*रोजगार मेले में 90 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*
![]()
ललितपुर- उ.प्र. कौशल विकास मिशन सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन जनपद ललितपुर के विकास खण्ड जखौरा के माँ जागेश्वरी निजी आईटीआई परिसर सिरसी रोड जखौरा में किया गया। शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वतीजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
रोजगार मेले में 15 नियोक्ता, कम्पनी यथा एलआईसी, मदरसन, फेम, एलेकॉन बन्सू, श्रीनिवास एजूकेशन, एक्साईड बैटरी, टाटा ऑटोकोम, लावा इंटरनेशनल लि., सुब्रोश लि., नूवेनो हेल्थकेयर प्रा.लि., वेक्सटेक्स, ईपेक, के.पी. रिलाइवल टेक्नीक, कृष्णा मारूति लिमिटेड इत्यादि के प्रतिनिधियों द्वारा नियोजक के रूप में प्रतिभाग किया गया। उक्त रोजगार मेला में कुल 132 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार में भाग लिया गया। जिनमें से 90 अभ्यार्थियों का प्रतिभागी विभिन्न कम्पनियों के द्वारा चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा मंच से ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
रोजगार मेले में अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र कुमार रजक, जिला समन्वयक विवेक कुमार तिवारी, प्राचार्य/प्रबन्धक बालाजी विद्या मंदिर अरूण कुमार, जीआईसी जखौरा प्रधानाचार्य डा.मनोज कुमार, जिला कौशल प्रबंधक आरिफ खान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश कुमार गौतम, कार्यालय सहायक प्रेमचन्द्र प्रजापति, कमलेश सेन व माँ जागेश्वरी निजी आईटीआई के समस्त स्टाफ तथा विकास खण्ड के प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Jan 06 2024, 19:27