*आजमगढ़ : दीदारगंज में हुआ आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मीडिया कार्यालय का उद्घाटन*
आजमगढ़ । जनता जनार्दन की आवाज को शासन प्रशासन तथा शासन प्रशासन की आवाज को जनता तक समाचार पत्रों एवम टीवी चैनलों के माध्यम से पहुंचाने के उद्देश्य से दीदारगंज बाजार में मीडिया कार्यालय का उद्घाटन इजा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पाण्डेय, प्रधान रईस अहमद, दिलीप यादव के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे इजा. प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय ने कहा कि दीदारगंज में मीडिया कार्यालय की अतिआवश्यकता थी और समय की मांग है, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय (राजन) के प्रयास से मीडिया कार्यालय के खुल जाने से जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पत्रकारों के माध्यम से समाचार पत्रों एवम टीवी चैनलों के माध्यम से पहुंचेगी और दीदारगंज में मीडिया कार्यालय का खुलना मील का पत्थर साबित होगा।
गरीब जनता की आवाज को सरकार व उच्च अधिकारियों तक पहुँचाना व क्षेत्र से जुड़ी आम लोगो की समस्यों को निदान करवाना और लोगों की भलाई के लिए आवाज उठाना जिससे क्षेत्र की गरीब जनता की आवाज उठाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। विशिष्ट अतिथि रईस अहमद ने कहा कि जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में मीडिया कार्यालय की अहम भूमिका होगी।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, चंद्र शेखर मौर्य, राजेंद्र दिलीप यादव, प्रवीण यादव, रामायन सिंह, इंद्रपति सेवक, पृथ्वीराज सिंह, बृजभान विश्वकर्मा, दुर्गेश मिश्र, वीर अभिमन्यु, धर्मेंद्र यादव, कृष्णा वर्मा, हरिगोविंद तिवारी, बाल गोविंद यादव आदि थे । कार्यालय प्रभारी इजा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय (राजन) ने सबका आभार ब्यक्त किया।























Jan 05 2024, 18:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k