*साहित्यकार के जीवन के अभिनंदन ग्रंथ का लेखकों ने किया मीडिया के सामने लोकार्पण*

फर्रुखाबाद l जनपद के मशहूर इतिहासकार डाक्टर रामकिशन राजपूत के जीवन पर एक अभिनंदन ग्रंथ को लिखा गया है।जिसके संपादक डाक्टर राजकुमार और सह संपादक जवाहर सिंह गंगवार अपने सभी साथियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

जहां पर पुस्तक का लोकार्पण होना था लेकिन जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।पुस्तक के लेखकों ने पुस्तक का विमोचन कार्यालय के सामने मीडिया के सामने कर दिया।डाक्टर रामकिशन राजपूत का एक बहुत बड़ा संग्रहालय जहां हजारों वर्ष पुराने जीवन काल से जुड़ी वस्तुए मौजूद है।

साथ ही उन्होंने समाज को आइना दिखाने के लिए दर्जनों पुस्तकों का लेखन और संपादन किया है।उनकी पत्नी उर्मिला राजपूत समाजवादी पार्टी की नेता और पूर्व विधायक भी है।

*खौफनाक! परिषदीय स्कूल के पास मिला 11 फीट लंबा अजगर*

फरुर्खाबाद । परिषदीय स्कूल के पास सड़क किनारे 11 फीट निकले अजगर को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग को जानकारी दी । मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर अजगर को पकड़ लिया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। थाना कंपिल क्षेत्र के गांव पहाड़पुर के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के समीप झाडियों में एक जीव देखा।

पहले तो ग्रामीण समझ नही पाए जब थोड़ा पास पहुंचे तो देख कर हैरान रह गए। वह विशालकाय अजगर था। ग्रामीण घबरा गए। अजगर निकलने की खबर गांव व आसपास क्षेत्र में फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने अजगर की लंबाई लगभग 11 फीट के आसपास आंकी है। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस व वन विभाग को दी।

मौके पर पहुंचे वन विभाग के दरोगा महेश चंद्र ने टीम के साथ अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। वन विभाग टीम अजगर को पकड़कर साथ ले गई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। कंपिल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार कंचन ने बताया मामले की सूचना मौके पर पहुंचे थे। वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ कर साथ ले गई।

*अराजकतत्व ने अंबेडकर प्रतिमा की क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने लगवाई दूसरी मूर्ति*

फर्रुखाबाद l अराजक तत्वों ने कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम पखना बिहार में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने से इलाके में सनसनी फैलने से रोष व्याप्त हो गया। ग्राम प्रधान श्रीमती सरोजनी देवी शर्मा सदर कोतवाली के सिंधी कॉलोनी में परिजनों के साथ रहती हैं।

उन्हें शुक्रवार की सुबह 7 बजे ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी कि रात में किसी शरारती व्यक्ति द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति की कुछ तोड़फोड़ कर दी है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते माह ही गांव में स्थापित बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति का चबूतरा बाउंड्री का निर्माण कराकर पेंटिंग कार्य करवाया था। प्रधान की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली।

मुकदमे की जांच पखना चौकी इंचार्ज अजय सिंह सिंह को पहुंची गई जिन्होंने तुरंत ही मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

अंबेडकर प्रतिमा का टूटा सिर नीचे पड़ा था। पुलिस ने प्रतिमा के सिर की मरम्मत करने का प्रयास किया। अंबेडकर अनुयायियों ने प्रतिमा की मरम्मत का विरोध का नई मूर्ति लगवाने को कहा।

सूचना मिलने पर एसडीएम सदर व सीओ भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अंबेडकर की नई प्रतिमा की तलाश की तो पता चला कि संकिसा के बुद्ध विहार में अंबेडकर की नई प्रतिमा रखी है। नई मूर्ति स्थापित होने का कार्य शुरू हो जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

गांव वाले इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि आखिर किसने अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है उस व्यक्ति को अंबेडकर मूर्ति से क्या परेशानी थी। गांव के समाजसेवी देव कठेरिया कि सूचना मिलने पर अंबेडकरवादी मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता वीरेंद्र कठेरिया से नई मूर्ति लगवाने की मांग की उनके प्रयास से ही नई मूर्ति लगाई जा रही है। पुरानी मूर्ति वर्ष 1988 में लगाई गई थी जो काफी छोटी है बड़ी मूर्ति लगाने के लिए नया छोटा फाउंडेशन बनाया जा रहा है। बौद्ध अनुयाई कर्मवीर शाक्य ने बताया कि यह 7 फीट ऊंची प्रतिमा आगरा से एटा में लगाने के लिए लाई गई थी वहां प्रतिमा ना लग पाने पर थाना मेरापुर के ग्राम कुरार निवासी विनोद शाक्य 21000 में मूर्ति लगवाने के लिए लाए थे। मूर्ति लगाने का गांव के सुनील गुप्ता ने विरोध कर दिया था। विरोध होने पर प्रतिमा के संकिसा के बुद्ध विहार में रखी गयी। विनोद ने आज 20 हजार में मूर्ति पुलिस को दे दी है।

*एक रात में तीन घरों में हजारों की चोरी,सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस*

कायमगंज/ फर्रुखाबाद l कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद निवासी चंद्रशेखर पुत्र रामभरोसे के घर में बीती रात चोरों ने घुसकर कमरे का ताला तोड़ कर अंदर बक्से में रखे सोने के एक जोड़ी कुंडल तथा एक जोड़ी चांदी की तोड़ियां चोरी कर ले गये।

चंद्रशेखर तथा उनकी पत्नी पुष्पा कायमगंज नगर में एक तम्बाकू के गोदाम में काम करते हैं l सूचना पर पति पत्नी घर पहुंचे और इसकी जानकारी दी। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि डायल 112 पुलिस भी आयी थी। उन्होंने कहा कि सर्दी की वजह से चोरों ने घटना को अंजाम दिया है इससे पहले भी चोरी की

कई घटनाएं हो चुकी है।आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं।

इसी घर से सटे नन्हे के घर के मैंन गेट की कुंडी तोड़ दी। नन्हे पुत्र राजबहादुर की मृत्यु हो चुकी है। पत्नी विवाह दिल्ली में किसी फैक्ट्री में काम करके अपने बच्चों को पाल रही है।

ऐसे ही बरी मोहल्ला निवासी रवीन्द्र पुत्र अमरसिंह की किराना दुकान के तालों को तोड़ कर उसमें रखा गुटखा,चीनी,मसाले,सरसों का तेल तथा गुल्लक में रखे 11-1200 रूपये चिल्लड़ चोर चोरी कर ले गये।

सूचना पर कोतवाली पुलिस एसआई0 मनोज कुमार व उनके साथ रोहित कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर पड़ताल की।

*साहित्यकार के जीवन के अभिनंदन ग्रंथ का लेखकों ने किया मीडिया के सामने लोकार्पण*

फर्रुखाबाद । जनपद के मशहूर इतिहासकार डाक्टर रामकिशन राजपूत के जीवन पर एक अभिनंदन ग्रंथ को लिखा गया है।जिसके संपादक डाक्टर राजकुमार और सह संपादक जवाहर सिंह गंगवार अपने सभी साथियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पर पुस्तक का लोकार्पण होना था लेकिन जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।

पुस्तक के लेखकों ने पुस्तक का विमोचन कार्यालय के सामने मीडिया के सामने कर दिया।डाक्टर रामकिशन राजपूत का एक बहुत बड़ा संग्रहालय जहां हजारों वर्ष पुराने जीवन काल से जुड़ी वस्तुए मौजूद है।साथ ही उन्होंने समाज को आइना दिखाने के लिए दर्जनों पुस्तकों का लेखन और संपादन किया है।उनकी पत्नी उर्मिला राजपूत समाजवादी पार्टी की नेता और पूर्व विधायक भी है।

*भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष ने 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा*

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया l बाद में 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।

उन्होंने बताया कि गन्ने की पेराई सत्र को शुरू हुए दो माह से भी अधिक का समय हो गया है। लेकिन गन्ने का भाव घोषित नहीं किया गया है जबकि पिछले 4 वर्षों में मात्र ₹25 प्रति कुंतल बढ़ाकर किसानों को और गरीब बनाने का काम किया गया। गन्ने की खेती पर बढ़ते हुए खर्च को देखते हुए।

प्रदेश सरकार ₹500 प्रति कुंतल गन्ने का भाव घोषित करें ।गन्ने के भुगतान को डिजिटल प्रणाली भुगतान से आने वाले पेराई सत्र 2023, 24 में जोड़ा जाए। इस मौके पर लक्ष्मी शंकर जोशी जिला महासचिव मुकेश शर्मा डॉक्टर संजीव अरविंद प्रभाकांत मिश्रा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह सहित किसान संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे l

*नगर में धूमधाम से निकली अक्षत कलश यात्रा,भक्तों ने जगह-जगह किया स्वागत,की आरती*

फर्रूखाबाद l नगर में धूमधाम से अक्षत कलश यात्रा भक्तों द्वारा मुख्य मार्ग पर निकाली गई l कलश यात्रा का जगह-जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा की, फतेहगढ़ गमा देवी मंदिर से अक्षत कलश यात्रा का प्रारंभ हुआ जहां से जय नारायण वर्मा रोड फतेहगढ़ फतेहगंज चौराहा से कोतवाली रोड जगह-जगह फूलों की वर्षा आरती उतारी गई l

*‌समाजवादी अधिवक्ता सभा की घोषणा*

फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अधिवक्ता सभा की जिला कार्यकारिणी की घोषणा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की मौजूदगी में की गई।

इस अवसर पर अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने अपनी पूरी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि हमारे अधिवक्ता साथी पूरी तरह से समाजवादी पार्टी की नीतियों और रीतियों को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं और जहां जरूरत पड़ती है वहां जरूरतमंदों को अपनी निशुल्क सेवाएं भी दे रहे हैं।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने पूरी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि अधिवक्ता सभा समाजवादी पार्टी का एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है जिसमें बुद्धिजीवी लोग होते हैं, उन्होंने कहा कि हम अधिवक्ता सभा से अपेक्षा करते हैं कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों और उनके द्वारा किए गए अधिवक्ताओं के उत्थान के कार्यों जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर प्रदेश सचिव अमृतपुर विधानसभा प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्ग के जरूरतमंदों का ख्याल रखती है और सही मायने में अगर देश को आगे बढ़ाना है तो समाजवाद के रास्ते पर ही चलना होगा।

उन्होंने कहा कि आज जो संविधान खतरे में है उसके लिए हमारे अधिवक्ता सभा के साथियों को एकजुट होकर के इस तानाशाही सरकार के खिलाफ बोलना भी पड़ेगा और आंदोलन भी करना पड़ेगा जहां जरूरत पड़ेगी हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आंदोलन के लिए भी तैयार हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट, सुभाष चंद्र शाक्य एडवोकेट, अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अमित यादव ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बृजेश कुमार, विजय अग्निहोत्री, अरवेश चतुर्वेदी, सरजू यादव, सुनील कुमार कनौजिया, धर्मेंद्र सिंह यादव एडवोकेट, रंजना कश्यप एडवोकेट, दुष्यंत सिंह , अमन वर्मा एडवोकेट, शमीम खान एडवोकेट, डॉक्टर अभिषेक यादव, कन्हैयालाल गुप्ता,डॉक्टर सुभाष चंद पल, जिला सचिव विनीत परमार आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव द्वारा दी गई।

*हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों की छापामारी, बिना पंजीकरण कारोबारियों का किया चालान*

फर्रूखाबाद l राज्य की सीमा में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाए जाने के सम्बन्ध में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र व आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।

विपुल गुप्ता पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता के घुमना बाजार स्थित खाद्य प्रतिष्ठान विपुल एजेन्सीज की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

समीर मेहरोत्रा पुत्र सुनील मेहरोत्रा के घुमना सब्जी मण्डी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान श्री गिरीराज स्टोर की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

विनय कुमार गुप्ता पुत्र वेद प्रकाश गुप्ता के घुमना बाजार स्थित खाद्य प्रतिष्ठान गुप्ता टेªडिंग कम्पनी की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

घनश्याम दास पुत्र महेश चन्द्र के चैक बाजार स्थित खाद्य प्रतिष्ठान की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

अरसान पुत्र इब्मी हसन के नगला दीना, भोलेपुर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान आसरा डिजिटल मार्केटिंग प्रा0लि0 की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

नेकपुर चैरासी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान स्मार्ट प्वाइन्ट की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया l

घुमना बाजार स्थित दीपक गुप्ता पुत्र अवतार नाथ गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान शिव ओम मेडिकल स्टोर का बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करने पर चालान किया गया।

*विधायक ने सीएम योगी को फर्रुखाबाद आने का दिया न्योता*

फर्रुखाबाद l भाजपा के सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिले में आने का न्योता दिया है। विधायक ने नये साल की शुरुआत अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन से की।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर उन्हें फर्रुखाबाद में गंगा जी के तट पर चलने वाले श्री रामनगरिया मेले के 25 जनवरी को उद्घाटन का निवेदन कर निमंत्रण भी दिया।

सीएम को अवगत कराया गया कि यह मेला विगत कई वर्षों से आयोजित होता है जिसमे कई जनपदों से आए साधु संत महात्मा,श्रद्धालुजन पूरे एक माह तक गंगा तट पर आश्रम बनाकर या राउटी लगाकर कल्पवास करते हैं तथा पूजापाठ भजन कीर्तन सत्संग करते है।

विधायक ने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि जिला कारागार फतेहगढ़ के बंदियों ने अपने पुराने कंबलों को जोड़कर भगवा रंग के कंबल यानी “काउकोट” तैयार किए है जिसे पहनकर गोवंश सर्दी से सुरक्षित रह सकें।

मुख्यमंत्री से ये “काउकोट” उन गौमाताओं को समर्पित करने का भी आग्रह भी किया तथा उस काउकोट का सैंपल भी भेंट किया ।बंदियों के इस सराहनीय प्रयास की चर्चा मोदी अपनी मन की बात में भी कर चुके है। विधायक ने भोलेपुर के तैयार फ्लाईओवर और पुलिस लाइन फतेहगढ़ के ट्रांजिट हास्टल के लोकार्पण करने के लिए पत्र सौंपा।

फतेहगढ जिला कारागार फूड ग्रेडिंग में यानी भोजन की गुणवत्ता में उत्तर प्रदेश में नंबर एक आई है और इसे 5 स्टार ग्रेडिंग मिली है।जिसके लिए महामहिम राज्यपाल ने जेल अधीक्षक को पुरुष्कृत भी किया है और साथ ही आई एस ओ रैंकिंग में देश में नंबर 1 आई है।

साथ ही वहां बंदियों द्वारा कौशल विकास के कई कार्य किए जा रहे है, एल ई डी बल्ब्स बन रहे है और ओ डी ओ पी के तहत शालें भी।मेजर ने मुख्यमंत्री से बंदियों के साथ एक सहभोज का भी आग्रह किया। 22 जनवरी को जब श्री रामनगरी अयोध्या समूची राममय हो रही है तो श्री रामनगरिया मेला में भी इस बार एक नई ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है ।