना है कि ये पूजित अक्षत अयोध्या धाम से आए है।इन्हें पूजा घर और रसोई में रखने से ईश्वर की अनुकंपा बनी रहेगी।

जिससे घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होगी। राम भक्तों के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के घरों पर अक्षत वितरित किए गए l

*ट्रेन से गिरने पर युवक की मौत: पहले ही दिन रुकी थी एक्सप्रेस*

कायमगंज/ फर्रुखाबाद । ट्रेन की बोगी से पैर फिसल जाने पर युवक की दर्दनाक मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली कायमगंज के क्षेत्र के गांव इनायत नगर निवासी राकेश शाक्य का 22 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र जयपुर जाने के लिए बीती रात 8 बजे घर से निकला। भूपेंद्र के साथ गांव के रामविलास का पुत्र सूरज व नानकराम का पुत्र सत्येंद्र उर्फ डेंजर साथ थे। यह लोग कायमगंज रेलवे स्टेशन सुबह जल्दी पहुंच गए थे गोमती नगर एक्सप्रेस रात करीब 11 बजे स्टेशन पहुंची। सूरज व डेजर बोगी पर चढ़ गए भूपेंद्र साथियों को सामान पकड़वाने के बाद बाद में ट्रेन पर चढ़ा। उस समय ट्रेन रवाना हो गई थी बोगी से पैर फिसल जाने के कारण भूपेंद्र काफी दूरी तक ट्रेन से घसिटता रहा।

नीचे गिर जाने पर उसकी मौत हो गई भूपेंद्र के गिर जाने पर उसके साथी चलती ट्रेन से नीचे कूदे। साथियों की सूचना पर परिजन रोते बिलखते स्टेशन पहुंचे।गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन का पहले ठहराव था जो मनहूस साबित हुआ है। ट्रेन के ठहराव पर व्यापारियों ने काफी खुशी जताई थी। भूपेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटा था वह जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता था आम के सीजन में घर आया था।

जीआरपी ने पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भिजवाया। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर गोमती नगर एक्सप्रेस को जयपुर के लिए रवाना किया।इस दौरान बंसल गुट के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता नगर अध्यक्ष, जिला महामंत्री सत्यनारायन वर्मा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शिव बालक शर्मा आदी व्यापारी मौजूद रहे। इस ट्रेन के आने का समय 10.30 बजे है। व्यापारी उमेश गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन रात 10.50 पर आई थी उन्होंने बताया कि हम लोगों को रात में ट्रेन से गिरकर युवक के मर जाने की जानकारी नहीं मिली थी। आज सुबह घटना की जानकारी हुई है।

*सीएचसी का डीएम ने किया औचक निरीक्षण*

फर्रूखाबाद l सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदाबाद का डीएम संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण कर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति एवं स्वास्थ्य व्यवस्थायें ठीक पायी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सी0एच0सी0 में लगे नेत्र परीक्षण शिविर का रजिस्टर, ओ0पी0डी0 रजिस्टर, लेवर रूम आदि को चेक किया।

निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डा0 गौरव द्वारा बताया गया कि आज आरोग्य मेला के दौरान ओ0पी0डी0 में 14 मरीजों को देखा गया गया है। विगत एक माह में 61 प्रसव भी अस्पताल में कराये गये है।

*लोकसभा चुनाव को लेकर सपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न*

फर्रूखाबाद- समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि किस प्रकार भाजपा ने आम आदमी की कमर तोड़ दी, सिर्फ प्रचार प्रसार हो रहा लेकिन जमीन पर आम आदमी के जीवन पर पिछले दस वर्षों में कोई परिवर्तन नहीं आया। भाजपा सरकार शासन व प्रशासन का दुरुपयोग कर लोगों को बरगला रही है। बैठक में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा बूथ स्तर पर पहुंचने और गांव-गांव पर जनसंवाद करने पर चर्चा हुई। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में पुराने लोगों ने बहुत संघर्ष किया है हमें आने वाले लोकसभा चुनाव में पुराने नेताओं से मिलकर उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है। उन्होंने साथ ही कहा की जो लोग संघर्ष करते हैं उनका हमेशा सम्मान होना चाहिए, कहा कि जिस तरह शाक्य समाज सपा के साथ जुड़ रहा है वह शाक्य समाज से अपील करते हैं कि सपा के साथ आएं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए की भविष्य की संभावनाओं को समझें। उन्होंने कहा कि वह जिला संगठन में भी कई लोगों को प्रतिनिधित्व दे चुके हैं और भी समस्त समाज को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा दिए गए पीडीए के फॉर्मूला के तहत सम्मान देंगे। 

सपा द्वारा जारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए चारों विधानसभा अध्यक्षों से को निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी कायमगंज सर्वेश अंबेडकर प्रदेश सचिव ने कहा कि संगठन सर्वोपरि होता है और संगठन की मजबूती ही प्रत्याशी को जीत दिलाती है। लोकसभा प्रभारी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने कहा कि वह एक कार्यकर्ता के तौर पर संगठन के सभी पदाधिकारी का सम्मान करते हैं और जो भी दिशा निर्देश जिला अध्यक्ष द्वारा दिया जाएगा उसी के अनुरूप पार्टी की नीतियों को फर्रुखाबाद जनपद में प्रसारित करने का काम करेंगे। जिला उपाध्यक्ष एवं फ्रंटल संगठन प्रभारी पुष्पेंद्र यादव ने अपने सभी फ्रंटल संगठनों की विस्तृत रिपोर्ट जिला अध्यक्ष के समक्ष पेश की। जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के जनपद की रीड हैं। बैठक में बचे हुए समस्त फ्रंटल संगठनों को शीघ्र गठन करने पर चर्चा की गई।

*हृदय गति रुकने से सब्जी विक्रेता की मौत*

फर्रुखाबाद- कस्बा अमृतपुर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में अचानक सब्जी विक्रेता की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। जनपद के कस्बा अमृतपुर में सप्ताह की प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को बाजार लगती है।जिसमें कई गांव के व दूर-दूर के लोग सब्जी खरीदने व बेचने के लिए आते हैं। साप्ताहिक बाजार में अचानक एक विक्रेता गश खाकर बेहोश होकर गिर पड़ा। सब्जी विक्रेता के अचेत होते ही बाजार में क्रेताओं व विक्रेताओं में हड़कंप मच गया तथा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।जिसके बाद सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली जिससे उसकी जेब में आधार कार्ड व एक डायरी बरामद हुई। जिसके बाद युवक की रामसरन पुत्र गंगाराम के रूप में पहचान हो सकी।युवक जनपद शाहजहांपुर के जरियनपुर के गोकुलनगला का रहने वाला है। ग्रामीणों ने आनन फानन में 108 एंबुलेंस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सब्जी विक्रेता को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया।जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आलोक ने मीडिया को बताया कि सब्जी विक्रेता की मौत हृदयगति रुकने से हुई है। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष को सूचित कर दिया गया है l साथ ही परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

*समाधान दिवस में नहीं हुआ शिकायतों का निस्तारण*

फर्रुखबाद- संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे तहसील सभागार मे आयोजित किया गया। जिसमे कुल 74 शिकायती प्रार्थनापत्र आए। एक भी प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम ने संबंधित विभागों को प्रार्थना पत्रों का समय पूर्व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

रामकुमार पुत्र छोटे निवासी कुसुमापुर ने पट्टा की आराजी पर कब्जा , जगदीश सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी बिरसिंहपुर ने चकमार्ग पर अवैध कब्जा, रामतीर्थ पुत्र नत्थू निवासी उधरनपुर ने सहखातेदार द्वारा खेत पर कब्जा करने, शंभू रतन पुत्र विजय नारायण ने प्रार्थी को मृत दिखाकर पेंशन काटने के संबंध मे, सुनील दत्त तिवारी पुत्र जादुनाथ निवासी फखरपुर ने शिकायती प्रार्थना पत्र का लेखपाल द्वारा फर्जी निस्तारण करने, विमला देवी पत्नी जगनिवास ग्राम (पंचायत सदस्य) बलीपट्टी , नारायण पुत्र राजेश (पंचायत सदस्य) बलीपट्टी, रामरती पत्नी अवधेश (पंचायत सदस्य) बलीपट्टी , राजेश पुत्र रामजी (पिता पंचायत सदस्य) निवासी बलीपट्टी रानी गांव ने प्रधान के दबंग परिजनों द्वारा फर्जी बैठकों का विरोध करने पर जान माल तथा फर्जी मुकदमों मे फसाने की धमकी देने के संबंध मे सुनीता पत्नी स्वतंत्र कुमार ने खेत मे चकरोड़ डलवाने के सबंध मे आदि प्रार्थना पत्र शिकायत कर्ताओं द्वारा दिए गए।

*दबंगों ने चकरोड पर भर ली निहास*

फर्रुखाबाद- दबंगों ने चक रोड पर निहास लगाई। पड़ोसियों के मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

थाना क्षेत्र के ग्राम सोना जानकीपुर के रिंकू राजपूत पुत्र ओमप्रकाश राजपूत ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर और बताया मेरे ही गांव के दबंग आसाराम पुत्र हरिश्चंद्र एवं विकास कुमार पुत्र आसाराम ने ग्राम समाज के चक रोड पर निहास खोदकर मकान बना रहे थे। जब ग्राम समाज के चक रोड पर निहास खोदने को मना किया तो वह लोग गाली गलौज मारपीट पर उतारू हो गए। इतना ही नहीं देख लेने तक की धमकी दे डाली

चक रोड बंद हो जाने से किसानों के ट्रैक्टर आदि नहीं निकल पाएंगे जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।