*मोबाइल फोन का सदुपयोग करें छात्र-छात्राएं: संजू सिंह*
सहजनवां,गोरखपुर।दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, सहजनवा,में रविवार को उप्र.सरकार प्रवर्तित "स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना' अंतर्गत बीए तृतीय वर्ष उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं सहजनवा नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) कुमुद त्रिपाठी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया।
तत्पश्चात् महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं मोनिका सिंह एवं दिव्या यादव ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके अनंतर प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) कुमुद त्रिपाठी ने नगर पंचायत अध्यक्ष का स्वागत करते हुए पूर्व छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। अपने उद्बोधन में सहजनवा नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह ने कहा कि- 'छात्र- छात्राएं मोबाइल फोन का सदुपयोग करते हुए इसे प्रत्येक प्रकार से अपने प्रगति का साधन बनाएं जिससे युवाओं हेतु प्रारंभ की गयी प्रदेश सरकार की यह योजना अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सके ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरन्नुम बानो एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीपक सोनी द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉ. करुणेश त्रिपाठी, डॉ. अंकिता मद्धेशिया, डॉ. रजनी गुप्ता, श्रीमती ममता गौतम, मनीषा, श्री अमित गोयल, श्री पवन कुमार, श्री अनूप कुमार, साक्षी पाण्डेय, रितिका सिंह, सुहानी सिंह, निधि यादव, आकांक्षा सिंह पटेल, सोनम पासवान, पिंकी साहनी, सकीना खातून,राम यादव,श्याम यादव,आदि लोग उपस्थित रहे ।
Jan 07 2024, 17:07