*गोरखपुर-वाराणसी रोड पर बनेगा स्टेडियम और वेटनरी कॉलेज : सीएम योगी*
आरपीएम एकेडमी के नवीन विद्यालय का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री ने
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पाम पैराडाइज स्थित आरपीएम एकेडमी के नवीन विद्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर एक भव्य स्टेडियम और वेटनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा महाविद्यालय) बनाया जाएगा। इसकी कार्ययोजना पर काम शुरू भी कर दिया गया है। वेटनरी कॉलेज भविष्य में विश्वविद्यालय के रूप में विकसित होगा और इससे गोरखपुर पांच विश्वविद्यालयों वाला जनपद हो जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि नेतृत्व सही हाथों में होने से देश बदल रहा है। दुनिया में देश का सम्मान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कभी पहचान का मोहताज था। अराजकता और गुंडागर्दी चरम पर थी। कोई यहां आना नहीं चाहता था। यहां विकास नहीं, जाति की बात होती थी। जनता को वोट बैंक समझा जाता था। पर, 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में व्यापक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था और विकास का शानदार माहौल बना है।
मुख्यमंत्री ने आरपीएम एकेडमी को आठवां विद्यालय खोलने के लिए बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर आए तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोरखपुर को नॉलेज सिटी बनाने का आह्वान किया था और आज गोरखपुर वाकई नॉलेज सिटी के रूप में भी चमक रहा है। विद्यालय के चेयरमैन अजय शाही की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा ही समृद्ध भारत की नींव हैं। सीएम ने बच्चों को भारत की संस्कृति, महापुरुषों के बारे में अवगत कराने का आह्वान किया।
परिणाम की चिंता के बिना कर्म करने का प्रतिफल है अयोध्या में श्रीराम मंदिर
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जय-पराजय की चिंता किए बगैर कार्य करना चाहिए। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण बिना परिणाम की चिंता किए कर्म करने का ही प्रतिफल है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत आरपीएम एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन अजय शाही तथा आभार ज्ञापन निदेशक आराधना शाही ने किया। उस अवसर पर सांसद रविकिशन, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Jan 07 2024, 09:35