*तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, फरियादियों की समस्याओं का हुआ निस्तारण*
ललितपुर- शासन के निर्देशानुसार सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत आच्छादन, प्रचार-प्रसार एवं सुदूर क्षेत्र के लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के एक ही स्थान पर त्वरित निस्तारण के लिए जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारियों ने सम्बंधित तहसीलों में फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना व सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।
तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 11, पुलिस के 04, विद्युत के 06, विकास विभाग का 01 तथा अन्य विभागों के 13 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 17, विकास विभाग के 04, पुलिस के 11, पूर्ति के 20, विद्युत के 05 तथा अन्य विभागों के 13 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 12 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 110 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 30, पुलिस विभाग के 13, विकास के 14, पूर्ति के 28, विद्युत के 02, चकबंदी का 01 तथा अन्य 22 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 34 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 08, विकास विभाग के 04, पुलिस विभाग के 04, पूर्ति के 13, सिंचाई के 02 तथा अन्य विभागों के 03 प्रार्थना पत्र शामिल हैै, जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 05, पुलिस के 02, सिंचाई के 02, विकास के 02 तथा अन्य विभागों के 05 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 01 का मौके पर निस्तारण कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सम्बंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
Jan 06 2024, 19:25