*अभाविप द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 12 जनवरी को होगा आयोजित*

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गोरखपुर महानगर द्वारा 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होगा।

उल्लेखनीय हो कि अभाविप द्वारा प्रतिवर्ष शैक्षिक, सामाजिक, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाता है, इसी क्रम में इस वर्ष 12 जनवरी को अभाविप गोरखपुर महानगर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 1500 मेधाशक्ति को सम्मानित किया जायेगा।

कार्यक्रम संयोजक सौम्या गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने युवाओं में रचनात्मक व राष्ट्रवादी सोच विकसित करने का जो संकल्प लिया आज उसने देश की युवाशक्ति का स्वरूप ही बदल दिया है, यही कारण है कि अभाविप राष्ट्रभक्ति, समाजसेवी और संस्कारित छात्रशक्ति का प्रतीक बन गया है। अभाविप विगत कई वर्षों से प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम आयोजित करता है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाता है।

अभाविप गोरखपुर महानगर मंत्री शुभम राव ने कहा कि आगामी 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अभाविप गोरखपुर महानगर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 60 प्रतिशत तथा स्नातक और परास्नातक में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र तथा इसके साथ सामाजिक, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 1500 मेधावियों को सम्मानित किया जायेगा।

*इस्लाम धर्म के पहले खलीफा हज़रत अबू बक्र का मनाया गया उर्स*

गोरखपुर। शुक्रवार को इस्लाम धर्म के पहले खलीफ़ा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना अबू बक्र रदियल्लाहु अन्हु का उर्स-ए-पाक मुस्लिम घरों व मदीना मस्जिद रेती चौक, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार, शाही मस्जिद तकिया कवलदह, मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर आदि में अकीदत के साथ मनाया गया।

फातिहा ख्वानी हुई। सोशल मीडिया पर लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की। वहीं तमाम मस्जिदों में जुमा की तकरीर के दौरान हज़रत अबू बक्र की ज़िंदगी के हर पहलू पर उलमा किराम ने रोशनी डाली। क़ुरआन की तिलावत हुई। नात व मनकबत पेश की गई।

मदीना मस्जिद में मुफ्ती मेराज अहमद क़ादरी ने कहा कि हज़रत अबू बक्र सिद्दीके़ अकबर रदियल्लाहु अन्हु मुसलमानों के पहले ख़लीफा हैं। आप पैग़ंबरों के बाद इंसानों में सबसे अफ़ज़ल हैं। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बाद ख़लीफा के रूप में आपको चुना गया। आप सबको समान दृष्टि से देखते थे। आप इमामत व ख़िलाफत दोनों में अव्वल हैं।

शाही मस्जिद तकिया कवलदह में हाफिज आफताब आलम ने कहा कि अल्लाह के रास्ते में हज़रत अबू बक्र दिल खोल कर खर्च करते थे। आपने बेशुमार गुलामों को खरीद कर आज़ाद किया। जिनमें पैग़ंबरे इस्लाम के मुअज़्ज़िन हज़रत सैयदना बिलाल भी शामिल हैं। आपने पैग़ंबरे इस्लाम की ज़िंदगी में उनके हुक्म से 17 वक्तों की नमाजें पढ़ाईं। इंतक़ाल के दिन पैग़ंबरे इस्लाम ने आपके साथ मिलकर नमाज़े फज्र की इमामत की। पैग़ंबरे इस्लाम ने आपको सफ़र-ए-हज के लिए सहाबा किराम का अमीर-ए-लश्कर बना कर भी भेजा।

सब्जपोश हाउस मस्जिद में हाफिज रहमत अली निजामी ने कहा कि हज़रत अबू बक्र सिद्दीक़ अरब के मशहूर और अमीर दौलतमंद लोगों में शुमार किए जाते थे। दीन-ए-इस्लाम में दाखिल होने के वक़्त आपका शुमार मक्का के बड़े बिजनेसमैन में होता था। आपने सारी दौलत अल्लाह के रास्ते में लगा दी। यहां तक कि इंतक़ाल के वक़्त कोई क़ाबिले ज़िक्र चीज़ आपके पास मौजूद नहीं थी। आपको अल्लाह ने पाकीज़ा व उम्दा अखलाक से नवाजा था। आपने तन, मन, धन से दीन-ए-इस्लाम की खिदमत की।

मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में हाफिज सैफ रजा ने कहा कि हज़रत अबू बक्र सिद्दीक़ की मेहनत से बेशुमार सहाबा किराम ने दीन-ए-इस्लाम अपनाया। जिनमें मुसलमानों के तीसरे खलीफा हज़रत उस्माने गनी, हज़रत ज़ुबैर, हज़रत अब्दुर्रहमान, हज़रत तल्हा और हज़रत साद काबिले जिक्र हैं। आप उन दस खुशनसीब सहाबा किराम में शामिल हैं जिन्हें पैग़ंबरे इस्लाम ने उनकी ज़िंदगी में ही जन्नत की खुशखबरी सुना दी थी।

कारी मोहम्मद अनस रज़वी व हाफिज अशरफ रज़ा ने कहा कि हज़रत अबू बक्र ने पूरी ज़िंदगी दीन-ए-इस्लाम का परचम बुलंद करने में लगा दी। आपकी साहबज़ादी हज़रत आयशा से पैग़ंबरे इस्लाम ने निकाह किया। पैग़ंबरे इस्लाम के साथ आपने मदीना की तरफ हिजरत किया। क़ुरआन-ए-पाक की आयतों में आपका ज़िक्र है। आपका 13 हिजरी में इंतक़ाल हुआ।

हज़रत आयशा के हुजरे में पैग़ंबरे इस्लाम के पहलू में दफ़न हुए। आपकी उम्र तक़रीबन 63 साल और खिलाफत 11 हिजरी से 13 हिजरी तक दो साल सात महीने रही। मुसलमान मदीना जाकर आपकी बारगाह में अकीदत का सलाम जरूर पेश करते हैं। अंत में सलातो सलाम पढ़कर कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई। उर्स में तमाम अकीदतमंद शामिल हुए।

*विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत*

गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के घघसरा चौकी अंतर्गत पनिका गांव के विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर बिना बताए लाश को जलाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।

मृतका के पिता नारद मुनि शुक्ला निवासी ग्राम बुदहट थाना हरपुर बुदहट जिला गोरखपुर ने सहजनवा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 13 वर्ष पूर्व मैंने अपनी पुत्री नीरज शुक्ला का विवाह संजय पांडे पुत्र स्व: कृष्ण मुरारी पांडे निवासी ग्राम पनिका थाना सहजनवा जिला गोरखपुर के साथ किया था।

शादी के कुछ वर्ष बाद ही मेरे दामाद और उसके परिजन मेरी पुत्री को मारने पीटने के साथ मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।जिसको लेकर कई बार घरेलू पंचायत भी हुई।और नात रिश्तेदारों के हस्तक्षेप से मामला रफा दफा हुआ।विगत 4 जनवरी की रात में इन लोगों ने मेरी बेटी नीरज को मिलकर बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया।बाद में तेल डालकर उसे जला दिया गया।

मृतका के पिता ने अपने दामाद संजय पांडे,उनकी माँ,जेठ जेठानी और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ तहरीर देकर कर कार्यवाही की मांग किया है।

उक्त संदर्भ में में क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज विजय आनंद शाही ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर सहजनवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मृतका के घर और शमशान घाट का निरीक्षण किया गया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है पुलिस जांच पड़ताल की बात कह रही है।

*नवागत एडीजी जोन ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी जानकारी कहा, जोन को अपराध मुक्त बनाना हम सभी की पहली प्राथमिकता*

गोरखपुर। जोन के नवागत एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने पुलिस लाइन में की प्रेस वार्ता किया। उन्होंने कहा कि वेकसूरों को छेड़ा नहीं जाएगा और कसूरवारो को छोड़ा नहीं जाएगा। अपराध मुक्त जोन बनाना हम सभी की पहली प्राथमिकता होगी।

महिला अपराध, थाना दिवस पर आए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता युक्त तरीके से किया जाएगा। सीमावर्ती जनपदों की चौकसी बढ़ाई जाएगी।

प्रेस वार्ता के दौरान आईजी रेंज रविंदर गौड़, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, सहायक पुलिस अधीक्षक अंशिका वर्मा मौजूद रही।

*‘‘पब्लिक हेल्थ एक्शन’’ का लाभ उठा सकेंगे निजी क्षेत्र में उपचाराधीन 166 टीबी मरीज*

गोरखपुर। निजी अस्पतालों, लैब और केमिस्ट के जरिये 166 नये टीबी मरीजों का निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है । इससे इन मरीजों को उपचार के दौरान ‘‘पब्लिक हेल्थ एक्शन’’ का सीधा लाभ मिल सकेगा ।

पिछले वर्ष सात से 14 दिसम्बर तक चले अभियान के दौरान निजी अस्पतालों के जरिये 134, लैब के जरिये 16 और केमिस्ट के माध्यम से 16 नये टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन हो सका । यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने दी ।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि देश से वर्ष 2025 तक टीबी का उन्मूलन करने में गोरखपुर जिला भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के दिशा निर्देशन में सक्रिय योगदान दे रहा है । लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक है कि ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों को खोज कर निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत किया जाए और उन्हें पब्लिक हेल्थ एक्शन की सेवाओं से जोड़ा जाए ।

निजी क्षेत्र की अहम भूमिका को देखते हुए यह प्रावधान है कि अगर कोई निजी चिकित्सक किसी नये टीबी मरीज को नोटिफाई करता है तो उसे 500 रुपये उसके खाते में दिये जाते हैं । निजी चिकित्सक मरीज को नोटिफाई करने के बाद अपनी निगरानी में इलाज जारी रख सकते हैं और उसे सरकारी अस्पताल में भेजने के लिए बाध्य नहीं है । अगर ऐसे मरीज का इलाज पूरा हो जाता है तो चिकित्सक को 500 रुपये अतिरिक्त देने का प्रावधान किया गया है ।

डॉ यादव ने बताया कि मरीज को नोटिफाई करने के बाद चिकित्सक अपना परामर्श शुल्क लेकर उसका इलाज जारी रख सकते हैं । ऐसे मरीजों को भी चिकित्सक की सहमति से सरकारी अस्पताल से दवाएं और महंगी जांचें सरकारी प्रावधानों के अनुसार उपलब्ध कराई जाती हैं । पब्लिक हेल्थ एक्शन के तहत निजी क्षेत्र के मरीजों को भी निक्षय पोषण योजना से जोड़ा जाता है और मरीज के बैंक खाते में प्रति माह 500 रुपये पोषक तत्वों से युक्त खानपान के लिए देने का प्रावधान है।

इन मरीजों के निकट सम्पर्कियों की कांटैक्ट ट्रेसिंग कराई जाती है और मरीज के जिन निकट सम्पर्कियों में टीबी की बीमारी नहीं मिलती है उन्हें भी छह माह तक बचाव की दवा खिलाई जाती है। इन मरीजों को भी एचआईवी और मधुमेह जांच की सुविधा दी जाती है । निक्षय मित्रों के जरिये जरूरतमंद टीबी मरीजों को गोद दिलवा कर पोषण और मानसिक संबल के जरिये मदद की जाती है । अगर चिकित्सक अपनी सहमति से मरीज को सम्पूर्ण इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में रेफर कर देते हैं तो मरीज को सम्पूर्ण इलाज की सुविधा सरकारी क्षेत्र में दी जा सकती है ।

प्रोवाइडर्स से किया गया सम्पर्क

ड्रिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्राइवेट मिक्स (पीपीएम) समन्वयक अभय नारायण मिश्र ने बताया कि दिसम्बर में चले अभियान के दौरान 272 निजी चिकित्सकों, 21 लैब्स और 117 कैमिस्ट के यहां विजिट किया गया और नये मरीजों को नोटिफाई कराया गया । इससे पहले वर्ष 2021 में भी दो जनवरी से बारह जनवरी तक इसी प्रकार का अभियान चलाया गया था जिसमें निजी क्षेत्र के 427 प्रतिष्ठानों का विजिट किया गया । उस अभियान में 290 टीबी मरीजों को नोटिफाई कर पब्लिक हेल्थ एक्शन का लाभ दिया गया । इस कार्य में जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मवीर प्रताप सिंह और पीपीएम समन्वयक मिर्जा आफताब बेग का अहम योगदान रहा है। निजी क्षेत्र का कोई भी टीबी मरीज या चिकित्सक नोटिफिकेशन के संबंध में हेल्पलाइन नंबर 8299807923 पर सम्पर्क कर सकता है ।

सम्पर्क कर लिया गया विवरण

पाली ब्लॉक की 60 वर्षीय टीबी मरीज भानुमति (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उन्हें करीब एक महीने के खांसी आ रही थी । उन्होंने अपने चिकित्सक को दिखाया तो उन्हें श्वसन रोग विशेषज्ञ के पास भेजा गया । वहां पता चला कि टीबी है। निजी अस्पताल से ही उनकी दवा शुरू की गयी है । पंद्रह दिन दवा खाने के बाद ही आराम मिल गया है । टीबी मरीज के बेटे श्रीराम ने बताया कि टीबी डिपार्टमेंट के लोगों ने फोन किया था और बताया कि उनकी मां का अभियान के दौरान 14 दिसम्बर को निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है। उनसे बैंक डिटेल और आधार कार्ड मांगा गया और बताया गया है कि उन्हें प्रति माह 500 रुपये मिलेंगे । विभाग ने भरोसा दिया है कि अगर इलाज के दौरान कोई अन्य दिक्कत हो तो कभी भी सम्पर्क कर सकते हैं । साथ ही यह भी बताया गया कि उनके घर कांटैक्ट ट्रेसिंग की टीम जाएगी तो पूरे परिवार की जांच में सहयोग प्रदान करें और सभी लोग टीबी से बचाव की दवा अवश्य खाएं।

*सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी गोरखपुर व महराजगंज के पदाधिकारियों की बैठक में चुनाव पर हुई चर्चा*

गोरखपुर। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी गोरखपुर महराजगंज के पदाधिकारीयों की बैठक सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव व सुनील कनौजिया ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती मौजूद रहे बैठक को संबोधित करते हुए मिठाई लाल भारती ने कहा कि सभी साथी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाइये लोकतंत्र भी खतरे में है। देश में पिछड़े, दलित, शोषित के लिए आरक्षण लागू किया गया था, वो भी खतरे में है।

भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता उब चुकी है अब लोगों को समझ में आ गया है कि कहीं न कहीं गलतियां हुई है. इसलिए बहुजन समाज के लोग जो अपना वोट कहीं और देते थे. अब भरोसा करके समाजवादी पार्टी की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. बहुजन समाज का बस एक ही उद्देश्य है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सपना सच करना है. लोहिया, कांशीराम, मुलायम सिंह यादव के सपनों को साकार करना है।

इन महापुरुषों ने बड़ा संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि अब समाज सतर्क, सावधान हो गया है और बाबा साहब का कारवां आगे जाएगा. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज की भलाई समाजवादियों के साथ रहने से ही होगा उन्होंने कहा कि 2024 चुनाव बड़ी चुनौती है और संविधान बचाने के लिए उत्तर प्रदेश का संपूर्ण बहुजन समाज, समाजवादी पार्टी का साथ दें।

यही लोगों से निवेदन कर रहा हूं. उन्होने कहा कि भाजपा मुफ्त में अनाज दे रही है. यही लोगों को समझाना है कि मुफ्त का अनाज समाज को पंगु और गुलाम बनाता है. हमको 5 किलो खैरात का अनाज नहीं बल्कि रोजगार चाहिए. जब रोजगार मिलेगा तो घर और समाज की तरक्की होगी बैठक में प्रमुख रूप से समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम रामनाथ यादव सुनील कनौजिया घनश्याम राव अजय पासवान प्रशांत कुमार दुर्गेश मास्टर मनोज कुमार अनारकली मौर्य देवदत्त रामचंद्र बौद्ध श्रवण पटेल रामनिवास विकास कनौजिया राजीव पासवान बलिराम वीरेंद्र कुमार भारती आदि मौजूद रहे।

*गीता वाटिका द्वारा नि:शुल्क कैंसर जागरूकता स्वास्थ्य शिविर मे प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। भारत में प्रतिवर्ष 11 लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिनमें से दो-तिहाई का निदान बाद के चरण में किया जाता है, जिससे रोगियों के जीवित रहने की संभावना कम हो जाती है। 50% कैंसर का देर से पता चलने का प्रमुख कारण अशिक्षा, जागरूकता की कमी, डर और कलंक है।

अधिकांश कैंसर रोगी गांवों से हैं जहां लोगों के बीच कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने, शीघ्र पता लगाने और शीघ्र निदान की सुविधाएं लगभग नगण्य हैं। चूंकि ग्रामीणों के बीच कैंसर के त्वरित निदान की सुविधा प्रदान करना बहुत कम है, इसलिए मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पाली (ठर्रापार), घघसरा के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर जागरूकता स्वास्थ्य शिविर मे कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

ताकि ग्रामीणों को कैंसर के बारे में शुरुआती जानकारी, रोकथाम, पहचान और सकारात्मक जानकारी मिल सके। इसमें आए 133 मरीजों में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ.राकेश श्रीवास्तव द्वारा कैंसर संबंधित लक्षण की जांच की। सबसे ज्यादा दिखाने आए पुरुषो में मुंह, जीभ, पेट , प्रोस्टेट, गले में गांठ आदि में परेशानी लोग रहे जबकि महिलाओं में स्तन में गांठ, गर्भाशय, अंडाशय की संभावित समस्या वाले लोग आए। सभी लोगों की समस्या देखकर तथा जांचकर उचित निशुल्क दवाई दी गई। कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के सम्भावित मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

इस स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों में विस्तृत रूप से सर्वाइकल की रोकथाम में एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) टीकों की भूमिका पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में "इसे समय पर पकड़ें, हर बार जल्दी पता लगाने के मामले में इसे हराएं" थीम के साथ शीघ्र पता लगाने के महत्व पर जोर दिया गया। उन्हें समझाया गया कि जब कैंसर की देखभाल में देरी होती है तो मरीजों के बचने की संभावना कम होती है। हमें कैंसर के निवारक उपायों को जानना चाहिए। यदि कोई समस्या है, तो हमें कैंसर के शीघ्र निदान और अच्छे उपचार के बारे में पता होना चाहिए। कैंसर उन बीमारियों में से एक है जिसका शीघ्र निदान सफल उपचार के लिए सबसे अच्छा मौका देता है। महिलाओं को स्तन कैंसर के लिए खुद की जांच हमेशा करते रहना चाहिए ताकि स्तन कैंसर होने पर शुरुआती पहचान कर समय पर उसका उपचार किया जा सके।

स्वास्थ्य केंद्र आए सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें की बचाव ही कैंसर का सबसे अच्छा ईलाज है। इसके साथ ही कैंसर के लक्षण के शक होने पर एक कैंसर के चिकित्सक को जरुर दिखाएं।

शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश सिंह, अजय श्रीवास्तव, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, नारद मुनि प्रतिमा शर्मा, अंकित पांडेय, अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य सराहनीय रहा ।

*एआरपी टीम ने वर्सेटाइल को 7 विकेट से हराया*

विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ दिया गया नगद पुरस्कार

गोरखपुर । अवधनामा क्रिकेट लीग टूर्नामेंट 2023 का फाइनल मैच बक्शीपुर स्थित राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक सूचना निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव जबकि विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अरविंद राय, सतीश पांडेय, गजेंद्र त्रिपाठी, रशाद लारी, रितेश मिश्रा व आदर्श ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर हाजी खुर्शीद खान रहे।

सीमित ओवर के अवधनामा क्रिकेट लीग 2023 में वर्सेटाइल क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। वर्सेटाइल क्लब की ओर से सिर्फ मोहसिन ही अच्छी बल्लेबाजी कर सके । उन्होंने 19 बाल पर 18 रन बनाए। एआरपी क्लब के सुजीत ने 2 विकेट लिए।

जवाब में 38 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एआरपी क्लब के बल्लेबाजों ने 6.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीतकर अवधनामा क्रिकेट लीग 2023 की विजेता बनी।

एआरपी की तरफ से सुजीत तिवारी से सर्वाधिक 24 रन और भरत ने 11 रन बनाए।

खेल खेल की भावना से खेला जाता है जिसमें एक टीम जीतती है और दूसरी हारती है दोनों टीमों को जीत की बधाई देता हूं। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में सैयद शहाब वरिष्ठ पत्रकार नीरज श्रीवास्तव सुशील गुप्ता अजीत सिंह फैयाज अहमद और तमाम लोगों का विशेष योगदान रहा ।

विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी दिया गया है इस टूर्नामेंट में सुरक्षा की जिम्मेदारी बक्शीपुर चौकी इंचार्ज बलराम त्रिपाठी ने बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ निभाया। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला जिन्होंने इस टूर्नामेंट को कराने के लिए स्कूल का ग्राउंड दिया ।

इस आयोजन की खासियत ये रही कि खिलाड़ियों को उनके खेल के लिए जबकि दर्शकों को क्रिकेट से जुड़े सवालों के सही जवाब देने के लिए भी इनाम दिया गया।

*रामकाज किए बिना मोहे अब विश्राम कहां, कार्यकर्ताओं ने दिया पूजित अक्षत व निमंत्रण*

गोरखपुर। रामकाज किए बिना मोहे अब विश्राम कहा किसी उद्देश्य के साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत एवं निमंत्रण को कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर निमंत्रण अभियान के तहत लोगों को निमंत्रित किया।

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भक्तों को आमंत्रित करते हुए अक्षत और पत्रक वितरित किया पत्र देते हुए 22 जनवरी को दीप जलाकर भगवान श्री राम की प्रतिस्थापन का उत्सव मनाने की अपील भी किया।

निमंत्रण अभियान में त्रिपुरारी सिंह रिंकू सोनकर राजेश गुप्ता घनश्याम राय आरबी सिंह प्रिंस सोनकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*सकारात्मक सोच हो तो दिव्यांगता किसी काम में बाधा नहीं है: प्रधानाचार्य नंद प्रसाद यादव*

गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर में लुई ब्रेल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री नंद प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दृष्टिबाधित लोग किसी भी तरह से अक्षम नहीं होते। बल्कि इनको उचित अवसर मिलने की जरूरत है। वे अपनी प्रतिभा को साबित कर सकते हैं।

दृष्टि दिव्यांगजनों को लुई ब्रेल से प्रेरणा लेते हुए अपनी सोच को सकारात्मक रखना चाहिए। बता दें प्रधानाचार्य श्री नंद प्रसाद यादव जी स्वयं दृष्टिबाधित हैं जिन्होंने अपनी दृष्टिबाधित्ता के बावजूद सफलता के इस मुकाम को हासिल किया है। इस अवसर पर निबंधन विभाग गोरखपुर की असिस्टेंट श्रीमती प्रियंका सिंह भी उपस्थित रही।

दृष्टिबाधित प्रियंका सिंह दृष्टि दिव्यांगजनों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं, जो सरकारी सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा है जिसको पहचान कर हमें उनको आगे बढ़ाना चाहिए तधा एक समावेशी समाज का निर्माण करना चाहिए।

सीआरसी गोरखपुर इस बात को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार दिव्यकला शक्ति कार्यक्रम का आयोजन करेगा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक नागेंद्र पांडे ने किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी, कर्मचारी गण, दिव्यांगजन और उनके अभिभावक गण सहित महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।