*बहन के यहां आया भाई, गांव में दावत खाने के बाद गायब, पिता ने दी पुलिस को तहरीर*
फर्रुखाबाद- बहन के यहां आए अधेड़ भाई को गांव के एक युवक ने शराब मछली की दो माह पूर्व दावत दी थी। तबसे युवक गायब है। परिवार के लोग उसकी खोजबीन करते रहे उसके ना मिलने पर पिता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव देवरा महशोना निवासी लाल मन पुत्र मगू लाल ने थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 18 अक्टूबर 2023 को उनका 45 वर्षीय पुत्र माखनलाल जो कि अपनी बहन खुशी देवी पत्नी कृष्णा राम निवासी ग्राम दनियापुर हीरामन थाना नवाबगंज के यहां आया हुआ था। कुछ दिन बीत जाने के बाद अपने दामाद कृष्णा राम को फोन किया। साथ ही अपने पुत्र माखनलाल के बारे में जानकारी की तो उन्होंने बताया कि माखनलाल व नरेंद्र पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम दनियापुर हीरामन थाना नवाबगंज व तुम्हारे पुत्र माखनलाल की शराब तथा मछली खाने की दावत की थी जिसमें काफी मारपीट हुई थी उस दिन से माखनलाल घर नहीं आया है,जब यह बात पिता ने सुनी तो उन्होंने नरेंद्र सिंह को फोन किया जिस पर नरेंद्र ने बताया कि उसके पुत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है और अपने विरुद्ध कार्रवाई करने का भी मना किया।
पीड़ित पिता के बताए अनुसार आरोपी ने उससे फोन पर यह तक कर डाला की वह उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई न करें ना ही थाना प्रक्रिया उसका कुछ बिगाड़ सकती है काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित पिता थाने आया पिता थाने आया और थाना पुलिस को अपने पुत्र के साथ अनहोनी की आशंका जताकर काफी खोजबीन के बाद पता न लगने पर अनहोनी की आशंका जताकर थाना पुलिस को तहरीर दी थाना पुलिस ने पीड़ित को मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।







कायमगंज/ फर्रुखाबाद l कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद निवासी चंद्रशेखर पुत्र रामभरोसे के घर में बीती रात चोरों ने घुसकर कमरे का ताला तोड़ कर अंदर बक्से में रखे सोने के एक जोड़ी कुंडल तथा एक जोड़ी चांदी की तोड़ियां चोरी कर ले गये।
Jan 06 2024, 19:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k