*आजमगढ़ : माहुल नगर पंचायत के माहुल दे माई डीह बाबा स्थान पर भंडारा का हुआ आयोजन*

वी के यदुवंशी

फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के माहुल दे माई डीह बाबा के स्थान पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारा शाम 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चला। लोगों ने जयकारे के साथ प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धलुओं का जोश इतना था कि ठंड पर आस्था भारी पड़ती दिखाई दे रही थी। भक्तों ने परिवार के सुख समृद्धि की मन्नत मांगी।

नगर वासियों के सौजन से आयोजित उक्त भंडारा में क्षेत्र के दर्जनों गांव के श्रद्धालु की हजारों की संख्या में उमड़ पड़ी। लोगो ने माहुल दे माई डीह बाबा के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में भजन गायन भी हुआ। भजन गायक भोला सोनी के भजन पर श्रद्धालु झूम उठे। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु ने बताया कि हर वर्ष माहुल के माहुलदे माई डीह बाबा के स्थान पर नगर वासियों की सौजन्य से एक दिन पहले शुरू रामचरितमानस पाठ की समाप्ति पर हर वर्ष भजन कीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।

इस मौके पर सुजीत जायसवाल आशु, सोहनलाल सोनी, आकाश अग्रहरि उर्फ गोलू, संतोष सोनी, अमित अग्रहरि, रवि मौर्य, शिवजी सोनी, रवि अग्रहरि, विकास मौर्य, पर्वत अग्रहरि, सचिन अग्रहरि, गुलाब बिंद, अखिलेश सोनकर, रमेश राजभर, अतुल मोदनवाल, तालुकदार यादव रमेश चंद्र अग्रहरि, महेंद्र विश्वकर्मा आदि लोग रहे।

*आजमगढ़ : बीएलओ घर घर करेंगे 70 साल से ऊपर के मतदाताओं की पहचान , एसडीएम ने जगदीशपुर गांव से की अभियान की शुरुआत*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ ।फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के 70 साल से ऊपर के मतदाताओं का स्थलीय परीक्षण उनके घर जाकर बीएलओ करेंगे। इसकी शुरुआत एसडीएम फूलपुर के द्वारा जगदीशपुर गांव से की गई है।

फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर नियुक्त बीएलओ बुधवार से 70 साल से ऊपर मतदाताओं के घर पहुचेंगे। इसके लिए एसडीएम फूलपुर श्याम प्रताप सिंह ने अभियान की शुरुआत कर दी है। बीएलओ घर घर जाकर यह पता लगाएंगे कि क्या 70 साल से ऊपर का मतदाता अभी जीवित हैं अथवा नहीं।

यदि उनकी मौत हो गयी है तो फॉर्म 7 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से डिलीट किया जाएगा। मतदाता सूची को पूरी तरह से ठीक किया जाएगा। एसडीएम फूलपुर श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि अगले तीन चार दिन तक यह अभियान चलाया जाएगा।

जगदीशपुर गांव में मेरे द्वारा बूथ संख्या 344, 345, 346, 347 को खुद वाचन किया गया है। वैसे अभियान 12 जनवरी तक चलना है। लेकिन मेरा प्रयास है कि 5 जनवरी तक सभी बीएलओ यह कार्य पूरा कर लें।

*सरैया खुर्द में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर ( आजमगढ़ )।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सरैया खुर्द गांव के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में मंगलवार को बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस से शाहगंज अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

सचिन 25 पुत्र शेषनाथ पांडेय निवासी शाहगंज जनपद जौनपर माहुल की तरफ से अंबारी की तरफ जा रहा था। शाम लगभग 5 बजे सरैया खुर्द गांव के पास अंबारी की तरफ से जा रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक लेकर गिर गया। युवक काफी दूर तक बाइक से घसीटते हुए सड़क पर गया। संयोग यह था कि युवक के हेलमेट लगा रखा था।

जिसके चलते सिर में चोट नहीं आयी और उसकी जान बच गयी है। जानकारी के अनुसार युवक बिलारमऊ , अंबारी में तेल न मिलने के कारण माहुल के पास रसूलपुर के पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भराकर वापस जा रहा था। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। किसी ने एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं आयी। इस दौरान सड़क पर युवक तड़पता रहा। गिरने के बाद उसकी बाइक से सारा पेट्रोल भी गिर गया। जिसके लिए आया था वह भी नहीं मिला और घायल ऊपर से हो गया।

*आजमगढ़ : भीलमपुर छपरा गांव स्थित परशुराम बाबा मंदिर से 2 पीतल का घंटा हुआ चोरी, जांच में जुटी पुलिस*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव स्थित परशुराम बाबा स्थान पर बीती देर रात अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में लगा दो पीतल का घंटा चोरी कर लिया गया।

जिसमें एक घंटा 53 किलो का और दूसरा 51 किलो वजन का था दोनों घंटा अज्ञात चोर काट ले गए ।जब सुबह ग्रामीण मंदिर में पूजा करने आए तो देखकर परेशान हो गए।

इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा बूढ़नपुर चौकी पुलिस को दी गई बूढनपुर चौकी इंचार्ज राम निहाल वर्मा हमराह के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह मंदिर में घुसकर चोरों का मंदिर से घटा चुरा ले जाना बहुत ही शर्मनाक बात है।

इस बारे में बूढ़नपुर चौकी इंचार्ज रामनिहाल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

*प्रतिभा के धनी अखिलेश यादव पदोन्नति कर बने लेखाकार*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। विकासखंड महाराजगंज में सहायक लेखाकार पद पर कार्यरत अखिलेश यादव पदोन्नति कर लेखाकार बन गए हैं। प्रतिभा के धनी अखिलेश यादव के पदोन्नति पर सगे संबंधियों सहित मित्रों में हर्ष व्याप्त है।

मिलनसार एवं कर्तव्यनिष्ठ अखिलेश यादव ग्राम टहर किशनदेवपुर आजमगढ़ के निवासी हैं। इनकी पहली पोस्टिंग कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी आजमगढ़ में दिनांक 16 मार्च 2020 को हुईं थीं और बाद में इनका स्थानांतरण जुलाई 2021 में महराजगंज हो गया था। इनके द्वारा जहां भी सेवा दी गई इनके व्यवहार और कार्य के लोग मुरीद हो गये।

आखिरकार प्रतिभा के धनी अखिलेश यादव को नव वर्ष 2024 के प्रथम दिन आंतरिक लेखा परीक्षा आदेश के क्रम में सहायक लेखाकार के पद से पदोन्नति कर लेखाकार बना दिया गया। एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किये। इस मौके पर नरसिंह यादव, अमित यादव, अमित चौबे हरीश चौबे इत्यादि लोग मौजूद थे।

अहरौला पुलिस ने चोरी करने वाले एक अभियुक्त को मेहदवारा पुलिया से किया गिरफ्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल


 आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने पर 31 दिसंबर को वादिनी शशीकला पत्नी चंद्रशेखर यादव निवासी ग्राम सारैन द्वारा तहरीर दी गई थी कि मेरे घर से आरोपी कृष्णा ऊर्फ करिया पुत्र कुलदीप राजभर ने 5 सौ रुपए व एक बोरी चावल चोरी कर लिया है। अहरौला पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया मुकदमें की विवेचना उप निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी द्वारा की जा रही थी कि आज सोमवार को 10,45 पर सूचना मिली कि उक्त मुकदमे में वांछित आरोपी को मेहदवारा पुलिया के पास देखा गया है उप निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी व हमराह द्वारा घेरा बंदी करके आरोपी को हिरासत में लिया गया पकड़े गए आरोपी का नाम कृष्णा ऊर्फ करिया राजभर निवासी सारैन थाना अहरौला उम्र 20 बर्ष बताया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया

आजमगढ़ : हिसामुद्दीनपुर गांव निवासी हरिकेश मिश्र का हुआ लेखपाल पद पर चयन , लोगों मे हर्ष

*सन्तोष मिश्रा* बूढ़नपुर ( आजमगढ ) बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर गांव निवासी हरिकेश मिश्र पुत्र दिवाकर मिश्र का लेखपाल के पद पर चयन हुआ है। हरिकेश मिश्र ने अपनी पढाई जूनियर हाईस्कूल की विवेकानंद शिशु मंदिर से की है। वही हाई स्कूल की परिक्षा उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा तो इंटर मिडियेट की परिक्षा रामरूप मेमोरियल इण्टर कॉलेज बूढ़नपुर से किया है। ग्रेजुएशन शिब्ली महाविद्यालय से किया। इसके बाद 2018 में इलाहाबाद से एस एस सी सी जी एल की तैयारी की 30 दिसंबर को लेखपाली के रिजल्ट में हरिकेश मिश्र पास हुऐ हैं। उन्होने बताया कि अगर इंसान किसी बात को ठान लें तो उसे पूरा कर सकता है। हरिकेश मिश्र आगे चलकर अपनी पढाई को जारी रखेंगे। उन्होने ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। इनके पिता दिवाकर मिश्र एक किसान है। इनकी माता शकुंतला देवी एक गृहणी है।
आजमगढ़ : सऊदी अरब में युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम

*सिद्धेश्वर पांडेय* आजमगढ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल स्थिति मीरा मुहल्ला में उस समय कोहराम मच गया ,जब उसका पति सऊदी अरब में कमाने गए की मौत की खबर मिली । रविवार को सऊदी अरब से उसके पैतृक गांव अंबेडकर नगर जिला के भोजपुर पकरी में उसके शव लाने की प्रक्रिया चल रही थी। इस घटना से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला अंबेडकर नगर के भोजपुर पकरी गांव निवासी ताजीम हसनैन 40 पुत्र स्व, सैय्यद कल्बे बाकर शमीम का विवाह लगभग 14 साल पूर्व नगर पंचायत माहुल स्थिति मीरा मोहल्ला में स्व, दिलशाद हुसैन की पुत्री अरमान फातिमा से हुई थी। ताजीम 10 वर्ष पूर्व बाल बच्चो को माहुल मायके छोड़कर कमाने सऊदी अरब के अल कतीफ के इलाका में गया था। वहां प्राइवेट रूप में वह स्लाइडिंग का कार्य करता था। 24 दिसंबर को वह बेल्ट लगाकर स्लाइडिंग का कार्य करते समय अंसांतुलित हो कर गिर गया। गंभीर अवस्था में उसे सऊदी अरब के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ,जहा इलाज के दौरान 29 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। पत्नी अरमान फातिमा ने 30 दिसंबर को सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को प्रार्थना पत्र भेजकर गुहार लगाई। भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद शव भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है। तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया ताजीम हसनैन अपने घर की माली हालत दूर करने का सपना लिए सऊदी अरब कमाने गया था। वह अपने घर परिवार वालों को अक्सर दिलासा देता रहा कि खुदा ने चाहा तो बहुत जल्द घर की माली हालत ठीक हो जाएगी। कुदरत को शायद यह मंजूर नहीं था। हादसे में ताजीम हसनैन की मौत की जानकारी के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग व नात रिश्तेदार ढांढस बंधाने में जुटे है। परिवार वालो के मुताबिक ताजीम हसनैन का शव भारत में आने में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है।
*नेबुआडीह गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने एस डी एम से लगाई न्याय की गुहार*

*सन्तोष मिश्रा*

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अतरौलिया थाना क्षेत्र के नेबुआडीह गांव निवासी इसरार ने आरोप लगाया कि मेरी भूमिधरी गाटा संख्या 323  है। जिस पर इशहाक पुत्र रफीक खान निवासी अस्ती तहसील आलापुर अम्बेडकर नगर द्वारा  जमीन व मकान पर कब्जा किया जा रहा है।

पीड़ित व्यक्ति जब इस बात की शिकायत तहसील दिवस पर किया तो एस डी एम द्वारा हल्का लेखपाल से जमीन की रिपोर्ट मांगी गई। इस संबध हल्का लेखपाल आशीष कुमार द्वारा भूमिधरी जमीन को आबादी की जमीन बताकर  विपक्षी के पक्ष में रिपोर्ट लगाई गई।जब इसकी शिकायत मेरे द्वारा तहसीलदार से जनसूचना के तहत पुनः रिपोर्ट मांगी गई तो हल्का लेखपाल द्वारा कोई रिपोर्ट नही दी जा रही है।

इस भीषण ठंड में पीड़ित व्यक्ति किराए के मकान में रहने को मजबूर है। उसे न्याय नहीं मिल रहा है। तहसील व थाने का चक्कर काट रहा है। लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है।
*अहरौला पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक अभियुक्त को किया पकड़ी तिराहे से गिरफ्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल*

*सिद्धेश्वर पांडेय*

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अहरौला थाने पर एक वादिनी द्वारा तहरीर दी थी कि विपक्षी दिवाकर पुत्र स्व राधेश्याम, रुची पुत्री त्रिभुवन, निवासी गण पकड़ी (मुबारकपुर) थाना अहरौला द्वारा वादिनी को बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया।

तहरीर के आधार पर अहरौला पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा की विवेचना उप निरीक्षक राकेश तिवारी द्वारा की जा रही थी कि आज शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मुकदमे में वांछित एक आरोपी को पकड़ी तिराहे के पास देखा गया है। उप निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी व मय हमराह द्वारा घेरा बंदी करके आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

पकड़े गए आरोपी का नाम विक्रम पुत्र त्रिभुवन निवासी पकड़ी, मुबारक पुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 18 वर्ष बताया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।