*नाबालिगों के वाहन चलाने पर होगी नियमानुसार कार्रवाई : सीओ ट्रैफिक राजकुमार मिश्रा*
![]()
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के निर्देशन में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, स्थनों पर अभियान चलाकर वाहन चलाकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।
मौके पर वाहन चालकों को शराब, नशीले पदार्थों का सेवन कर, स्टंटिंग करते हुये वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को जागरूक करते हुये चैकिंग अभियान चलाकर उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी। साथ ही नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर यातायात पुलिस टीम मु.आ. बन्श बहादुर सिंह, आरक्षी आशुतोष गुप्ता, मु.आ. रमेश कुमार के साथ दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये।
इसके अलावा अवैध अस्थाई, स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक किया गया। आम जन-मानस को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, तीन सवारी बैठाकर दो पहिया वाहन न चलायें, वाहन को ओवर-स्पीड में न चलाये, एम्बुलेन्स व अन्य आकस्मिक सेवा सम्बन्धी वाहनों को रास्ता दें, सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। जिससे हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
चेकिंग के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 05, स्टंटिंग करते हुये वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चालानों की संख्या 03, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर 08, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने पर 37, दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट न लगाने पर 47 और धारा 207 एम.वी.एक्ट के तहत तीन वाहनों को सीज किया गया।
Jan 04 2024, 18:53