*आजमगढ़ : बीएलओ घर घर करेंगे 70 साल से ऊपर के मतदाताओं की पहचान , एसडीएम ने जगदीशपुर गांव से की अभियान की शुरुआत*
सिद्धेश्वर पांडेय
आजमगढ़ ।फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के 70 साल से ऊपर के मतदाताओं का स्थलीय परीक्षण उनके घर जाकर बीएलओ करेंगे। इसकी शुरुआत एसडीएम फूलपुर के द्वारा जगदीशपुर गांव से की गई है।
फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर नियुक्त बीएलओ बुधवार से 70 साल से ऊपर मतदाताओं के घर पहुचेंगे। इसके लिए एसडीएम फूलपुर श्याम प्रताप सिंह ने अभियान की शुरुआत कर दी है। बीएलओ घर घर जाकर यह पता लगाएंगे कि क्या 70 साल से ऊपर का मतदाता अभी जीवित हैं अथवा नहीं।
यदि उनकी मौत हो गयी है तो फॉर्म 7 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से डिलीट किया जाएगा। मतदाता सूची को पूरी तरह से ठीक किया जाएगा। एसडीएम फूलपुर श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि अगले तीन चार दिन तक यह अभियान चलाया जाएगा।
जगदीशपुर गांव में मेरे द्वारा बूथ संख्या 344, 345, 346, 347 को खुद वाचन किया गया है। वैसे अभियान 12 जनवरी तक चलना है। लेकिन मेरा प्रयास है कि 5 जनवरी तक सभी बीएलओ यह कार्य पूरा कर लें।


















*सन्तोष मिश्रा* बूढ़नपुर ( आजमगढ ) बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर गांव निवासी हरिकेश मिश्र पुत्र दिवाकर मिश्र का लेखपाल के पद पर चयन हुआ है। हरिकेश मिश्र ने अपनी पढाई जूनियर हाईस्कूल की विवेकानंद शिशु मंदिर से की है। वही हाई स्कूल की परिक्षा उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा तो इंटर मिडियेट की परिक्षा रामरूप मेमोरियल इण्टर कॉलेज बूढ़नपुर से किया है। ग्रेजुएशन शिब्ली महाविद्यालय से किया। इसके बाद 2018 में इलाहाबाद से एस एस सी सी जी एल की तैयारी की 30 दिसंबर को लेखपाली के रिजल्ट में हरिकेश मिश्र पास हुऐ हैं। उन्होने बताया कि अगर इंसान किसी बात को ठान लें तो उसे पूरा कर सकता है। हरिकेश मिश्र आगे चलकर अपनी पढाई को जारी रखेंगे। उन्होने ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। इनके पिता दिवाकर मिश्र एक किसान है। इनकी माता शकुंतला देवी एक गृहणी है।
Jan 02 2024, 18:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.2k