*एनजेसीए एवं एनएफआईआर के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए 8 जनवरी से भूख हड़ताल का लिया गया निर्णय*
गोरखपुर- पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर संघ के महामंत्री विनोद राय को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ यूथ ब्रिगेड एवं ओ टी ए संघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ओटीए संघ रेलवे चिकित्सालय ,यूथ ब्रिगेड एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पुरानी पेंशन बहाली के लिए किए जाने वाले आंदोलन के क्रम में दिनांक 8 जनवरी को संघ के रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय गेट नंबर 1 पर आयोजित भूख हड़ताल एवं दिनांक 9 जनवरी को रेलवे मैकेनिकल वर्कशॉप में आयोजित कार्यक्रम तथा 10 एवं 11 के कार्यक्रमों पर भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में महामंत्री विनोद राय ने कहा कि वर्तमान केंद्रीय सरकार कर्मचारियों के मूलभूत अधिकार का हनन कर रही है। कर्मचारियों से बुढ़ापे की लाठी छीन रही है क्योंकि पूरे जीवन नौकरी करने के बाद बुढ़ापे में पेंशन ही एकमात्र जीवन का सहारा रह जाता है। महामंत्री विनोद राय ने सभी केंद्रीय तथा राज्य सरकार के कर्मचारियों का आह्वान किया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी ताकत का एहसास कराएं जिससे सरकार पुरानी पेंशन बहाली के लिए बाध्य हो सके।
महामंत्री विनोद राय ने वर्तमान सरकार से निवेदन किया कि पुरानी पेंशन बहाली का मार्ग जल्द से जल्द प्रशस्त करें जिससे कर्मचारियों में निराशा का माहौल दूर हो सके। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ सदस्य के एम मिश्रासमेच बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Jan 06 2024, 19:21