*नाबालिगों के वाहन चलाने पर होगी नियमानुसार कार्रवाई : सीओ ट्रैफिक राजकुमार मिश्रा*

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के निर्देशन में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, स्थनों पर अभियान चलाकर वाहन चलाकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

मौके पर वाहन चालकों को शराब, नशीले पदार्थों का सेवन कर, स्टंटिंग करते हुये वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को जागरूक करते हुये चैकिंग अभियान चलाकर उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी। साथ ही नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर यातायात पुलिस टीम मु.आ. बन्श बहादुर सिंह, आरक्षी आशुतोष गुप्ता, मु.आ. रमेश कुमार के साथ दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये।

इसके अलावा अवैध अस्थाई, स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक किया गया। आम जन-मानस को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, तीन सवारी बैठाकर दो पहिया वाहन न चलायें, वाहन को ओवर-स्पीड में न चलाये, एम्बुलेन्स व अन्य आकस्मिक सेवा सम्बन्धी वाहनों को रास्ता दें, सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। जिससे हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।

चेकिंग के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 05, स्टंटिंग करते हुये वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चालानों की संख्या 03, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर 08, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने पर 37, दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट न लगाने पर 47 और धारा 207 एम.वी.एक्ट के तहत तीन वाहनों को सीज किया गया।

*पात्रों को जल्द मिलेगा योजनाओं का लाभ : राज्यमंत्री*

ललितपुर। ग्राम पंचायत नाराहट सचिवालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजन आयोजित किया गया। शुभारंभ करते हुए राज्यमंत्री मनोहर लाल ने विकसित भारत के संकल्प में ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी भूमिका पर जोर दिया।

उन्होने कहां कि सरकार द्रारा संचालित विभिन्न जनकल्याणी योजनाए की ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई। कहा कि जो रह गए हैं, उन्हें भी भविष्य में योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों का आव्हान किया।

विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहरों की बहुत बड़ी भूमिका शहरों पर भी जोर गरीब से लेकर संपन्न परिवारों तक इन सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा, सोनू, राजू राजा, राव साहब, ग्राम विकास अधिकारी, आलोक दुबे, मंडल अध्यक्ष भगवान सिंह, लवीराजा, रामसेवक प्रधान सरखङी, राजीव पटेल, गिन्नी राजा, राजेश राजोरिया, नीतेश राठौर, ओमकार दुबे, नरेंद्र दीक्षित, अजय पाठक, जगपाल सिंह, रसिक बिहारी दुबे, अटल बिहारी दुबे आदि मौजूद रहे।

*नागरिक विकास मोर्चा ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन*

ललितपुर- चार सूत्रीय समस्याओं को लेकर नागरिक विकास मोर्चा के अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वर्णी कॉलेज से गुरूद्वारा तक गरीबों की गुमटी और डिब्बे हटाये गये थे, उन्हें फिर से उचित स्थान दिया जाये। इसके अलावा शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है, उन्हें विस्थापित किया जाये और भेदभावपूर्ण अभियान पर अंकुश लगाया जाये। इसके अलावा स्थाई अतिक्रमण को कई बार लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका द्वारा चिह्नित किया गया, लेकिन आज तक हटाया नहीं गया, इसे जल्द किसी सक्षम अधिकारी के समक्ष हटाया जाये। शहर के मुख्य मार्ग घण्टाघर से आजाद चौक का स्थाई अतिक्रमण हटाते हुये मार्ग चौड़ीकरण कराया जाये। साथ ही वन-वे का कच्चा व पक्का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए अभियान तय नहीं किया जाने की बात कही।

ज्ञापन देते समय अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, पार्षद मनमोहन चौबे, महेन्द्र शुक्ला, बाबूलाल दुबे, अमित दीक्षित, प्रमोद बबेले पत्रकार, करन पाल, जगदीश सेन, रवि कुशवाहा, यूनिस खान, गोपाल, रफीक खां, फूलचंद्र, दीपक टेलर, सुरेश सेन, दीपक, सरदार सिंह कुशवाहा, धन्नालाल जैन, महेश कुमार, चन्द्र, अफजल खान, फईम, चन्द्रभूषण रिछारिया आदि मौजूद रहे।

नागरिक विकास मोर्चा ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर- चार सूत्रीय समस्याओं को लेकर नागरिक विकास मोर्चा के अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वर्णी कॉलेज से गुरूद्वारा तक गरीबों की गुमटी और डिब्बे हटाये गये थे, उन्हें फिर से उचित स्थान दिया जाये। इसके अलावा शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है, उन्हें विस्थापित किया जाये और भेदभावपूर्ण अभियान पर अंकुश लगाया जाये। इसके अलावा स्थाई अतिक्रमण को कई बार लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका द्वारा चिह्नित किया गया, लेकिन आज तक हटाया नहीं गया, इसे जल्द किसी सक्षम अधिकारी के समक्ष हटाया जाये। शहर के मुख्य मार्ग घण्टाघर से आजाद चौक का स्थाई अतिक्रमण हटाते हुये मार्ग चौड़ीकरण कराया जाये। साथ ही वन-वे का कच्चा व पक्का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए अभियान तय नहीं किया जाने की बात कही।

ज्ञापन देते समय अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, पार्षद मनमोहन चौबे, महेन्द्र शुक्ला, बाबूलाल दुबे, अमित दीक्षित, प्रमोद बबेले पत्रकार, करन पाल, जगदीश सेन, रवि कुशवाहा, यूनिस खान, गोपाल, रफीक खां, फूलचंद्र, दीपक टेलर, सुरेश सेन, दीपक, सरदार सिंह कुशवाहा, धन्नालाल जैन, महेश कुमार, चन्द्र, अफजल खान, फईम, चन्द्रभूषण रिछारिया आदि मौजूद रहे।

पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन

सिंदवाहा (ललितपुर)। ग्राम बारयो में पशुपालन विभाग द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने फीता काट कर किया। पं.दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर माल्यार्पण किया।

इसके पश्चात गौ पूजन कार्यक्रम किया गया। मेले में 282 बड़े पशुओं एवं 757 छोटे पशुओं के उपचार के साथ दवाईओं का वितरण किया गया। ग्राम बारयो में 1200 पशुओं में खुरपका मुंहपका का टीकाकरण भी टीम द्वारा कराया गया।

तत्पश्चात एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें पशु चिकित्साधिकारी सिलावन डा.विवेक कुमार सचान द्वारा पशुओं की बीमारी कृमि नाशक दवा पान कब करायें। पशुओं में टीकाकरण पशुओं में बांझपन की समस्या कृत्रिम गर्भाधान एवं पशुओं के खान पान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

सर्दियों में पशुओं को बचाव हेतु अलाव लगाने का भी सुझाव दिया। मोबाईल बैटेनरी यूनिट में पदस्थ पशु चिकित्सक डा.गौरव ने मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा हेतु टोल फ्री नंबर 1962 के बारे में भी जानकारी दी। जिसमें वृन्दावन, वलवीर यादव, हनुमत, अमित, हाकिम, उजागर, नरेंद्र, लक्ष्मन, कौशलेश, विनोद शर्मा, संजय, आजाद, सुरेश एवं पशु-चिकित्सालय से सुखस्वरूप पटैरिया तथा नाथूराम आदि मौजूद रहे।

राम मंदिर के आयोजन पर प्रतिष्ठानों पर पांच-पांच दीपक जलायेंगे व्यापारी : महेन्द्र मयूर

ललितपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 2023 को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प करते हुए दीपोत्सव, व्यापार मंडल व्यापारियों के द्वारा, मिस्ड कॉल के द्वारा व्यापारियों की जोडऩे की योजना का कीर्तिमान रचने, उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में व्यापारी स्वाभिमान यात्रा निकालकर इतिहास बनाने, इसके बाद 23 एवं 24 दिसंबर को नाथ नगरी बरेली में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुनील सिंघी सहित उत्तर प्रदेश शासन के कई मंत्री सांसद, विधायक, बरेली के मेयर आदि ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार व्यापारियों के साथ है।

उनकी समस्याओं, कानून की जटिलताओं के समाधान का सरकार हर संभव प्रयास करेगी। उन्होने यह भी कहा की व्यापार मंडल के पदाधिकारी जब भी चाहे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान संपन्न हुई एक विशाल आमसभा में अनेकों प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें वर्ष 2024 में प्रदेश के चुनाव कराए जाने को लेकर घोषणा की गई। चुनाव अधिकारियों की घोषणा करते हुए 1 फरवरी 2024 से सदस्यता अभियान शुरू करने, 31 मार्च 24 तक नगर, तहसील, कस्बा, के गठन की प्रक्रिया पूर्ण करने, 30 अप्रैल 2024 तक सदस्यता अभियान पूर्ण करन की घोषणा करते हुए एक प्रस्ताव के माध्यम से बताया गया कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का भव्य आयोजन अयोध्याजी में होने पर संपूर्ण प्रदेश के व्यापारी अपनी अपनी बाजार में प्राण प्रतिष्ठा के समय शंख, घंटा, घडय़िाल बजाकर शाम को पांच पांच दीपक अपने-अपने घरों दुकानों पर जलाएंगे तथा इस दिन को दीपावली की तरह मनाएंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान आमसभा में प्रस्ताव करते हुए बांट माप पर मोहर लगाने की अवधि 5 वर्ष करने, जीएसटी के वर्ष वर्ष 2017-18-एवं 2018-19 के नोटों की वापसी करने, मिसमैच या आईटीसी के नाम पर उत्पीडऩ बंद करने, रिवाइज्ड रिटर्न की सुविधा प्रदान करने, विक्रेता की गलती की सजा क्रेता को न दिए जाने, कमर्शियल और घरेलू कनेक्शन के नाम पर व्यापारियों के उत्पीडऩ रोके जाने, व्यापारी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, बुजुर्ग व्यापारियों के लिए पेंशन योजना दिए जाने, शिक्षक एमएलसी व स्नातक एमएलसी की तर्ज पर व्यापारी एमएलसी का चुनाव कराए जाने व व्यापारियों को विधानसभा और राज्यसभा में प्रतिनिधित्व दिए जाने, खाद्य लाइसेस आजीवन करने, तथा उनके मानकों में सुधार करने तथा इसके साथ ही मंडी शुल्क समाप्त किए जाने व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के लिए बनाई गई नीति 2023 में आवश्यक सुधार कर लागू करने आदि अनेक समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव पारित कर समाधान करने का संकल्प लिया गया।

आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारी के प्रशिक्षण के लिए 6 प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। जो लगभग 6 घंटे चले। जिसमें पदाधिकारी को काफी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। संगठन का जनपद में पूर्ण निर्माण करने और सक्रिय संगठन चलाने और प्रदेश के कार्यक्रम में समय-समय पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर ललितपुर जिले को सम्मानित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी को भामाशाह के सम्मान से सम्मानित किया गया। जिस पर जिले के सभी पदाधिकारी ने बधाई दी और भविष्य में सक्रिय संगठन की स्थापना व्यापारी हितों के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र जैन मयूर, जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, महामंत्री अनिल जैन, बुंदेलखंड गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक जैन अनौरा, लखनलाल अग्रवाल, नवीन सिंघई, मंडलीय महामंत्री अनिल जैन, मुकेश जैन, महेश जैन मोनू, मज्जू सोनी, सतीश जैन बंटी, अवध बिहारी उपाध्याय, जय नारायण शर्मा आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

*आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण अभियान जारी*

ललितपुर। विकास खण्ड मड़ावरा के ब्लॉक अटल सभागार में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जन जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का संचालन आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर की भूमिका में आदर्श रावत, प्रवीण रिछारिया, राजेश सिंह ने भूमिका निभाई।

प्रशिक्षण विभिन्न आपदाओं से संबंधित जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पीपीटी के माध्यम से या डेमो के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, लेखपाल, कानून को रोजगार सेवक पंचायत सहायक, समाजसेवी वह पत्रकार को विस्तृत जानकारी दी गई। बताया कि किसी आपदा के समय क्या करें, क्या नहीं, करें एवं स्थानीय आपदाओं पर चर्चा की गई।

वज्रपात सर्पदंश डूबने से अतिवृष्टि ओलावृष्टि एवं राहत मानक से संबंधित जानकारी देते हुए कहा गया कि व्यक्ति सतर्क रहे सावधान रहे। सुरक्षित रहें, व्यक्ति विशेष को आपदा के समय क्या करें क्या ना करें की जानकारी यदि हो तो विभिन्न आपदाओं से वह अपने आप को एवं संबंधित को सुरक्षित कर सकता है।

आपदा जोखिम न्यूनीकरण को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम विस्तृत रूप से लगभग 225 लोगों के चलाया गया एवं 225 प्रतिभागियों को को प्रशिक्षण दिया गया। जागरूक किया गया तत्पश्चात आपदा विशेषज्ञ के माध्यम से एवं प्रवीण कुमार रिछारिया मास्टर ट्रेनर एवं राजेश सिंह एवं आदर्श रावत आदि की सहभागिता से प्रशिक्षण का कार्यक्रम विस्तृत रूप से जानकारी पूर्ण एवं जागरूकता पूर्ण चलाया गया। 

बुन्देलखण्ड की शान रहें महाराजा खेत सिंह, उनके जीवन से लें प्रेरणा : नेपाल सिंह

 

ललितपुर। कुशल प्रशासक महाराजा खेत सिंह खंगार की 888वीं जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान महाराजा खेत सिंह खंगार के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालकर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने कहा कि महाराजा खेत सिंह ने समाज हित में अनेक कार्य किये। उन्होंने विदेशी आक्रांताओं को अनेक बार युद्ध में परास्त किया। वह बुन्देलखण्ड क्षेत्र की शान थे। उन्होंने गढ़ कुंडार का किला बनवाया। गढ़ कुण्डार वर्तमान समय में मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक गांव है। गांव का नाम प्रसिद्ध दुर्ग के नाम पर पड़ा।

 महाराजा खेत सिंह पृथ्वीराज चौहान के सेनापति थे। उनकी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए महाराजा पृथ्वी राज चौहान ने गढ़ कुण्डार का उन्हे राजा बनाया। महाराजा खेत सिंह ने समाज हित में अनेक काम किये। जो आज आदर्श हैं।

 कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला महासचिव लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, इंद्रपाल सिंह यादव एडवोकेट, जिला सचिव शाकिर अली, भवानी सिंह खंगार, मोहम्मद अनवर, राम सिंह, गया प्रसाद कश्यप, नगराध्यक्ष अभि खजुरिया, तुलसीराम अहिरवार, नरेंद्र राजपूत, राजकुमार वाल्मीकि, विजय परिहार, शाकिर अली, वीरपाल सिंह बुंदेला, सोन सिंह यादव, आकिब मंसूरी, अरविंद खंगार, त्रिलोक खंगार, ताराचंद खंगार, रविंद्र परिहार, राजा खंगार, राम सिंह खंगार, विनोद परिहार, रूप सिंह यादव, सोन सिंह, रघुराज सिंह, नारायण सिंह खंगार, परमानंद परिहार, राममूर्ति तिवारी, गजराज इमलिया, महेश पिपरिया, संतोष यादव, हाकम खंगार गोरा, बलराम सिंह, दयाली, शिव शंकर खंगार, गणेश खंगार, पिंटू खंगार, तखत सिंह, आसाराम यादव, सोन सिंह, हरि सिंह जिजयावन, रहीस चकोरा, राघवेंद्र बानपुर, हाकिम मड़ावरा, हनुमत यादव, एडवोकेट जयराम सिंह यादव, अजब सिंह बनौली, गौरव विश्वकर्मा, राजेंद्र सपा, यशपाल, सोहन सिंह, घनश्याम खंगार, यशवंत यादव दीपक राजघाट, ऋषि यादव, प्रमोद इमलिया आदि मौजूद रहे।

श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया वीर बाल दिवस

ललितपुर। श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में राज्यमंत्री मनोहर लाल व सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के संयुक्त नेतृत्व में गुरुद्वारा साहब लक्ष्मीपुरा में प्रधानमंत्री व भारत सरकार द्वारा जो 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंहजी के चारो साहिबजादों की शहीदी को समर्पित वीर बाल दिवस घोषित किया गया है।

आज गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुरा में समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारा साहब पहुंचकर माथा टेका व गुरु गोविंद सिंहजी वा चारों साहिबजादों को पुष्पांजलि अर्पित की। सदर विधायक ने कहा की देश व धर्म की खातिर गुरु गोविंद सिंहजी ने अपना पूरा परिवार न्यौछावर कर दिया।

उन्होंने कहा कि जब गुरुजी के दो बड़े बेटे बाबा अजीत सिंहजी, बाबा जुझार सिंहजी युद्ध में शहीद हो गए और माता गुजरीजी व छोटे साहबजादे जोरावर सिंहजी व फतेह सिंहजी उनसे बिछड़ गए तो उनको मुगलों ने कैद कर लिया।

जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया, तो उन्होंने अपना धर्म न छोड़ते हुए कहा कि यह सिर किसी के आगे नहीं झुकेगा। इसके लिए चाय हमें अपनी कुर्बानी ही क्यों ना देना पड़े। मुगल बादशाह औरंगजेब ने उन पर सितम ढ़हाते हुए उन दो छोटे-छोटे बालकों को जिंदा ही दीवार में चुनवा दिया। सदर विधायक ने कहा गुरुगोबिंद सिंहजी ने कहा था कि इन पुत्रन के वास्ते वार दिए सुत चार चार मुये तो क्या हुआ जीवित कई हजार।

इस अवसर पर गुरुजी के लंगर व दूध की सेवा गुरुजी की संगत की ओर से गुरुद्वारा परिसर में हुई। अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा ने बताया कि 28 दिसंबर दिन गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुरा में चारों साहिबजादों व माता गुजरी की याद में शहीदी दिवस मनाया जायेगा।

इस अवसर पर गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह छतवाल, मंजीत सिंह सलूजा पत्रकार, गुनबीर सिंह, जगजीत सिंह, चरणजीत सिंह, दलजीत सिंह, मेजर सिंह परमार, बलजीत सिंह सलूजा, आनंद सिंह, सूरज सिंह, गौरव सिंह, तरणदीप सिंह, सुरजीत सिंह, नगर अध्यक्ष भाजपा मनीष अग्रवाल, महेश श्रीवास्तव, धु्रव राजा, भगतसिंह राठौर, गौरव, रवि साहू, लक्ष्मी रावत, बिंदु कालरा, मानवेंद्र कोर, अमरजीत कोर, गोल्डी कोर, जसविंदर कोर सलूजा, मनप्रीत कोर, गुरदीप कोर, अरविंदर सिंह सागरी, दीपक वैद्य, धर्मेंद्र पाठक, राजेश लिटौरिया, अजय जैन साइकिल, दीपक पराशर, रामस्वरूप शर्मा, वैभव गुप्ता, कमलेश सेन, तेजस, महिंदर सोनी, तिरुपति रावत, कृष्णकांत साहू, भरत पुरोहित आदि उपस्थित थे। संचालन महामंत्री सुरजीत सिंह सलूजा ने किया।

आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूकता वाहन रवाना

ललितपुर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बज्रपात सुरक्षा से संबंधित ग्रामीणजनों के बीच में चल रहे ग्रामीण अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर अवेयरनेस से संबंधित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जनपद ललितपुर 2 साल से उत्तर प्रदेश में चौथा स्थान वज्रपात में प्रभावित आया है। इसमें सरकार प्रशासन की मंशा के अनुसार वज्रपात से संबंधित जन जागरूकता को आधार बनाकर वाहनों से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जिससे व्यक्ति विशेष वज्रपात के समय क्या करें, क्या ना करें, पर जागरूक होकर सजग होकर अपना बचाव कर सके। वज्रपात के समय दूसरे को भी सजग कर सके। बारिश के सीजन में वज्रपात से संबंधित बहुत हनी होती है।

आपदा जोखिम न्यूनीकरण को ध्यान में रखते हुए वज्रपात से सुरक्षा हेतु यह अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है। सभी ग्रामीण जनों को वाहनों के माध्यम से अवेयरनेस ऑडियो एवं एडवाइजरी प्रिंट के माध्यम से सजग किया जाएगा। यह जानकारी आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह ने दी है।