*आजमगढ़ : माहुल नगर पंचायत के माहुल दे माई डीह बाबा स्थान पर भंडारा का हुआ आयोजन*
वी के यदुवंशी
फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के माहुल दे माई डीह बाबा के स्थान पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारा शाम 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चला। लोगों ने जयकारे के साथ प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धलुओं का जोश इतना था कि ठंड पर आस्था भारी पड़ती दिखाई दे रही थी। भक्तों ने परिवार के सुख समृद्धि की मन्नत मांगी।
नगर वासियों के सौजन से आयोजित उक्त भंडारा में क्षेत्र के दर्जनों गांव के श्रद्धालु की हजारों की संख्या में उमड़ पड़ी। लोगो ने माहुल दे माई डीह बाबा के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में भजन गायन भी हुआ। भजन गायक भोला सोनी के भजन पर श्रद्धालु झूम उठे। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु ने बताया कि हर वर्ष माहुल के माहुलदे माई डीह बाबा के स्थान पर नगर वासियों की सौजन्य से एक दिन पहले शुरू रामचरितमानस पाठ की समाप्ति पर हर वर्ष भजन कीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर सुजीत जायसवाल आशु, सोहनलाल सोनी, आकाश अग्रहरि उर्फ गोलू, संतोष सोनी, अमित अग्रहरि, रवि मौर्य, शिवजी सोनी, रवि अग्रहरि, विकास मौर्य, पर्वत अग्रहरि, सचिन अग्रहरि, गुलाब बिंद, अखिलेश सोनकर, रमेश राजभर, अतुल मोदनवाल, तालुकदार यादव रमेश चंद्र अग्रहरि, महेंद्र विश्वकर्मा आदि लोग रहे।



















*सन्तोष मिश्रा* बूढ़नपुर ( आजमगढ ) बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर गांव निवासी हरिकेश मिश्र पुत्र दिवाकर मिश्र का लेखपाल के पद पर चयन हुआ है। हरिकेश मिश्र ने अपनी पढाई जूनियर हाईस्कूल की विवेकानंद शिशु मंदिर से की है। वही हाई स्कूल की परिक्षा उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा तो इंटर मिडियेट की परिक्षा रामरूप मेमोरियल इण्टर कॉलेज बूढ़नपुर से किया है। ग्रेजुएशन शिब्ली महाविद्यालय से किया। इसके बाद 2018 में इलाहाबाद से एस एस सी सी जी एल की तैयारी की 30 दिसंबर को लेखपाली के रिजल्ट में हरिकेश मिश्र पास हुऐ हैं। उन्होने बताया कि अगर इंसान किसी बात को ठान लें तो उसे पूरा कर सकता है। हरिकेश मिश्र आगे चलकर अपनी पढाई को जारी रखेंगे। उन्होने ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। इनके पिता दिवाकर मिश्र एक किसान है। इनकी माता शकुंतला देवी एक गृहणी है।
Jan 04 2024, 17:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.4k