*एआरपी टीम ने वर्सेटाइल को 7 विकेट से हराया*
विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ दिया गया नगद पुरस्कार
गोरखपुर । अवधनामा क्रिकेट लीग टूर्नामेंट 2023 का फाइनल मैच बक्शीपुर स्थित राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक सूचना निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव जबकि विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अरविंद राय, सतीश पांडेय, गजेंद्र त्रिपाठी, रशाद लारी, रितेश मिश्रा व आदर्श ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर हाजी खुर्शीद खान रहे।
सीमित ओवर के अवधनामा क्रिकेट लीग 2023 में वर्सेटाइल क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। वर्सेटाइल क्लब की ओर से सिर्फ मोहसिन ही अच्छी बल्लेबाजी कर सके । उन्होंने 19 बाल पर 18 रन बनाए। एआरपी क्लब के सुजीत ने 2 विकेट लिए।
जवाब में 38 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एआरपी क्लब के बल्लेबाजों ने 6.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीतकर अवधनामा क्रिकेट लीग 2023 की विजेता बनी।
एआरपी की तरफ से सुजीत तिवारी से सर्वाधिक 24 रन और भरत ने 11 रन बनाए।
खेल खेल की भावना से खेला जाता है जिसमें एक टीम जीतती है और दूसरी हारती है दोनों टीमों को जीत की बधाई देता हूं। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में सैयद शहाब वरिष्ठ पत्रकार नीरज श्रीवास्तव सुशील गुप्ता अजीत सिंह फैयाज अहमद और तमाम लोगों का विशेष योगदान रहा ।
विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी दिया गया है इस टूर्नामेंट में सुरक्षा की जिम्मेदारी बक्शीपुर चौकी इंचार्ज बलराम त्रिपाठी ने बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ निभाया। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला जिन्होंने इस टूर्नामेंट को कराने के लिए स्कूल का ग्राउंड दिया ।
इस आयोजन की खासियत ये रही कि खिलाड़ियों को उनके खेल के लिए जबकि दर्शकों को क्रिकेट से जुड़े सवालों के सही जवाब देने के लिए भी इनाम दिया गया।
Jan 05 2024, 16:26