*प्रतिभा के धनी अखिलेश यादव पदोन्नति कर बने लेखाकार*
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। विकासखंड महाराजगंज में सहायक लेखाकार पद पर कार्यरत अखिलेश यादव पदोन्नति कर लेखाकार बन गए हैं। प्रतिभा के धनी अखिलेश यादव के पदोन्नति पर सगे संबंधियों सहित मित्रों में हर्ष व्याप्त है।
मिलनसार एवं कर्तव्यनिष्ठ अखिलेश यादव ग्राम टहर किशनदेवपुर आजमगढ़ के निवासी हैं। इनकी पहली पोस्टिंग कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी आजमगढ़ में दिनांक 16 मार्च 2020 को हुईं थीं और बाद में इनका स्थानांतरण जुलाई 2021 में महराजगंज हो गया था। इनके द्वारा जहां भी सेवा दी गई इनके व्यवहार और कार्य के लोग मुरीद हो गये।
आखिरकार प्रतिभा के धनी अखिलेश यादव को नव वर्ष 2024 के प्रथम दिन आंतरिक लेखा परीक्षा आदेश के क्रम में सहायक लेखाकार के पद से पदोन्नति कर लेखाकार बना दिया गया। एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किये। इस मौके पर नरसिंह यादव, अमित यादव, अमित चौबे हरीश चौबे इत्यादि लोग मौजूद थे।

















*सन्तोष मिश्रा* बूढ़नपुर ( आजमगढ ) बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर गांव निवासी हरिकेश मिश्र पुत्र दिवाकर मिश्र का लेखपाल के पद पर चयन हुआ है। हरिकेश मिश्र ने अपनी पढाई जूनियर हाईस्कूल की विवेकानंद शिशु मंदिर से की है। वही हाई स्कूल की परिक्षा उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा तो इंटर मिडियेट की परिक्षा रामरूप मेमोरियल इण्टर कॉलेज बूढ़नपुर से किया है। ग्रेजुएशन शिब्ली महाविद्यालय से किया। इसके बाद 2018 में इलाहाबाद से एस एस सी सी जी एल की तैयारी की 30 दिसंबर को लेखपाली के रिजल्ट में हरिकेश मिश्र पास हुऐ हैं। उन्होने बताया कि अगर इंसान किसी बात को ठान लें तो उसे पूरा कर सकता है। हरिकेश मिश्र आगे चलकर अपनी पढाई को जारी रखेंगे। उन्होने ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। इनके पिता दिवाकर मिश्र एक किसान है। इनकी माता शकुंतला देवी एक गृहणी है।


ओमप्रकाश मिश्र पीजी कालेज के प्राचार्य डा0धीरेंद्र मिश्र ने डा0शशिकांत मिश्र को तिलक लगाकर एवम अंगवस्त्रम भेंट कर जन्मदिन की बधाई दिया । ओम प्रकाश मिश्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक शुक्ला ने उन्हें बुके देकर जंम दिन की बधाई दी साथ-साथ ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्श परिवार के लोगों ने जेल अधीक्षक डा0शशिकांत मिश्र को दिल की गहराईयों से बधाईयां देकर ईश्वर से उनके मंगल भविष्य की कामना की ।
Jan 02 2024, 18:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k