*एआरपी टीम ने वर्सेटाइल को 7 विकेट से हराया*

विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ दिया गया नगद पुरस्कार

गोरखपुर । अवधनामा क्रिकेट लीग टूर्नामेंट 2023 का फाइनल मैच बक्शीपुर स्थित राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक सूचना निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव जबकि विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अरविंद राय, सतीश पांडेय, गजेंद्र त्रिपाठी, रशाद लारी, रितेश मिश्रा व आदर्श ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर हाजी खुर्शीद खान रहे।

सीमित ओवर के अवधनामा क्रिकेट लीग 2023 में वर्सेटाइल क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। वर्सेटाइल क्लब की ओर से सिर्फ मोहसिन ही अच्छी बल्लेबाजी कर सके । उन्होंने 19 बाल पर 18 रन बनाए। एआरपी क्लब के सुजीत ने 2 विकेट लिए।

जवाब में 38 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एआरपी क्लब के बल्लेबाजों ने 6.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीतकर अवधनामा क्रिकेट लीग 2023 की विजेता बनी।

एआरपी की तरफ से सुजीत तिवारी से सर्वाधिक 24 रन और भरत ने 11 रन बनाए।

खेल खेल की भावना से खेला जाता है जिसमें एक टीम जीतती है और दूसरी हारती है दोनों टीमों को जीत की बधाई देता हूं। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में सैयद शहाब वरिष्ठ पत्रकार नीरज श्रीवास्तव सुशील गुप्ता अजीत सिंह फैयाज अहमद और तमाम लोगों का विशेष योगदान रहा ।

विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी दिया गया है इस टूर्नामेंट में सुरक्षा की जिम्मेदारी बक्शीपुर चौकी इंचार्ज बलराम त्रिपाठी ने बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ निभाया। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला जिन्होंने इस टूर्नामेंट को कराने के लिए स्कूल का ग्राउंड दिया ।

इस आयोजन की खासियत ये रही कि खिलाड़ियों को उनके खेल के लिए जबकि दर्शकों को क्रिकेट से जुड़े सवालों के सही जवाब देने के लिए भी इनाम दिया गया।

*रामकाज किए बिना मोहे अब विश्राम कहां, कार्यकर्ताओं ने दिया पूजित अक्षत व निमंत्रण*

गोरखपुर। रामकाज किए बिना मोहे अब विश्राम कहा किसी उद्देश्य के साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत एवं निमंत्रण को कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर निमंत्रण अभियान के तहत लोगों को निमंत्रित किया।

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भक्तों को आमंत्रित करते हुए अक्षत और पत्रक वितरित किया पत्र देते हुए 22 जनवरी को दीप जलाकर भगवान श्री राम की प्रतिस्थापन का उत्सव मनाने की अपील भी किया।

निमंत्रण अभियान में त्रिपुरारी सिंह रिंकू सोनकर राजेश गुप्ता घनश्याम राय आरबी सिंह प्रिंस सोनकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*सकारात्मक सोच हो तो दिव्यांगता किसी काम में बाधा नहीं है: प्रधानाचार्य नंद प्रसाद यादव*

गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर में लुई ब्रेल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री नंद प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दृष्टिबाधित लोग किसी भी तरह से अक्षम नहीं होते। बल्कि इनको उचित अवसर मिलने की जरूरत है। वे अपनी प्रतिभा को साबित कर सकते हैं।

दृष्टि दिव्यांगजनों को लुई ब्रेल से प्रेरणा लेते हुए अपनी सोच को सकारात्मक रखना चाहिए। बता दें प्रधानाचार्य श्री नंद प्रसाद यादव जी स्वयं दृष्टिबाधित हैं जिन्होंने अपनी दृष्टिबाधित्ता के बावजूद सफलता के इस मुकाम को हासिल किया है। इस अवसर पर निबंधन विभाग गोरखपुर की असिस्टेंट श्रीमती प्रियंका सिंह भी उपस्थित रही।

दृष्टिबाधित प्रियंका सिंह दृष्टि दिव्यांगजनों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं, जो सरकारी सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा है जिसको पहचान कर हमें उनको आगे बढ़ाना चाहिए तधा एक समावेशी समाज का निर्माण करना चाहिए।

सीआरसी गोरखपुर इस बात को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार दिव्यकला शक्ति कार्यक्रम का आयोजन करेगा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक नागेंद्र पांडे ने किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी, कर्मचारी गण, दिव्यांगजन और उनके अभिभावक गण सहित महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

*प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के उपन्यास 'देहरी की छांव' का विमोचन*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के गहना गांव के सरकारी परीषदीय प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत निरजा चौरसिया 'वसंती' के नवीनतम उपन्यास 'देहरी की छांव' का भव्य विमोचन आज गोरखपुर के दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के सभागार में किया गया।

विमोचन के अवसर पर प्रोफेसर डॉ.ओ.पी.सिंह,डाॅ.आद्या प्रसाद द्विवेदी,डाॅ.संजयन तिवारी,प्रो रामदरश राय,प्रो.अनिल राय,प्रो. दीपक त्यागी, प्रो.कृष्णचंद्र कौशिक,रामनरेश मंजुल समेत शिक्षा और साहित्य जगत से जुड़े सशक्त हस्ताक्षर के रूप में गणमान्य साहित्यकार रचनाकार और शिक्षक उपस्थित रहे।

नवोदित उपन्यासकार के रूप में शिक्षिका निरजा चौरसिया के द्वारा "स्त्री विमर्श" पर आधारित नवीनतम पारिवारिक उपन्यास "देहरी की छांव" के भव्य विमोचन और लोकार्पण के अवसर पर सभी ने शिक्षिका को बधाई देते हुए उनकी प्रतिभा और रचना को सराहा। अपने पहले उपन्यास के विमोचन पर निरजा चौरसिया ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताते हुए अपने उपन्यास को अपने पिता पराग चौरसिया माता प्रभादेवी चौरसिया और पति दिलीप चौरसिया को समर्पित करते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही इस उपन्यास की रचना संभव हुई है।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने बधाई देते हुए कहा कि "निरजा वसंती" का यह उपन्यास हमारे सभी शिक्षक साथियों के लिए साहित्य के क्षेत्र में उनके अपने योगदान के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। इस अवसर पर प्रियंका त्रिपाठी,विजय मिश्रा,विरेंद्र कुमार,विनय कुमार मल्ल सहित दर्जनों शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*पिकअप चालक ने लगाया अचानक ब्रेक, लदी सरिया भरभरा कर गिरा, बड़ा हादसा टला*

गोरखपुर। रेलवे बस स्टेशन चौक पर बड़ी दुर्घटना घटित होने से बची, नॉर्मल स्कूल के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप के चालक ने रेलवे बस स्टेशन चौक पर अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पिकअप के ऊपर लोहे का सरिया सरक कर आगे भरभरा कर गिर गया।

चौराहे पर आगे चल रहे वाहन चालकों में दहशत फैल गई। चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने पिकअप के ऊपर से गिरे सरिया को हटवा कर जाम हुए रास्ते को खुलवाने का कार्य किया। गलिमत रहा की भीड़ भाड़ वाले इस मुख्य सड़क पर पिकअप से गिरे सरिया के आगे कोई वाहन चालक या पैदल यात्री नहीं था नहीं तो जिसके ऊपर सरिया गिरता पता नही उसके साथ क्या होता।

ऐसे लापरवाह पिकअप चालकों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो पिकअप के ऊपर सरिया रखकर फराटा भरते हुए अपने पिकअप को चलाने का कार्य करते हैं जब भी एक पिकअप ब्रेक लगाते हैं सरिया आगे गिर जाता है जिससे बड़ी दुर्घटना घटित होने की बराबर संभावना बनी रहती है ऐसे पिकअप चालकों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।

जिससे जान में जोखिम डालकर पिकअप वाहन चालक अपना वाहन ना चला सके। बरहाल ट्रैफिक पुलिस ने सरिया को सड़क से किनारे रखवा कर पिकअप को अपने कब्जे में ले कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

*कस्बे में अक्षत वितरण अभियान में युवाओं ने आमंत्रित किया*

खजनी गोरखपुर।श्रीराम भक्तों द्वारा खजनी कस्बे और आसपास के गांवों में अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भक्तों को आमंत्रित करते हुए।

अक्षत और पत्रक वितरण किया गया, इस संपर्क अभियान में सभी घरों में पहुंच कर अक्षत और पत्रक देते हुए 22 जनवरी को दीप जलाकर भगवान श्रीराम की प्रतिस्थापना का उत्सव मनाने की अपील की गई।

अभियान का नेतृत्व कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला महामंत्री आदर्श राम त्रिपाठी ने बताया कि सभी सनतन धर्म प्रेमियों की विगत 550 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा अब समाप्त हो रही है। शीघ्र ही अयोध्या में हम सब के आराध्य भगवान श्री रामलला का विग्रह भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होने जा रहा है।

जिसको लेकर खजनी कस्बे और आसपास के सभी गांवों में अक्षत वितरण और गृह संपर्क अभियान अपने सभी युवा साथियों के साथ चलाया जा रहा है।

इस दौरान विष्णु मद्धेशिया,प्रियांशु गुप्ता,आयुष गुप्ता,सुरेश शुक्ला, भोलू जायसवाल, मनीष,सार्थक मोदनवाल,सोनू,विशाल,विक्की सहित बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थित रही।

*नये कुष्ठ रोगियों के आसपास समय से हो जाए हेल्थी कांटैक्ट सर्वे*

गोरखपुर। जिले में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान (एलसीडीसी) का राज्य कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ जया देहलवी ने बुधवार को निरीक्षण कर सघन समीक्षा की ।

इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी नये कुष्ठ रोगी मिल रहे हैं उनके आसपास हेल्थी कांटैक्ट सर्वे समय से अवश्य हो जाए और सभी को बचाव की दवा भी खिला दी जाए । साथ ही अगर कहीं से बाल कुष्ठ रोगी और ग्रेड टू के रोगी मिल रहे हैं तो वहां सघन अभियान चला कर बचाव के इंतजाम किये जाएं ।

जिले में 21 दिसम्बर से तीन जनवरी तक अभियान के दौरान करीब 37.68 लाख लोगों की स्क्रिनिंग की गयी जिनमें से 15 नये कुष्ठ रोगी मिले । स्क्रिनिंग के दौरान मिले 8000 संभावित कुष्ठ रोगियों की भी जांच जारी है । यह अभियान चार जनवरी तक के लिए प्रस्तावित था।

राज्य कुष्ठ अधिकारी ने सहजनवां ब्लॉक के भीटी रावत में क्षेत्र का भ्रमण कर करीब दो दर्जन घरों में अभियान का जायजा लिया ।

उन्होंने टीम से बात करने के बाद सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ व्यास कुशवाहा के साथ बैठक की । वापस लौट कर डॉ देहलवी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के साथ बैठक करने के बाद शहरी क्षेत्र के बेतियाहाता में अभियान का निरीक्षण किया और फिर जिला कुष्ठ रोग कार्यालय पर समीक्षा बैठक की।

इस मौके पर जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव और जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने उन्हें अभियान की विस्तृत जानकारी दी । राज्य कुष्ठ अधिकारी ने अभियान के बाद भी कुष्ठ रोग के लक्षणों, इलाज और बचाव के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया ।

जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ यादव ने बताया कि जो भी नये कुष्ठ रोगी मिलते हैं उनके घर के दायें, बायें और सामने के तीन तीन घरों और उनके परिवार के सभी सदस्यों की सघन स्क्रिनिंग की जाती है और उन्हें बचाव की दवा भी खिलाई जाती है ।

ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रेड टू या बाल रोगी मिलने पर पूरे गांव का सर्वे कर बचाव की दवा खिलाई जाती है और शहरी क्षेत्रों में ऐसी स्थिति में आसपास के दस घरों में बचाव की कार्रवाई की जाती है। राज्य कुष्ठ अधिकारी से कई महत्वपूर्ण फीडबैक प्राप्त हुए हैं जिन पर अमल कर जिले को कुष्ठ से मुक्त बनाया जाएगा । इस मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ आसिफ, एनएमए, एनएमएस और पीएमडब्ल्यू समेत फील्ड के स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे ।

यह लक्षण हों तो कराएं जांच

• चमड़ी पर सुन्न दाग या चकत्ते हों

• शरीर के किसी भी हिस्से का ऐसा दाग या चकत्ता जहां पसीना न आए

• हाथ या पैर की नसों में मोटापन, सूजन या झनझनाहट

• हाथ या पैर के तलवे में सुन्नपन

• चेहरा, शरीर या कान पर गांठ

• हाथ व पैर की उंगली में टेढ़ापन

दिये जा रहे हैं संदेश

जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को यह संदेश भी दिया गया कि कुष्ठ की जांच व इलाज की सुविधा सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर उपलब्ध है ।

समय से कुष्ठ की पहचान होने पर उसका सम्पूर्ण इलाज संभव है । एक बार जब कुष्ठ रोगी दवा का सेवन शुरू कर देता है तो उससे दूसरों को यह बीमारी नहीं फैल सकती । समय से कुष्ठ का इलाज न करवाने पर यह विकृति या स्थायी दिव्यांगता का रूप ले सकता है ।

*समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : अवनीश अवस्थी*

गोरखपुर। भारत का विकास गांवो के विकास एवं उनके स्वावलम्बन में छिपा है। भारत आज सशक्त राजनैतिक नेतृत्व के हाथों में है। आज भारत विकास की सभी विधाओं में तेजी में विकसित देशों के कन्धे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ रहा है।

उद्योगों का क्षेत्र हो या निर्यात, औषधि या रक्षा उपकरणों के निर्माण का। सभी क्षेत्रों में भारत की प्रगति विश्व में कौतूहल पैदा कर रही है। आज पूरा विश्व आशा के साथ भारत की ओर देख रहा है। ऐसे में हमें भारत की आधी आबादी अर्थात् महिलाओं के विकास एवं स्वावलंबन की ओर और अधिक कार्य करने की जरूरत है। ऐसे में जेके अर्बनसेप्स डेवेलपर्स एवं सिंगर ग्रुप द्वारा आयोजित सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यशाला निसन्देह महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन में मील का पत्थर साबित होगा।

उक्त बातें महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जंगल धूसड़, गोरखपुर में ‘उन्नत भारत ग्राम अभियान में मिशन शक्ति’ प्रकल्प के अन्तर्गत जेके अर्बनसेप्स डेवेलपर्स लिमिटेड कानपुर द्वारा प्रायोजित तथा सिंगर इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय निशुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने कही।

उन्होने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की तमाम सारी सरकारी योजनाओं के केन्द्र में महिलाएं हैं। महिलाआें को आगे बढ़ाए बिना भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने की सोचना बेमानी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण का स्मरण कराते हुए उन्होंने कहा कि भारत के आजादी के शताब्दी वर्ष यानी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हम सभी का संकल्प होना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पिपराइच के विधायक महेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। गांवो की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यशालाओं की भूमिका अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। इस दिशा में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद निरन्तर सजग रूप से पूर्वांचल के विकास में अपना सक्रिय योगदान दे रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन चुका है और देश के सर्वात्तम प्रदेश बनने की राह पर है।

विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को उनकी आय बढ़ाने में सहायता करने के साथ ही उन्हे आर्थिक दृष्टि से स्वावलंबी बनाने में मदद करेगा। उपस्थित प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान को सिर्फ अपने पास तक सीमित न रखें। ज्ञान व हुनर बांटने से बढ़ता है। अतः यहाँ कार्यशाला से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रत्येक महिला का यह धर्म है कि वह अपने आस-पड़ोस की कुछ महिलाओं को यह हुनर सिखाए।

साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं से स्वयं सहायता समूह के निर्माण की भी बात कही कि इससे हर महिला की आमदनी बढे़गी। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय में गोरखपुर में ऐसे ही 16 लगभग हजार से ज्यादा महिलाओं के स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं तथा विविध सरकारी योजनाओं का लाभ भी ले रहे है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री के तकनीकी सलाहकार डॉ. जी.एन.सिंह ने कहा कि महिलाआें के सहयोग के बिना भारत का विकास संभव नहीं है। महाराणा प्रताप महाविद्यालय महिला सशक्तिकरण की दिशा में अपना सक्रिय सहयोग कर रहा है। मिशन शक्ति एवं उन्नत भारत अभियान जैसे प्रकल्पों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण एवं स्वावलंबन की दिशा में इस संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्य प्रशंसनीय हैं।

कार्यक्रम में सिंगर इंडिया लिमिटेड की एच.आर. हेड श्रीमती अल्पना शरना ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को उनके प्रश्क्षिण सम्बन्धी पाठ्यक्रम एवं प्रशिक्षण सम्बन्धी अन्य सामान्य जानकारी से परिचित कराया।

इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार राव ने उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया। जे.के. समूह के वाइस प्रेसीडेंट आशीष चौहान ने कार्यक्रम की प्रस्ताविकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिप्रा सिंह ने एवं अतिथि आभार डॉ. मंजेश्वर ने ज्ञापित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं शिवांन्या, दीपशिखा एवं सोनिका द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागतगीत, संकल्प गीत तथा वन्देमातरम् का सस्वर गायन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही समस्त महिलाएं उपस्थित रहीं।

*इको टूरिज्म थीम पर होने वाले गोरखपुर महोत्सव में वन्य जीव, पर्यावरण पर सवालों का दीजिए जवाब, जीतिए फ़िल्म का टिकट*

गोरखपुर। इको टूरिज्म की थीम पर होने जा रहे गोरखपुर महोत्सव 2024 में वन्यजीव, पर्यावरण की ओर महानगरवासियों एवं छात्रों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए आनलाइन क्विज प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। 43 सवालों के जवाब देकर इस खुली प्रतियोगिता में प्रतिभागी योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में 11,12 और 13 जनवरी को तीन दिन ‘इको टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ, इनवायरमेंट एण्ड क्लाइमेटचेंज’ पर आधारित फिल्मोत्सव, ‘फिल्म फॉर ह्युमैनिटी’ का निशुल्क टिकट हासिल कर सकते हैं।

क्विज प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को फिल्म प्रदर्शन स्थल पर प्रमाण पत्र भी मिलेगा। यह जानकारी प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव ने दी। उन्होंने बताया कि साल 2022 से पहली बार गोरखपुर महोत्सव में सूबे का सबसे बड़ा ‘इको टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ, इनवायरमेंट एण्ड क्लाइमेटचेंज’ पर फिल्मोत्सव का आयोजन शुरू हुआ।

इस बार भी योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र के सभागार में 11, 12 एवं 13 जनवरी को हर दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक फिल्मोत्सव एवं संवाद आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि क्विज के लिंक www.heritagefoundationindia.org की बेबसाइट्स पर मिल जाएगा।

इस खुली क्विज प्रतियोगिता में कोई भी खुद को पंजीकृत कर वन, पर्यावरण एवं वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में अपना ज्ञानवर्धन कर सकता है। प्रतियोगिता का उद्देश्य इन मुद्दों के प्रति लोगों का ध्यान आकृष्ट करना और पढ़ने के लिए प्रेरित करना है।

विकास यादव ने बताया कि महोत्सव में गोरखपुर वन विभाग, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान एवं वन्यजीव एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय संस्था हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से ये सभी आयोजन किए जा रहे हैं।

महोत्सव में स्टॉल पर वन विभाग और बैंबू मिशन की ओर से तैयार बांस के उत्पाद एवं वन निगम के उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे। वाइल्ड लाइफ व पक्षियों पर आधारित डाक टिकट का संग्रह भी खास आकर्षण होंगे।

हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका एवं पर्यावरण रत्न से सम्मानित डॉ अनिता अग्रवाल ने महानगरवासियों से अपील किया है कि इस बार भी निशुल्क होने वाले इस फिल्मों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। दूसरों को भी ऐसे कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।

आनलाइन ऐसे शामिल हो क्विज में

डीएफओ विकास यादव ने बताया कि फार्म फिल करने के लिए स्टार्ट क्विज के बटन पर जाए। क्लिक करने पर गेट योर आईडी पासवर्ड का आप्शन आएगा। उसके बाद पंजीकरण का फार्म मिलेगा जिसमें वास्तविक सूचनाएं भरने के बाद आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा। उसी आईडी पासवर्ड की मदद से क्लिक हीयर फार टेस्ट बटन पर क्लिक कर टेस्ट में शामिल हो सकते है। आराम से सभी सवालों का जवाब भरने के बाद सबमिट करने पर फिल्मोत्सव का टिकट मिल जाएगा।

*तत्कालीन एडीजी जोन/पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर अखिल कुमार को राजपत्रिक अधिकारियों ने किया विदाई*

गोरखपुर। तत्कालीन एडीजी जोन गोरखपुर/पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार हंसमुख स्वभाव के धनी अपने कार्यालय में पहुंचने वाले किसी भी फरियादी को निराश न करने वाले श्री कुमार का आज पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड के नेतृत्व में राजपत्रिक अधिकारियों ने विदाई किया गया।

विदाई के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकार कोतवाली अंशिका वर्मा पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्याम देव पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रह कर बिदाई किए जिसे याद किया जायेगा ।

एडीजी के कार्यों को गति प्रदान किया गया तो गोरखपुर अब अपराध करके बदमाश बच नहीं पाएंगे और बेगुनाह सजा नहीं पाएंगे, यह सब एडीजी अखिल कुमार के आपरेशन त्रिनेत्र से संभव हो पाया है। इस अभियान का हिस्सा रहा कि सभी चौराहों और घर-घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।

अखिल कुमार गोरखपुर में सुरक्षा और अपराध को रोकने के लिए कई अभियान चलाए इसमें अपरेशन त्रिनेत्र एक ऐसा अभियान है,पास गंदगी देख वह खुद पुलिस अफसरों के साथ सफाई सुर अभियान की शुरूआत की जिसके बाद शहर के कई इलाकों में यह अभियान चलता रहा।

श्री कुमार के तबादले की जानकारी मिलते ही मंगलवार की सुबह से शाम तक शहर के तमाम लोग सिर्फ मिलने पहुंचे बल्कि उनके कार्यों की सराहना भी की गई। अखिल कुमार के 3 साल के कार्यकाल में चला अभियान तीन साल के कार्यकाल में एडीजी

जां अपरेशन त्रिनेत्र ( त्रिनेत्र हिट एम्बेसडर, ग्रामीण त्रिनेत्र, एप

अखिल कुमार ने पेश किया मिशाल त्रिमित्र मित्र (हर घर पब्लिक अप्रुवल रेटिंग (पीएआर) सिस्टम, इसमे जनता से पुलिस का फीडबैक लिया यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक सुधार गोरखपुर में अपने अनोखे अंदाज और अभियान के लागू कराए।

■ बीट सिस्टमरू इसके अंतर्गत बीट पुलिस का मजबूत किया गया

लिए याद किए जाएंगे एडीजी

कामयाबी सिर्फ गोरखपुर जोन ही नहीं बल्कि सूबे के मुखिया आदित्यनाथ ने मुहर लगायी और उसके बाद सरकार ने उसे हर जिले लागू भी किया। अखिल कुमार ने एक तरफ प्रदेश को तीसरी आंख दी वहीं दूसरी तरफ भारत-नेपाल बर्डर को कवच से सुरक्षित भी किया है एडीजी अखिल कुमार अपने अलग अंदाज के लिए गोरखपुर में हमेशा याद किए जाएंगे। गोरखपुर जोन में 11 जिले हैं, जहां भी कोई बड़ी घटना होती थी वहां अखिल कुमार तत्काल पहुंचते थे, उस घटना का खुलासा तत्काल करने के लिए रणनीति बनाने में जुट जाते थे।

कम ही समय में वह गोरखपुर की जनता, व्यापारी सहित विभिन्न संगठनों व कार्यकर्ताओं के भी दिल में बस गए थे। अपरेशन त्रिनेत्र के तहत वह घर-घर भी पहुंचकर कैमरे लगवाने वाले लोगों को सम्मानित करते थे। यही नहीं राजघाट पुल के पास रामघाट के और इससे महिला पुलिस कर्मियों को भी जोड़ा गया ।

आपरेशन सुदर्शन नशे की लत छुड़ाने और ड्रग्स सप्लायरों पर कार्रवाई

आपरेशन तमंचा अवैध असलहों और कारतूस का स्त्रोत पता लगा लगाने के लिए चलाया अभियान। आपरेशन 117- भूमि विवाद से संबंधित मामलों में सख्ती से निपटने के लिए चलाया गया अभियान अपरेशन ब्रह्मास्त्र-नवीनतम तकनीक के साथ कदमताल करते हुए अपराधियों की निगरानी के लिए किया गया प्रयोग कवच योजना उत्तर प्रदेश के नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिक्रमण से बचाव के लिए चलाया गया।

ग्राम प्रहरी के संबंध में पुलिस कार्यप्रणाली में इनके महत्व रेखांकित करते हुए उनके प्रति सम्मानजनक व्यवहार करने को प्रेरित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया फरियादियों को अभिवादन के संबंध में थाने पर आने वाले फरियादियों/आगंतुकों को नमस्ते करके हो। उनका स्वागत करने की व्यवस्था प्रारंभ की गई विभाग के अंदर के खेलों को प्रोत्साहन शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सुरक्षा के कार्य के अनि लिए मोहल्ला स्वच्छता एवं सुरक्षा समितियो का गठन किया गया।

अगर इसे आगे भी जारी रखा गया तो अपराध और अपराधियों अंकुश लगाने में पूर्ण रूप से कारगर साबित रहेगा।