*आजमगढ़ :उपजिलाधिकारी के आदेश के बावजूद नहीं जल रहा अलाव ,ठंडक में लोग ठिठुरने को मजबूर*
सिद्धेश्वर पांडेय
आजमगढ़ । भीषण ठंड और कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ठंड से इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। घने कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।
ठंड से बचाव के लिए उपजिलाधिकारी के आदेश के बावजूद अलाव नदारद है । अलाव न जलने से लोग ठंडक में ठिठुरने को मजबूर हैं । फूलपुर तहसील के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अभी तक अलाव की व्यवस्था न होने से लोग निजी तौर पर अलाव का सहारा लेते नजर आए ।
फूलपुर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने माहुल और फूलपुर नगर में 7 चिन्हित जगहों पर और ग्रामीण क्षेत्रो में 12 चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने के लिए आदेश दिया है । लेकिन प्रशासन के द्वारा कही भी अलाव नही जलाया जा रहा है केवल कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है ।
यहां तक कि तहसील परिसर में अलाव नही जल रहा है । जहां कि अधिवक्ता , तहसीलदार , एसडीएम ,कानूनगों ,लेखपाल आदि कर्मचारियों का कार्यालय हैं । दीपक तले ही अंधेरा है ।
ठंड का सबसे ज्यादा असर गरीबों और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों पर पड़ रहा है।
भीषण ठंड में बेजुबान पशु-पक्षी भी बेहाल है। दुकानों के बाहर निजी तौर पर जल रहे अलाव के पास खड़े होकर मवेशी ठंड से राहत महसूस करते नजर आए।
तहसील प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र के फूलपुर ,माहुल ,अम्बारी ,खांजहापुर ,बिलार मऊ ,पालिया ,पल्थी ,गददौपुर ,भेड़िया ,फुलवरिया ,पवई ,समुहाडीह ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर ,गोधना ,मैगना आदि चट्टी चौराहों पर
कही भी कोई अलाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नजर नही आ रहा हैं ।
कागज ,गत्ता, प्लास्टिक आदि से लोग बाजारो में हाथ सकते हुए नजर आ रहे हैं । यात्री और राहगीर ठंडक में ठिठुरते हुए अलाव खोजते हैं । लेकिन तहसील प्रशासन के द्वारा अलाव व्यवस्था न किये जाने से लोग प्रशासन को कोसते हुए नजर आते हैं । अधिवक्ता संघ फूलपुर के पूर्व अध्यक्ष राम नरायन यादव का कहना है कि अलाव के लिए 40 हजार रुपये शासन के द्वारा मिला है । लेकिन तहसील प्रशासन के द्वारा तहसील से लेकर नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में कही भी अलाव नही जलाया जा रहा है ।
इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह का कहना है कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में कुल 19 चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाने का आदेश दिया गया है । अगर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव नही जल रहे हैं ,तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।
Jan 05 2024, 18:30