*सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी गोरखपुर व महराजगंज के पदाधिकारियों की बैठक में चुनाव पर हुई चर्चा*
गोरखपुर। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी गोरखपुर महराजगंज के पदाधिकारीयों की बैठक सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव व सुनील कनौजिया ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती मौजूद रहे बैठक को संबोधित करते हुए मिठाई लाल भारती ने कहा कि सभी साथी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाइये लोकतंत्र भी खतरे में है। देश में पिछड़े, दलित, शोषित के लिए आरक्षण लागू किया गया था, वो भी खतरे में है।
भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता उब चुकी है अब लोगों को समझ में आ गया है कि कहीं न कहीं गलतियां हुई है. इसलिए बहुजन समाज के लोग जो अपना वोट कहीं और देते थे. अब भरोसा करके समाजवादी पार्टी की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. बहुजन समाज का बस एक ही उद्देश्य है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सपना सच करना है. लोहिया, कांशीराम, मुलायम सिंह यादव के सपनों को साकार करना है।
इन महापुरुषों ने बड़ा संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि अब समाज सतर्क, सावधान हो गया है और बाबा साहब का कारवां आगे जाएगा. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज की भलाई समाजवादियों के साथ रहने से ही होगा उन्होंने कहा कि 2024 चुनाव बड़ी चुनौती है और संविधान बचाने के लिए उत्तर प्रदेश का संपूर्ण बहुजन समाज, समाजवादी पार्टी का साथ दें।
यही लोगों से निवेदन कर रहा हूं. उन्होने कहा कि भाजपा मुफ्त में अनाज दे रही है. यही लोगों को समझाना है कि मुफ्त का अनाज समाज को पंगु और गुलाम बनाता है. हमको 5 किलो खैरात का अनाज नहीं बल्कि रोजगार चाहिए. जब रोजगार मिलेगा तो घर और समाज की तरक्की होगी बैठक में प्रमुख रूप से समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम रामनाथ यादव सुनील कनौजिया घनश्याम राव अजय पासवान प्रशांत कुमार दुर्गेश मास्टर मनोज कुमार अनारकली मौर्य देवदत्त रामचंद्र बौद्ध श्रवण पटेल रामनिवास विकास कनौजिया राजीव पासवान बलिराम वीरेंद्र कुमार भारती आदि मौजूद रहे।
Jan 05 2024, 18:22