खालिस्तानी आतंकियों से संघर्ष करते शहीद हुए एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा के 33वें शहादत दिवस पर दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि

*

धनबाद : खालिस्तानी आतंकियों से संघर्ष करते शहीद हो गए जांबाज एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा के 33वें शहादत दिवस पर बुधवार को उन्हें रणधीर वर्मा चौक पर संगीतमय श्रद्धांजलि दी गयी। सुबह 9 बजे सशस्त्र पुलिस के जवानो ने सलामी दी। 

बैंक मोड़ थाना परिसर में भी सलामी दी गयी। दिन के 10 बजे रणधीर वर्मा चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

 स्थानीय कालाकरों ने देशभक्ति गीत और भजन प्रस्तुत किया। दिवंगत एसपी की पत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. रीता वर्मा ,उपायुक्त वरुण रंजन एसपी सिटी अजित कुमार ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के साथ तमाम गणमान्य लोगों ने शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को नमन किया।

मौके पर उपायुक्त एवं एसपी देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले रणधीर वर्मा से तमाम और कहा कि हम अपने जीवन में उनसे प्रेरणा लेते हैं कि अपने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के लिए सदैव तैयार रहना है। 

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्वर्गीय रणधीर वर्मा की पत्नी प्रो.रीता वर्मा ने कहा कि उनके पति की शहादत के 33 वर्ष पूरे होने के बाद भी धनबाद के लोगों का इस तरह से प्यार मिलता है और उनके शहादत के मौके पर धनबाद अश्रु पुरीत नैनों से उन्हें श्रद्धांजलि देता है या उनके लिए गर्व की बात है।

हिट एंड रन मामले में बने कानून के विरोध में अमित शाह का किया पुतला दहन, आगजन किया प्रदर्शन


Dhanbad : हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को सड़क जाम कर आगजनी की और प्रदर्शन किया . वही धनबाद के श्रमिक चौक पर झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के जिला सचिव राजेश प्रसाद के नेतृत्व में वाहन चालकों ने अमित शाह का पुतला दहन किया और इस कानून को जल्द वापस लेने की मांग की .

 कानून वापस नही लिए जाने पर आगे उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी .वाहन चालकों के हड़ताल का आज दूसरा दिन है . चालकों के इस हड़ताल से यात्री , स्कूली छात्र और आम लोग काफी परेशान है. 

बता दें कि सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत हिट एंड रन मामले में दोषी पाए जाने पर 7 लाख रुपए का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान है . इस नए कानून से वाहन चालक काफी आक्रोश है और हड़ताल पर चले गए है.

इस कानून को लेकर वाहन चालक प्रमोद विश्वकर्मा , अनिल साव और जसवंत सिंह ने बताया कि कोई भी चालक जान बूझ कर घटना को अंजाम नही देता है . 

रही बात सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने की तो यह संभव नही है . इससे चालक की जान जा सकती है . क्योकि हादसे के वक्त राहगीर और स्थानीय लोग यह नही देखते की दुर्घटना कैसे घटी बस चालक को पीटने की प्रवृत्ति रखते हैं.ऐसे में 07 लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान बिल्कुल गलत है.इससे चालकों के परिवार सड़क पर आ जाएंगे .क्योकि चालक का इतना तनख्वाह नही है की वह इस नए कानून के मुताबिक फाइन भर सके . केंद्र सरकार वाहन चालकों की इस परेशानी को देखते हुए इस काले कानून को जल्द वापस ले. वही झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के जिला सचिव राजेश प्रसाद ने कहा कि हिट एंड रन के मामलों में सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत जरूर है . 

लेकिन इस प्रस्तावित कानून में कई खामियां हैं . केंद्र सरकार को इस पर दोबारा सोचने की जरूरत है . अन्यथा चालक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे और इसकी जवाबदेही सरकार की होगी .

धनबाद सुरंगा से 30 टन अवैध कोयला जब्त


धनबाद:- उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में जिला खनन टास्क फोर्स ने सोमवार को बलियापुर के अलकडीहा ओपी अंतर्गत सुरंगा पहाड़ी धौड़ा शिव मंदिर के पास स्टॉक क्या हुआ लगभग 30 टन अवैध कोयला जप्त किया है।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक ने बताया कि आज दिन के लगभग 11:30 बजे से 1.30 बजे के बीच में जिला खनन टास्क फोर्स ने बलियापुर के अलकडीहा ओपी अंतर्गत सुरंगा पहाड़ी धौड़ा शिव मंदिर के पास जांच अभियान चलाया। इस क्रम में उक्त स्थल पर लगभग 30 टन अवैध कोयला बरामद किया गया।

जिला खनन टास्क फोर्स की टीम में अलकडीहा ओपी प्रभारी, बलियापुर के अंचल अधिकारी, सीआईएसफ तथा बीसीसीएल लोदना एरिया के कर्मचारी शामिल थे।वहीं जब्त किया गया कोयला को महाप्रबंधक लोदना एरिया को सुपुर्द कर दिया गया है तथा एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।

धनबाद में हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर संगठनों ने किया एनएच जाम


धनबाद :नये हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवर संगठन ने तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत साहोबहियार स्थित एनएच को जाम कर दिया है. ट्रक चालकों की सड़क जाम करने के कारण जीटी रोड ने वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.  

हिट एंड रन केस में 7 लाख तक का जुर्माना, 10 साल तक कैद का प्रावधान 

गौरतलब है कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में संशोधन किया गया है. केंद्र की सरकार ने हिट एंड रन कानून को सख्त बना दिया है. नये प्रवाधानों के तहत, हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है.

 जिसका ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) विरोध किया है. इस कानून को लेकर ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टर्स देशभर में विरोध कर रहे हैं.

सबसे पहली प्राथमिकता होती है कि लॉ एंड ऑर्डर को ठीक रखना :- एसएसपी


धनबाद:- सोमवार को धनबाद के नए एसएसपी के रूप में हृदीप पी जनार्दन ने पदभार ग्रहण कर लिया। उन्हें पुराने एसएसपी संजीव कुमार ने पदभार दिलाया। इस दौरान नए एसएसपी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरी टीम के साथ धनबाद में संगठित अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। 

कहा कि पुलिस के लिए सबसे पहली प्राथमिकता होती है कि लॉ एंड ऑर्डर को ठीक रखना हमारी भी यही कोशिश होगी कि यहां लॉ एंड ऑर्डर को ठीक रखा जाए। इसके अलावे उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने हैं चुनाव को पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष कराना की प्राथमिकता रहेगी। 

 नए एसएसपी ने कहा कि 7 वर्ष पहले भी वो धनबाद में ग्रामीण एसपी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। पर इन सात वर्षों में बहुत कुछ बदला है। जब वे यहां ग्रामीण एसपी थे तब जन सहयोग समिति का गठन किया था। उनकी प्राथमिकता होगी कि फिर से पूरे जिला में इस प्रकार की समितियां बनाकर उन्हें सक्रिय किया जाए।

 हमारी कोशिश होगी कि महीने में कम से कम दो बार इस समिति की बैठक हर थाना में हो जिससे की हम आम जनता से ज्यादा से ज्यादा जुड़ पाएं। इन बैठकों में आम लोगों से भी अपराध मुक्त समाज बनाने के लिये सुझाव लिए जाएंगे, उन सुझाव पर गौर कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। 

           पिछले दिनों जिले में बढ़े रंगदारी के मामले पर कहा कि इतना जरूर है कि हम अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे। कहा कि जल्द ही जिले के सभी स्टेक होल्डरों के साथ बैठक करेंगे। इसके निराकरण के लिए जिला चैम्बर और आम जनता के साथ अन्य वयापारी वर्ग के साथ बैठकर विचार करेंगे कि इस पर अंकुश कैसे लगाया जा सकता है। वर्तमान के दिनों जिस प्रकार की समस्या धनबाद फेस कर रहा है उससे निपटने के लिए अपनी टीम भी तैयार करेंगे। 

           नए एसएसपी ने कहा कि अपराध की दुनिया मे युवाओं के बढ़ते कदम को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तेजी से पैसे कमाने की लालसा के कारण युवा पीढ़ी अपराध की दुनिया मे बढ़ रही है। कहा कि वर्तमान में समय सभी को महंगे शौक है जब इन्हें पूरा करने के लिए पैसा नहीं मिल पाता है तो ये अपराध की ओर कदम बढ़ा देते हैं। इसके लिए गांव गांव जाकर स्कूलों में जाकर छात्रों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। इस बार हमारी पूरी कोशिश होगी जनता के साथ मिलकर काम करने की कोशिश करेंगे।

पहल: नगर निगम बनाएगा धनबाद बस स्टैंड में 1.70 करोड़ से दो आश्रयगृह


धनबाद : छत विहीन गरीबों के लिए धनबाद में दो नए आश्रयगृह बनाए जाएंगे. धनबाद नगर निगम ने इसके लिए बस स्टैंड के अंदर जमीन चिह्नित कर ली है. एक करोड़ 70 लाख रुपए खर्च करके पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग आश्रयगृह बनाया जाएगा.

नगर निगम ने आश्रयगृह की डीपीआर तैयार कर ली है. एक आश्रयगृह के निर्माण में 85 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. नगर विकास विभाग से मंजूरी मिलने पर अगले साल से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. यह आश्रयगृह में गरीबों को मुफ्त में रात गुजारने की सुविधा मिलेगी. वहीं सक्षम लोगों को 25 रुपए शुल्क चुकाकर आश्रयगृह में ठहरने की अनुमति मिलेगी.

 यह आश्रयगृह 50-50 बेड का होगा.

धनबाद में पहले से चल रहे तीन आश्रयगृह शहर में नगर निगम तीन आश्रयगृह चलाया जा रहा है. एक आश्रयगृह स्टीलगेट में है, वहीं दूसरा महिलाओं का आश्रयगृह गोल्फ ग्राउंड में चल रहा है. दो साल पहले बच्चा जेल के पास एक आश्रयगृह बनाया गया था, लेकिन शहर से दूर होने की वजह से यहां कोई ठहरने नहीं आता है.इसे शिफ्ट करने की तैयारी नगर निगम कर रहा है.

रेलवे की बिल्डिंगों का आकलन करेगा निगम

नगर निगम ने रेलवे की बिल्डिंगों का आकलन कर उससे प्रॉपर्टी टैक्स लिया जाएगा. नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि बार-बार पत्र के बावजूद रेलवे अपने आवास, ऑफिस समेत अन्य निर्माण की जानकारी नहीं दे रहा है. अब नगर निगम की टीम इसका आकलन कर टैक्स वसूलेगी. वहीं रेलवे को वाटर टैक्स के रूप में बकाया नौ करोड़ रुपए चुकाने के लिए भी निगम ने नोटिस भेजा है.

एसएसपी एचपी जनार्दन ने बरवाड्डा स्थित नए भवन में बने ऑफिस में किया पदभार ग्रहण, जिले को अपराधमुक्त करने की कही बात


धनबाद : नए एसएसपी एचपी जनार्दन बरवड्डाड़ा स्थित नए भवन में बने ऑफिस में पद ग्रहण किया इस मौके पर पुराने एसएसपी संजीव कुमार ने फूलों के गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मौके पर जिले के तमाम वरीय पुलिस अधिकारी    मौजूद थे ।

मीडिया से बात करते हुए नए एसएसपी ने कहा कि सात साल पहले इस जिले में ग्रामीण एसपी के पद पर कार्य कर चुका हूं यहां के भौगोलिक स्थिति के बारे में मुझे सब जानकारी है धनबाद में लॉ एंड आर्डर ठीक करना मेरे पहली प्राथमिकता होगी। कुछ सालों से संगठित अपराध और फिरौती का क्राइम बढ़ा है उसे काबू में करने के लिए कोशिश की जाएगी ।

कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पूरे जिले में हर एक थाने में जन सहयोग टीम का गठन किया जाएगा और हर थाने में महीने में दो बार जनसहयोग समिति के साथ बैठक करेंगे । 

जनता की बात सुनेंगे इनके द्वारा दिए गए सुझाव पर हम लोग रणनीति तैयार करेंगे और इस पर काम करेंगे। आने वाले साल में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव है। चुनाव में किसी का भी डर का वातावरण में चुनाव कराना स्वीकार्य नही होगा।

 कम उम्र के अपराधियों के बारे में बताया कि सभी को महंगा मोबाइल बाइक और पैसा के चाहत में क्राइम में इनवॉल्व हो जाते हैं पढ़ाई भी छूट जाती है यह सब को ठीक करने के लिए गांव-गांव और स्कूलों में जाकर बच्चों को जागृत किया जाएगा। साइबर क्राइम के बारे में उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम वाले झारखंड को कैपिटल बना लिए हैं इसलिए पुलिस साइबर थाना भी खुल गई है इस तरफ का क्राइम को समाप्त करने के लिए हम लोग तैयार हैं झारखंड से नामोनिशान मिटा देंगे।

झामुमो में आंतरिक कलह, गांडेय विधायक सरफराज ने दिया इस्तीफा, स्पीकर ने किया मंजूर

*

 गिरीडीह: झारखंड मुक्ति मोर्चा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गांडेय से झामुमो विधायक नाराज चल रहे हैं। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भी दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने इसे मंजूर कर लिया है।

 झारखण्ड मुक्ति मोर्चा मे आंतरिक कलह चल रही है। पार्टी से गांडेय विधायक सरफराज़ अहमद नराज चल रहे है।

मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर को सरफराज दिल्ली से रांची आये और विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपकर वापस दिल्ली अपने परिवार के सदस्यों के पास चले गए। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। झारखंड विधानसभा सचिवालय ने गांडेय विधानसभा सीट के रिक्त होने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

 नये साल के पहले दिन जेएमएम विधायक के इस्तीफे ने राज्य में राजनीतिक पारा गर्म कर दिया है। गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद से दूरभाष पर बात करने की कोसिस की गयी पर विधायक का नंबर नॉट रिचेबल आ रहा है। उनके करीबियों से बात करने पर बताया की उन्हें भी जानकारी मिली है विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। इधर करीबियों मे एक चर्चा यह भी चल रही है कि कई मामले मे गांडेय विधायक की राज्य सरकार मे नहीं सुनी जा रही थी।अधिकारी भी उनके बातों की अनदेखी कर रहे थे जिससे विधायक नराज चल रहे थे। बता दें कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा मे सामिल होने से पहले डॉ सरफराज़ कांग्रेस मे हुआ करते थे। कांग्रेस मे डॉ सरफराज़ कि अच्छी पकड़ बताई जाती है। 

बहरहाल विधायक ने किस वजह से इस्तीफा दिया है इसकी विशेष जानकरी विधायक था पार्टी के लोग ही बता सकते है।

नए एसएसपी ने संभाला पदभार


धनबाद:- सोमवार को नए एसएसपी एच पी जनार्दन ने नए भवन में पदभार ग्रहण किया. निर्वतमान एसएसपी संजीव कुमार ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वही मौके पर सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी तथा थाना के प्रभारी मौजूद थे.

समाहरणालय के 2 कार्यालय अधीक्षक हुए सेवानिवृत,उपायुक्त ने की उनके स्वस्थ व सुखमय जीवन की कामना


Dhanbad :- समाहरणालय के ट्रांसिट विभाग के कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार राम एवं नजारत के कार्यालय अधीक्षक कौड़ीराम रोहिदास शनिवार को सेवानिवृत हो गए.इस अवसर पर उपायुक्त वरुण रंजन ने दोनों कार्यालय अधीक्षक को निष्ठा और समर्पण भाव से अपने दायित्व का पालन करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आभार प्रकट किया।दोनों कार्यालय अधीक्षक को पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़कर उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की।

इस अवसर पर दिनेश कुमार राम ने अपने 36 साल एवं कौड़ीराम रोहिदास ने अपने 38 साल के अनुभव सभी के समक्ष साझा किए. मौके पर उपायुक्त वरुण रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, स्थापना उप समाहर्ता सुशांत मुखर्जी, जिला नाजीर आनंद कुमार, डीडीएमए के संजय कुमार झा, शांतनु सरकार, रमेश तिवारी, तापस रंजन पाल, शौकत अली अंसारी, रितेश मंडल, दिनेश कुमार महतो, ओमप्रकाश, एनके कुशवाहा के अलावा पंचायती राज, आपूर्ति, निर्वाचन, कल्याण, अनुमंडल, समाज कल्याण सहित अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.