*तीसरे दिन भी नहीं मिलें युवक और किशोरी, तलाश में जुटे रहे गोताखोर, अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही पुलिस*
सत्येंद्र सिंह
लखीमपुर खीरी। जिले के ओयल चौकी क्षेत्र में शारदा की सहायक बड़ी नहर के किनारे मिले युवक और किशोरी के मोबाइल और सामान की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं सकी है। काफी खोजबीन के बाद नहर से भी कुछ बरामद नहीं हुआ है। उधर युवक पर किशोरी को बहला फुसला कर भाग ले जाने का केस दर्ज होने के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
हम आपको बता दें मंगलवार की दोपहर ओयल के गांव साड़ीनामा के पास से निकली शारदा सहायक ब्रांच की बड़ी नहर के साइफन के पास दो मोबाइल हेडफोन, हेयर बैंड, युवक और किशोरी के जूते और कस्बे के जुलाहन टोला निवासी आदिल पुत्र मोइनुद्दीन उर्फ बबलू का आधार कार्ड पड़ा मिला था। दोनों के नहर में कूदने के कयास लगाए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक किशोरी की तलाश शुरू कर दी। खोजबीन के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला। मामले में उसे समय नया मोड़ आया जब कस्बे के एक मोहल्ला निवासी महिला ने आदिल पर उसकी पुत्री को ले जाने का केस दर्ज कराया।
इसके बाद पुलिस ने कई अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू की है। घटना के तीन दिन बाद भी आदिल के परिजनों का पुलिस को कोई तहरीर देना भी सवालों के घेरे में है। वही किशोरी की मां ने अपने बयान में आरोपी आदिल पर पुत्री की आपत्तिजनक फोटो बनाने का भी आरोप लगाया है। खीरी थाना अध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि गोताखोरों से तलाश कराई जा रही है। कई थानों को सूचना दी गई हैं। फोन की कॉल डिटेल भी खगाली जा रही है। अन्य कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
Jan 05 2024, 13:12