*सरैया खुर्द में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर ( आजमगढ़ )।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सरैया खुर्द गांव के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में मंगलवार को बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस से शाहगंज अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
सचिन 25 पुत्र शेषनाथ पांडेय निवासी शाहगंज जनपद जौनपर माहुल की तरफ से अंबारी की तरफ जा रहा था। शाम लगभग 5 बजे सरैया खुर्द गांव के पास अंबारी की तरफ से जा रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक लेकर गिर गया। युवक काफी दूर तक बाइक से घसीटते हुए सड़क पर गया। संयोग यह था कि युवक के हेलमेट लगा रखा था।
जिसके चलते सिर में चोट नहीं आयी और उसकी जान बच गयी है। जानकारी के अनुसार युवक बिलारमऊ , अंबारी में तेल न मिलने के कारण माहुल के पास रसूलपुर के पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भराकर वापस जा रहा था। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। किसी ने एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं आयी। इस दौरान सड़क पर युवक तड़पता रहा। गिरने के बाद उसकी बाइक से सारा पेट्रोल भी गिर गया। जिसके लिए आया था वह भी नहीं मिला और घायल ऊपर से हो गया।
![]()

















*सन्तोष मिश्रा* बूढ़नपुर ( आजमगढ ) बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर गांव निवासी हरिकेश मिश्र पुत्र दिवाकर मिश्र का लेखपाल के पद पर चयन हुआ है। हरिकेश मिश्र ने अपनी पढाई जूनियर हाईस्कूल की विवेकानंद शिशु मंदिर से की है। वही हाई स्कूल की परिक्षा उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा तो इंटर मिडियेट की परिक्षा रामरूप मेमोरियल इण्टर कॉलेज बूढ़नपुर से किया है। ग्रेजुएशन शिब्ली महाविद्यालय से किया। इसके बाद 2018 में इलाहाबाद से एस एस सी सी जी एल की तैयारी की 30 दिसंबर को लेखपाली के रिजल्ट में हरिकेश मिश्र पास हुऐ हैं। उन्होने बताया कि अगर इंसान किसी बात को ठान लें तो उसे पूरा कर सकता है। हरिकेश मिश्र आगे चलकर अपनी पढाई को जारी रखेंगे। उन्होने ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। इनके पिता दिवाकर मिश्र एक किसान है। इनकी माता शकुंतला देवी एक गृहणी है।
Jan 02 2024, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k