*सर्दी ढा रही कहर, ग्रामीण अलाव के सहारे दिन काटने को मजबूर*
अमृतपुर फर्रुखाबाद । सर्दी कहर ढा रही है। जिसके चलते ग्रामीण अलाव के सहारे दिन काटने को मजबूर हैं।दिनभर शीतलहर के चलते सर्दी में लगातार इजाफा हो रहा है।जनपद की तहसील अमृतपुर क्षेत्र में अधिकांश ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि इस समय भयंकर सर्दी हो रही है।जिसके चलते पूरा दिन अलाव के सहारे ही काटना पड़ता है।
उच्च अधिकारियों द्वारा भी केवल कुछ गिने चुने स्थान पर ही लकड़ी डलवाई गई है।जिसके कारण अलाव के भी लाले पड़ रहे हैं।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चों की छुट्टियां करके प्रशंसनिक कार्य किया है।
खेतों में फसल की रखवारी कर रहे राजू, रामनिवास, मोहनलाल,राधेश्याम, हरिओम,बेचेलाल, गुड्डू,दिवाकर प्रसाद, अतर सिंह, रघुवीर आदि ग्रामीणों ने बताया है कि इस समय भयंकर सर्दी हो रही है और रात में कोहरा पड़ता है।जिसका फायदा आवारा जानवर उठा रहे हैं।रखवारी कर रहे किसानों ने बताया है कि कोहरे में टॉर्च की रोशनी भी फीकी पड़ रही है।
लगातार हो रही भयंकर सर्दी के कारण ग्रामीणों को धूप के भी दर्शन नहीं हो रहे हैं।आवारा गोवंश खेतों में खड़ी गेहूं व आलू की फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं।अधिक सर्दी होने के कारण किसान खेतों में देर तक नहीं रुक पाता और जो लोग रुकते हैं वह सर्दी के कारण अपने मचान से बाहर नहीं निकाल पाते। जिसके चलते गोवंशों का खेतों में कहर बढ़ता जा रहा है।जिसके चलते किसान फसल में हो रहे नुकसान को बर्दाश्त करने के लिए मजबूर हो गया है।









Jan 02 2024, 19:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k