*आजमगढ़: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जलाए दीप, मनायें दीपावली*
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़- श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित नव्य भव्य मंदिर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जनपद वासियों को उत्साह देखते ही बन रहा है। वहीं ब्रह्मचारी गाँव में श्री राम जन्मभूमि निर्माणधीन मंदिर अयोध्या के दर्शनार्थ प्रभात फेरी निकाली गई। राम भक्तों ने बताया कि पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 के पावन दिवस पर प्रभु श्री राम के बाल रूप में नूतन विग्रह को श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पवई सह खंड कार्यवाह विक्रांत पाण्डेय ने राम भक्तों को अक्षत देते हुए उन्हें मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखने और आरती आदि करने का आग्रह किया। वहीं समाजसेवी सुजीत जायसवाल आंसू ने सभी राम भक्तों को राम के प्रति समर्पित होने और प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर में सुंदरकांड हनुमान चालीसा आदि का सामूहिक पाठ करने का आग्रह किया। वही कृष्ण चंद्र पाण्डेय ने लोगों से आग्रह किया कि रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन सूर्यास्त के बाद अपने घरों के सामने दीपक जलाएं एवं दीपमालिका सजाने तथा विश्व के करोड़ घरों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया।
फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र के अतरडीहा ग्रामसभा में शनिवार को राम भक्तों ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्र घर-घर वितरित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु विक्रांत पाण्डेय, दीपक राजभर, सनी सिंह, कृष्णा चंद्र पाण्डेय, सुनील सिंह, अतुल मोदनवाल, गोलू अग्रहरि, सोहनलाल सोनी आदि रहे।
Jan 07 2024, 09:32