*वो शख्स जो सांसद और भारत सरकार में मंत्री रहते हुए भी नहीं बनवाया खुद का मकान*
कानपुर- समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण ने समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राज नारायण जी की 37 वीं पुण्य तिथि 1 नवीन मार्केट कार्यालय में विचार गोष्ठी के रूप में मनाई गई । उनके चित्र पर माल्यार्पण कर सुरेश गुप्ता ने संबोधन में राज नारायण जी को जीवट और बहादुर तथा सिद्धांतों से समझौता न करने वाला नेता बताया उन्होंने 1977 में देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को रायबरेली के चुनाव में हराया था तथा उनकी तानाशाही के खिलाफ न्यायालय में याचिका दाखिल कर कोर्ट में भी हराने का काम किया था। जिससे मजबूर होकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को देश में आपातकाल लगाना पड़ा था।
आजादी से पहले और आजादी के बाद जन समस्याओं को लेकर लगभग 80 बार उन्होंने जेल यात्रा की थी। विधायक से लेकर सांसद और भारत सरकार के मंत्री रहते हुए भी उनका अपना खुद का मकान नहीं था उनके मरने के पश्चात उनका ₹4000 बैंक बैलेंस और चार जोड़ी कपड़े मात्र मिले थे। इसीलिए उन्हें फक्कड़ नेता के रूप में जाना जाता था उनके संघर्षों को देखकर लोग उन्हें नेताजी के नाम से जानते थे। गोष्ठी में अन्य वक्ताओं ने भी राज नारायण जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी का संचालन महामंत्री ने किया।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से मगन सिंह भदोरिया, मजदूर सभा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, अल्पसंख्यक सभा राष्ट्रीय सचिव इम्तियाज रसूल कुरैशी,योगेंद्र कुशवाहा, रघुनाथ यादव, शिव कुमार साहू, आशीष गौतम, रमेश बाल्मिकी बाबा, संजय सोनकर रवि यादव, सलमान इदरिशी, राजीव अवस्थी आदि समाजवादी शामिल थे।
Jan 05 2024, 18:28