*कोहरे व गलन से लोग बेहाल*

फर्रुखाबाद l मौसम का मिजाज खासा परेशानी भरा है। मंगलवार को पूरे दिन ठंड व गलन ने लोगों को बेहाल रखा। सुबह घना कोहरा व धुंध छाई रही। गलन व ठिठुरन ने लोगों को बेहाल रखा। जिससे आमजन के अलावा बेजुबान भी ठंड की चपेट में नजर आये |

कोहरे व गलन की वजह पहाड़ी इलाकों से आ रही हवाएं हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। उस ओर से आने वाली हवा वातावरण में गलन व ठिठुरन घोल दी। इसी वजह से वातावरण में नमी की मात्रा भी लगातार बढ़ रही है। नमी के चलने की कोहरा हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार सात जनवरी तक सर्द हवाएं परेशान कर सकती हैं। सोमवार रात से ही कोहरा छाने लगा। मंगलवार सुबह कोहरे की चादर फिर फैल गई। कोहरा इतना घना था कि वाहन चालकों को लाइटें जलाकर चलना पड़ा। उधर सर्दी

अधिक होनें से 1 से आठ तक के विद्यालय भी शासन के आदेश पर बंद कर दिये गये|

बीएसए गौतम प्रसाद नें बताया कि 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 8 कक्षा तक के सभी विद्यालय बंद है| यदि कोई विद्यालय खोलता है तो कार्यवाही की जायेगी|

*कंबल मिलने से गरीबों को ठंड से राहत*

फर्रुखाबाद l अध्यापक व समाजसेवी अमित पाल द्वारा गरीब व असहाय लोगो को ठंड से बचने के लिए जय नरायन वर्मा रोड स्थित आरडी लान गेस्ट हाउस में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ठंड में कंबल मिलने से आसान लोग खुश हो गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर खिमसेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पराज सिंह आदि ने गरीब असहाय लोगों को करीब 400 कंबलों का वितरण किया।

इस दौरान चेयरमैन पुष्पराज सिंह ने कहा कि अमित पाल ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। ठंड बहुत पड़ रही है जिन गरीबों के पास ठंड से बचने के लिए किसी प्रकार का कोई साधन नहीं है कंबल मिलने से गरीबों को ठंड से राहत मिलेगी। विशिष्ठ अतिथि अंतराष्ट्रीय निशानेबाज अनिल पाल ने कहा कि गरीब व असहाय लोगो की मदद के लिए लोगो को हमेशा बढ़ चढकर हिस्सा लेना चाहिए।

जिला पंचायत सदस्य कुलदीप पाल ने कहा कि गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए अमित पाल पहले भी गरीबों की मदद करते रहे हैं। आयोजक अमित पाल ने बताया कि लोगो के सहयोग से कंबल वितरण का आयोजन किया गया है आगे भी गरीबों की मदद करते रहेंगे।

इस मौके पर कुलदीप पाल , अध्यापक पवन पाल, नीरज पाल, अशोक कुमार यादव, सुखेंद्र यादव, विवेक पाल आदि लोग मौजूद रहे ।

*बुद्ध विहार एवं सेवा ट्रस्ट संकिसा के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य का जन्मदि धूमधाम से मना*

फर्रुखाबाद- धम्मालोंको बुद्ध विहार एवं सेवा ट्रस्ट संकिसा के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य का जन्मदिन चिलसरी स्थित भंते डीआर बुद्ध विहार में धूमधाम से मनाया गया। भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने कर्मवीर शाक्य को शाल ओढ़ाकर ईश्वर से 100 साल तक जीवन देने की कामना की।वयोवृद्ध कर्मवीर शाक्य ने विधायक की कामना का विरोध करते हुए कहा कि हमें ईश्वर पर विश्वास नहीं है। मैं काफी जी चुका हूं और अब आगे जीने की इच्छा नहीं है। उन्होंने अपने शुभचिंतकों को सलाह दी कि मेरी मृत्यु के बाद परित्राण पाठ न कराया जाए। मेरा जन्मदिन चेतना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

विधायक श्री शाक्य ने कर्मवीर शाक्य के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार प्रसार की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब बड़े भाई कर्मवीर शाक्य रस्तोगी इंटर कॉलेज की यूनियन के महासचिव थे तब उन्होंने मुझे यूनियन का सदस्य बनाया था। तब वह कक्षा 11 में पढ़ते थे और मैं कक्षा 8 का छात्र था। विधायक सुशील शाक्य ने कहा कर्मवीर शाक्य ने बौद्ध स्तूप पर स्थित विषारी देवी मंदिर को हटवाने के लिए काफी संघर्ष किया है। उनके सुझाव पर मैंने संकिसा में काफी विकास कार्य कराए हैं और इस समय स्तूप परिसर में सौद्रीकरण का कार्य चल रहा है। विकास कार्य में पूर्व लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम का काफी सहयोग रहा।

उन्होंने बताया कि स्तूप से विषारी देवी मंदिर को दूसरे स्थान पर स्थापित कराए जाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। विषारी देवी मंदिर संस्थान को जगह के साथ ही निर्माण कार्य के लिए लाखों रुपए उपलब्ध कराए जाने का भी प्रस्ताव दिया गया है। श्री शाक्य ने बताया की कर्मवीर शाक्य के प्रयास से ही धम्मालोंको बुद्ध विहार के महोत्सव स्थल की भूमि पर अवैध कब्जेदारों के पट्टे निरस्त कराए गए हैं।अब इस भूमि पर विपश्यना केंद्र बनवाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मौजूद भंते पदम गुप्त, गुणशील, लड़ैते लाल उत्तम, डॉ दुर्वेश चंद्र शाक्य, नर्सरी वाले सुखराम सिंह शाक्य, गिरीश चंद्र बौद्ध, संघदीप बौद्ध, फूल सिंह, प्रधान मंगली प्रसाद वाल्मीकि, जवाहरलाल शाक्य, शीशराम शाक्य, ओमप्रकाश बौद्धाचार्य, शिवम शाक्य, राम प्रकाश शाक्य, श्रीमती गीता शाक्य आदि लोग मौजूद रहे। जिन्होंने अनागरिक कर्मवीर शाक्य के दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की कामना की।

*फर्रुखाबाद में डीएम लागू की धारा 144*

फर्रुखाबाद- आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन ने जिले में धारा-144 लगा दी। इसके तहत जिले में आगामी आदेशों तक किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों सहित कई मामलों पर फरवरी की 27 तारीख तक रोक लगा दी है।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें आदेश जारी कर बताया कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 17 को गुरु गोविंद सिंह जयंती, 25 को हजरत अली का जन्म दिवस फिर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 24 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाई जाएगी। इसके अलावा इसी दौरान कई परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा। डीएम ने बताया कि आगामी त्योहारों तथा परीक्षाओं के दौरान एवं अन्य मुद्दों को लेकर किसी भी असामाजिक, अवांछनीय एवं स्वार्थी तत्व धार्मिक उन्माद व अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करके सार्वजनिक शांतिभंग करनें का प्रयास किया तो कार्यवाही होगी। जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए लिए धारा-144 लगाई गई है।

दबंग बनने नहीं दे रहे अंबेडकर पार्क की सड़क, ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

फर्रुखाबाद- अंबेडकर पार्क को जाने वाली सड़क को दबंग नहीं बनने दे रहे हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम से लिखित शिकायत कर दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

तहसील क्षेत्र के गांव शाह आलमपुर मेंअंबेडकर पार्क स्थित है और अंबेडकर पार्क को जाने वाली सड़क को गांव के ही दबंग नहीं बनने दे रहे हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में सड़क दो-तीन बार बन चुकी है। लेकिन इस बार गांव के ही दबंग इसका विरोध कर रहे हैं और सड़क को बनने भी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही सड़क को बनवाने की एसडीएम से गुहार लगाई है।

*बिगड़ैल सांड ने एक गोवंश का फाडा पेट,घायल गौवंश की हुई मौत*

कायमगंज /फर्रुखाबादl बिगडैल सांड के हमले वाली घटना क्षेत्र के गांव झब्बूपुर की बताई जा रही है । ग्रामीणों के अनुसार गांव में एक खूंखार सांड विचरण कर आए दिन लोगों तथा अन्य पशुओं पर हमलावर हो रहा है । 

आज उसने हमला करके एक गौवंश को अपने सींगों से रौंदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । सांड ने हमला कर गौवंश का पेट फाड़ दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सांड़ के आतंक से ग्रामीण दशहत में है।

 पशुचिकित्सा विभाग व राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की। ग्रामीणों का कहना है खूंखार सांड़ तीन मवेशियों की अब तक जान ले चुका है। कई अन्य को घायल कर चुका है। क्षेत्र के गांव झब्बूपुर निवासी पशुपालक अर्जुन की गाय घर के बाहर टीनशेड में बंधी थी। 

शुक्रवार की रात सांड ने गौवंश पर हमला कर दिया और उसका पेट फाड़ दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गई। कुछ देर बाद गौवंश काल के गाल में समा गया। परिजनो ने पशुचिकित्सा विभाग को सूचना दी । जिस पर पशु चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची। उसका पोस्टमार्टम किया गया। 

मामले की जानकारी पर राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की। पशुपालक ने बताया कि उसका दुधारू गौवंश था। इधर ग्रामीणों ने बताया सांड का बेहद आतंक है। वह अब तक एक भैंस व दो गौवंश को मार चुका है। कई मवेशियो को घायल कर चुका है। दिन में सांड़ बागो की तरफ रहता है। रात में वह गांव की तरफ आ जाता है। सांड के आतंक से ग्रामीण भी दहशत जदा है।

 ग्रामीणों ने मांग की है सांड़ को पकड़ा कर गांव से ले जाकर किसी सुरक्षित के स्थान पर छोड़ दिया जाए । जिससे उसके आतंक से निजात मिल सके।

रैनबो किड्स शो में छात्र-छात्राओं ने बिखेरी छटा

कायमगंज /फर्रुखाबाद l उत्तम शिक्षा उचित प्रशिक्षण मिलने वाली प्रतिभाएं किसी भी मंच पर हों , वह अपनी प्रतिभा का परिचय दे ही देती हैं । ऐशा ही नजारा आज रैनबो किड्स शो में कब्बाली, नाट्य मंचन, फैशन शो में बच्चो ने धमाल मचाते हुए प्रस्तुत किया।

नगर के सीपी विद्या निकेतन की ओर से रैनबो किड्स शो का शुभारंभ एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल, निदेशक डा. मिथलेश अग्रवाल, एसडी कालेज प्रबंधक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल व मोनिका अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

स्कूल की ओर से प्रधानाचार्य आरके बाजपेई ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बच्चो ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। किड्स शो में देवा श्री गणेशा ग्रुप डांस देख लोगो ने कार्यक्रम की सराहना की।

इसके अलावा रेट्रो डांस में टाइमलेस ट्यूनस, कब्बाली, नाट्य मंचन, ग्रुप डांस, फैशन का आयोजन हुआ। स्कूल की तरफ से ज्योत्सना अग्रवाल ने स्कूल के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला।

इस मौके पर रजनी गोयल, पीयूष अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, महेश गुप्ता, उप प्रधानाचार्य डा. मनोज तिवारी, दीपक जैना, एसके बाजपेई, हरीश पचैरी, नीलम त्रिवेदी, रचना पुरवार, पंकज शुक्ला, मनोज श्रीवास्वत, मनोज कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की उपस्थित जन समुदाय ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

*डीएम ने विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य पूर्ण करने के दिए निर्देश*

फर्रुखाबाद l जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई l बैठक के दौरान में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

एवं आगामी वर्ष के लक्ष्य के लिये साइड सलेक्शन करके 28 फरवरी तक गड्ढे तैयार करने के भी निर्देश दिये l बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ,प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे l

शीत लहर से लोग ठिठुरते रहे, अलाव के सहारे लोग

फरूर्खाबाद । शीतलहर से हर कोई परेशान हैं। अलाव के सहारे बैठकर लोगो ने छुटकारा पाया तो कुछ तापकर अपनी अपनी किठुरन को दूर कर रहे थे ह्ण तो घरों में रजाई-कंबल में हैं, पर उन्हें देखने वाला कोई नहीं जिनका कहीं ठौर और आसरा नहीं हैं। शहर के रिक्शा, ठेला चालक और फुटपाथ पर रहने वालों की रोजी-रोटी पर आफत आ गई है। 

वहीं राहगीर अलाव के सहारे ठंड से बचाव कर रहे हैं ेसूर्य के दर्शन न होने के कारण गलन ज्यादा थीे कोहरे की चादर ओढ़कर दिन निकला। सर्द हवा के चलते लोग रजाइयों में दुबक कर सूरज निकलने का इंतजार करते रहे। कोहरे के साथ आसमान में बादल ने ठिठुरन और बढ़ा दी। हाड़कंपाऊ ठंड में जरा सी दूरी चलना भी मुश्किल हो रहा था। 

सबसे बुरा हाल दोपहिया वाहन सवारों का रहा। ठंडी हवा तीर की तरह शरीर में सुइयां चुभो रही थी। वैसे तो कई दिनों से शीतलहर चल रही है, पर रात में गिरते तापमान ने मुसीबत और बढ़ा दी है। राहगीर अलाव और चाय की चुस्कियों के सहारे सफर काटते रहे। पूरे दिन दोपहर बाद कुछ देर के लिए सूर्य देवता ने अपनी आंखें खोली इसके बाद वह भी बादलों की ओट में छिप गए।

*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से घर में मचा कोहराम*

शमशाबाद फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम बेला स राय गजा निवासी उमेश चंद्र मिश्रा का 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई l मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया l

जैसे ही घर वालों को रोहित की मौत का समाचार मिला वैसे ही घर वालो का रो रो कर बुरा हाल था l ठ ठि या कन्नौज को रवाना हो गए घर वालों ने बताया कि रोहित चालक था और कन्नौज जनपद के थाना ठठिया क्षेत्र में एक दूध डेरी का वाहन चलाता था कुछ दिनों से वह घर पर था दूध डेरी संचालक द्वारा फोन कर उसे बुलाया गया था बुलावा आने पर 2 दिन पूर्व वहां गया था शाम को रोहित की घरवालों से मोबाइल से बातचीत हुई थी जिसमें रोहित ने डेरी संचालक पर गाली गलौज तथा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था।

बताते हैं कि कुछ समय बाद ही शमशाबाद थाना पुलिस द्वारा रोहित की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना दी गई मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया आनंद-फानन में घर वाले लोग कन्नौज को रवाना हो गए बेटे की मौत की सूचना के बाद घर वालों ने डेरी संचालक पर मारपीट करने एवं हत्या करने का आरोप लगाया l

पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है l