*कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों की बैठक में यूपी जोड़ो यात्रा पर हुई चर्चा*

गोरखपुर। बड़गो स्थित कैंप कार्यालय पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की अध्यक्षता में महानगर पदाधिकारियों की बैठक हुई।बैठक में यूoपीo जोड़ो यात्रा के संबंध में चर्चा हुई।महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने बताया कि दिनाँक 05 जनवरी को सायं 5 बजे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माo अजय राय जी के नेतृत्व में यूoपीo जोड़ो यात्रा लखनऊ की सीमा में प्रवेश कर रही है और लखनऊ के विभिन्न हिस्सों में जनसंपर्क करते हुए यह यात्रा 6 जनवरी को शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को नमन कर यात्रा का समापन होगा।

हम सभी लोग अपने सुविधानुसार 5 और 6 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंच कर यात्रा में सम्मलित हो और यूo पीo जोड़ो यात्रा के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।

बैठक में प्रदेश सचिव एवं महाराजगंज प्रभारी दिलीप निषाद, महानगर उपाध्यक्ष तसनीम अंसारी, महानगर महासचिव प्रणव उपाध्याय, राकेश मौर्य, प्रभात चतुर्वेदी, गुलाम ताहिर, एजाज हुसैन, राम बिहारी, सतीश, सद्दाम, गणेश, सैय्यदा सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।

*आई०जी०आर० एस० प्रकरणों के निस्तारण में गोरखपुर टॉप 10 में शामिल*

गोरखपुर। माह दिसंबर की आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्गत रैंकिंग में जनपद गोरखपुर नौवें स्थान पर आया है। पहली बार जनपद लगातार दूसरी बार टॉप 10 में जगह बनाने में सफलता हासिल की है।

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के निर्देशानुसार एवं आई०जी०आर०एस० नोडल प्रभारी / अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पुरुषोत्तम दास गुप्ता की निगरानी में कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा की गयी मेहनत व लगन से जनपद की रैंकिंग में सुधार हुआ हैं।

इसमें मुख्य रूप से ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नीरज श्रीवास्तव, सहायक लिपिक अनिरुद्ध, अंकिता गुप्ता, रंजीत यादव शिवम शुक्ला, आशुतोष राय, मोहम्मद मोजम्मिल, सौरभ कुमार, आशीष वर्मा, फरहान सिद्दीकी, राघवेंद्र प्रताप सिंह

की भूमिका रही।

*नवागत एडीजी जोन का आईजी, एसएसपी, एसपी सीटी व एसपी ट्रैफिक ने किया स्वागत*

गोरखपुर। 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ के एस प्रताप कुमार अपने नए कार्यस्थल एडीजी जोन गोरखपुर बनकर गोरखपुर पहुचे।

जहां सर्किट हाउस पर आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, एसपी ट्रैफिक श्याम देव ने उनको बुके देकर उनका स्वागत किया। इससे पूर्व नवागत एडीजी जोन का गॉड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

*सावित्रीबाई फुले की लड़ाई आगे बढ़ाओ, शिक्षा है सबका अधिकार, बन्द करो इसका व्यापर: दिशा छात्र संगठन*

गोरखपुर। प्रथम क्रान्तिकारी महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती (3 जनवरी) के अवसर पर दिशा छात्र संगठन और स्त्री मुक्ति लीग की ओर से पन्त पार्क में ‘जाति तोड़क भोज’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्रान्तिकारी गीत ‘अभी लड़ाई जारी है’ ‘ज़िन्दगी ने एक दिन कहा कि तुम लड़ो’ से हुई।

दिशा छात्र संगठन की अंजली ने बताया कि सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को सतारा ज़िले के नायगांव में हुआ था। आज से 174 साल पहले पुणे के भिडे वाडा में सावित्री बाई और ज्योतिराव फुले ने लड़कियों के लिए स्कूल खोला था और रुढ़िवादी ताकतों से कड़ी टक्कर ली थी।

इस संघर्ष के दौरान उन पर पत्थर, गोबर, मिट्टी तक फेंके गये पर सावित्रीबाई ने फातिमा शेख के साथ मिलकर शिक्षा का महत्वपूर्ण कार्य बिना रूके किया। अपने संघर्ष में इन लोगों ने जातिवाद और आज के समय सामाजिक लड़ाई को कमजोर करने वाली सोच “अस्मितावाद” के खिलाफ भी संघर्ष किया।

ज्योतिबाराव फुले ने लिखा कि जो हमारे संघर्षों में शामिल होता है उसकी जाति नहीं पूछी जानी चाहिए।

अंजली ने आगे कहा कि अंग्रेजों ने भारत में जिस औपचारिक शिक्षा की शुरूआत की थी, उसका उद्देश्‍य “शरीर से भारतीय पर मन से अंग्रेज” क्‍लर्क पैदा करना था। इसलिए उन्‍होंने ना तो शिक्षा के व्‍यापक प्रसार पर बल दिया और ना ही तार्किक और वैज्ञानिक शिक्षा पर।

ज्‍योतिबा राव और सावित्रीबाई फूले ने सिर्फ शिक्षा के प्रसार पर ही नहीं बल्कि प्राथमिक शिक्षा में ही तार्किक और वैज्ञानिक शिक्षा पर बल दिया। अंधविश्‍वासों के विरूद्ध जनता को शिक्षित किया। आजादी के बाद सत्ता में आयी तमाम चुनावी पार्टियों का रवैया शिक्षा के प्रसार के मामले में उपेक्षित ही रहा है। देश में पहली व्यवस्थ्ति शिक्षा नीति आज़ादी के 21 साल बाद 1968 में बनी।

इस दस्तावेज में स्कूली शिक्षा पर जोर केवल कुशल मज़दूर पैदा करने के लिए था। इन दस्तावेजों में एकसमान स्कूल व्यवस्था लागू करने की बात तो कही गयी लेकिन इसके लिए ज़रूरी निजी स्कूलों के तंत्र को ख़त्म करने की जगह निजी स्कूलों के दबदबे को बरकार रखा गया।

आज के समय में शिक्षा के सामने पैसों का एक ताला लगा हुआ है। नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में गैर बराबरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के पूरे सरकारी तंत्र को चौपट किया जा रहा है। ऐसे दौर में सावित्रीबाई फुले की विरासत को याद करते हुए सबके लिए समान और निशुल्क शिक्षा की लड़ाई को आगे बढ़ाना सभी इंसाफ पसंद छात्रों -युवाओं का कार्यभार है।

कार्यक्रम में दीपक शर्मा, मनीष, धनंजय, विद्यानंद, माया, रेखा, मुकेश, दीपक, अदिति, शेषनाथ आदि शामिल रहे।

*गोरखपुर विश्वविद्यालय ने कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए मधेश कृषि विश्वविद्यालय, राजबिराज, नेपाल से किया समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर*

गोरखपुर। विश्वविद्यालय ने मधेश कृषि विश्वविद्यालय, राजबिराज, नेपाल के साथ कृषि सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कृषि के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समझ एवं सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम उठाते हुए दोनों संस्थानों ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन तथा मधेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बैद्य नाथ ने एमओयू हस्ताक्षर समारोह में सहभागिता की।

कार्यक्रम में प्रोफेसर टंडन और प्रोफेसर नाथ के बीच चर्चा कृषि क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं, कृषि अनुसंधान में पारस्परिक हितों और सभी स्तरों पर शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए साझा समर्पण को प्रदर्शित करने पर केंद्रित रही।

प्रोफेसर पूनम टंडन ने इस सहयोग के प्राथमिक लक्ष्य कृषि क्षेत्र में क्षमताओं को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के साथ ही उद्योग की जरूरतों और युवाओं के पास मौजूद कौशल के बीच के अंतर को भरने पर जोर दिया।

समारोह में दोनों कुलपतियों ने छात्रों को शैक्षणिक, अनुसंधान-उन्मुख, औद्योगिक और उद्यमशीलता कौशल के साथ परिपूर्ण व्यक्ति के रूप में विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला।

रैंकिंग सेल के निदेशक प्रोफेसर मनीष श्रीवास्तव, इंटरनेशनल सेल के निदेशक डॉ रामवंत गुप्ता और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर राजर्षि कुमार गौड़ सहित गोरखपुर विश्वविद्यालय के एक प्रतिनिधिमंडल इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मौजूद रहा।

कुलपति प्रो टंडन ने बताया कि इस सहयोग का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना, कृषि अनुसंधान को बढ़ाना और कृषि क्षेत्र में कुशल पेशेवरों के विकास में योगदान देना है।

गोरखपुर विश्वविद्यालय और मधेश कृषि विश्वविद्यालय एक सार्थक साझेदारी की आशा करते हैं जो कृषि शिक्षा और अनुसंधान पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी।

*बारह स्थानों पर एक साथ शुरू हुआ निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण*

गोरखपुर, 3 जनवरी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महाराणा प्रताप (एमपी) शिक्षा परिषद की नई पहल से चार केंद्रों के अंतर्गत बारह स्थानों पर कुल 1150 महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई-कढ़ाई के प्रशिक्षण का कार्यक्रम बुधवार से शुरू हो गया।

सात दिवसीय प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन वितरित की जाएगी। प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम जेके अर्बनसेप्स डेवलपर्स लिमिटेड कानपुर द्वारा प्रायोजित है और सिंगर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से किया जा रहा है।

प्रशिक्षण का औपचारिक उद्घाटन गुरुवार को महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एमपीपीजी कॉलेज) जंगल धूसढ़ में किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश मौजूद रहेंगे।

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की नई पहल के बारे में एमपीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार राव ने बताया कि यह कार्यक्रम उन्नत भारत ग्राम अभियान एवं मिशन शक्ति के तहत किया जा रहा है। इसमें शिक्षा परिषद की कई संस्थाएं जैसे महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एमपीपीजी कॉलेज) जंगल धूसढ़, महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, योगी गंभीरनाथ सेवाश्रम, महाराणा प्रताप कृषक इंटर कॉलेज जंगल धूसढ़, महाराणा प्रताप कन्या इंटर कॉलेज व महाविद्यालय रमदत्तपुर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही हैं।

निशुल्क सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण चार केंद्रों के अंतर्गत 12 स्थानों पर शुरू किया गया है। एमपीपीजी कॉलेज केंद्र के अंतर्गत हसनपुर गांव और कॉलेज द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

योगिराज बाबा गंभीरनाथ सेवाश्रम- 1 केंद्र के अंतर्गत मंझरिया और बड़ी रेतवहिया गांव, सेवाश्रम-2 केंद्र के तहत महाराणा प्रताप कृषक इंटर कॉलेज जंगल धूसढ़, छोटी रेतवहिया व चतुर्थ श्रेणी कमर्चारी तथा महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस केंद्र के तहत इस कॉलेज, महाराणा प्रताप कन्या इंटर कॉलेज रमदत्तपुर व गुरु श्री गोरक्षनाथ विद्यापीठ भरोहिया पर प्रशिक्षण शुरू हुआ है। 15 से 40 वर्ष तक की बालिकाओं और महिलाओं के लिए इस प्रशिक्षण की अवधि प्रतिदिन दो घंटे की है।

बुधवार को प्रशिक्षण के शुरू होने पर सिंगर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर आफिसर पवन राजपूत, नरेश कुमार, ललित सरोज, मोहित, एमपीपीजी कॉलेज मे उन्नत भारत अभियान के प्रभारी डाॅ. मंजेश्वर तथा मिशन शक्ति अभियान की प्रभारी श्रीमती शिप्रा सिंह की सक्रिय सहभागिता रही।

*हज़रत सैयदना अबू बक्र की याद में जीएएफ़ ने जरुरतमंदों में बांटा कंबल*

गोरखपुर। मुसलमानों के पहले ख़लीफा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना अबू बक्र सिद्दीक़ रदियल्लाहु तआला अन्हु का उर्स 5 जनवरी को मुस्लिम घरों में अकीदत के साथ मनाया जाएगा। उर्स के मद्देनजर जीएएफ़ (गौसे आजम फाउंडेशन) की टीम ने रसूलपुर, जामिया नगर, अजयनगर, सिधारीपुर आदि जगहों पर गरीब व असहायों में कंबल बांटा।

फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली ने बताया कि जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंदों की मदद करना है। आने वाले समय में ठंड ज्यादा बढ़ने की संभावना है जिसके तहत जीएएफ़ की टीम जरुरतमंदों में कंबल व गर्म कपड़ा बांट रही है और आगे भी बांटेगी।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि हज़रत सैयदना अबू बक्र रदियल्लाहु अन्हु के उर्स पर कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी के साथ समाज सेवा कर अकीदत का नजराना पेश करें। कंबल, गर्म कपड़े, फल, भोजन बांटें। किसी जरूरतमंद की जरूरत पूरी कर दें। शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों की हर तरह से मदद करें।

अली गज़नफर शाह ने कहा कि जीएएफ़ की टीम हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करती है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अपील किया कि हज़रत सैयदना अबू बक्र रदियल्लाहु अन्हु का उर्स-ए-पाक समाज सेवा कर मनाएं।

कंबल बांटने में मो. जैद मुस्तफाई, रेयाज अहमद, मो. आसिफ, मो. जैद चिंटू, मो. आरिफ आदि शामिल रहे।

*उनवल में 2 मोटर चोर पकड़े गए*

खजनी /गोरखपुर।थाने की उनवल चौकी क्षेत्र में बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात लगभग 9 बजे बेनी माता समय के स्थान पर उपेन्द्र यादव के खेत में सिंचाई हेतु 2 एचपी का मोटर लगा था।

जिसे शातिर चोर खोल कर उठा कर ले जा रहे थे। किसी राहगीर की नजर पड़ी तो उसने इसकी सूचना खेत के मालिक को दे दी। खेत मालिक के उपेन्द्र यादव ने अपने सहयोगियों के साथ बाइक से घटनास्थल पर पहुंच कर मौके से लगभग 100 मीटर दूर जा चुके चोरों को ग्रामवासियों के सहयोग से मोटर के साथ पकड़ लिया और उन्हें मारपीट कर उनवल चौकी पर पुलिस को सौंप दिया था।

उनवल चौकी के प्रभारी सोनेन्द्र कुमार सिंह उन्हें थाने पर ले जा कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है। पकड़े गए दोनों चोरों की पहचान गोपालपुर गांव थाना बांसगांव के निवासी अंकुर सिंह पुत्र विनोद सिंह तथा मुकेश पुत्र रामबुझ चौहान के रुप में हुई।

बता दें कि बीते 28 दिसंबर को रात में नगर पंचायत उनवल में चोर वार्ड नंबर 4 में एक मोटर खोल कर उठा ले गए थे,तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर भी चोरों ने सबमर्सेबल मोटर चुराने की कोशिश की थी, किंतु उन्हें सफलता नहीं मिली थी।

*कार के चपेट में आने से साइकिल सवार घायल*

गोरखपुर। एम्स थानाक्षेत्र के जगदीशपुर चौकी क्षेत्र में मंगलवार को कार की चपेट में आने से साईकिल सवार खोराबार क्षेत्र के जंगल सिकरी, केशरवानी पेट्रोल पंप निवासी रामसिंगार सिंह (65) पुत्र स्व. काशी सिंह गोरखपुर से अपने गांव गौरा पोस्ट पड़री जिला कुशीनगर जा रहे थे।

 कार सवार उत्तराखंड के ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर के वार्ड नंबर 2 निवासी बृजेंद्र मिस्त्री पुत्र सुखलाल मिस्त्री कार से जैसे ही रामनगर करजहा बाईपास एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी कार सवार अनियंत्रित होकर साइकिल में टक्कर मार दिया। उनका शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

*डीएम व एसएसपी ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जायजा, आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश*

गोरखपुर। चालकों की हड़ताल को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रोडवेज बसों, ऑटो, टेंपो व अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्य माध्यमों के संचालन का जायजा लिया।

वही संबंधित अधिकारी व समस्त थाना प्रभारीयों को प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल को तैनात करने एवं क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिए गए। रोडवेज के अधिकारियों से समन्वय बनाकर आवश्यकता अनुसार रोडवेज की बसों के साथ पुलिस बल को रवाना किया जा रहा है।

आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।