*एक रात में तीन घरों में हजारों की चोरी,सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस*
कायमगंज/ फर्रुखाबाद l कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद निवासी चंद्रशेखर पुत्र रामभरोसे के घर में बीती रात चोरों ने घुसकर कमरे का ताला तोड़ कर अंदर बक्से में रखे सोने के एक जोड़ी कुंडल तथा एक जोड़ी चांदी की तोड़ियां चोरी कर ले गये।
![]()
चंद्रशेखर तथा उनकी पत्नी पुष्पा कायमगंज नगर में एक तम्बाकू के गोदाम में काम करते हैं l सूचना पर पति पत्नी घर पहुंचे और इसकी जानकारी दी। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि डायल 112 पुलिस भी आयी थी। उन्होंने कहा कि सर्दी की वजह से चोरों ने घटना को अंजाम दिया है इससे पहले भी चोरी की
कई घटनाएं हो चुकी है।आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं।
इसी घर से सटे नन्हे के घर के मैंन गेट की कुंडी तोड़ दी। नन्हे पुत्र राजबहादुर की मृत्यु हो चुकी है। पत्नी विवाह दिल्ली में किसी फैक्ट्री में काम करके अपने बच्चों को पाल रही है।
ऐसे ही बरी मोहल्ला निवासी रवीन्द्र पुत्र अमरसिंह की किराना दुकान के तालों को तोड़ कर उसमें रखा गुटखा,चीनी,मसाले,सरसों का तेल तथा गुल्लक में रखे 11-1200 रूपये चिल्लड़ चोर चोरी कर ले गये।
सूचना पर कोतवाली पुलिस एसआई0 मनोज कुमार व उनके साथ रोहित कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर पड़ताल की।


कायमगंज/ फर्रुखाबाद l कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद निवासी चंद्रशेखर पुत्र रामभरोसे के घर में बीती रात चोरों ने घुसकर कमरे का ताला तोड़ कर अंदर बक्से में रखे सोने के एक जोड़ी कुंडल तथा एक जोड़ी चांदी की तोड़ियां चोरी कर ले गये।






Jan 05 2024, 17:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k