*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल के अंतिम दिन जनपद वासियों को दी 19 हेल्थ एटीएम की सौगात, टीबी रोगियों में पोषण पोटली का किया वितरण*
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेक चिकित्सा सेवा का विस्तार करते हुए साल के अंतिम दिन 19 हेल्थ एटीएम की सौगात दी। शनिवार को योगीराज बाबा गंभीर नाथ परीक्षा गिरी में आयोजित हेल्थ एटीएम के शुभारंभ समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से गोद लिए गए 500 टीवी रोगियों को पोषण पोटली भी वितरित किया।
इन हेल्थ एटीएम से लगभग पांच दर्जन जांच की सुविधा मरीज को मिल सकेगी. सांसद रवि किशन शुक्ला के सौजन्य से स्माइल फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए एटीएम हेल्थ मिशन को बीआरडी मेडिकल कॉलेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सालय, एम्स, 100 बेड जिला छह रोग सामान्य चिकित्सालय नंदा नगर, जिला न्यायालय परिषर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच क कैपियरगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरौली व खोराबार, इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनवल, नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर, शाहपुर, तारामंडल, सिविल लाइन, शिवपुरी, नथमलपुर, रामपुर, झरना टोला और मोहद्दीपुर में स्थापित किए जाएंगे।
इन हेल्थ एटीएम से 15 प्रकार की जांच बिना रक्त के और 40 प्रकार की जांच रक्त से की जाएगी। साथ ही इन हेल्थ एटीएम को टेली कंसल्टेंट की सुविधा से भी जोड़ा जाएगा। वही टीवी रोगियों के अलावा 500 बालिकाओं को हाइजीन किट भी वितरित किया गया।
पांच बालिकाओं को सीएम योगी ने अपने हाथों से हाइजीन किट का वितरण किया। इस अवसर पर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव विधायक विपिन सिंह राजेश त्रिपाठी श्री राम चौहान प्रदीप शुक्ला महेंद्र पाल सिंह एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता शिवेंद्र विक्रम सिंह व अजय प्रताप सिंह संहिता ने मौजूद रहे।
Jan 02 2024, 16:51