*किसान का बेटा बना प्रोफेसर, गांव में खुशी की लहर*

लखीमपुर खीरी- जनपद में किसान परिवार में जन्मे डॉ० जितेन्द्र वर्मा का चयन गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर पद पर हुआ है। कहते है कि सहजता, सरलता और मधुरता व्यक्ति के व्यक्तित्व को दर्शाता है। इसी के धनी किसान अभिलाष नारायण वर्मा के छोटे पुत्र डॉ० जितेन्द्र कुमार वर्मा का चयन गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय में हुआ है।

डॉ० जितेन्द्र पिछले लगभग 6 वर्षो से उच्च शिक्षा और शोध में कार्य कर रहे थे और लगभग एक दर्जन से अधिक रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके है तथा 25 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके है। वर्ष 2018 में डॉ जितेन्द्र भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित आई सी एस एस आर की पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप में भी चयनित हो चुके है। डॉ० जितेन्द्र के बड़े भाई डॉ० अनुपम वर्मा भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और इनकी पत्नी डॉ० श्वेता पटेल केंद्रीय विद्यालय संगठन में लेक्चरर के पद पर कार्य कर रहे हैं।

जनपद लखीमपुर का एक किसान का परिवार जिसके दोनों बेटे तथा बहू केन्द्र सरकार के शिक्षा विभाग में कार्यरत है। डॉ० जितेंद्र के चयन से उनके परिवार तथा ग्रामवासियों में खुशी की लहर है।

*तीन डिग्री चढ़ा न्यूनतम तापमान, फिर भी नहीं मिल रही सर्दी से राहत, घरों में दुबके लोग*

लखीमपुर खीरी- जिले में ठंड का कहां लगातार जारी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फ बारी के चलते ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। शहर में सुबह 8:30 बजे तक कोहरा कम नहीं हुआ। ग्रामीण इलाकों का हाल तो और भी बुरा है।

शुक्रवार और शनिवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री चढ़कर 11 पर पहुंच गया। जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पर टिका रहा। न्यूनतम तापमान बढ़ने के बाद भी ठंड से किसी तरह की राहत नहीं मिली। दोपहर करीब 1:00 के बाद सूर्य देवता ने दर्शन तो दिए लेकिन सर्दी के आगे धूप बेअसर रही। फिलहाल ठंड से बचाव को लेकर नगर पालिका में कई जगह अलाव और रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है।

*मैलानी पुलिस ने चार सौ ग्राम गौमांस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

लखीमपुर खीरी। थाना मैलानी पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से 400 ग्राम गोमांस बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाया गया।

चलाए गए अभियान के अन्तर्गत आज मैलानी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रहमत अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम कुकरा थाना मैलानी जनपद खीरी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से 400 ग्राम गोमांस भी बरामद हुआ है।

अभियुक्त को सलेमपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 03/24 धारा 5/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत मुकदमे के आरोप में जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

रहमत अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम कुकरा थाना मैलानी जनपद खीरी

बरामदगी

अभियुक्त के कब्जे से एक काली पन्नी मे करीब 400 ग्राम गोमांस बरामद ।

*कवच योजना के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक, गांव लगाई चौपाल*

लखीमपुर खीरी। थाना गौरीफंटा पुलिस द्वारा कवच योजना के अन्तर्गत ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक की। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं, बालिकाओं को किया जागरूक। सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को बनाए गए ट्रोल फ्री नंबर आदि की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में कवच योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 05.01.2024 को ग्राम निझोटा, थाना क्षेत्र गौरीफंटा में कवच सेल के अन्तर्गत ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों तथा थारू जनजाति के गणमान्य नागरिकों से विभिन्न पहलुओं पर वार्ता की गई तथा उन्हें उच्चाधिकारियों एवं शासन के आदेशों निर्देशो से अवगत कराते हुए विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया ।

*नए साल पर मिलेगी पदोन्नति की सौगात विभाग विभागीय तैयारी हुई पूरी, छह से मांगे जा सकते हैं आवेदन*

लखीमपुर खीरी। जिले में बेसिक शिक्षकों को लंबे समय से पदोन्नति होने का इंतजार है। शिक्षकों को नए साल पर खुशी मिलने वाली है। 6 जनवरी से पदोन्नति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकते हैं। 6000 से ज्यादा शिक्षकों का प्रमोशन होना है। बताते हैं की प्रमोशन सूची तैयार हो चुकी है। शासन के आदेश आते ही बस स्कूलों का आवंटन होना है।

शिक्षकों को लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार

विभाग में तैनात शिक्षकों को लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार है। जैसे ही तारीख तय हुई विभागीय अधिकारियों ने वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की सूची बननी शुरू कर दी है। बताते हैं कि बीएसए की तरफ से सूची बनाकर शासन को भेज दी गई थी। मंजूरी मिलने के बाद अब शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी मांगे गए विकल्प के आधार पर ही विद्यालय का आमंत्रण होगा। प्रक्रिया 6 तारीख से शुरू होनी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शेड्यूल पर है। हालांकि अभी किसी प्रकार का आदेश नहीं आया है।

तैयारी न होने की वजह से शिक्षक परेशान

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रभात सिंह बघेल ने बीएसए को आदेश जारी करते हुए तय शेड्यूल के हिसाब से सहायक शिक्षक शिक्षिका की पदोन्नति के संबंध में निर्देश दिए हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया एक दिन का समय है। किसी तरह से विभाग सूची चश्पा करते हुए विकल्प मांगेगा और किस तरह से विद्यालय आवंटित होंगे कुछ समझ में नहीं आ रहा है।

*तीसरे दिन भी नहीं मिलें युवक और किशोरी, तलाश में जुटे रहे गोताखोर, अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही पुलिस*

सत्येंद्र सिंह

लखीमपुर खीरी। जिले के ओयल चौकी क्षेत्र में शारदा की सहायक बड़ी नहर के किनारे मिले युवक और किशोरी के मोबाइल और सामान की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं सकी है। काफी खोजबीन के बाद नहर से भी कुछ बरामद नहीं हुआ है। उधर युवक पर किशोरी को बहला फुसला कर भाग ले जाने का केस दर्ज होने के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

हम आपको बता दें मंगलवार की दोपहर ओयल के गांव साड़ीनामा के पास से निकली शारदा सहायक ब्रांच की बड़ी नहर के साइफन के पास दो मोबाइल हेडफोन, हेयर बैंड, युवक और किशोरी के जूते और कस्बे के जुलाहन टोला निवासी आदिल पुत्र मोइनुद्दीन उर्फ बबलू का आधार कार्ड पड़ा मिला था। दोनों के नहर में कूदने के कयास लगाए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक किशोरी की तलाश शुरू कर दी। खोजबीन के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला। मामले में उसे समय नया मोड़ आया जब कस्बे के एक मोहल्ला निवासी महिला ने आदिल पर उसकी पुत्री को ले जाने का केस दर्ज कराया।

इसके बाद पुलिस ने कई अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू की है। घटना के तीन दिन बाद भी आदिल के परिजनों का पुलिस को कोई तहरीर देना भी सवालों के घेरे में है। वही किशोरी की मां ने अपने बयान में आरोपी आदिल पर पुत्री की आपत्तिजनक फोटो बनाने का भी आरोप लगाया है। खीरी थाना अध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि गोताखोरों से तलाश कराई जा रही है। कई थानों को सूचना दी गई हैं। फोन की कॉल डिटेल भी खगाली जा रही है। अन्य कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

*यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी खीरी संकटा देवी चौराहे चलाया जागरूकता अभियान*

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी संकटा देवी चौराहे पर यातायात संचालन व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। लोगों को जागरूक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा संकटा देवी चौराहे पर यातायात संचालन व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा संकटा देवी चौराहा से सदर चौराहे तक पैदल भ्रमण किया गया।

ज्ञात हो कि संकटा देवी चौराहे से सदर चौराहे पर नाला निर्माण का कार्य प्रगति पर है इसको दृष्टिगत रखते हुए इस मार्ग पर चार पहिया वाहन व ई रिक्शा के आवागमन को संकटा देवी चौराहा व सदर चौराहा पर बैरियर लगाकर कर प्रतिबंधित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी को संकटा देवी चौराहा व उसके आसपास अतिक्रमण हटाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे कुशल यातायात संचालन किया जा सके। जिसके क्रम में यातायात पुलिस द्वारा संकटा देवी व रेलवे स्टेशन के आसपास अतिक्रमण को हटवाया गया। तथा निर्माण कार्य से संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर मार्ग से मिट्टी को यथाशीघ्र हटाए जाने हेतु बताया गया। जिससे आमजनमानस को इस मार्ग पर यातायात में कोई असुविधा न हो सके।

*खमरिया पुलिस ने थाना सुर्जनपुर एवं रसूलपुर गांव में किया ग्राम चौपाल का आयोजन, ग्रामीणों को किया जागरूक*

लखीमपुर खीरी। खमरिया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशानुसार ग्राम स्तर पर आम जनमानस की समस्या का निस्तारण किये जाने के क्रम मे चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया।

जनपद लखीमपुर खीरी में पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के आदेशानुसार एंव अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी धौरहरा के कुशल मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक खमरिया अजय कुमार राय के नेतृत्व में थाना खमरिया पुलिस आज दिनांक 04.01.2024 को ग्राम सुर्जनपुर एंव रसूलपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

लोगो की समस्यो को सुनकर विधिक निस्तारण किया गया। थाना स्थानीय पुलिस की इस पहल व कार्य की गांव के लोगो व आम जन मानस द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।

*जिले के गोला समेत सभी सरकारी तंत्र को उदासीनता का दंश झेल रहे आयुर्वेद अस्पताल*

लखीमपुर खीरी। जिले के गोला गोकर्णनाथ खीरी के तीर्थ तट पर महादेव धर्मशाला के जर्जर भवन में हो रहा संचालित आयुर्वेद अस्पताल। 25 बेड के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में फर्नीचर तक नहीं।

दवाओं का स्टॉक शून्य, चूरन चटनी से चलाया जा रहा काम।नगर के गोकर्ण तीर्थ के तट पर बने महादेव धर्मशाला के जर्जर भवन में डेढ़ दशक से राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल संचालित हो रहा है। सरकारी तंत्र की उदासीनता का दंश झेल रहे इस 25 बेड के अस्पताल में न तो फर्नीचर है न ही स्टाफ, दवाओं का स्टॉक शून्य है, चूरन चटनी से काम चलाया जा रहा है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ डाल चंद ने बताया कि यह 25 बेड का राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल है। जिसके पास अपना भवन नहीं है। करीब डेढ़ दशक से नगर पालिका परिषद के जर्जर महादेव धर्मशाला के भवन में संचालित है।

बुधवार को अस्पताल में डॉ फर्नीचर के अभाव में मरीज को खड़े-खड़े ही देखते मिले। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दवाइयां का स्टॉक लगभग शून्य है। जर्जर भवन में जान का जोखिम बना हुआ है। बैठने के लिए फर्नीचर, शौचालय और पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है। यहां दैनिक ओपीडी 50 रहती है।

स्वीकृत पद नियुक्ति

चिकित्सा अधिकारी

पुरुष एक तैनात

महिला एक रिक्त

फार्मासिस्ट 3 एक भी नहीं

स्टाफ नर्स 3 दो तैनात

सिस्टर एक रिक्त

सफाई दो एक तैनात

चौकीदार एक तैनात

वार्ड बॉय 2 एक भी नहीं

*नहर में कूदे युवक और किशोरी का दूसरे दिन भी नहीं चला पता कैसे दर्ज*

लखीमपुर खीरी। जिले के ओयलचौकी क्षेत्र गांव साड़ीनामा के पास बड़ी नहर में बुधवार को युवक और किशोरी की तलाश की गई। गोताखोर कई घंटे तक नहर में खाक छानते रहे।

उधर कस्बे के एक मोहल्ला निवासी महिला ने युवक के खिलाफ पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने का केस दर्ज कराया है युवक और किशोरी के नहर में कूदने की सूचना को लेकर पुलिस भी लगातार खोजबीन करवा रही है। दो दिन हो गए हैं लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला है।