*आजमगढ़ : निजामाबाद में इप्टा द्वारा ढाई आखर प्रेम उप प्रादेशिक पदयात्रा पहुँची हरिऔध जी के प्रतिमा के पास हुआ कार्यक्रम*
सिद्धेश्वर पांडेय
आजमगढ़ । निज़ामाबाद में आज इप्टा आज़मगढ़ के तत्वावधान में ढाई आखर प्रेम उप प्रादेशिक पदयात्रा सायंकाल तिग्गीपुर के पास अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' प्रतिमा पर पहुंची।जहां इप्टा के प्रादेशिक महामंत्री शहजाद रिजवी, जितेंद्र हरि पांडेय,बैजनाथ यादव,सूचि बाला, नेहा मौर्या आदि ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि किया।
इप्टा आज़मगढ़ ने जांघिया लोकनृत्य और गीत प्रस्तुत किया। हरिऔध प्रतिमा से ढाई आखर प्रेम पदयात्रा स्टेट बैंक के रास्ते निज़ामाबाद पुराने चौक होकर नगर के बीचोबीच भ्रमण करते हुये देर शाम ऐतिहासिक गुरुद्वारा पहुंची।
जहां गुरुद्वारा के ग्रंथी बाबा सतनाम सिंह,जगदीश सिंह सलूजा और गुरुद्वारा से जुड़े सभी कर्मियों ने ढाई आखर प्रेम यात्रा का स्वागत किया ।
इप्टा संरक्षक, पूर्व रेल अधीक्षक आज़मगढ़ पी आर गौतम की अध्यक्षता में ढाई आखर प्रेम यात्रा के निमित्त गोष्ठी हुई । जिसका संचालन इप्टा आज़मगढ़ जिला सचिव बैजनाथ यादव ने किया।गोष्ठी में यात्रा का स्वागत बाबा सतनाम सिंह ने किया। बाबा सतनाम सिंह ने सिख धर्म का पवित्र सरोपा भेंट किया गया ।
इस यात्रा पर लोगों का आभार जताते हुए इप्टा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र हरि पांडेय ने कैफ़ी आज़मी का शेर प्यार का जश्न नई तरह मनाना होगा,गम किसी दिल मे सही गम को मिटाना होगा के साथ ही सबके प्रति आभार जताया।निज़ामाबाद में ढाई आखर प्रेम के राहियों में कॉमरेड हरिगेन राम,सूचि बाला, नेहा मौर्या, विकास आज़ाद, अशोक कुमार यादव,प्रेमचंद पांडेय,अजय कुमार तिवारी,चंद्रशेखर पांडेय,मोहम्मद आमिर,प्रशांत पांडेय,विनोद कुमार, आदि उपस्थित थे ।
Jan 06 2024, 18:00