*समाधान दिवस में नहीं हुआ शिकायतों का निस्तारण*
फर्रुखबाद- संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे तहसील सभागार मे आयोजित किया गया। जिसमे कुल 74 शिकायती प्रार्थनापत्र आए। एक भी प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम ने संबंधित विभागों को प्रार्थना पत्रों का समय पूर्व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
रामकुमार पुत्र छोटे निवासी कुसुमापुर ने पट्टा की आराजी पर कब्जा , जगदीश सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी बिरसिंहपुर ने चकमार्ग पर अवैध कब्जा, रामतीर्थ पुत्र नत्थू निवासी उधरनपुर ने सहखातेदार द्वारा खेत पर कब्जा करने, शंभू रतन पुत्र विजय नारायण ने प्रार्थी को मृत दिखाकर पेंशन काटने के संबंध मे, सुनील दत्त तिवारी पुत्र जादुनाथ निवासी फखरपुर ने शिकायती प्रार्थना पत्र का लेखपाल द्वारा फर्जी निस्तारण करने, विमला देवी पत्नी जगनिवास ग्राम (पंचायत सदस्य) बलीपट्टी , नारायण पुत्र राजेश (पंचायत सदस्य) बलीपट्टी, रामरती पत्नी अवधेश (पंचायत सदस्य) बलीपट्टी , राजेश पुत्र रामजी (पिता पंचायत सदस्य) निवासी बलीपट्टी रानी गांव ने प्रधान के दबंग परिजनों द्वारा फर्जी बैठकों का विरोध करने पर जान माल तथा फर्जी मुकदमों मे फसाने की धमकी देने के संबंध मे सुनीता पत्नी स्वतंत्र कुमार ने खेत मे चकरोड़ डलवाने के सबंध मे आदि प्रार्थना पत्र शिकायत कर्ताओं द्वारा दिए गए।







Jan 06 2024, 19:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k