*लोकसभा चुनाव को लेकर सपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न*
फर्रूखाबाद- समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि किस प्रकार भाजपा ने आम आदमी की कमर तोड़ दी, सिर्फ प्रचार प्रसार हो रहा लेकिन जमीन पर आम आदमी के जीवन पर पिछले दस वर्षों में कोई परिवर्तन नहीं आया। भाजपा सरकार शासन व प्रशासन का दुरुपयोग कर लोगों को बरगला रही है। बैठक में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा बूथ स्तर पर पहुंचने और गांव-गांव पर जनसंवाद करने पर चर्चा हुई।
![]()
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में पुराने लोगों ने बहुत संघर्ष किया है हमें आने वाले लोकसभा चुनाव में पुराने नेताओं से मिलकर उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है। उन्होंने साथ ही कहा की जो लोग संघर्ष करते हैं उनका हमेशा सम्मान होना चाहिए, कहा कि जिस तरह शाक्य समाज सपा के साथ जुड़ रहा है वह शाक्य समाज से अपील करते हैं कि सपा के साथ आएं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए की भविष्य की संभावनाओं को समझें। उन्होंने कहा कि वह जिला संगठन में भी कई लोगों को प्रतिनिधित्व दे चुके हैं और भी समस्त समाज को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा दिए गए पीडीए के फॉर्मूला के तहत सम्मान देंगे।
सपा द्वारा जारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए चारों विधानसभा अध्यक्षों से को निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी कायमगंज सर्वेश अंबेडकर प्रदेश सचिव ने कहा कि संगठन सर्वोपरि होता है और संगठन की मजबूती ही प्रत्याशी को जीत दिलाती है। लोकसभा प्रभारी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने कहा कि वह एक कार्यकर्ता के तौर पर संगठन के सभी पदाधिकारी का सम्मान करते हैं और जो भी दिशा निर्देश जिला अध्यक्ष द्वारा दिया जाएगा उसी के अनुरूप पार्टी की नीतियों को फर्रुखाबाद जनपद में प्रसारित करने का काम करेंगे। जिला उपाध्यक्ष एवं फ्रंटल संगठन प्रभारी पुष्पेंद्र यादव ने अपने सभी फ्रंटल संगठनों की विस्तृत रिपोर्ट जिला अध्यक्ष के समक्ष पेश की। जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के जनपद की रीड हैं। बैठक में बचे हुए समस्त फ्रंटल संगठनों को शीघ्र गठन करने पर चर्चा की गई।









Jan 07 2024, 16:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k