बीजेपी जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक, पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने सीएम नीतीश पर किया यह कटाक्ष

पूर्णिया - आज बनभाग स्थित भारतीय जनता पार्टी पूर्णिया जिला मुख्यालय में भाजपा पूर्णिया जिलाध्यक्ष राकेश कुमार जी की अध्यक्षता में जिला बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री मिथलेश तिवारी जी, विशिष्ट अतिथि डाॅ दिलीप जायसवाल जी के साथ मंचासीन के रूप में मा० सदर विधायक श्री विजय खेमका जी, पूर्णिया नगर निगम उप महापौर श्रीमती पल्लवी गुप्ता जी, जिला प्रभारी श्री नवीन झा जी, लोकसभा प्रभारी श्री अभय बर्मन जी उपस्थित रहे। 

बैठक में स्थानीय प्रदेश भाजपा पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठ संयोजक समेत ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।‌

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिलीप जायसवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा और अगामी लोकसभा चुनाव संबंधित संगठनात्मक विभिन्न विषयों पर चर्चा किये और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

स्थानीय सदर विधायक विजय खेमका ने बताया कि मा० प्रधानमंत्री जी के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जन जन प्रसन्न है और बताया कि पुनः तीसरी बार भाजपा 400 पार करेगी। 

मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री श्री मिथलेश तिवारी ने कहा की पूर्णिया लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के हीं कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगी। तिवारी ने कहा की किसी अन्य को स्थान और टिकट नहीं दिया जायेगा। इस बार भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री बनायेंगे। तिसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार। 

कहा कि नीतीश कुमार के विधायक सांसद भी ज्यादा दिन तक उनके साथ नहीं रहने वाले हैं।‌ नीतीश कुमार ने जो राजनैतिक खेती कर अपना फाईदा उठाने का जो कार्य किया है वह अब संभव नहीं है। भाजपा में नीतीश कुमार के लिए दरवाजे सदा के लिए बंद हैं। जदयू के नेता लोग रात में ह्वाट्सएप कौल पर चोरी छिपे भाजपा के नेताओं से बात करते हैं ताकि उनका कौल रिकार्ड ना हो जाये। भजपा की ताकत यह है कि हाल के चुनाव परिणाम में हीं तीन राज्यों में विजय पताका फहराकर देश के सभी दलों व राजनैतिक पार्टियों को संदेश दे दिया है कि भाजपा विकास के लिए जानी जाती है। 

 

उन्होंने कहा कि राम लला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे, तारीख भी बतायेंगे और डिजाइन भी दिखा दियेंगे। तिवारी जी ने कहा की हमारी सरकार गरीबों के लिये समर्पित सरकार है। डिजिटल के क्षेत्र में भारत आज आगे हैं। जी 20 में भारत ने अध्यक्षता कर दुनिया को दिखा दिया की यह नया भारत है। 

मंच संबोधन जिला महामंत्री संजीव सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन नवीन झा ने किया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया में बेखौफ अपराधियों का तांडव, युवक को दिन-दहाड़े गोलियों से भूना

पूर्णिया :- जिले में बैखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। बाइक सवार पांच बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के रघुबंश नगर ओ पी अंतर्गत दरगहा टोला महंथ थान के समीप तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल पर सवार हो आया और एक युवक पर लगभग पाँच गोली मारी जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दरगहा निवासी जगदीश मंडल के पुत्र खगेश मंडल के रूप में किया गया है।

सूचना पर रघुबंश नगर ओपी पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घटना की पड़ताल में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गौरी पुर के वार्ड नं 03 दरगहा टोला निवासी जगदीश मंडल के पुत्र खगेश मंडल अपने माँ को मौजमपट्टी सी एस पी बैंक से घर आने के क्रम में महंथ थान के समीप विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार आ धमका और खगेश पर दनादन गोली दाग कर मुर्बल्ला की तरफ भाग गया। 

बताया गया कि डीहवास की जमीन को लेकर पिछले कुछ सालों से विवाद चल रहा था। जिसमें करीब दो साल पहले खगेश की पत्नी की भी हत्या गोली मारकर किया गया था।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

सड़क चौड़ीकरण कार्य मे बरती घोर अनियमितता के कारण एक पिता की मौत


पूर्णिया : जिले के बायसी - दिघलबैंक स्टेट हाइवे 99 के चौड़ीकरण कार्य में बरती जा रही घोर अनियमितता के कारण एक युवक की जान चली गयी है। बैसा प्रखंड के रायबैर पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या सात बैसा सूरी टोला निवासी कालीचरण साह के 32 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार की सड़क दुर्घटना में उस समय मौत हो गयी जब वह अपने बच्चों की मांग को पूरी करने के लिए रौटा जा रहे थे। 

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई सूरज कुमार ने बताया कि उसके मृतक भाई की रौटा बाजार में हार्डवेयर की दुकान है। वह रात्रि लगभग 8 बजे घर से यह कहकर निकला था कि बच्चों के लिए कुरकरे कुछ सामान रौटा बाजार से खरीद कर लाएंगे। साथ ही बड़े भाई श्रवण कुमार जिसकी रौटा बाजार में मिठाई दुकान है। उसे भी साथ में लेकर आएंगे। परंतु घर से निकलने के लगभग आधे घंटे बाद मौत की खबर मिली।

घर से निकलने के बाद घर के लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर सड़क के बीचों - बीच होम पाइप को लेकर कंपनी ने बड़ा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया था जो कुहासे के कारण दिखाई नही दिया और उसमें बाइक सहित गिरने से उसकी मौत हो गयी है। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर गए और आनन - फानन में उसे बैसा सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने बताया कि इसकी मौत पूर्व में ही हो चुकी है। 

घटना की खबर मिलने के बाद बेसुध हुई पत्नी पूनम देवी रोती हुई कहती है कि ईश्वर बड़ा कठोर है। दो बच्चों प्रिंस व साक्षी के लिए दिन - रात एक करके मेहनत करने वाले पिता का साया ही छीन लिया। अब वह किस तरह से अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाएगी। इसकी चिंता उसे सता रही है।

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता के कारण एक के बाद एक दुर्घटना के कारण हो रही मौत से स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रखंड के जनप्रतिनिधि भी आक्रोशित होते जा रहे हैं। उन्होंने एक स्वर में जिला प्रशासन से इस तरह की घटना का जिम्मेवार सड़क निर्माण कंपनी से मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने व भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसको लेकर निर्माण कार्य स्थल पर आवश्यक निर्देशों को संकेत में रूप में डालने की मांग की है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने एवं धमकी देने वाले पर कारवाई की मांग की

किशनगंज: एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को लिखा पत्र,अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने एवं धमकी देने वाले पर कारवाई की मांग ।

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिख कर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही ट्विटर पर जान से मारने की धमकी देने वालें युवक पर कारवाई की मांग की है ।

शनिवार को पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा की किशनगंज और पूर्णिया पुलिस को उनके द्वारा ट्वीटर एक्स पर धमकी मिलने की जानकारी दी गई थी लेकिन कोई कारवाई अभी तक नही किया गया जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने डीजीपी , आईजी,गृह सचिव को पत्र दिया है ।उन्होंने कहा की प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते में अलग अलग जिलों का दौरा करता हूं और अगर कोई अनहोनी हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ।वही उन्होंने कहा की हमारी जान माल इज्जत आबरू दाव पर है और कोई कारवाई नही होना दुर्भ्यापूर्ण है ।

पूर्णिया: नये साल में स्ट्रीट लाइट से सुसज्जित होगा शहर :-जिला पदाधिकारी

पूर्णिया: श्री कुन्दन कुमार(भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी महोदय पूर्णिया द्वारा स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन के कार्य का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा आस्था मन्दिर से मरंगा तक स्ट्रीट लाइट के कार्य को फरवरी 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को दिया गया।

आस्था मन्दिर के पास सड़क की क्रॉसिंग स्पष्ट नहीं रहने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे बचाव हेतु जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को यातायात नियमों के अनुसार सड़क पर डिवाइडर लगाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन का कार्य अचूक रूप से निर्धारित समय सीमा में करना सुनिश्चित किया जाए।

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग,पुर्णिया को निर्देश दिया गया कि स्ट्रीट लाइट लगाने के क्रम में सड़क छतिग्रस्त नहीं हो इसको सुनिश्चित किया जाय।

जिला पदाधिकारी द्वारा स्ट्रीट लाइट को पूर्णिया को स्मार्ट सिटी के तरफ बढ़ाने की दिशा में  आवश्यक पहल बताया गया। 

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को स्ट्रीट लाइट योजना में किसी प्रकार कि कोताही नहीं हो इसको सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि स्ट्रीट लाइट शहर के लिए नए साल की सौगात होगी । यह स्ट्रीट लाइट ऑटोमेटेड होने के कारण दिन में रोशनी कम होने पर स्वतः जलने लगेगा। 

स्थलीय निरीक्षण के दौरान, श्री नीरज नारायण पाण्डेय, डायरेक्टर ,डीआरडीए, पुर्णिया अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया उपस्थित थे।

जनता दरबार में सदर विधायक विजय खेमका ने थाना प्रभारी तथा अंचलाधिकारी के सामने आवेदन कर्ता के मामले को सुना

पूर्णिया | पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा मुफसिल थाना में आयोजित जनता दरबार में सदर विधायक विजय खेमका ने थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार तथा अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार के सामने आवेदन कर्ता के मामले को सुना | जनता दरबार में चार मामले पर अधिकारी द्वारा सुनवाई की गयी | विधायक ने कहा थाने में लगने वाला जनता दरबार समस्या समाधान का सुलभ और सहज माध्यम है | जहाँ दोनों पक्षों के कागजात की सत्यता के आधार पर आपसी मेल मिलाप से समस्या का समाधान होता है | मिलने आये ग्रामीणों ने थाना में होने वाली कठिनाई से विधायक को अवगत कराया | थाना में आने वाले आवेदन करता फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा समस्या के समाधान हेतु उचित कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारी सहित थाना कर्मी को विधायक ने दिया | जनता दरबार के पश्चात पैका गोला निवासी स्वर्गीय मंगल महलदार के परिजन से तथा चांदी कठवा ग्राम पहुंचकर समाज सेवी भैरव मंडल के शोकाकुल परिवार से विधायक मिले | श्री खेमका ने मटिया मध्य विद्यालय तथा विद्यालय परिसर में विधायक निधि से निर्माण हो रहे शौचालय का निरिक्षण किया तथा छात्र छात्राओं से मिले | विधायक के साथ भाजपा नेता बिरेन्द्र सिंह सुकेश पाल मनोज मोनू बिनोद मेहता राजेश कुमार आनंद दास कृष्णानंद चौधरी पूर्व मुखिया प्रदीप साह आदि थे |

सांसद आवास पर हुआ रात्रि भोज का आयोजन, मुख्यमंत्री और सांसदगण हुए शामिल

  सांसद संतोष कुशवाहा के नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास 17,विंडसर प्लेस पर शुक्रवार की देर शाम सांसद श्री कुशवाहा द्वारा रात्रि भोज का आयोजन किया गया।इस भोज में बिहार के मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार  के अलावा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ललन सिंह, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी , जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी,अशोक चौधरी, श्रवण कुमार,संजय झा, जमा खान,रत्नेश सदा, शीला मंडल, कांहकशा प्रवीण,रामनाथ ठाकुर, बीमा भारती,जेडीयू के सभी लोक सभा एवम् राज्य सभा सांसद और बिहार सरकार के सभी मंत्री, सभी राज्य के प्रदेश अध्यक्ष और डेलीगेटस के अलावा पूर्णिया के कई राजनीतिक चेहरे मौजूद रहे। इस भोज का आयोजन जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नई दिल्ली पहुंचे सदस्यों के सम्मान में आयोजित किया गया था।इस भोज में कार्यकरिणी और परिषद के 400 से अधिक अतिथि शामिल हुए।

   सांसद संतोष कुशवाहा के आवास पर पहुचने पर मुख्यमंत्री श्री कुमार का श्री कुशवाहा ने बुके के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।इसके अलावा भी कई वरीय नेताओं का स्वागत श्री कुशवाहा ने किया। सभी अतिथियों ने रात्रि भोज के साथ -साथ राजनीतिक मसले पर भी चर्चा किया।सांसद श्री कुशवाहा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर श्री कुमार को बधाई दी। सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि तीसरी बार हमारे अभिभावक नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं जो प्रसन्नता की बात है। उनके नेतृत्व में पार्टी आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी यह तय है।कहा कि यह सौभाग्य और संयोग की बात है कि इस मौके पर जो भोज आयोजित हुआ उसकी मेजवानी का मुझे अवसर मिला।

राष्ट्र निर्माण के लिए, नई पीढ़ी को अच्छा भविष्य देने के लिए सर्वस्व निछावर करने वाले पुरोहित बनें...विद्या विहार में एथलीट मीट 2023 के समापन

विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा पूर्णिया में तीन- दिवसीय वार्षिक क्रीडा- समारोह, अनेक सांस्कृतिक 

कार्यक्रमों तथा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के साथ संपन्न हुआ।

 ध्यातव्य है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्या विहार आवासीय विद्यालय में (सत्र 2023 के छात्र- छात्राओं के लिए) क्रीडा- सत्र का आयोजन किया गया । जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य-अतिथि महापौर पूर्णियां, श्रीमती विभा कुमारी, जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार, एस०डी०ओ० पूर्णियां सदर, श्री राकेश रमण के कर-कमलों से प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

     

     विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह है कि दिनांक 26/ 12/ 2023 से ही विद्या-विहार आवासीय विद्यालय के प्रांगण में तीन- दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया जा रहा था। 26/ 12/ 2023 को हुए उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती पल्लवी गुप्ता,मेयर पूर्णियां, गेस्ट ऑफ़ ऑनर ट्रेनिंग डी०एस०पी० पूर्णियां तथा कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

      एनुअल एथलीट मीट 2023 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती विभा कुमारी, विशिष्ट अतिथि श्री कुंदन कुमार , एवं श्री राकेश रमण के कार्यक्रम-स्थल पर पहुंचते ही विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन, पी० आर० ओ० राहुल शांडिल्य तथा गाइड ग्रुप की छात्राओं ने बड़े ही गर्म जोशी से उनका स्वागत किया।

 अतिथियों के मंच पर विराजमान होते ही विद्यालय की छात्राओं ने प्रशासिका श्री प्रीति पाण्डेय के नेतृत्व में आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया एवं उन्हें बैज लगाए।

   

  इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।

   विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आने से हमारे एथलीट्स का मनोबल बढ़ा है और आपके द्वारा पुरस्कार और मेडल प्रकार निश्चय ही उन सबको और भी अधिक खुशी होगी आप सभी अपने व्यस्ततम समय में से वक्त निकाल कर यहां पर पहुंचे इसके लिए हम सभी सदैव आपके आभारी हैं।

  

   निदेशक महोदय के स्वागत भाषण के उपरांत विद्यालय की संगीत विभाग की शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा एवं शिक्षक सत्यानंद कुमार के नेतृत्व में विद्यालय गीत की सामूहिक प्रस्तुति हुई।

      तत्पश्चात् विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के अंतिम और निर्णायक दौड़ का आयोजन किया गया ; जैसे 100मी० रेस, 4×100 मीटर रेस, 4×400 मीटर रेस इत्यादि। इन विभिन्न दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि श्रीमती विभा कुमारी , तथा विशिष्ट अतिथि माननीय जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार एवं एस०डी०ओ०श्री राकेश रमण द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

   

 इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने कहा कि तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी मैं सोचता हूं कि यदि बच्चों या नये जनरेशन से मिलना हो तो यह मौका छोड़ना नहीं है, क्योंकि अगर हमारी उपस्थिति से किसी का मनोबल बढ़ता है तो उससे अच्छी चीज हमारी लिए क्या हो सकती है? हम सब का यह प्रयास होना चाहिए कि आगे आने वाली पीढ़ी का भविष्य बेहतरीन बने। क्योंकि आने वाले कल में यही बच्चे मंच पर बैठे होंगे और सलामी ले रहे होंगे। मैं विद्या विहार परिवार को धन्यवाद देता हूं कि उत्साह,उमंग और ऊर्जा से भरपूर ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

   इस अवसर पर उन्होंने विद्या विहार के शिक्षक वर्ग का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए, नई पीढ़ी को अच्छा भविष्य प्रदान करने के लिए कुछ लोगों को ऐसे पुरोहित बने पड़ेंगे ; जो अपने जीवन इस दिशा में लगा सकें। आप सब विद्या विहार के शिक्षक इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मैं आप सबका और विद्यालय के संस्थापक जो कि विद्या विहार को नेतरहाट के तर्ज पर “सेंटर आफ एक्सेलेंस” बनाकर नई पीढ़ी को रच-गढ़ रहे हैं। मैं आप लोगों को धन्यवाद देता हूं। आपके इस कार्य में जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है।

    इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित आवाम तथा बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि जैसा कि आपके विद्यालय का स्लोगन है ‘आत्मदीपो भव’ , बुद्ध के जीवन का जब अवसान का समय था तब उनके शिष्यों ने उनसे पूछा कि प्रभु आपके बाद हमें कौन मार्ग दिखाएगा ,तब उन्होंने कहा कि ‘अप्प दीपो भव’ अर्थात् अपना दीपक खुद बनो।

   मैं आप सभी लोगों से यह निवेदन करना चाहता हूं कि आप सभी प्रयास करें। विद्यालय का हर बच्चा खास है, सबकी प्रतिभा अलग-अलग होती है, हमारा प्रयास होना चाहिए कि किसी भी बच्चे का मनोबल न टूटे। टीमवर्क में काम करें और पूरे देश में नाम रोशन करें।

कार्यक्रम के अगले चरण में विभिन्न दौड़ में अव्वल रहे छात्र- छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पदक और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

         क्रीडा सत्र में में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिन विद्यार्थियों को श्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार दिया गया; उनमें बम बम, अनन्या कुमारी, रीतिका शाह, राघव मिश्रा इत्यादि उल्लेखनीय हैं ।

   इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती विभा कुमारी ने विद्यार्थियों को शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी जीवन में बेहतर करें इसके लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं। 

  इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल ने जिलाधिकारी एवं अनुमंडलाधिकारी को, तथा प्रशासिका श्रीमती प्रीति पाण्डेय ने मेयर श्रीमती विभा कुमारी को शॉल तथा स्मृति- चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया

 

  अनेक धावन प्रतियोगिताओं , पुरस्कार वितरण , फोटोग्राफी एवं राष्ट्रगान के साथ क्रीडा दिवस का अंतिम चरण संपन्न हुआ।

   कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनके प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।

   कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग के शिक्षक श्री गोपाल झा ने किया।

    इस क्रीड़ा सत्र का आयोजन विद्यालय के खेल विभाग के शिक्षकों -श्री अमित लकड़ा, कुमारी अंजू कुमारी,वेद प्रकाश एवं देवाशीष सरकार, विजयलक्ष्मी, के मार्गदर्शन में किया गया। 

 साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रशासक सहित प्रशासिका प्रीति पाण्डेय , सुप्रिया मिश्रा, वीणा पाण्डेय, इंद्राणी बनर्जी तथा विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक- शिक्षिकाओं, कर्मचारियों , व सभी छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।

   कार्यक्रम में विद्या बिहार आवासीय विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, विद्यालय के निदेशक श्री रंजीत कुमार पॉल, संयुक्त निदेशक श्री दिगेन्द्र नाथ चौधरी, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन, उप प्रधानाचार्य श्री गुरु चरण सिंह, प्रशासक श्री अरविंद सक्सेना, श्री चंद्रकांत झा, श्रीमती प्रीति पाण्डेय, पी० आर० ओ० राहुल शांडिल्य सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं, तथा अन्य कई गणमान्य लोग एवं विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।

पुर्णिया:- नाबालिक लड़की की गला रेत कर हत्या , पेड़ में दुपट्टा से लटका मिला शव

अमौर थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत अंतर्गत हरीपुर गांव के खारी टोला के थोरी दूरी में बेहियार के बीच आम के पेड़ में 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की गला रेत कर हत्या कर शव को पेड़ लटका देने का मामला प्रकाश में आया है। पेड़ से लटका शव मिलने कि सूचना मिलते ही पुरे हरीपुर खाड़ी गांव में सनसनी खेज का माहौल बना हुआ है। शव मिलने कि सूचना मिलते ही पूरे गांव के लोग शव को देखने के भीर इक्ठा होने लगा।

जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा अमौर थाना दिया। थाना सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भी घटना स्थल पहुंच कर तहकीकात करने लगा। शव कि पहचान हरिपुर गांव खारी टोला समसुल जमा के पुत्री कल्पनिक नाम राहती के रूप में की गई है।

थानाध्यक्ष विजय प्रकाश द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फॉरेंसिक टीम को सूचना देने का बात बताया गया है।वही मुखिया मो तौकीर आलम एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अफरोज आलम ने बताया कि नाबालिक का पहले दुष्कर्म किया गया है उसके बाद इसका गला रेत कर हत्या किया गया है और शव को दुपट्टा से पेड़ में लटका दिया गया है से शव को देखने पता चलता है किसी अज्ञात लोगों द्वारा गला रेत हत्या कर शव को आम के पेड़ उसी के दोपट्टा से आम के पेड़ लटका दिया गया है।

परिजनों ने बताया कि रात में अपनी मां के पास सोई हुई थी। कब उठ कर गयी किसी को पता नहीं चला ।सुवह उठकर देखा विछावन से गायब मिली तो काफी खोजबीन करने लगा तो गांव के एक लोग मक्का के खेत पटाने गया तो देखा कि एक लड़की पेड़ लटका हुआ है उसी ने पूरा गांव हल्ला करने लगा।

जब परिजनों वहां पहुंचा तो देखा कि राहती पेड़ लटका हुआ मिला। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला राज्यकिय अस्पताल भेजा गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने जिला नियोजनालय में नव स्थापित मॉडल करियर सेंटर के डिजिटल लाइब्रेरी तथा CIC का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

 

पूर्णिया : जिलाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मरंगा स्थित संयुक्त श्रम भवन का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय ने संयुक्त श्रम भवन, पूर्णिया का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जिला नियोजनालय में नव स्थापित मॉडल करियर सेंटर के डिजिटल लाइब्रेरी तथा CIC (करियर इन्फॉर्मेशन सेंटर) का निरीक्षण किया। 

यहां डिजिटल लाइब्रेरी में कंप्यूटर उपलब्ध हैं जिसमें वाई फाई की सुविधा दी गई है। इससे विद्यार्थियों तथा प्रतियोगी परीक्षा के परीक्षार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से मुफ्त में पढ़ाई करने में सुविधा प्राप्त होती है। डिजिटल लाइब्रेरी के कंप्यूटर्स में सभी परीक्षाओं और कोर्स संबंधित पुस्तकों की ई -कंटेंट भी मुहैया कराया जाता है। ताकि समाज के सभी वर्गों के छात्र अपनी आर्थिक स्थिति के कारण तैयारियों में किसी प्रकार का अभाव न महसूस करें।

मौके पर उपस्थित यंग प्रोफेशनल सुश्री प्रीति माला के द्वारा बताया गया कि सीआईसी (करियर इन्फॉर्मेशन सेंटर) में पुस्तकालय की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमे यूपीएससी,स्टेट पीसीएस, डिफेंस, इंजीनियरिंग, मेडिकल, रेलवे, बैंकिंग,एसएससी से लेकर विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की भी पुस्तकें उपलब्ध है। साथ ही नियमित रूप से अखबार तथा मैगजीन की भी सुविधा प्रदान किया जाता है। 

जिले के युवाओं के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल भी तैयार किया गया है। जहां उन्हें करियर मार्गदर्शन,रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण के साथ साथ उनके रोजगार कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। मॉडल करियर सेंटर में इसके साथ ही एनसीएस पंजीकरण भी कराया जाता है जिसके जरिए युवाओं को ऑनलाइन जॉब ऑपर्च्युनिटी तथा स्किल डेवलपमेंट संबंधित ट्रेनिंग कोर्स के बारे में पता चलता है तथा वे उनका लाभ ले सकते हैं।

एनसीएस के जरिए जिला नियोजनालय द्वारा समय-समय पर कराए जा रहे रोजगार शिविर तथा रोजगार मेले की भी सूचना युवाओं तक एनसीएस पर पंजीकृत ईमेल तथा मोबाइल के जरिए पहुंचाई जाती है। 

जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला नियोजनालय द्वारा छात्रहित में मुफ्त में जिले के युवाओं के लिए संचालित इस मॉडल करियर सेंटर को सुचारू रूप से चलने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को इसके बारे में विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक छात्र तथा छात्राओं को अवगत कराने का निर्देश दिया गया । 

 

मौके पर उप विकास आयुक्त पूर्णिया, नगर आयुक्त पूर्णिया, डीजीएम बियाडा मरंगा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।