*आजमगढ़ : भीलमपुर छपरा गांव स्थित परशुराम बाबा मंदिर से 2 पीतल का घंटा हुआ चोरी, जांच में जुटी पुलिस*
सन्तोष मिश्रा
बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव स्थित परशुराम बाबा स्थान पर बीती देर रात अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में लगा दो पीतल का घंटा चोरी कर लिया गया।
जिसमें एक घंटा 53 किलो का और दूसरा 51 किलो वजन का था दोनों घंटा अज्ञात चोर काट ले गए ।जब सुबह ग्रामीण मंदिर में पूजा करने आए तो देखकर परेशान हो गए।
इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा बूढ़नपुर चौकी पुलिस को दी गई बूढनपुर चौकी इंचार्ज राम निहाल वर्मा हमराह के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह मंदिर में घुसकर चोरों का मंदिर से घटा चुरा ले जाना बहुत ही शर्मनाक बात है।
इस बारे में बूढ़नपुर चौकी इंचार्ज रामनिहाल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

















*सन्तोष मिश्रा* बूढ़नपुर ( आजमगढ ) बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर गांव निवासी हरिकेश मिश्र पुत्र दिवाकर मिश्र का लेखपाल के पद पर चयन हुआ है। हरिकेश मिश्र ने अपनी पढाई जूनियर हाईस्कूल की विवेकानंद शिशु मंदिर से की है। वही हाई स्कूल की परिक्षा उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा तो इंटर मिडियेट की परिक्षा रामरूप मेमोरियल इण्टर कॉलेज बूढ़नपुर से किया है। ग्रेजुएशन शिब्ली महाविद्यालय से किया। इसके बाद 2018 में इलाहाबाद से एस एस सी सी जी एल की तैयारी की 30 दिसंबर को लेखपाली के रिजल्ट में हरिकेश मिश्र पास हुऐ हैं। उन्होने बताया कि अगर इंसान किसी बात को ठान लें तो उसे पूरा कर सकता है। हरिकेश मिश्र आगे चलकर अपनी पढाई को जारी रखेंगे। उन्होने ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। इनके पिता दिवाकर मिश्र एक किसान है। इनकी माता शकुंतला देवी एक गृहणी है।
Jan 02 2024, 18:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k