*आजमगढ़ : निजामाबाद में इप्टा द्वारा ढाई आखर प्रेम उप प्रादेशिक पदयात्रा पहुँची हरिऔध जी के प्रतिमा के पास हुआ कार्यक्रम*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । निज़ामाबाद में आज इप्टा आज़मगढ़ के तत्वावधान में ढाई आखर प्रेम उप प्रादेशिक पदयात्रा सायंकाल तिग्गीपुर के पास अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' प्रतिमा पर पहुंची।जहां इप्टा के प्रादेशिक महामंत्री शहजाद रिजवी, जितेंद्र हरि पांडेय,बैजनाथ यादव,सूचि बाला, नेहा मौर्या आदि ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि किया।

इप्टा आज़मगढ़ ने जांघिया लोकनृत्य और गीत प्रस्तुत किया। हरिऔध प्रतिमा से ढाई आखर प्रेम पदयात्रा स्टेट बैंक के रास्ते निज़ामाबाद पुराने चौक होकर नगर के बीचोबीच भ्रमण करते हुये देर शाम ऐतिहासिक गुरुद्वारा पहुंची।

जहां गुरुद्वारा के ग्रंथी बाबा सतनाम सिंह,जगदीश सिंह सलूजा और गुरुद्वारा से जुड़े सभी कर्मियों ने ढाई आखर प्रेम यात्रा का स्वागत किया ।

इप्टा संरक्षक, पूर्व रेल अधीक्षक आज़मगढ़ पी आर गौतम की अध्यक्षता में ढाई आखर प्रेम यात्रा के निमित्त गोष्ठी हुई । जिसका संचालन इप्टा आज़मगढ़ जिला सचिव बैजनाथ यादव ने किया।गोष्ठी में यात्रा का स्वागत बाबा सतनाम सिंह ने किया। बाबा सतनाम सिंह ने सिख धर्म का पवित्र सरोपा भेंट किया गया ।

इस यात्रा पर लोगों का आभार जताते हुए इप्टा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र हरि पांडेय ने कैफ़ी आज़मी का शेर प्यार का जश्न नई तरह मनाना होगा,गम किसी दिल मे सही गम को मिटाना होगा के साथ ही सबके प्रति आभार जताया।निज़ामाबाद में ढाई आखर प्रेम के राहियों में कॉमरेड हरिगेन राम,सूचि बाला, नेहा मौर्या, विकास आज़ाद, अशोक कुमार यादव,प्रेमचंद पांडेय,अजय कुमार तिवारी,चंद्रशेखर पांडेय,मोहम्मद आमिर,प्रशांत पांडेय,विनोद कुमार, आदि उपस्थित थे ।

*आजमगढ़ :उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह की मनायी गयी जयंती*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत स्थित शिवजी मेन चौक पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय श्रद्धेय कल्याण सिंह की जयंती मनायी गयी । इस दौरान लोगो ने स्वर्गीय कल्याण सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए ,उन्हें याद किया ।

माहुल नगर पंचायत के मेन चौक पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह के चित्र पर दीप ,धूप और माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।

भाजपा के युवा नेता सुजीत जायसवाल आँशु ने कहा कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के राज्यपाल रहते हुए कल्याण सिंह ने जो भी फैसले लिए उसे आज भी लोग याद करते हैं । राममंदिर निर्माण के लिए छेड़ा गया संघर्ष आज पूर्ण होने की घड़ी आ गयी हैं । इससे उनकी याद आज लोगों के लिए धरोहर के रूप में याद दिलाती रहेगी ।

इस अवसर पर बिवेक राजभर ,विक्रांत पांडेय, गोपाल राजभर, राम मिलन अग्रहरि, गोपाल राजभर ,लालू मोदनवाल आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़ :उपजिलाधिकारी के आदेश के बावजूद नहीं जल रहा अलाव ,ठंडक में लोग ठिठुरने को मजबूर*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । भीषण ठंड और कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ठंड से इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। घने कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।

ठंड से बचाव के लिए उपजिलाधिकारी के आदेश के बावजूद अलाव नदारद है । अलाव न जलने से लोग ठंडक में ठिठुरने को मजबूर हैं । फूलपुर तहसील के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अभी तक अलाव की व्यवस्था न होने से लोग निजी तौर पर अलाव का सहारा लेते नजर आए ।

फूलपुर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने माहुल और फूलपुर नगर में 7 चिन्हित जगहों पर और ग्रामीण क्षेत्रो में 12 चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने के लिए आदेश दिया है । लेकिन प्रशासन के द्वारा कही भी अलाव नही जलाया जा रहा है केवल कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है ।

यहां तक कि तहसील परिसर में अलाव नही जल रहा है । जहां कि अधिवक्ता , तहसीलदार , एसडीएम ,कानूनगों ,लेखपाल आदि कर्मचारियों का कार्यालय हैं । दीपक तले ही अंधेरा है ।

ठंड का सबसे ज्यादा असर गरीबों और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों पर पड़ रहा है।

भीषण ठंड में बेजुबान पशु-पक्षी भी बेहाल है। दुकानों के बाहर निजी तौर पर जल रहे अलाव के पास खड़े होकर मवेशी ठंड से राहत महसूस करते नजर आए।

तहसील प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र के फूलपुर ,माहुल ,अम्बारी ,खांजहापुर ,बिलार मऊ ,पालिया ,पल्थी ,गददौपुर ,भेड़िया ,फुलवरिया ,पवई ,समुहाडीह ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर ,गोधना ,मैगना आदि चट्टी चौराहों पर

कही भी कोई अलाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नजर नही आ रहा हैं ।

कागज ,गत्ता, प्लास्टिक आदि से लोग बाजारो में हाथ सकते हुए नजर आ रहे हैं । यात्री और राहगीर ठंडक में ठिठुरते हुए अलाव खोजते हैं । लेकिन तहसील प्रशासन के द्वारा अलाव व्यवस्था न किये जाने से लोग प्रशासन को कोसते हुए नजर आते हैं । अधिवक्ता संघ फूलपुर के पूर्व अध्यक्ष राम नरायन यादव का कहना है कि अलाव के लिए 40 हजार रुपये शासन के द्वारा मिला है । लेकिन तहसील प्रशासन के द्वारा तहसील से लेकर नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में कही भी अलाव नही जलाया जा रहा है ।

इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह का कहना है कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में कुल 19 चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाने का आदेश दिया गया है । अगर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव नही जल रहे हैं ,तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।

*आजमगढ़ : दीदारगंज में हुआ आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मीडिया कार्यालय का उद्घाटन*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । जनता जनार्दन की आवाज को शासन प्रशासन तथा शासन प्रशासन की आवाज को जनता तक समाचार पत्रों एवम टीवी चैनलों के माध्यम से पहुंचाने के उद्देश्य से दीदारगंज बाजार में मीडिया कार्यालय का उद्घाटन इजा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पाण्डेय, प्रधान रईस अहमद, दिलीप यादव के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।

उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे इजा. प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय ने कहा कि दीदारगंज में मीडिया कार्यालय की अतिआवश्यकता थी और समय की मांग है, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय (राजन) के प्रयास से मीडिया कार्यालय के खुल जाने से जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पत्रकारों के माध्यम से समाचार पत्रों एवम टीवी चैनलों के माध्यम से पहुंचेगी और दीदारगंज में मीडिया कार्यालय का खुलना मील का पत्थर साबित होगा।

गरीब जनता की आवाज को सरकार व उच्च अधिकारियों तक पहुँचाना व क्षेत्र से जुड़ी आम लोगो की समस्यों को निदान करवाना और लोगों की भलाई के लिए आवाज उठाना जिससे क्षेत्र की गरीब जनता की आवाज उठाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। विशिष्ट अतिथि रईस अहमद ने कहा कि जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में मीडिया कार्यालय की अहम भूमिका होगी।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, चंद्र शेखर मौर्य, राजेंद्र दिलीप यादव, प्रवीण यादव, रामायन सिंह, इंद्रपति सेवक, पृथ्वीराज सिंह, बृजभान विश्वकर्मा, दुर्गेश मिश्र, वीर अभिमन्यु, धर्मेंद्र यादव, कृष्णा वर्मा, हरिगोविंद तिवारी, बाल गोविंद यादव आदि थे । कार्यालय प्रभारी इजा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय (राजन) ने सबका आभार ब्यक्त किया।

*आजमगढ़ : अहिरौली ग्राम में शंखनाद के साथ अयोध्या धाम से आए अक्षत को घर-घर पहुंचाया गया*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । लालगंज स्थानीय ब्लाक अंतर्गत अहिरौली ग्राम में शंखनाथ के साथ अयोध्या धाम से आए अक्षत को लेकर घर-घर पहुंचाया गया ।

बताते चले की शुक्रवार को भाजपा मंडल मंत्री आनंद सिंह के नेतृत्व में ग्राम अहिरौली में सीताराम जय श्री राम कीर्तन करते हुए तथा शंखनाद के साथ श्री राम भक्त के घर-घर जाकर अयोध्या से आए अक्षत प्रपत्र तथा अयोध्या धाम का चिन्ह दिया गया।

भाजपा मंडल मंत्री ने बताया कि 22 जनवरी को एक घी का दीपक घर पर ही जलाना है और अक्षत को पूजा के स्थान पर रखकर श्री राम नाम का जाप करना है गांव का भ्रमण करते समय मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का जयकारा लगाते हुए राम भक्तों ने अक्षत दिया। इस अवसर पर इंद्रेश मिश्र योगी वाहिनी जिला मंत्री, हाजी नसीम अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष, ओम प्रकाश मिश्र, उदय प्रताप सिंह, अंशु मिश्र ,अजय मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, दिग्विजय सिंह ,सतिराम राजभर, नीरज सिंह ,प्रकाश राजभर ,मानिकचंद राजभर, त्रिभुवनराम ,बालकिशुन राम, विनोद यादव, राजेश मिश्र, शिवाकांत मिश्र, मुनीलाल सरोज, पलटन सरोज, बाबूराम कश्यप, चलके कश्यप सहित आदि राम भक्त उपस्थित रहे।

*आज़मगढ़ : एनएएस का सफर तय करने वाले वैज्ञानिक योगेश्वर नाथ मिश्रा की बनने जा रही बायोपिक*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । जिले के पैकौली गांव निवासी नासा के वैज्ञानिक रहे योगेश्वर नाथ मिश्रा की बायोपिक बनने जा रही है।

योगेश्वर नाथ मिश्रा ने दुनिया की सबसे फास्ट लेजर शीट इमेजिंग टेक्नोलॉजी की खोज की है जिसकी मदद से आग की लपटों में मौजूद नैनोपार्टिकल्स की स्टडी में मदद मिल सकती है।

फिल्म का एलान 26 जनवरी को किया जाएगा। इस सिलसिले में योगेश्वर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट से मुलाकात कर चुके हैं।

योगेश्वर नाथ मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही अंबेडकर विद्यालय से हुई। योगेंद्र ने सठियांव इंटर कॉलेज से 10वी तक पढाई की और आगे की पढाई करने के लिए दिल्ली आ गए।

दिल्ली में अशोक विहार स्थित गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं तक पढाई करने के बाद उन्होंने कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से स्नातक और आईआईटी खड़गपुर से एमटेक किया।

आगे की पढ़ाई के लिए वह विदेश चले गए। अमेरिका में कुछ बरसों तक शोध करने के बाद स्वीडन में उन्होंने अपनी पीएचडी पूरी की है।

एक मीडिया रिपोर्ट में योगेश्वर नाथ मिश्रा ने बताया कि, 'नवंबर 2019 में नासा गया और वहां रिसर्च शुरू किया, लेकिन फरवरी 2020 में कोविड आ गया और नासा की लैब बंद हो गई। मुझे वर्क फ्रॉम होम करना था। जहां मैं रहता था वहां से 10 मिनट की दूरी पर कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है। वहां मुझे रिसर्च करने की अनुमति मिली और वहीं पर मैंने दुनिया की सबसे फास्ट लेजर शीट इमेजिंग टेक्नोलॉजी की खोज की है। इसकी मदद से रॉकेट की लपटों से निकलने वाले नैनोपार्टिकल्स की स्टडी में मदद मिलती है।

फास्ट लेजर शीट इमेजिंग टेक्नोलॉजी एक ऐसी तकनीक है, जिसके माध्यम से एक सेकेण्ड में एक करोड़ तस्वीरें ली जा सकती हैं।’ साइंटिस्ट योगेश्वर नाथ मिश्रा की बायोपिक बनाने की योजना बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट व ड्रामा टॉकीज के राजीव मिश्रा बना रहे हैं। राजीव कहते हैं, 'मैंने आईएएस अधिकारी गोविन्द जायसवाल की जिंदगी से प्रेरित फिल्म फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' में अभिनय किया था।

इस फिल्म से मुझे बहुत प्रेरणा मिली। मुझे भी ऐसी कहानियों की तलाश थी जिसने अपनी जिंदगी में कुछ हासिल किया हो और ऐसी कहानियों से लोगों को प्रेरणा मिल सके। मैं खुद आजमगढ़ का रहने वाला हूं। मैंने योगेश्वर नाथ मिश्रा का संघर्ष और साइंटिस्ट बनने के सफर को बहुत ही करीब से देखा है। मुझे लगता है कि यह कहानी लोगों के बीच आनी चाहिए, ताकि लोगों को कुछ प्रेरणा मिल सके।'

*सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने कौशल विकास प्रतियोगिता में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मा

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । आजमगढ़ के सांसद व भोजपुरी के स्टार दिनेश लाल यादव " निरहुआ" ने ब्लॉक मुहम्मदपुर के परशुरामपुर बाजार स्थित पतिराजी देवी इंटर कॉलेज में परम इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में आयोजत कौशल विकास कार्यक्रम प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र-छात्राओं को साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ" ने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने के लिए यह बहुत ही अच्छी पहल है उन्होंने कहा कि छात्रों की तरह छात्राओं को अच्छी व उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया । कहाकि जो महिलाएं घर परिवार को अच्छी तरीके सम्भाल सकती हैं ,तो अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़कर परिवार समाज व देश को मजबूत कर सकती हैं। और इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा महिलाओं को 33% आरक्षण की शुरुआत की गई है जिसमें महिलाएं कुशल राजनीति करने के साथ देश को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगी।

छांऊ परशुरामपुर नंदाव मार्ग को जो क्षतिग्रस्त हो गया था जिला पंचायत सदस्य आदित्य यादव द्वारा उसे मरम्मत कराने की मांग पर उसे मरम्मत कराने का वादा किया और कहाकि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि इस तरह के सड़क नहीं बल्कि चमचमाती हुई सड़क होना ही प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री का सपना है ।

जिला पंचायत सदस्य आदित्य यादव ने कहाकि जिस तरह से इस क्षेत्र के लोगों ने मुझे मान व सम्मान दिया है मैं इस क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में साथ रहूंगा। परम इंस्टिट्यूट के कार्यक्रम अधिकारी परमात्मा बेनबंसी ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 5 तक 12 तक के लगभग 600 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था ,जिसमें सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र-छात्राओं को साइकिल व प्रशस्ति पत्र तथा 40 छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार व प्रोत्साहन राशि दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी ,गरीबों की मसीहा डॉ सुनील यादव ,जिला पंचायत सदस्य आदित्य यादव ,डॉ जितेंद्र राय उर्फ चिंटू राय ,आकाश राय,चन्द्रशेखर सिंह विपिन,आलमगीर, विवेक सिंह,अमरीश अस्थाना, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव उर्फ राजू लाल ,अरविंद यादव, राजेश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विभूति सरोज,राम अवतार सरोज ,धर्मेंद्र यादव,सौरभ यादव आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़ : पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर शादी का झांसा देकर तीन वर्ष करता रहा दुष्कर्म, शादी करने से आरोपी कर रहा इंकार

सन्तोष मिश्रा

 बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।अतरौलिया थाना क्षेत्र की शेरवा गांव निवासी एक पीड़िता ने बूढ़नपुर चौकी पुलिस को तहरीर दी है कि अम्बेडकर नगर के चकतारा थाना जहांगीर गंज गांव निवासी विपुल मिश्रा पुत्र शिव सरन मिश्र द्वारा शादी का झांसा देकर तीन वर्ष से शारीरिक संबंध बनाया गया है।

 जब मेरे द्वारा शादी करने की बात कही गई तो विपुल मिश्रा द्वारा शादी करने से से इंकार कर दिया गया। पीड़िता ने पुलिस चौकी बूढ़नपुर को तहरीर दी है। पीड़ित वादिनी का कहना है कि पुलिस को तहरीर दी गई है लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

पीड़िता के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा चौकी बूढ़नपुर पर घेराव भी किया गया। इस मामले मे बूढ़नपुर चौकी प्रभारी राम निहाल वर्मा ने बताया कि पीड़िता के तरफ से तहरीर दी गई है मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

*कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वारा राम भक्तों के ऊपर मुकदमा और उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ।भारतीय जनता पार्टी लालगंज आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ी बंद फाइलों को खोलकर राम भक्तों के ऊपर मुकदमे दर्ज कर ,उनका उत्पीड़न कर करने।

तथा अल्पसंख्यक तुष्टिकरण करने , समाज में विद्वेश और घृणा फैलाने का दोषी मानते हुए,कर्नाटक सरकार को भंग कर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

उप जिलाधिकारी लालगंज को दिए गये ज्ञापन को महामहिम राजपाल उत्तर प्रदेश के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को

प्रेषित करने की मांग की गई है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नागेंद्र सिंह एडवोकेट, योगेंद्र राय ,ओम प्रकाश सिंह जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू तथा राजेंद्र सिंह खन्ना ने कहा कि कर्नाटक सरकार द्वारा किया जा रहा हिंदू विरोधी राम भक्त विरोधी कार्य कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है ।कांग्रेस सरकारें हमेशा हिंदू विरोधी कार्य करती हैं । अल्पसंख्यक तुष्टीकरण का कार्य करती हैं ।

जिससे समाज में विद्वेश तथा घृणा का भाव फैलता है ।हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कर्नाटक सरकार और कांग्रेस की सरकारों द्वारा किए जा रहे हिंदू विरोधी कार्यों की निंदा करते हैं और ऐसी कर्नाटक सरकार को भंग करने की मांग करते हैं।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय,

नागेंद्र सिंह एडवोकेट, ओमप्रकाश सिंह, जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू ,राजेंद्र सिंह खन्ना, दिनेश सिंह, अशोक राय,अरुण सिंह अमिलिया, मिथिलेश सिंह,राजेश सिंह,सर्वेश राय, धीरेन्द्र सिंह,शिवेंद्र राय ,हरीयादव, आदि लोग उपस्थित थे।

*आजमगढ़ : रामभक्तों ने सठियांव बाजार में निकाली भव्य जनजागरण*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़।राम भक्तों ने शोभायात्रा सठियांव बाजार में अयोध्या राममंदिर से आये पूजित अक्षत एवं श्रीराम जी के रथ के साथ रामभक्तों ने सभी सनातनियों को राममंदिर का अक्षत एवं आमंत्रण पत्र वितरित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ सठियांव स्थित हनुमान जी के मंदिर पर हनुमान चालीसा एवं आरती के1 साथ किया गया।

जिसके बाद रामभक्तों ने गाजे बाजे और जय श्री राम के जयकारे के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया कार्यक्रम के अंत में जिला संघचालक कामेश्वर जी ने कहा कि भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा उस दिन मेरा गांव मेरी अयोध्या का अभियान चलाया जायेगा और हम लोग हिन्दू समाज से आग्रह करते हैं कि अपने गांव के निकटवर्ती मंदिरों में सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें ।

शोभायात्रा में विशेष रूप से आरएसएस विभाग प्रचारक श्री सत्येंद्र जी, जिला संघचालक कामेश्वर जी,भाजपा नेता सिद्धार्थ राम सिंह,बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी उपस्थित रहे।राम मंदिर का रथ सठियांव भ्रमण के उपरांत सठियांव गांव, नासिरुद्दीनपुर,महुआ मदना समेत अनेकों गांवों में पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने अक्षत वितरण करते हुए निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर दीनानाथ सिंह, किशन मोदनवाल, मकरध्वज यादव, अनूप पांडेय, वेदप्रकाश पाठक, सुजल वर्मा, हरेंद्र मौर्या, कन्हैया पांडेय, रामबचन चौहान, अरविंद प्रजापति, अरुण राय, स्वतन्त्र सिंह मुन्ना, सोनू विश्वकर्मा, अरविंद कन्नौजिया, रवि सिंह, अखिलेश पांडेय, सौरभ पांडेय सोनू, अवनीश पांडेय, आदित्य मिश्रा, यश पाठक, अजय वर्मा, रोहित प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहे ।