*आजमगढ़: तहसील समाधान दिवस पर आए 52 में से मात्र 6 मामलों का हुआ निस्तारण*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- उपजिलाधिकारी प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को फूलपुर तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 52 मामले आए जिसमें सिर्फ 6 मामलों का निस्तारण तत्काल हो सका।

तहसील समाधान दिवस में 16 मामले पुलिस के, 3 मामले विद्युत विभाग, 1 मामला लोकनिर्माण,1 नहर विभाग और 25 मामले राजस्व के आये। शारदा सहायक खण्ड 32 के कतरा कोटिया से निकली माइनर की साफ सफाई न होने को लेकर गांव के राम प्रसाद चौहान ने प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में दिया है। कुल 52 मामलों में से 6 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया।

उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर समयावधि के शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया। फूलपुर तहसील के इस अवसर पर तहसीलदार चमन सिंह, बीडीओ पवई बाबूराम पाल एवं फूलपुर की बिमला चौधरी, एसडीओ विद्युत विभाग विनोद कुमार यादव,एडीओ समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव, राजेश पांडेय, कुलदीप, अरविंद यादव कानूनगो अशोक सिंह, वासुदेव, इंदु दुबे समेत अन्य लोग रहे।

*आजमगढ़: लेखपाल संघ की बैठक में लेखपाल संघ के चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर तहसील सभागार में लेखपाल संघ की बैठक किया गया । इस दौरान लेखपाल संघ के चुनाव ,संघ भवन के निर्माण और लेखपाल के संवर्ग की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया ।

लेखपाल संघ फूलपुर के अध्यक्ष करुणेश सिंह ने कहा कि लेखपाल संघ के चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि लेखपाल संघ का चुनाव अपने निर्धारित समय कराया जाएगा। मंत्री सोनू गिरी ने कहा कि संघ भवन का निर्माण जरूरी हो गया है। संघ भवन का निर्माण हो जाने से संघ का काम काज एवं लेखपालों को ठहराव के लिए सुविधा हो जाएगी।

इसके लेखपालो संवर्ग से सम्बंधित समस्या के बारे में लेखपालों अपने अपने विचार रखे। अध्यक्षता करुणेश सिंह एवं संचालन मंत्री सोनू गिरी ने किया। इस अवसर श्याम नरायन, महेश प्रजापति, शैलेश यादव, सन्तोष मिश्रा, सबेनुर, प्रीति पांडेय, चन्द्रकांता, वकील अहमद ,नगेन्द्र तिवारी ,यशपाल चौहान आदि लोग रहे।

*आजमगढ़: बूढ़नपुर के राम जानकी मंदिर में दो अंतर्जातीय जोड़ों की हुई शादी, वर पक्ष एवं कन्या पक्ष ने दिया आशीर्वाद*

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़- जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासिनी एक पीड़िता द्वारा अतरौलिया थाने में तहरीर दी गई थी। जिसमें शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। पीड़िता ने विपुल मिश्रा पुत्र शिवशरण मिश्रा निवासी चकतारा थाना जहांगीरगंज अंबेडकर नगर द्वारा 3 वर्ष से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा था।

इस संबंध में अतरौलिया पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए की हम लोग बिना किसी जोर दबाव के मंदिर पर शादी करेंगे। इस बात पर सहमत होकर वर पक्ष कन्या पक्ष के लोग नगर पंचायत स्थित रायपुर खुरासिन स्थित राम जानकी मंदिर पर पहुंचे लड़के लड़की की शादी हो गई।मंदिर में जयमाल के बाद सिंदूरदान हुआ।वर पक्ष कन्या पक्ष लोग वर वधु को आशीर्वाद दिए।इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़: एबीवीपी आर्यमगढ नगर ईकाई का हुआ गठन, अध्यक्ष पद पर अवधेश हुए मनोनित*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- एबीवीपी अध्यक्ष पद पर अवधेश हुए मनोनित। जनपद के चण्डेश्वर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आर्यमगढ गोरखप्रांत नगर व ईकाई की आवश्यक बैठक की गई। जिसमे आगामी होने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। साथ ही एबीवीपी विभाग सह संयोजक गौरव प्रताप शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री शिवम गोस्वामी की उपस्थिति में आर्यमगढ़ नगर इकाई का गठन भी किया गया।

जिसमे अवधेश चंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष, नगर मंत्री आशीष मौर्य, सह मंत्री अभिनव पांडेय, सह मंत्री शिवम यादव, नगर एसएफडी संयोजक रितिक मौर्य, नगर एसएफएस संयोजक प्रतीक यादव, नगर आंदोलन प्रमुख वेदप्रकाश यादव, नगर आंदोलन सह प्रमुख विवेक यादव, नगर खेल संयोजक मुकेश और नगर एग्रिविजन संयोजक नितेश यादव को बनाया गया।

*आजमगढ़: बंगाल से साईकल चलाकर अयोध्या जा रहे रामभक्तों का किया गया स्वागत*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- शनिवार को श्रीरामरथ का छतवारा बाजार में आगमन हुआ। जिसके बाद शोभायात्रा ने पूरे नगर का भ्रमण किया ।यात्रा महिलाओं बच्चों समेत अन्य नगरवासी उत्साहपूर्वक जय श्री राम के नारों के साथ सम्मिलित हुए। 22 जनवरी को प्रस्तावित अयोध्या में श्रीराममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अक्षत वितरण कर सनातनी समाज को आमंत्रण दिया गया।

शोभायात्रा के दौरान बंगाल से साईकल चलाकर अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे सुदीप, राज और नितेश का स्वागत आरसएस के विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी ने माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दी।शोभायात्रा का समापन छतवारा हनुमान मंदिर पर आरती और हनुमान चालीसा के साथ किया गया।

शोभायात्रा के समापन पर विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी ने बताया कि श्रीराममंदिर का ये रथ जनपद के गांव गांव में जा रहा है जहां हिन्दू समाज हर्षित होकर रथ का पूजन अर्चन कर रहा है जनता में राम जी की पुनर्प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा है हम सभी सौभाग्यशाली पीढ़ी से हैं जिन्हें यह अवसर देखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर पुजारी मुक्तिनाथ दास एवं बजरंगदल के प्रान्त सह संयोजक गौरव रघुवंशी, जिला संयोजक बजरंगदल शशांक तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे

*आजमगढ़ : निजामाबाद में इप्टा द्वारा ढाई आखर प्रेम उप प्रादेशिक पदयात्रा पहुँची हरिऔध जी के प्रतिमा के पास हुआ कार्यक्रम*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । निज़ामाबाद में आज इप्टा आज़मगढ़ के तत्वावधान में ढाई आखर प्रेम उप प्रादेशिक पदयात्रा सायंकाल तिग्गीपुर के पास अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' प्रतिमा पर पहुंची।जहां इप्टा के प्रादेशिक महामंत्री शहजाद रिजवी, जितेंद्र हरि पांडेय,बैजनाथ यादव,सूचि बाला, नेहा मौर्या आदि ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि किया।

इप्टा आज़मगढ़ ने जांघिया लोकनृत्य और गीत प्रस्तुत किया। हरिऔध प्रतिमा से ढाई आखर प्रेम पदयात्रा स्टेट बैंक के रास्ते निज़ामाबाद पुराने चौक होकर नगर के बीचोबीच भ्रमण करते हुये देर शाम ऐतिहासिक गुरुद्वारा पहुंची।

जहां गुरुद्वारा के ग्रंथी बाबा सतनाम सिंह,जगदीश सिंह सलूजा और गुरुद्वारा से जुड़े सभी कर्मियों ने ढाई आखर प्रेम यात्रा का स्वागत किया ।

इप्टा संरक्षक, पूर्व रेल अधीक्षक आज़मगढ़ पी आर गौतम की अध्यक्षता में ढाई आखर प्रेम यात्रा के निमित्त गोष्ठी हुई । जिसका संचालन इप्टा आज़मगढ़ जिला सचिव बैजनाथ यादव ने किया।गोष्ठी में यात्रा का स्वागत बाबा सतनाम सिंह ने किया। बाबा सतनाम सिंह ने सिख धर्म का पवित्र सरोपा भेंट किया गया ।

इस यात्रा पर लोगों का आभार जताते हुए इप्टा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र हरि पांडेय ने कैफ़ी आज़मी का शेर प्यार का जश्न नई तरह मनाना होगा,गम किसी दिल मे सही गम को मिटाना होगा के साथ ही सबके प्रति आभार जताया।निज़ामाबाद में ढाई आखर प्रेम के राहियों में कॉमरेड हरिगेन राम,सूचि बाला, नेहा मौर्या, विकास आज़ाद, अशोक कुमार यादव,प्रेमचंद पांडेय,अजय कुमार तिवारी,चंद्रशेखर पांडेय,मोहम्मद आमिर,प्रशांत पांडेय,विनोद कुमार, आदि उपस्थित थे ।

*आजमगढ़ :उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह की मनायी गयी जयंती*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत स्थित शिवजी मेन चौक पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय श्रद्धेय कल्याण सिंह की जयंती मनायी गयी । इस दौरान लोगो ने स्वर्गीय कल्याण सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए ,उन्हें याद किया ।

माहुल नगर पंचायत के मेन चौक पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह के चित्र पर दीप ,धूप और माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।

भाजपा के युवा नेता सुजीत जायसवाल आँशु ने कहा कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के राज्यपाल रहते हुए कल्याण सिंह ने जो भी फैसले लिए उसे आज भी लोग याद करते हैं । राममंदिर निर्माण के लिए छेड़ा गया संघर्ष आज पूर्ण होने की घड़ी आ गयी हैं । इससे उनकी याद आज लोगों के लिए धरोहर के रूप में याद दिलाती रहेगी ।

इस अवसर पर बिवेक राजभर ,विक्रांत पांडेय, गोपाल राजभर, राम मिलन अग्रहरि, गोपाल राजभर ,लालू मोदनवाल आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़ :उपजिलाधिकारी के आदेश के बावजूद नहीं जल रहा अलाव ,ठंडक में लोग ठिठुरने को मजबूर*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । भीषण ठंड और कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ठंड से इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। घने कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।

ठंड से बचाव के लिए उपजिलाधिकारी के आदेश के बावजूद अलाव नदारद है । अलाव न जलने से लोग ठंडक में ठिठुरने को मजबूर हैं । फूलपुर तहसील के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अभी तक अलाव की व्यवस्था न होने से लोग निजी तौर पर अलाव का सहारा लेते नजर आए ।

फूलपुर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने माहुल और फूलपुर नगर में 7 चिन्हित जगहों पर और ग्रामीण क्षेत्रो में 12 चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने के लिए आदेश दिया है । लेकिन प्रशासन के द्वारा कही भी अलाव नही जलाया जा रहा है केवल कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है ।

यहां तक कि तहसील परिसर में अलाव नही जल रहा है । जहां कि अधिवक्ता , तहसीलदार , एसडीएम ,कानूनगों ,लेखपाल आदि कर्मचारियों का कार्यालय हैं । दीपक तले ही अंधेरा है ।

ठंड का सबसे ज्यादा असर गरीबों और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों पर पड़ रहा है।

भीषण ठंड में बेजुबान पशु-पक्षी भी बेहाल है। दुकानों के बाहर निजी तौर पर जल रहे अलाव के पास खड़े होकर मवेशी ठंड से राहत महसूस करते नजर आए।

तहसील प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र के फूलपुर ,माहुल ,अम्बारी ,खांजहापुर ,बिलार मऊ ,पालिया ,पल्थी ,गददौपुर ,भेड़िया ,फुलवरिया ,पवई ,समुहाडीह ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर ,गोधना ,मैगना आदि चट्टी चौराहों पर

कही भी कोई अलाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नजर नही आ रहा हैं ।

कागज ,गत्ता, प्लास्टिक आदि से लोग बाजारो में हाथ सकते हुए नजर आ रहे हैं । यात्री और राहगीर ठंडक में ठिठुरते हुए अलाव खोजते हैं । लेकिन तहसील प्रशासन के द्वारा अलाव व्यवस्था न किये जाने से लोग प्रशासन को कोसते हुए नजर आते हैं । अधिवक्ता संघ फूलपुर के पूर्व अध्यक्ष राम नरायन यादव का कहना है कि अलाव के लिए 40 हजार रुपये शासन के द्वारा मिला है । लेकिन तहसील प्रशासन के द्वारा तहसील से लेकर नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में कही भी अलाव नही जलाया जा रहा है ।

इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह का कहना है कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में कुल 19 चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाने का आदेश दिया गया है । अगर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव नही जल रहे हैं ,तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।

*आजमगढ़ : दीदारगंज में हुआ आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मीडिया कार्यालय का उद्घाटन*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । जनता जनार्दन की आवाज को शासन प्रशासन तथा शासन प्रशासन की आवाज को जनता तक समाचार पत्रों एवम टीवी चैनलों के माध्यम से पहुंचाने के उद्देश्य से दीदारगंज बाजार में मीडिया कार्यालय का उद्घाटन इजा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पाण्डेय, प्रधान रईस अहमद, दिलीप यादव के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।

उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे इजा. प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय ने कहा कि दीदारगंज में मीडिया कार्यालय की अतिआवश्यकता थी और समय की मांग है, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय (राजन) के प्रयास से मीडिया कार्यालय के खुल जाने से जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पत्रकारों के माध्यम से समाचार पत्रों एवम टीवी चैनलों के माध्यम से पहुंचेगी और दीदारगंज में मीडिया कार्यालय का खुलना मील का पत्थर साबित होगा।

गरीब जनता की आवाज को सरकार व उच्च अधिकारियों तक पहुँचाना व क्षेत्र से जुड़ी आम लोगो की समस्यों को निदान करवाना और लोगों की भलाई के लिए आवाज उठाना जिससे क्षेत्र की गरीब जनता की आवाज उठाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। विशिष्ट अतिथि रईस अहमद ने कहा कि जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में मीडिया कार्यालय की अहम भूमिका होगी।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, चंद्र शेखर मौर्य, राजेंद्र दिलीप यादव, प्रवीण यादव, रामायन सिंह, इंद्रपति सेवक, पृथ्वीराज सिंह, बृजभान विश्वकर्मा, दुर्गेश मिश्र, वीर अभिमन्यु, धर्मेंद्र यादव, कृष्णा वर्मा, हरिगोविंद तिवारी, बाल गोविंद यादव आदि थे । कार्यालय प्रभारी इजा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय (राजन) ने सबका आभार ब्यक्त किया।

*आजमगढ़ : अहिरौली ग्राम में शंखनाद के साथ अयोध्या धाम से आए अक्षत को घर-घर पहुंचाया गया*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । लालगंज स्थानीय ब्लाक अंतर्गत अहिरौली ग्राम में शंखनाथ के साथ अयोध्या धाम से आए अक्षत को लेकर घर-घर पहुंचाया गया ।

बताते चले की शुक्रवार को भाजपा मंडल मंत्री आनंद सिंह के नेतृत्व में ग्राम अहिरौली में सीताराम जय श्री राम कीर्तन करते हुए तथा शंखनाद के साथ श्री राम भक्त के घर-घर जाकर अयोध्या से आए अक्षत प्रपत्र तथा अयोध्या धाम का चिन्ह दिया गया।

भाजपा मंडल मंत्री ने बताया कि 22 जनवरी को एक घी का दीपक घर पर ही जलाना है और अक्षत को पूजा के स्थान पर रखकर श्री राम नाम का जाप करना है गांव का भ्रमण करते समय मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का जयकारा लगाते हुए राम भक्तों ने अक्षत दिया। इस अवसर पर इंद्रेश मिश्र योगी वाहिनी जिला मंत्री, हाजी नसीम अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष, ओम प्रकाश मिश्र, उदय प्रताप सिंह, अंशु मिश्र ,अजय मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, दिग्विजय सिंह ,सतिराम राजभर, नीरज सिंह ,प्रकाश राजभर ,मानिकचंद राजभर, त्रिभुवनराम ,बालकिशुन राम, विनोद यादव, राजेश मिश्र, शिवाकांत मिश्र, मुनीलाल सरोज, पलटन सरोज, बाबूराम कश्यप, चलके कश्यप सहित आदि राम भक्त उपस्थित रहे।